Free Computer Course In Hindi | फ्री कंप्यूटर कोर्स

अभी आप Free Computer Course के बारे में जानोगे जिसे करने के बाद आप कोई अच्छी जॉब पा सकते है या खुदका बिजनस कर सकते है और यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ने आये है तो आपका Free Computer course के बारे में जानने की चाह है इसी लिए इस लेख में आपको Free Computer Course List In Hindi के बारे में बातएंगे

यानि कुछ ऐसे Computer Course के बारे बताएँगे जो आपको एक अच्छी जॉब दिला सकती है और कम्प्यूटर के क्षेत्र में जाएदा से जायदा नॉलेज देगी जिसके बाद आप खुद से अपना बिजनस सुरु कर सकोगे तो यदि आप Free Computer course के बारे में जानने की चाह रखते है तो यह आर्टिकल धायण से पढ़ें

Free Computer Course List In Hindi

हर इंसान यह चाहता है की वह पढ़े और कोई ऐसा Work करे जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो और बहुत जाएदा मेहनत भी ना करनी हो इसी लिए कई लोग कम्प्यूटर सीखना चाहते है या Computer के कोर्स करना चाहते है जिससे उनकी जॉब कंही बड़ी कम्पनी में लग सके और वह अच्छा पैसा कमा सके

फ्री कंप्यूटर कोर्स हिंदी में (Free Computer Course)

Free Computer Course करने के लिए आपको बहुत से प्लेटफॉर्म मिल जाती है जिनके बारे में हम आपको निचे बताये है यह जो कोर्सेस है वह बहुत ही पॉपुलर कोर्स है तो निचे हम जितने भी कोर्स के नाम बताये है उन सभी के बारे में और भी विस्तार से बताया गया है जैसे उस कोर्स को आप कैसे कर सकते है

  • Data Entry operator course
  • Digital Marketing Course
  • Desktop Publishing Course
  • Microsoft Excel Basic Course
  • Basic Computer course
  • Graphic Design
  • 3D Graphics
  • Microsoft Word Basic Course
  • Computer Hardware
  • Web Designing

Basic Computer Course:- यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में सबसे पहले आता है क्यूंकि Basic Computer Course के माध्यम से ही आपको Computer की Basic जानकारी मिलती है इसी के साथ कम्प्यूटर में चलने वाली बेसिक Apps के बारे में बताया जाता है यानी इंटरनेट की ज्ञान भी आपको इस कोर्स में जानने को मिलती है

क्यूंकि इस कोर्स के अंतर्गत ही आपको कम्प्यूटर के बेसिक जानकारी मिलती है इसी लिए कम्प्यूटर के क्षेत्र में कुछ जानने की सुरवात करने के लिए इस कोर्स को करनी होगी इसे आप Online कर सकते है बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जंहा पे आपको इसकी कोर्स बिलकुल फ्री में दी जाती है

या इसी कोर्स को आप चाहो तो डाइरेक्ट YouTube से भी कर सकते है क्यूंकि कुछ Youtubers ऐसे हैं जो Basic Computer Course की पूरी Video Upload कर चुके है और अच्छे से समझाए भी है या यदि आप इस कोर्स की सेटिफेक्ट लेना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी संस्था में एडमिशन करवाना होगा या आप डाइरेक्ट ऑनलाइन इस कोर्स को करके एग्जाम दे सकते है

हम आपको YouTube Video का सजेशन इस लिए दिए क्यूंकि बहुत से ऐसे Student है जो सिर्फ नॉलेज लेना चाहते है इससे उनका टाइम बचता है आगे अब आप जिस भी तरिके से चाहो इस कोर्स को कर सकते है

Free Computer Course 3D Graphics:- जैसा की नाम सुन कर आपको पता चल रहा होगा की यंहा 3D Graphics की बात की जा रही है जो ग्राफिक डिजाइनिग होता है यानी इसमें ग्राफिक डिजाइन सिखने मलता है इस कोर्स को भी आप Online या Offline कर सकते है या किसी संस्था से लेकिन यदि 3D Graphics की कोर्स आप Free में करते हो तो आपके पैसे बच सकते है

और 3D Graphics मार्किट में काफी छाया हुआ इसमें आपको जाएदा job देखने को मिलती है तो यदि आप इस कोर्स को Online करते है तो यह आपके लिए फ्री होता है जबकी इसी कोर्स को offline करते है तो आपको पैसे Pay करने होते है

Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai 

Free Computer Course Computer Hardware:- यानी हमारे Computer को जो चलाने में मदत करती है या रिपेयर करती है उसे हम Computer Hardware कहते है यानी की हमारे कम्प्यूटर में जितनी भी मसिने लगी होती है वह यदि किसी कारण गर्म हो जाती है या उसमें कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो उसे हम रिपेयर करवाने ले जाते है

जिसे Computer Hardware के दुवारा रिपेयर किया जाता है या मेंटेनेंस मूड में डाला जाता है जिससे कम्यूटर अच्छे से Work कर पाए इस कोर्स को भी आप कर सकते हो इसे फ्री में करने के लिए आपको इसे भी ऑनलाइन ही करना होगा लेकिन इस कोर्स को आप Offline ही करें क्यूंकि इसमें जाएदा तर प्रेक्टिकल नॉलेज की जरुरत होती है

Computer Hardware का काम होता है कम्प्यूटर में होने वाली प्रॉब्लम को Solve करना और आज के समय में कम्प्यूटर मार्किट में काफी हद तक बढ़ चुकी है इसी लिए यह भी आपके लिए एक अच्छा कॅरियर ऑप्शन है

Free Computer Course Web Designing:- इस कोर्स को आप फ्री में कर सकते है यानी Web Designing आप घर से ही सिख सकते हैं क्यूंकि You Tube पे बहुत से Youtubers Web Designing पे Video बना रखी है जिसमें वह बहुत ही अच्छे से समझाए भी है और यह आपको पता होगा की Web Designing में क्या काम होता है

Web Designing में Web Design करना होता है इसमें आपको Website बनाना सिखाया जाता है उस वेबसाइट को अच्छे से Design करना सिखाया जाता है जिससे लोगों को वह वेबसाइट पसंद आये और इससे आप अलग अलग तरिके से पैसे कमा सकते है जैसे Website Design करके आप लोगों को बेच सकते है जिसे हम Freelancer कहते है

तो इससे आप एक प्रकार से Freelancer बन जाते हो या आप चाहो तो Website बना कर खुद उस वेबसाइट पे काम कर सकते है इस कोर्स को ऑनलाइन या offline किसी भी तरह से कर सकते है यदि आपको सर्टिफिकेट चाहिए तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है 6 महीने या 1 साल या फिर 3 साल की कोर्स होती है आप Time Duration खुद अपने हिसाब से Set कर सकते हो की आपको कितने साल में Web Designing कोर्स को पूरा करना है

Must Read:- Gmail Account Remove Kaise Kare

Free Computer Course Digital Marketing:- डिजिटल मार्केटिंग नाम से ही लगा रहा है Online क्षेत्र की बात की जा रही है इसमें Ecommerce website बनाई जाती है जिसपे अपना प्रोडक्ट बेचा जाता है जैसे Amazon और Flipkart जो वेबसाइट है वह Ecommerce website है इसमें हम जो भी सामान खरीदते है वह ऑनलाइन होता है

इसी तरह आप भी Digital Marketing सिख सकते है इसके लिए आपको Digital Marketing Course करना होता है जिसमें आपको Ecommerce website बनाना सिखाया जाता है उसमें आप एक्सपर्ट कैसे होंगे यह भी बताया जाता है यह आपका खुद का बिजनस होता है जिसमें आप प्रोडेक्ट बेच सकते हो

तो यह कोर्स भी आपके लिए अच्छा हो सकता है क्यूंकि यदि यह बिजनस अच्छा से चला तो आने वाले दिनों में आप बहुत आगे तक जा सकते हो इसे आप Online या Offline कंही से भी कर सकते हो

Affiliate marketing:- यह भी एक फ्री कंप्यूटर कोर्स है जिसे करके आप अच्छे पैसा कमा सकते है इसमें आपको किसी दूसरे का प्रोडक्ट बेचना होता है और वह आप किसी भी तरह से बेच सकते है जैसे आपके पास कोई वेबसाइट है या यूट्यूब चैनल तो आप उस प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उसे बिकवा सकते है

और यदि कोई उस प्रोडेक्ट को आपके दिए हुए Links से Buy करता है तो आपको 30% से भी जाएदा का कमीसन दिया जाता है ये आपके प्रोडेक्ट के ऊपर निर्भर करती है की आपको कितना % कमीसन दिया जायेगा इस कोर्स में आपको यह सिखया जाता है की वेबसाइट कैसे बनाया जाता है उसमें प्रोडक्ट्स के Link कहा से जेनरेट होता है

कोनसी प्रोडेक्ट पे कितना कमीसन मिलता है वेबसाइट या चैनल में जाएदा से जाएदा ट्रैफक कैसे लाये यही सब बताया जाता है तो यह कोर्स भी आप कर सकते हो

Must Read:- एम ए कोर्स (MA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉब

Desktop Publishing Course:- आपने देखा होगा की कई तरह की कार्ड छापी जाती है जैसे शादी कार्ड, बिजनस कार्ड, अख़बार वगेरा वह सभी DTP यानी Desktop Publishing और Technology से मिलाकर छापी जाती है तो इसे छापना आप भी सिख सकते है यदि आप Desktop Publishing की कोर्स करते हो तो

क्यूंकि Desktop Publishing कोर्स में ही आपको इन सभी चीजों के बारे में बताया जाता है की कोनसी कार्ड को कैसे छापा जाता है इसी लिए आप चाहो तो इस कोर्स को कर सकते हो इसमें भी अच्छी कॅरियर बनाई जा सकती है अभी हमने जितना भी कोर्स के बारे में बताया है वह सभी कोर्स फ्री में करवाए जाते है

Conclusion

आज की आर्टिकल में हमने Free Computer course के बारे में जान लिया है यानी ऊपर आपको कुछ कोर्स के नाम बताया गया जिसमें Computer ke Free Course के बारे में बताया गया है और ऊपर हमने कई तरह के कोर्स के बारे में बताया है की कोनसी कोर्स में क्या काम करना होता है या कोनसी कोर्स को कहा से करें इन सब के इलावा और भी कुछ बताने की कोशिस किये है इसी लिए हम यह आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here