आज हम जानने वाले हैं कि SSC CHSL Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye यदि आप भी अपनी कॅरियर में Staff Selection Commission यानि SSC की CHSL की एग्जाम देना चाहते हैं और एक अच्छे प्लेसमेंट में Job हासिल करना चाहते हैं
तो आप आज का हमारा यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं क्यूंकि आज हमने आपको इस आर्टिकल में SSC CHSL ke Liye Kya Qualification Chahiye इसके बारे में बताएँगे SSC CHSL Kya Hota Hai, SSC CHSL Exam Kaise De इन सभी के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।
SSC CHSL Kya Hota Hai
SSC जिसका Full Form Staff Selection Commission होता है। इसके द्वारा प्रत्येक वर्ष SSC CHSL की एग्जाम की Vacancy निकाली जाती है जिसमें आवेदन करके आप SSC CHSL की विभिन्न पदों पर Job प्राप्त कर सकते हैं। SSC CHSL की एग्जाम एक सेंट्रल लेवल की एग्जाम होती है। जिसमें आवेदन करके आप इसकी एग्जाम Qualify करके एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
SSC CHSL Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye
SSC CHSL की एग्जाम के लिए आवेदन के लिए आपके पास कुछ जरूरी योग्यताएँ होनी चाहिए। और उसी योग्यता के बारे में आपको नीचे हमने बताया है –
योग्यता –
SSC CHSL की एग्जाम में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
12वीं कक्षा आप किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce And Arts ) से पास हो सकते हैं 12वीं कक्षा में आपके Minimum आपके पासिंग मार्क्स होने चाहिए तभी आप SSC CHSL के लिए आवेदन के लिए एलिजिबल होते हैं। इस एग्जाम में आवेदन के लिए आपको कोई मार्क्स Percentage की मांग नहीं होती है सिर्फ आप कक्षा 12 वीं पास होने चाहिए।
Age Limit-
यदि आपको हम SSC CHSL की Age Limit के बारे में बताये तो SSC CHSL की एग्जाम के अप्लाई करने के लिए आपकी Age 18 वर्ष से 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। यदि आपकी Age 27 से ज्यादा हो चुकी है तो आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।
Age Limit में कुछ आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए Age Limit में कुछ छूट का प्रवधान भी SSC के द्वारा होती है यदि आप OBC या SC/ST कास्ट के कैंडिडेट हैं तो आपको Age Limit में 5 सालों की छूट दी जाती है। चलिए अब हम आपको ये बताते हैं कि SSC CHSL में कौन कौन पद पे भर्ती हो सकती है यानी कि आप SSC CHSL में कौन कौन सी जॉब हासिल कर सकते हैं।
SSC CHSL में कौन कौन पद पे भर्ती होती है ?
SSC CHSL की एग्जाम Pass होने के बाद आप नीचे बताये हुए पोस्ट पर भर्ती या जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- Postal Assistant (PA)
- Data Entry Operator
- Lower Division Clerk (LDC)
- Sorting Assistant (SA)
- Junior secretariat Assistant (JSA)
- LDC In Ministries Of GOI
- DEO In CAG
- Etc.
यदि आप SSC CHSL की एग्जाम अप्लाई करके इसकी एग्जाम में Pass हो जाते हैं तो आप ऊपर बताए हुए पोस्ट में से किसी एक पोस्ट पर नॉकरी प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से छात्रों के मन में अक्सर यह सवाल होता है कि SSC CHSL की Exam Pattern किस टाइप की होती है तो आगे आपको हम नीचे SSC CHSL की एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरे अच्छे से विस्तार तरीके से बताने वाले हैं।
Must Read:- SSC CGL Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye
SSC CHSL की Exam Pattern
SSC CHSL की Exam Pattern कुल 3 Tier में होती है। तो चलिए सबसे पहले आपको हम Tier 1 की Exam Pattern के बारे में बताते हैं।
Tier 1 Exam Pattern (SSC CHSL)
Tier 1 की एग्जाम Computer Based एग्जाम होती है। जिसमें सभी पूछे गए सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं।
Tier 1 की एग्जाम पैटर्न आगे आपको हमने बताया है – इस एग्जाम में अलग अलग सब्जेक्ट्स से अलग अलग मार्क्स के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। तो चलिए एक एक करके सभी सब्जेक्ट की एग्जाम पैटर्न के बारे में हम जान लेते हैं।
General Intelligence – इस विषय की Exam Pattern की यदि बात की जाए तो इस विषय से आपके Tier 1 की एग्जाम में टोटल 25 Question दिए जाते हैं जो कि कुल 50 अंक (Marks) के होते हैं।
English Language – English Language विषय में भी आपको कुल 25 Question दिए जाते हैं जो कि कुल 50 Marks के होते हैं।
Quantitative Aptitude – इस विषय के अंदर भी आपको कुल 25 क्वेश्चन दिए जाते हैं जो कि कुल 50 मार्क्स के होते हैं और यह एग्जाम सभी कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन होती है।
General Awareness – इस विषय मे भी आपको कुल 25 क्वेश्चन दिए जाते हैं जो कि कुल 50 Marks के होते हैं। यह भी एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप के होते हैं।
तो कुछ इस प्रकार SSC CHSL की Tier 1 की एग्जाम कम्पलीट होती है। जिसमें Total Questions की संख्या 100 होती है। और यदि बात की जाए टोटल Marks की तो कुल 200 मार्क्स के Tier 1 की SSC CHSL की एग्जाम होती है।
SSC CHSL की Tier 1 की एग्जाम में आपको 100 Question बनाने के लिए सिर्फ 1 घण्टे का समय दिया जाता है। इसलिए जब भी आप इसकी एग्जाम दें तो समय का विशेष रूप से ध्यान दें। चलिए अब आपको हम Tier 2 की एग्जाम के बारे में बताते हैं।
Tier 2 Exam Pattern (SSC CHSL)
Tier 2 की एग्जाम में आपको कंप्यूटर बेस्ड नहीं होती है इस एग्जाम में आपको लिखित पेपर के रूप में एग्जाम देनी पड़ती है। यह एग्जाम Offline Mode में होती है। चलिए अब आपको हम Tier 2 की एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे बताते हैं।
SSC CHSL की Tier 2 की एग्जाम में आपको कुल 100 Marks (अंक) के Question दिए जाते हैं। इस एग्जाम में आपको Writing Essay/Letter Application/Precis इत्यादि टॉपिक से रिलेटेड सवाल दिए जाते हैं। यदि बात की जाए Tier 2 की एग्जाम की समय की तो इस एग्जाम में आपको 1 घण्टे का समय दिया जाता है।
Must Read:- SSC Me Koun Si Noukri Me Milti Hai
Tier 3 Exam Pattern (SSC CHSL)
Tier 3 की एग्जाम पैटर्न में आपको Skill Test या Typing Test देनी होती है। जो कुछ इस प्रकार होते हैं – इसमें आपको 1 Hour में कम से कम 1500 Words टाइप करने होते हैं। और इसकी Test अलग अलग पोस्ट पे जॉब के लिए अलग अलग होती है।
यदि आप Data Entry की जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग माध्यम से Skill Test एवं Typing Test देने होते हैं जिसमें आपको कम से कम समय में अधिक से अधिक Word भी टाइप करने हो सकते हैं और यह डिपेंड करता है कि आप किस पद पे जॉब के लिए Skill Test यानी कि Tier 3 की एग्जाम दे रहे हैं।
SSC CHSL की एग्जाम आपको 3 टियर में होती है और उन तीनों टियर की Exam Pattern के बारे में आपको हमने ऊपर बताया है। तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि SSC CHSL की वेकेंसी साल में कब SSC (Staff Slection Commission) द्वारा निकाली जाती है।
SSC CHSL की वेकेंसी कब आती है?
बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि SSC CHSL की वेकेंसी कब आती है तो चलिए अब आपकी ये डाउट भी अब क्लियर कर देते हैं और साथ ही आगे आपको हम इसके बारे में बताने वाले हैं।
SSC CHSL की वेकेंसी आप अपने राज्य में इंटरनेट के माध्यम से पता लगा सकते हैं कि इसकी वेकेंसी कब निकलती है। लेकिन अक्सर SSC CHSL की वेकेंसी 1 फरवरी तक आ जाती है। जो कि प्रत्येक वर्ष इसकी वेकेंसी निकलती है। जिसमे लाखो Students इसकी Exam में अप्लाई करके SSC CHSL की एग्जाम देते हैं।
You May Also Like!
- एसएससी (SSc) में कितने विषय होते हैं?
- Mppsc Ke Liye Kya Yogyata Honi Chahiye
- PCS Me Kitne Exam Hote Hai
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको बहुत सी जानकारियां बताई है जैसे कि SSC CHSL Ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye, SSC CHSL Kya Hota Hai, SSC CHSL Exam Kaise De SSC CHSL की Exam Pattern, SSC CHSL ki Vacancy kab Aayegi यह सभी बताये है
और हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दिया हुआ सभी जानकारी SSC CGL Ke Liye Qualification जरूर समझ मे आई होगी। और यदि सच में आपको हमारा यह Article पसंद आता है तो आप इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।