बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे करे पूरी जानकारी in hindi

दोस्तों इस post में आप जनने वाले है की बैंक में job करने के लिए हमें क्या क्या करना चहिए और बैंक में job करने के लिए आपके पास Eligibility क्या होना चहिए बैंक में job करने से हमें क्या क्या फ़ायदा हो सकता है और कितना पैसा कमा सकते है bank में job कर के (What to do to get a job in a bank in Hindi) और बैंक में job करने की पूरी जानकारी क्या होती है यानि की सुरवात कैसे करे

(What to do to get a job in a bank in Hindi) बैंक में job करने की सारी प्रोसेस इस articel में बताने वाला हूँ और बैंक में job करने के लिए तयारी कैसी होनी चहिए यानि की आपको ओ सारी जानकारी देने वाले है जो आपको एक bank में job दिलवा सकती है

दोस्तों अभी के समय में student जाएदा तर बैंक में करियर बनना चाह रहे है क्युकी इस में job करने पे आपको जाएदा टेंशन नहीं रहता है की आज ये करना है या ओ करना है क्यूंकि बैंक में आपको काम बैंक के दुवारा ही दिया जाता है और काफी आसान काम (wark) होता है जाएदा थकावट नहीं होता है इसी लिए लोग जाएदा धयान देते है और इसमें job हो जाने के बाद आपको काफी अच्छा सम्मान भी मिलता है

और इसे करके आप अपना सेहत का ख्याल भी रखते हो क्यंकि ये काफी जाएदा म्हणत वाला नहीं है आपको सिर्फ laptop में काम करना होता है इसके लिए आपको Trenig भी दी जाती है इसी लिए आपको ये नहीं सोचना है की मुझे तो laptop को अच्छे से चलना नहीं आता क्यंकि आपको bank में job देने से पहले इसकी सारी Trenig दे दिया जाता है ओर वैसे भी अभी के लोग आराम काम ही ढूंढ रहे है

bank me job kaise kare
pixaby

तो इसी लिए आप बैंक में job करना चाहते है तो ये article के माधियम से आपको ओ सारी जानकारी पता चल जायेगा जो एक बैंक में job करने के लिए जरुरी है तो आपको केवल इस post को धयान से पढ़ना है ओर अच्छे से समझना है की bank me job kaise kare

और आपके मन में ये सवाल चल रहा है की Private job करना चाहिए या Government किस्में जाएदा फ़ायदा है तो आपके ये QUESTION का जवाब भी देने वाल हूँ पुरे डिटेल में बतऊँगा की कोण सा तरीका सबसे अच्छा रहता है और आपको कैसी college से पढाई करनी चहिए जिससे आपको एक बड़ी सी बैंक में job मिल सके अच्छी सी salary के साथ क्यंकि salary के बारे में भी आपको जानना चहिए

बैंकिंग सेक्टर में करियर स्कोप क्या है (What is The Career Scope in The Banking Sector)

तो आप जानते होंगे की bank में सभी Employee का काम अलग अलग होता है सभी Employee को अपना अपना काम दिया जाता है जो की बहुत आराम दायक काम दिया जाता है और ओ student जाएदा तर बैंक में काम करना चाहते है जो Middle class के student होते है क्यूंकि उनके लिए एक job काफी होती है

दोस्तों क्या आप बैंक में job करना चाहते है तो ये धायन में रखना होगा की आपको लोगों से एक्स्ट्रा मेहनत करना होगा तभी आपको बैंक में job दिय जायेगा क्यूंकि अभी के समय में काफी सरे student बैंक में job पाने के लिए apply कर रहे है और जब आप apply करने जाओगे उस समय भी काफी सरे Competition देखने को मिलेगा आपको इसी लिए आपको थोड़ा जाएदा मेहनत करना है क्यंकि जब आप बैंक में job के लिए apply करते हो तो आपका Applications रिजेक्ट न हो

और आपको बैंक में कोण सी post पे काम करना है ये भी पहले पता कर ले ताकि आने वाले time में आपको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसी के लिए आपको कुछ post के नाम दिया हूँ

junior associate
probationary officer (PO)
specialist cadre officer
assistant for PWD
clerical cadre under sports quota
second division clerk
computer program officer
forex officer and integrated treasury officer
branch head and assistant manager
chief information security officer
cybersecurity officer
RTI consultant
accounting consultant
security officer
clerk
assistant

दोस्तों आपको ये सरे नाम दिए जिसमें आप काम कर सकते है और ये post सरे bank में होते है चाहे वह governmental हो या Private किसी में भी आपको ये post मिल जायेगा जिसे आप आसानी से कर सकते हो और ये बैंक में job के लिए जब आप apply करोगे तो आप पोस्ट को salect कर सकते है और वैसे Vacancy भी निकलती है

दोस्तों बैंक में job करने के लिए सारी पढाई करने के बाद आपको एक Entrance exam देना होता है उसके बाद आपको Interview देना होता है और फिर आपको job दिया जाता है आप अपने हिसाब से job ले सकते है

यदि आप ये सोच रहे है की exam कैसे पास करेंगे तो आपको ये बता दें की जब ओ इंसान ये काम कर सकते है तो फिर इस काम को आप क्यों नहीं कर सकते आप भी इस काम को कर सकते है केवल आपको थोड़ा सब्र (Patience) करना होगा और जाएदा hard work उसके बाद आपको इसका exam भी काफी आसान लगने लगे गए और इस तरह से आप exam दे सकते हो

और आपको ये बिलकुल नहीं सोचना है की मुझसे ये exam किल्यर नहीं होगा क्यूंकि एक आप ही इसे कर सकते हो आपको exam किल्यर करना है मैं ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ क्यूंकि bank में job करने के लिए काफी लोग मेहनत कर रहे है यानि की थोड़ा जाएदा Competition हो गया है इसी लिए आपको हिम्मत बनाये रखना है और exam किल्यर करना है

YOU MAY ALSO LIKE!

बैंक में जॉब पाने के लिया क्या करे (What to do to get a job in a bank in Hindi)

आपको पता चल होगा की बैंक में job करने के लिए काफी सरे post है और इसे करने के लिए आपको post के हिसाब से Eligibility दिखना होगा

तो यदि आप bank में job करने की सोच रहे है तो आपको कम से कम 12 वीं पास करना होगा इसके बाद ही आप bank में कोई job कर सकते हो और यदि आपका मन bank clerk बनने का होगा तो आप इसके लिए भी apply कर सकते है

और यदि आप कोई Government bank में job करना चाहते है तो आपको Entrance exam किल्यर करना होगा क्यूंकि किसी भी Government bank करने के लिए आपको Entrance exam देना ही होता है

और बैंको की exam को IBPS (Institute of Banking personnel selection) के दुवारा दिलाया जाता है और जो विधाक होते है उनका मकसद होता है की student को रोजगार दिया जाये इसी लिए बैंको में आसानी से job ले सकते हो

दोस्तों सबसे बड़ी बैंक SBI है और SBI में जॉब पाना काफी मुश्किल है क्यूंकि ये exam अपने तरिके से लेती है और ये job उन्ही student को देती है जो इनके दुवारा exam पास किये होंगे

और जिस तरह से exam होता है उसी तरह से bank job का भी exam लिए जाता है यानि की आपको तीन परिस्तितियाँ से exam कियार करना होता है पहल और दूसरा में लिखित exam देना होता है और तीसरे वाले में Interview देना होता है यदि आप ये तीनो exam किल्यर कर लेते हो तो आपको job मिल जाता है

लेकिन हाँ यदि आप ये दोनों लिखत exam में किसी में भी Successful नहीं हो पते हो तो आपको तीसरे राउंड में जाने नहीं दिया जाता है इसी लिए आपको exam किल्यर करना ही होगा

प्राइवेट बैंक (Private Bank)

तो दोस्तों यदि आप Private bank में job लेना चाह रहे है तो आपको उसके लिए 2 तरिके मिलते है पहला तो आप IBPS की exam देना होता है और दूसरा यदि आपके पास CV है तो आप Private bank में भेज दें आपको डायरेक्ट Interview के लिए बुला लिया जायेगा और Interview पास करने के बाद आपको Private bank में जो मिल जायेगा

बैंकिंग के लिए तैयारी कैसे करें (How to prepare for Banking Hindi)

दोस्तों आप कुछ भी करते हो कितनी भी पढाई करते हो लेकिन आपको bank में job करने के लिए कुछ तैयारी अलग से भी करनी होगी

और यदि आप बैंक में job ले लेते हो तो उसके बाद आपको उसकी जानकारी होनी चहिए लेकिन आप bank में job तभी कर सकते हो जब आप 12 th पास कर लेंगे उसके बाद तुरंत बैंक में job करने की सोच रहे है तो आप कर सकते है लेकिन आप इस तरह से सिर्फ क्लर्क के तोर पे काम कर सकेंगे और यदि आप एक अच्छी Ampolai बनना चाहा रहे है

तो आपको 12 th के बाद graduation करना होगा और यदि आपको 12th के बाद ही job चहिए तो भी आप कोई बैंक में job कर सकते है लेकिन उसका उतना वेलु नहीं होता जितना graduation के बाद होता है

दोस्तों बैंक में job करने के लिए आपको ये डिसाइड करना जाएदा जरुरी है की आपको कोण सा post करना है और उसी के हिसाब से पढाई करे ताकि उस post पे आप अच्छा से काम कर सके है

2   और दोस्तों जब आप ये जान जाते हो की कोण सा post पे काम करना है उसी के हिसाब से अपनी पढाई सुरु करदें और पढाई के लिए Coaching भी join कर लें और यदि आपको ये लगता है की मैं बिना Coaching किया पढाई पूरा कर लूंगा तो आप कर सकते हो लेकिन आप Coaching करते हो तो आपको कोई भी QUESTION दिक्कत होती है तो अपनी teacher से पूछ सकते है

और दोस्तों जैसा की आपको ये पता है की time हम लोगों के लिए कितना महत्पूर्ण है इसी लिए अपनी बैंकिंग की पढाई के लिए time निकले और उस टाइम सिर्फ अपनी पढाई ही केनी है जिससे आपको फायदा ये होगा की आपका सारा subject की पढाई हो जाएगी

दोस्तों ये तो आप जानते होंगे की बैंक में जॉब करने के लिए computer के बारे में जानना होगा यानि की computer को चलाना आना चाहिए क्यूंकि बैंक में जो भी काम होते है सरे के सरे computer के माधियम से ही होते है इसी लिए computer के बारे में भी जानकारी रख लें

दोस्तों बैंक में job के लिए कुछ सामन्य ज्ञान से भी QUESTION पूछे जाते है इसी लिए आपको QUESTION को जानने के लिए अख़बार पढ़ना चाहिए और general knowledge बुक भी पढ़ना चहिए और भी ओ सरे BOOK पढ़ें जो आपको लगता है की exam में आ सकता है

दोस्तों इस trick को आप जरूर Follow करे यानि आप जिस वर्ष exam देना चाहते उससे 5 वार्स पहले के सरे के सरे QUESTION की तयारी करे इससे आपको ये फ़ायदा होगा की आपको QUESTION मिला झूला आएगा तो आप SOLVE आसानी से कर दोगे

दोस्तों आपको थोड़ा जाएदा मेहनत करके अपने ENGLISH को अच्छे से सुधर लें क्यूंकि ये जरुरी है और रोजाना प्रेक्टिस करे और Interview की भी तयारी करे इससे आपको अंदर से काफी motivation मिलेगा bank में job करने का

बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी

दोस्तों इस article में अपने जानना है की बैंक में job कैसे कर सकते हो आपको पूरी जानकारी दिए है यदि आपको कुछ और पूछ ना है तो आप हमें जरूर पूछे आपको आपका जवाब मिल जायेगा इसी लिए यदि आपको ये article पसंद आया होगा तो एक शेएर जरूर करे ताकि आपके दोस्त भी जाने की बैंक में job कैसे मिलता है

  • bank me job kaise kare
  • What is The Career Scope in The Banking Sector
  • What to do to get a job in a bank in Hindi
  • Private Bank me job kaise kare
  • How to prepare for Banking Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here