डीएम (DM) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों इस article के माधियम से आपको ये बताने वाला हूँ की DM KAISE BANE और डीएम की ओ सारी जानकारी देने वाला हूँ जो आपके लिए जरूरी है जैसे में DM बनने के लिए आपको कितनी पढाई की जरूरत पड़ेगी डीएम क्या होता है (what is DM in hindi) DM बनने के लिए आपको कितनी fees देना होगा और डीएम बन्न जाने के बाद आपको salary कितनी मिलेगी (DM SALARY) यानि की आपको डीएम से जुडी ओ सारी जानकारी दूंगा जो आपके लिए जरूरी है एक डीएम बनने के लिए DM की जानकारी आपको पुरे Detail में बताने वाला हूँ|

वैसे तो आप लोग ये सभी चाह रहे होंगे की डीएम बन जाएँ लेकिन डीएम बनने के लिए आपको काफी म्हणत करना होगा तभी आप प्रसासनिक सेवा में काम कर सकते है और एक अच्छी job कर सकते और डीएम कोर्स इतना कठिन इस लिए है क्यूंकि ये police की सेवा में सबसे बड़ा पोस्ट रखा गया है|

क्या आपका डीएम बनना एक सामना है तो आपके मन में ये सवाल चल रहा होगा की डीएम बनने के लिए क्या करना होगा तो वही आज के इस पोस्ट में आपको डीएम से रिलेटेड ओ सारी जानकारी दे दूंगा जिससे आपको डीएम करने में आसानी होगी इस पोस्ट को पढ़ कर के आपको ये समझ में आएगा की डीएम बनने के लिए क्या क्या प्रोसेस है|

dm kaise bane
pixaby

और इसी प्रकार यदि आप डीएम की नौकरी करना चाहते है तो इस article को आपको अच्छे से पढ़ना होगा तभी आपको समझ में आएगा की डीएम बनने का रास्ता क्या है तो अब सुरु करते है डीएम बनने की जानकारी

डीएम क्या है (What is DM in Hindi)

दोस्तों डीएम बनना जितना मुश्किल है उतना ही आसान डीएम का job करना है ये काम काफी आराम दायक काम है क्यूंकि डीएम पुरे जिले का मालिक होते है एक प्रसासनिक सेवा करते है जिले के अंदर डीएम का काम केवल अपने जिले की देख भल करना होता है की हमारे जिले में सारा काम अच्छे से हो रहा है या नहीं लेकिन ये डीएम की जिम्मेदारी होती है की अपने जिले को सम्भल के रखे सँभालने के मतलब आप समझ रहे होंगे की कही कोई दिक्कत तो नहीं न हो रहा है जिले के कामो में पुलिस की job में सबसे बड़ी job कहा जाता है डीएम दुवारा ही जिले में विकास किया जाता है|

जो डीएम होते है ओ अपने जिले के पहले कर्मचारी होते है यानि सबसे बड़े पोस्ट वाले officer होते है|

दोस्तों डीएम का काम पुलिस वेवास्ता को संभालना होता है यानि जो अपराद किया जाता है मुजरिमो के दुवारा उसे ठीक करवाना क्यूंकि ये police सेवा के अफसर होते है|

और जैसा की ये POLICE के OFFICER होते है उसी प्रकार इन्हे ये भी देखना होता है की POLICE station में काम सही से चल रहा है या नहीं ये सब भी एक डीएम को देखना होता है|

और जिले में यदि कोई लड़ाई होता है या कोई छोटा मोटा गलती तो इसे डीएम के दुवारा सुल्झया जा सकता है

और जिले में जितने भी Crime होता है ओ सरे Crime को DM Government तक पहुंचते है

यदि कोई वजह से कोई जिले में ओ मंडलायुक्त नहीं होते है तो उन काम को DM OFFICER को सौंपा जाता है और जिले में विकास का काम डीएम के दुवरा किया जाता है|

DM KA FULL FORM

(District magistrate)

DM बनने की योग्यता

DM बनने के लिए आपके पास कुछ ऐसे Eligibility होना चाहिए जो आपको एक डीएम की job दिलवा सके इसी लिए तो सर्कार ने अपने तरफ से ही कुछ योग्यताएं रक्खी है यदि आप डीएम बनने की सोच रहे है तो आप एक डीएम बन सकते है केवल आपको इसकी नॉलेज होनी चाहिए|

Educational Qualification

DM बनने के लिए आपको 12 वीं के बाद गेरजुवेशन करना है ये एक Eligibility के नाम पे जान सकते है की कोई भी कॉलेज से आपको केवल गेरजुवेशन की पढाई पूरा करना है|

उम्र सिमा (Age Limit for District Magistrate)

दोस्तों जो लोग जनरल केटेगरी में आते है उन्हें 21 साल का होना है 21 साल से कम का स्टूडेंट DM बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है और लास्ट उम्र 32 साल का होता है यानि की आपकी उम्र 32 से जाएदा हो जायेगा तो भी आप DM के लिए अप्लाई नहीं कर सकते लेकिन जो लोग SC/ST या OBC में आते है उन्हें Government के दुवारा कुछ छूट दिया जाता है|

जो लोग SC/ST में आते है उन लोग को पुरे 5 साल का छूट दिया जाता है यानि की 32 +5 = 37 साल तक का होता है और इसमें अनुसूचित जनजाति भी शामिल होते है|

और जो लोग OBC में आते है ओ लोग के लिए पुरे 3 साल का छूट दिया जाता है यानि की 32 +3 = 35 साल का होता है OBC वो लोग को ही सिर्फ 3 साल का छूट दिया जाता है|

DM बनने के लिए STUDENT कितनी बार परीक्षा को दे सकते हैं।

दोस्तों जैसा की आपको ये पता है की DM पुरे जिले का मालिक होते है उसी तरह से इसकी कोई exam नहीं होती है DM बनने से पहले आपको IAS बनना होगा उसके बाद ही आपका DM बनने का रास्ता खुलता है यदि आप एक IAS बन जाते हो और आपकी प्रमोशन हो जाता है तो आप एक DM बन सकते हो|

DM बनना इतना आसान नहीं है क्यूंकि DM से पहले आपको UPSC को किल्यर करना होगा और जो IAS बनते है ओ अपने लाइफ में काफी hard wark करके एक IAS बनते है यदि आप एक IAS बन सकते हो तो भविस्य में कभी DM बन सकते हो|

जब आप UPSC की एग्जाम को किल्यर कर लेते हो तो आपको ADC में जॉब दिया जाता है ADC में जॉब करने के बाद आपको प्रमोशन के दुवारा एक DM बनाया जाता है|

YOU MAY ALSO LIKE!

डीएम एग्जाम पैटर्न (DM EXAM PATTERN)

जैसा की आपको ये पता चल गया होगा की DM बनने के लिए आपको एक IAS बनना होगा और IAS बनने के लिए UPSC की exam देना होगा और UPSC की एग्जाम में आपको तीन राउंड के दुवारा एग्जाम लिया जायेगा पहला और दूसरा तो आपको लिख कर देना होगा और जो तीसरा वाला होगा उसे तो आपको बोल कर देना होगा यानि Interview और Interview में पास होने के बाद ही आपको IAS का पद दिया जायेगा|

सबसे पहले ये जान लें की इस ये पहला एग्जाम का नाम (preliminary exam) है और इस एग्जाम में आपको दो QUESTION पेपर दिया जाता है और इसमें आपको दोनों पेपर के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता जो पहला पेपर होता है उसमें आपसे 1 नंबर का कॉशन पूछता है negative marking मार्किंग के साथ और जो दूसरा पेपर होता है उसमें भी negative marking होता है लेकिन इसमें आपसे 1 question पुरे 2 5 मार्क्स का होता है और दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के कॉशन होता है|

दोस्तों इस exam को हम Main exam कहते है इस exam में आपको 9 प्रश्न पेपर दिया जाते है जिसमें हर एक पेपर के पीछे 3 घंटे का समय भी दिया जाता है और इस एग्जाम में आपसे Subjective और objective दोनों QUESTION पूछे जाते है जो की एक प्रश्न पेपर के पीछे 250 मार्क्स दिया जाता है|

दोस्तों अब जो लास्ट वाला exam है उसमें आपसे Interview का सवाल पूछा जाता है जिसमें आपको face to face जवाब देना होता है जो काफी मुश्किल है क्यूंकि कोई भी face to face जवाब देने में थोड़ा Nervous हो जाता है और वैसे भी ये interview IAS अफसर का interview होता है ये थोड़ा कठिन तो होता ही है इसी लिए आपको अपने आत्मविस्वास पे काबू करना है और interview किल्यर करना है अधिकांश लोग तो interview के कारण ही IAS नहीं बन पाते है|

DM की सैलरी (DM Salary)

दोस्तों यदि आप DM बन जाते हो तो आपको एक अच्छी सेलरी और अच्छा सम्मान भी दिया जायेगा आपको महीने के ₹78,800 रूपए दिया जायेगा और तो और रहने के लिए घर (house) भी दिया जायेगा साथ में car भी दिया जायेगा इसी तरह के और भी कई ऐसे सुविधा दिया जायेगा जो एक officer को दिया जाता है|

free बिजली और free टेलीफोन की सुविधा भी दिया जायेगा और यदि सरकारी काम से कहि बहार जाना है तो उसका सारा खर्च सरकार उठाएंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here