अभी आप यह जानने वाले हो की Instagram Account Private Kaise kare यानी इस आर्टिकल में आपको How to Instagram Account Private या How to Make Instagram Account Private तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़नी होगी जिससे आप यह जान सको की Instagram Account ko Private kaise kare
यह आप जानते ही है की आप और हम जाएदा तर इंस्टाग्राम Use करते है और हमारे इलावा भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो बहुत ही जाएदा Instagram पे Active रहते है तो ऐसे में उन लोगों को Basic Settings के बारे में जाननी चाहिए जिससे वह इंस्टाग्राम को अच्छे से Use कर सके
तो इसी के लिए हम यह आर्टिकल में आपको बताएँगे की Instagram Account Private Kaise kare क्यूंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना Instagram Account Ko Private रखना चाहते है क्यूंकि कई बार वह ऐसा Photo या Video Upload करते है जिसे वह सभी को नहीं दिखाना चाहते है
इसके लिए वह चाहते है की उनका Insta ID Private रहे जिससे उनकी सारी Upload की हुई फोटो सिर्फ उसके Friends तक ही पहुंचे तो यदि आप भी अपना Instagram Account Private करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें इसमें हम यह तो बताएंगी की Instagram Account ko Private kaise kare इसी के साथ Instagram से जुडी और भी कई सारी जानकारी देंगे
Instagram Account Private Kaise kare
यदि आप Instagram Account को Private बनाना चाहते है तो इसके लिए आप अपना Instagram App Open करे और निचे बताई हुई Tips को Follow kare जिसके बाद ही आप अपना Instagram Account Ko Private कर सकते है
1st Working Tips :- इंस्टाग्राम को प्राइवेट बनाने के लिए आपको अपने Profile में जाना है Profile में जाने के बाद आपको ऊपर 3 Line का एक Option दिख रहा होगा जिसपे आपको किल्क करना है
2nd Working Tips :- जब आप 3 Line पे किल्क करते है तो आपके सामने Setting का Option दिखेगा जिसपे किल्क करना है जैसे ही आप Setting पे किल्क करते है आपको Settings के सारे Future दिख जाते है
3rd Working Tips :- सेटिंग पे किल्क करने के बाद आपके सामने बहुत से Option दिखाई देंगी जिसमें से एक Privacy का भी ऑप्शन होता है तो आपको Privacy पे किल्क करना है
4th Working Tips :- जैसे ही आप Privacy पे किल्क करते है आपके सामने Private Account का Option दिख जायेगा उसी में आपको एक ON/OF का Button show करेगा जिससे आप Instagram को Private कर सकते है और यदि आप Instagram को Private कर चुके है और आप उसे Unprivate करना चाहते है तो उसी Option पे फिर से जाना है और एक बार किल्क कर देना है जिसे हम निचे Photo में दिखाए है और इसके बारे में निचे और भी विस्तार से बताये भी है
Instagram Account Public Kaise Kare
यदि आप अपने इंस्टाग्राम को Private करके रखा है और अब आप यह चाह रहे है की उसे Publicly कर दिया जाये तो आप ऐसा भी कर सकते है हमने आपको पूरा आसान शब्दों में बताया भी है लेकिन अब हम थोड़ा एक्सप्लेन करके बताते है जिससे आपको अच्छे से समझ में आये
जैसे आप अपना इंस्टाग्राम को Private किया थे बिलकुल उसी तरह आपको Publicly भी करना है यानी आपको करना ये है की आपको अपने इंस्टाग्राम के Setting में जाना है Setting में जाने के बाद Privacy में जाना Privacy में जाने के बाद आपको वह Option मिल जाता है जिसके दुवारा आप अपने Insta को Publicly कर सकोगे
यानी वंहा एक Private Account का ऑप्शन On होगा जिसे आपको OF करना है Of करने के लिए बस Private Account के ON/OF Button पे किल्क कर देना है आपका Account फिर से Publicly हो जायेगा
Instagram Private Account ki Post kon Dekh Sakta hai
इस सवाल का सीधा सा जवाब है की यदि आपने अपने Account को Private करके रखा है तो आपकी Post सिर्फ वही देख सकते है जिसे आप Follow किये होंगे यानी जो आपके Friends होंगे बाकी के कोई भी लोग आपका Post नहीं देख सकता है
Instagram Pe kisi ka Private Account kaise dekhe
यदि आप किसी दूसरे की प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट देखने की सोच रहे है तो ये किसी सेटिंग से नहीं हो सकती है इसके लिए आपको अपना दिमाग लगाना होगा जैसे आपको किसी खास फ्रेंड का Phone लेना है उसमें insta ओपन करना है ओपन करने के बाद उस इंसान को Follow करना है
जिसकी Post आप देखना चाहते है तो यदि वह Follow Back देता है तो आप उसकी Post को देख सकते है लेकिन यदि वह Follow back नहीं देता है तो आपको अपने Instagram account को थोड़ा प्रोफेसनल लेवल का बनाना होगा
उसके बाद तो वह जरूर से आपको Follow करेगा यह आप चाहे तो अपने फ़ोन से भी कर सकते है या फिर आप कोई Fake ID को प्रोफेसनल तरिके से डिजाइन करके Follow Request भेजें खेर इस Topic पे हमने विस्तार से एक आर्टिकल लिख दिया है इसे भी आप पढ़ा सकते है और यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप जरूर से किसी की भी Private Account को देख सकते है
Instagram me kitne Second ki video upload ki jati hai
में आपको बतादूँ की इंस्टाग्राम जब इंटरनेट पे आया था तो इसमें कोई भी Video Upload नहीं की जाती थी क्यूंकि उस समय Insta पे केवल photos ही Upload किया जाता था जबकी अब के समय में Instagram पे Video भी Upload होने लगी है यदि आप Second की बात करें तो 59 Second की Video Upload होती है
उसमें से एक 15 Second की Reel होती है और 59 Second की Short Video होती है आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है जो इंस्टा पे Reels बनाकर अच्छा पैसा कमा रहे है और इसे कोई भी कर सकता है बस उसके पास एक Smart Phone होना चाहिए
Conclusion
अभी हमने यह जान लिया है की Instagram Account Private Kaise kare और Instagram से जुडी बहुत सी जानकारी जाने है तो यदि आप How to Make Instagram account private यह आर्टिकल पढ़ें होंगे तो आपको यह जरूर से समझ आ गया होगा की Instagram Account ko Private kaise kare तो क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आई ये हमें जरूर बताये
और यदि आपको Instagram से जुडी और भी किसी तरह की जानकारी चाहिए तो हमें Email करें हम आपको Personally समझायेंगे तो यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे आप अपने साथिन के साथ जरूर से शेएर करें