आज हम जानने वाले हैं कि M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai यदि आप B.ED कर चुके हैं और आगे आप M ED कोर्स भी करना चाहते हैं और ऐसे में आपको ये पता नहीं है कि M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai तो हमारा आज का यह अर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्यूंकि आपको हम इस Article में M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai इसी के बारे में विस्तार तरिके से बताने वाले है।
यदि आप M ED कोर्स करना चहते हैं तो आप M.ED करने के बाद अपनी कैरियर में Teacher या Lecturer बनके Students को शिक्षा दे सकते हैं औऱ ये आपके लिए काफी अच्छी बात हो सकती है क्यूंकि दोस्तों अभी के समय मे टीचर या professore बनना आपके लिए बहुत ही Respectful जॉब होती है।
आप M ED करके अपनी कैरियर में बहुत ही अच्छे पोस्ट पर जाने की सोच रहे हैं तो आप बेसक इस कोर्स को कर सकते हैं क्यूंकि M ED अभी के समय मे बहुत ही पॉपुलर कोर्स होती है। जिसे करने के बाद आप लेक्चरर या टीचर भी बन सकते हैं।
M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai
M ED कोर्स की फीस अलग-अलग Colleges या University में अलग-अलग हो सकती है यदि आप Government College से M ED कोर्स करते हैं तो जाहिर सी बात होगी की प्राइवेट कॉलेज की तुलना में Government College में आपको M ED की कम फ़ीस देनी होती है लेकिन दोस्तों यदि आप अपनी Admission Government College में करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको College के दवारा ली जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है
M ED की फीस की बात की जाए तो इस कोर्स को करने में आपको Everage 50,000 से 200,000 रुपए तक लग सकती है। लेकिन दोस्तों यदि आप कोई अच्छे Government College में अपना Admission करवाते हैं तो वहाँ आपको ऊपर बताई हुई फीस से कम में भी आप M ED कर सकते हैं।
तो अब आपको आगे हम सबसे पहले M ED करने के लिए Government College के एवरेज फीस के बारे में बताते हैं। उसके बाद आपको उसके आगे हम Private College की एवरेज फीस के बारे में बताएंगे।
Government College (M ED Fees)-
यदि आप किसी College अथवा Institute में एंट्रेंस एग्जाम देकर उसमें पास होकर M ED करते हैं तो तभी आपको Government College में Admission मिल सकता है और वहीं यदि आप एंट्रेंस एग्जाम न देकर Direct Admission चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना होता है जिसकी फीस बहुत अधिक होती है।
Government College में M ED Course की एवरेज फीस 20,000 से 50,000 रुपये तक प्रति वर्ष फीस लग सकती है। यानी कि M ED दो साल का कोर्स है तो इसके लिए टोटल फीस की बात की जाए तो M ED कोर्स की पूरी फीस 40,000 से 1 लाख रुपये तक हो सकती है। जो कि अलग-अलग Government College में अलग अलग हो सकती है।
आप जिस भी College अथवा Institute से M ED Course करें तो वहां उस University या College की Admission फीस के बारे में अवश्य पता कर लें ताकि आपको बाद में आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। शायद अब आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि Government College में M ED की फीस कितनी होती है तो अब आगे हम जान लेते हैं कि Private College में M ED कोर्स की फीस कितनी होती है।
Must Read:- Medical Line Me Kon Kon Se Course hota hai
Private College (M ED Fees)-
Private College में M ED कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में काफी अधिक होता है। किसी भी Private College की एवरेज फीस की यदि बात की जाए तो Private College में 50,000 रुपये से 1 लाख रुपए तक आपकी 1 वर्ष की M ED की फीस लग सकती है। तो आपको हमने ऊपर ही बताया था कि M ED कोर्स को करने में आपको 2 साल लगते हैं तो ऐसे में M ED की कुल फीस की बात की जाए तो उसकी फीस आपको 1 लाख से 2 लाख रुपये के करीब तक M ED की लग सकती है। और आपकी फीस College अथवा University पर डिपेंड करता है कि आप कौन से कॉलेज में इसकी एडमिशन करवाते हैं।
M ED की Full Form क्या होती है ?
M ED की फुल फॉर्म – Masters In Education होता है। M ED कोर्स की अवधि 2 साल की होती है। तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि M ED कोर्स कौन कर सकते हैं।
M ED कौन कर सकता है ?
M ED कोर्स हर छात्र / छात्रा नहीं कर सकते हैं इस कोर्स को केवल वही लोग कर सकते हैं जिन्होंने 2 साल की B ED कोर्स कंप्लीट किये हैं। यदि आपने B ED कर लिए हैं और आप आगे M ED करना चाहते हैं तो तभी आप M ED कोर्स कर सकते हैं।
M ED कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
M ED कोर्स आप यदि करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मांगे जाने वाली योग्यताओं को पूरा करना जरूरी होता है क्यूंकि आप तो जानते ही है कि बिना योग्यता पूरा किये आप किसी भी कोर्स को नही कर सकते हैं।
Eligiblity –
- M ED करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होता है जिसमें आपके 50% मार्क्स होने चाहिए।
- उसके बाद आपको 2 सालों का B ED कोर्स करना पड़ता है। B ED कोर्स करने के बाद ही आप M ED के लिए एडमिशन करवा सकते हैं।
- B ED में आपके 50 % से 55 % Marks होने चाहिए।
NOTE – यदि आप SC / ST या OBC कैंडिडेट हैं तो आपको एडमिशन के लिए 5% मार्क्स की छूट मिल सकती है यानी कि यदि कोई इंस्टीटूट में 50% मार्क्स वाले छात्रों को एडमिशन लिया जा रहा है और यदि आप SC / ST या OBC कैंडिडेट हैं तो वहाँ यदि आपके 45% मार्क्स भी होंगे तो आप उस इंस्टीटूट से M ED की कोर्स को कर सकते हैं।
M ED कोर्स आप India के Top Colleges से कर सकते हैं। जिसके बारे में आपको हमने नीचे बताया है। जिसमें आपको कम फीस लगती है। लेकिन फ्रेंड्स उसके लिए आपको सबसे पहले उन Colleges अथवा यूनिवर्सिटी के द्वारा लिया हुआ Entrance Exam में पास होना पड़ता है।
India Top University (M ED Course)
- Jamia Millia University
- BHU University
- BHU University
- Lucknow University
- IGNOU University
- LPU Jalandhar – Lovely Professional University
- BHU Varansi – Banaras Hindu University
- Punjab University Chandigarh
- Mumbai University
इत्यादि बहुत से यूनिवर्सिटी है जहाँ से आप M ED कोर्स कर सकते हैं।और यदि आप इन सब यूनिवर्सिटी से M ED कोर्स न करके अपने इलाके एवं अपने निजी क्षेत्र के Colleges से आप M ED करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ही अपने नजदीकी कॉलेज से भी M ED कर सकते है। लेकिन यदि आप अच्छे यूनिवर्सिटी से इस कोर्स कोर्स को करते हैं तो वहां आपको जॉब मिलने के चान्सेस अधिक होता है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि आप India के सिर्फ Top Colleges से ही इसे करें। चलिए अब आगे आपको हम M ED Course की Job Profiles के बारे में आगे बताता हूँ।
Must Read:- B Ed Me Admission Kaise le
M ED के बाद Job Profiles
यदि आप 2 साल की M ED कोर्स कर लेते हैं तो आप नीचे बताये हुए Job Profiles में जा सकते हैं। तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि
M ED की जॉब प्रोफाइल्स क्या होती है –
- As a Counsellor
- Professor
- Lecturer
- Research
- Coaching Institute
ऊपर बताये हुए Job Profiles आपके M ED कोर्स करने के बाद मिलते हैं। जिसमे आप जा सकते हैं।
NOTE – यदि आप ने सोच लिया है कि आपको M ED करना है तो आप इसे Best University से ही करें जिससे कि आपको आपके कैरियर में सफलता हासिल हो सके। क्यूंकि आप जितने ही अच्छे University से इस कोर्स को करते हैं तो उतना ही आपको जॉब मिलने के Chances बढ़ जाते हैं।
Must Read:- B ED ki Fees Kitni Hai | बीएड की फीस कितनी है
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना है कि M ED Course Ki Fees Kitni Hoti Hai, M ED कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, M ED कौन कर सकता है एवं M ED करने के लिए India के TOP University कौन कौन से हैं इत्यादि जानकारी आपको हमने इस Article में बताये हैं।
और हम उम्मीद करते हैं कि आपको मेरे द्वारा इस अर्टिकल में दिया हुआ जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी और यदि सच मे दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल यदि पसंद आता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।