innocent girl meaning in Hindi | Innocent girl का मतलब क्या होता है?

Innocent girl का मतलब बहुत कुछः होता है लेकिन हम आपको पहले Innocent का मतलब बता देते है जिससे आपको एक आइडिआ मिल जायेगा Innocent का मतलब होता है मासूम, बेगुन्हा, बेकसूर यानि की वह कोई गलती नहीं किया है Innocent का सीधा सा सब्द यही होता है मासूम और एक उद्धरण के माधियम से समझिये जैसे की कोई वेक्ति कोई गुन्हा नहीं किया है और उसपे जूठा इल्जाम लगया जा रहा है तो आपने किसी वेक्ति के मुंह से Innocent सब्द को सुना होगा ओ कहते है की ये बिलकुल Innocent इंसान है इसका कोई गलती नहीं है।

Innocent girl meaning in Hindi

बेचारी लड़की, मासूम, बेगुन्हा, बेकसूर

यदि आप किसी ऐसे इंसान को जानते है जो बिलकुल सीधा साधा इंसान है अभी तक आपके नजर में वह इंसान कोई गलती नहीं किया है तो उसे आप यह कह सकते है की ये इंसान बिलकुल इनोसेंट है यानि की यह इंसान कोई गलती नहीं किया है या फिर इसी सब्द को आप किसी को बेगुन्हा साबित करने के लिए भी इस सब्द का इस्तेमाल कर सकते है यानि की कोई इंसान कुछ भी गलती नहीं किया है और उसे बिना वजह के उसे दोसी साबित किया जा रहा है तो उस जगह पे भी आप Innocent सब्द का इस्तेमाल कर सकते है और ये तो आपको पता ही होगा की English Word ऐसा होता है जिसका बहुत सारा मतलब होता है।

innocent girl meaning in Hindi

आपको मेने पहले ही बताया है की Innocent सब्द का बहुत सारा मतलब होता है इसे आप बहुत सारे जगह पे इस्तेमाल कर सकते है इस सब्द को हम बहुत जगह पे यूज करते है जैसे किसी इंसान से आप बात कर रहे है तो ये कहते सुने होंगे की ओ इंसान बहुत जाएदा Innocent है इसका मतलब हम सीधा साधा भी कह सकते है यदि हम किसी से कुछ कॉशन पूछते है और उसका Answer बिलकुल सीधा होता है तो उसे भी हम innocent के नाम से ही जानते है हम कहते है की ये Question बिलुकल इनोसेंट Question है।

Innocent Girl किसे कहा जा सकता है?

आपको बता दूँ की innocent Girl मतलब केवल गुन्हा ही नहीं होता innocent Girl का मतलब ये भी होता है की यदि कोई लड़की बहुत ही जाएदा मासूम है कभी किसी को बुरा नहीं कहती और किसी से लड़ाई नहीं करती यानि की बिलकुल मासूम सी लड़की जो होती है उसे हम innocent Girl भी कहते है आपने बहुतों के मुंह से ये सब सुना होगा की वह लड़की बहुत जाएदा इनोसेंट है इसका साफ साफ मतलब यही होता है।

You Might Also Like:- IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

जो लड़की बिलकुल सीधी-साधी होती है उसे हम Innocent Girl कहते है छोटी लड़की को भी हम Innocent Girl कहते है जैसे की छोटी लड़की जल्दी किसी को बुरा नहीं कहती है कभी भी वह किसी से लड़ाई नहीं करती है वह बिलकुल मासूम होती है उसे दुन्या के बारे में अच्छे से पता नहीं होता है छोटी लड़की हमेश सिंपल रहती है उनमे जाएदा attitude भी नहीं रहता है जिससे वह पूरी तरह से Innocent Girl कहलाती है।

अभी ऐसा समय आ चूका है जिसमें लोग बहुत सारे गलतियां कर देते है जिससे उनको बहुत ही जाएदा नुकसान होता है इसे भी में आपको एक उद्धरण के माधियम से समझना चाहता हूँ जैसे कोई इंसान है उसकी उम्र उतनी नहीं हुई है जितने में वह कोई गलत काम कर सके वह इंसान उम्र से पहले ही कुछ गलत कदम उठा लेता है

जिसके चलते उनकी इज्जत कम हो जाती है आप मेरे बातों को अच्छे से समझ रहे होंगे तो जो इंसान अपनी उम्र के हिसाब से कोई गलती करता है उसे समाज में थोड़ी इज्जत दी जाती है लेकिन जो इंसान उम्र से पहले ही कोई गलत काम कर बैठता है उसकी इज्जत समाज में बहुत कम हो जाती है यानि की जो इंसान ये सब चीजों से दूर रहता है उसे ही हम Innocent Girl कहते है।

यदि किसी लड़की पे कोई आरोप लगया जाये और ये सभी कोई मान जाये की ये लड़की आरोपी है लेकिन लास्ट में ये पता चले की ये लड़की निर्दोस है इसका कोई गलती नहीं है तो उसे भी हम Innocent Girl के नाम से जानेगे और यदि कोई लड़की किसी नई जगह पे कुछ काम कर रही है तो उसे भी हम Innocent Girl ही कहेंगे और कोई लड़की बहुत ही जाएदा मासूम है यानि सीधी-साधी तो उसे भी हम Innocent Girl के नाम से जानेगे।

Innocent girl का विपरीत (opposite)

जैसा की मेने आपको बताय है की Innocent girl का मतलब बिलकुल मासूम होता है उसी तरह इसका उल्टा आपके दिमाग में आ गया होगा की मासूम लड़की का उल्टा क्या हो सकता है क्यूंकि किसी चीज का हम विपरीत देखते है तो वह हमेश नेगेटिव में ही होता है तो इसी तरह इसमें भी कुछ इस तरह का सब्द आता है

जैसे की कोई लड़की पूरी तरह से मासूम है उसी तरह कोई ऐसी लड़की है जो आपने महोल्ले में पूरा बदनाम है यही हो सकता है Innocent girl का Opposite क्यूंकि में आपको पहले ही बताया है की Innocent girl का मतलब बहुत कुछ होता है लेकिन यदि हम उसका उल्टा जानने की कोसिस करते है तो आप ये जान ले की किसी भी चीज का उल्टा हम उसी तरह जानते है जिस तरह उसका सीधा सब्द होता है।

हमें ये पता है की Innocent girl का मतलब बेक्कासुर होता है लेकिन इसका उल्टा जानने तो गुनहगार हो सकता है क्यूंकि इनोसेंट गर्ल का बहुत सारा मतलब होता है एक सब्द में हम जानने तो जो लड़की सीधा-साधी नहीं होती है और जो भोली भाली नहीं होती है वही सब Innocent का विपरीत होते है आपने ऐसा बहुतों को देखा होगा की वह दिखने में तो सिम्पल होते है लेकिन उनका रहने का तरीका अलग होता है जो लड़की सभी जगह पे अलग तरह से बर्ताव करे तो वैसे लड़की को हम Innocent girl नहीं कह सकते है।

You Might Also Like:- Hindi typing Kaise Kare 

जो लड़की होती है उसे हमेश सीधी बन कर नहीं रहना चाहिए क्यूंकि आज के समय में ऐसे लोगों को और भी गलत तरिके से देखा जाता है लड़किओं को पूरी आजादी के साथ जीना चाहिए यदि आप कोई लड़की हैं तो आपको बता दूँ की आपको भी पुरे आजादी के साथ जीने का हक़ दिया गया है आप बस सही रहिये अपने सम्मान को समाज में बनाये रखें उसके बाद आपको हर एक चीज करने की आजादी दी गयी है।

Innocent Girl kaise bane

Innocent Girl बनने के लिए आपको सुरु से अपने मन पे काबू करना होगा आपको लगता होगा की innocent बनना बहुत आसान है लेकिन ये सिर्फ सुनने में लगता है क्यूंकि अपने मन पे सभी कोई काबू नहीं कर पाते है जिसके कारण उनकी इज्जत थोड़ी कम हो जाती है मेरे बातों को आप अच्छे से समझने की कोसिस करें

यदि आप Innocent Girl बनना चाहते है तो आपको अलग तरह से रहना होगा फिजूल के किसी भी अनजान वेक्ति से जाएदा देर तक बातें ना करे अपने चलने का स्टाइल बदलें एक सीधी-साधी लड़की के जैसा अपना जीवन बिताये यानि की आपको इस तरह से रहना है जिसमें आपको बहुत जाएदा सम्मान दिया जाये आपकी इज्जत समाज में बढ़ जाये।

You Might Also Like:- cbse kya hota hai

conclusion

दोस्तों आज की आर्टिकल में हम आपको बताएं है की innocent girl meaning in Hindi तो अब आप मुझे बताई की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों को जरूर भेजयें क्यूंकि मेने आपको इस आर्टिकल में innocent girl के बारे में पुरे विस्तार के साथ बताया हूँ।

  • innocent girl meaning in Hindi
  • What is meaning of innocent in hindi?
  • innocent girl kya hai

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here