free fire lag problem fix kaise kare | फ्री फायर में Lag प्रॉब्लम कैसे ठीक करे

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको free fire lag problem fix kaise kare इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताने वाले है यदि आपके साथ भी ऐसा प्रॉब्लम आता है free fire lag का तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा जिसके माधियम से आप free fire lag problem fix कर पाएंगे।

जो भी तरिके में आपको बतऊँगा उसे आपको अपने फ़ोन में करना है जिसके बाद आपकी समस्या लगभग दूर हो जाएगी और आपको ये तो पता ही होगा की free fire को चाहने वाले लोगों की संख्यां बहुत जाएदा मात्रा में बढ़ चुकी है यानि की free fire को बहुत सारे लोग खेलते है खेर इस आर्टिकल में हम आपको फ्री फायर से जुडी ही जानकारी देने वाले है।

free fire lag problem fix kaise kare

बहुत से ऐसे भी लोग होते है जो कम Ram वाले फ़ोन में Free Fire जैसे गेम को खेलते है जिसे उन्हें Lag problem को देखना पड़ता है लेकिन में आपको कुछ तरिके बताऊंगा जो आपको एक अच्छा प्रोफॉर्मेन्स दिला सके यानि की जो लोग के पास कम Ram वाला फ़ोन है उसके लिए हम एक config file देने वाले है इसी आर्टिकल में ओ file को अपने फ़ोन के file manger में जाकर एक जगह पे Paste करनी होती है उस जगह के बारे में हम आपको निचे पुरे डिटेल में बताये है और साथ में कुछ तरिके भी होते है जिससे Lag problem को Fix कर सकते है ओ सारी बातें में इसी आर्टिकल में बताया हूँ।

जैसा की आपको ये भी पता होगा की Free Fire को खेलने के लिए जाएदा Ram वाली phone की जररत नहीं होती है यदि आपके पास 1GB या 2GB Ram वाला फ़ोन भी है तो आप बहुत ही आसानी से Free Fire खेलने का मजा ले सकते है और ये आप जान लें की इस game में आपको Glitch वगेरा जाएदा मात्रा में देखने को मिलेगी और ये सभी के साथ होती है जिससे आप मस्ती भी क़र सकते है।

Free Fire Lag Fix in Low Ram

फ्री फायर में आपको कुछ ऐसा सेटिंग वगेरा नहीं करना है जिससे आपका फ़ोन Hang होने लगे क्यूंकि बहुत सारे ऐसे भी लोग होते है जो अपने phone में कुछ ऐसे सेटिंग क़र लेते है जिससे उनका फ़ोन Lag होने लगता है और लोग अपने फ़ोन में कुछ ऐसे थीम डाऊनलोड क़र लेते है जो उनके फ़ोन को डेमेज क़र देता है जिससे धीरे धीरे उनका फ़ोन डेमेज हो जाता है।

तो जब भी आप free fire खेलना चाहते है तो आपको कहि ना कहि Lag का प्रॉब्लम देखने को मिलता है ये सब आम बात है लेकिन लोग इससे भी बड़ी बड़ी गलतियां करते है जिससे उनको Lag का प्रॉब्लम देखना पड़ता है जिसके बारे में में आपको पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हूँ।

You Might Also Like:- ram kya hota hai 

  • यदि आपका phone की storage जाएदा मात्रा में भरा हुआ रहता है तो आपको Free fire में Lag प्रॉब्लम को फेस करना होगा।
  • यदि आप अपने फ़ोन में जाएदा application का यूज करेंगे तो भी आपका Ram भरा हुआ रहेगा जिसके दुवारा Free Fire में Lag प्रॉब्लम आ सकती है।
  • यदि आपके फ़ोन के सिस्टम के Background में जाएदा apps रनिंग करते है तो भी फ्री फायर में Lag प्रॉब्लम आ सकता है और ये सब हो गया आपका phone को गलत तरिके से इस्तेमाल करने का प्रॉब्लम यदि आप अपने फ़ोन को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करते है तो आपका Game अच्छे से Work नहीं क़र पायेगा और जो आप Free Fire के साथ गलतियां करते है इसके बारे में भी जान लें।

free fire खेलते वक्त ये गलतियां ना करें

जब भी आप फ्री फायर खेलने बैठो तो आप अपनी phone की internet speed कितनी Fast है ये ध्यान में रखें क्यूंकि Gameplay में बहुत बड़ा भूमिका निभाता है internet speed अपने देखा होगा की बहुत से लोग कहते है की मेरा PING हाई हो गया है यानि की internet speed बहुत कम हो चुकी है।

यदि आप अपने फ़ोन में internet speed के बारे में जानना चाहते है तो आप जब game खेलते हो तो आपको Display पे ही PING SHOW क़र देता है जिसके माधियम से आपको internet speed का पता चलता रहेगा यदि आपका PING 100 से निचे रहेगा तो आपकी internet speed अच्छा दे रहा है और यदि आपका PING 100 से पार चला जाता है तो आपका internet slow हो जाता है।

अपने फ़ोन का internal storage जितना हो सके खली रखें क्यूंकि फ़ोन में जाएदा लोड आने पे Game खेलने में काफी परेशानी आती है यानि की आपका Gameplay में Lag का प्रॉब्लम देखने को मिलने लगता है

जब भी free fire ओपन करो तो उससे पहले phone के जितने भी application है ओ सभी को आप Background से Remove करें जिससे आपका फ़ोन का Ram खली हो जाये जिसके बाद आपको Lag का प्रॉब्लम देखने को ना मिले।

जो भी application बिना काम के आपके फ़ोन में पड़े है ओ सभी को अपने फ़ोन से Remove क़र दें इससे आपका internal storage खली रहेगा।

यदि आप ऐसा करते है तो आपको Game खेलने में जाएदा प्रॉब्लम नहीं होगा क्यूंकि अधिकतर लोग यही गलती करते है जिसके बाद उनका phone Lag होने लगता है अभी जो में आपको ऊपर बताया हूँ उसे आपको अच्छे से समझ लेना है ताकि आपको Game खेलने में कोई परेशानी ना हो।

दोस्तों यदि आप free fire के Config File को धुंध रहे है तो में आपको एक Config File निचे में दूंगा जिसे आप डाउनलोड करके फ्री फायर के Lag प्रॉब्लम काफी हद तक दूर क़र पाएंगे और इसी आर्टिकल में हम आपको Config File के बारे में भी बतऊँगा की इसे आपको कैसे मैनेज करना है।

Config File ko kaise use kare

जैसे ही आपका फ़ोन का सारा वाइरस दूर हो जाता है तो आपको अपना phone एक बार Restart करना है जिसके बाद आपको रिजल्ट देखने को मिलेगा यानि की आपका Gameplay पहले से काफी अच्छा हो जायेगा ऐसा तभी होगा जब आप ऊपर बताये गए बातों को फॉलो करेंगे।

You Might Also Like:- free fire me dj alok kaise le free me

यदि ये सब करने के बाद भी आप Game अच्छे से नहीं खेल पाते है तो आपको दूसरा तरीका भी फॉलो करना होगा वैसे होता ये है की आपका internet speed ही नहीं देता है जिसके कारण आपको बहुत जाएदा परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे में आपको Lag का प्रॉब्लम बहुत जाएदा देखने को मिलता होगा या फिर ऐसा होता है की आपका Game बहुत अच्छा से Work क़र रहा है।

लेकिन आप किसी भी बंदे को एक भी गोली मारते हो तो उसे डेमेज नहीं लगता है ये भी एक प्रॉब्लम है जो internet speed के चलते होता है इसे आप बहुत ही आसानी से Fix क़र सकते है Fix करने के लिए इसी आर्टिकल को निचे पढ़िए।

 1   Disable Apps Running in Background

जी हाँ दोस्तों आपको ये ध्यान में रखना चाहिए की आपके फ़ोन के Background में कोण कोण से apps Running क़र रहे है क्यूंकि ऐसा हमारे साथ बहुत बार होता है की हमारा Background में बहुत सारा application ऑन रहता है जिसके कारण phone की Ram भर जाता है जिससे phone Heat हो जाता है और धीरे धीरे Lag करने लगता है ये भी एक बड़ी problem है phone lag करने की इसे आप छोटा प्रॉब्लम ना समझें क्यूंकि ये बहुत बड़ा भूमिका निभाती है फ़ोन को हैंग करवाने में

आपको ध्यान से सारे application को बंद करके रखना है क्यूंकि इससे Battery पे भी Load पड़ता है जिससे आपकी फ़ोन की Battery ख़राब भी हो सकती है इसी लिए Background Activity को बंद रखने की कोसिस करे।

 2  Clean up the Duplicate Files

जैसा की आपको ये भी पता है की free fire game को अच्छे से खेलने के लिए हमारा फ़ोन का RAM अच्छा होना चाहिए जिससे हमारा फ़ोन जाएदा speed प्रोफॉर्मैंस दे सके लेकिन बहुत सारे लोग के पास जाएदा Ram वाला फ़ोन नहीं रहता है जिससे उनका फ़ोन जल्दी Lag करने लगता है लेकिन आप कम Ram वाले फ़ोन में भी बहुत अच्छा से Game को खेल पाएंगे।

आपको केवल अपनी phone की Internal storage खाली रखनी है यानि की आपके फ़ोन में बहुत ऐसे File बन जाते है जो बिना कुछ काम के होते है उन्हें आपको डिलीट करना है जैसे duplicate file, Docs, Contacts, PDF इसमें से कुछ ऐसे होते है जो बिना कुछ काम के हमारे फ़ोन में अपने आप आ जाते है इसे हमें डिलीट क़र देना है ध्यान रहे आपको उसी File को डिलीट करना है जिसका कोई काम ना हो।

 3   Clear Cache of Free Fire

यदि आपका game में Lag का प्रॉब्लम आ रहा है कुछ इस तरह का यानि आप game बहुत अच्छे से खेल पा रहे हो लेकिन किसी भी बंदे को एक भी गोली का डेमेज नहीं लग रहा है तो इसका प्रॉब्लम होता है PING ये कभी कभी बहुत जाएदा बढ़ जाता है जिसके कारण प्रॉब्लम Face करनी पड़ती है इसे Solve करने के लिए आपको free fire के Cache Files को किलीन करना होगा।

किलीन करने के लिए आपको अपने phone के setting में जाना है उसके बाद आपको App setting का ऑप्शन ढूँढना है और ढूंढें के बाद आपको Free Fire पे किलिक करना है उसमें आपको Clear Cache का Option दिखाई देगा उसपे आपको किलिक करके किलीन क़र लेना है इसके बाद आप Free Fire को बहुत ही अच्छे से खेल पाएंगे पहले से जाएदा अच्छा चलने लगेगा।

You Might Also Like:- free fire me diamond Kaise le 

conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में आप जाने है free fire lag problem fix kaise kare तो आप हमें ये बताइये की ये आर्टिकल आपको कैसा लगा उम्मीद करता हूँ की ये आर्टिकल से आपको जरूर कुछ सिख मिली होगी यदि आपके लिए ये आर्टिकल लबदायक साबित हुआ है

तो इसे आप अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाए खास क़र Free Fire Lover के पास क्यूंकि जिसके पास भी कम GB वाला फ़ोन होगा ओ Lag का problem जाएदा मात्रा में नहीं झेलेगा इसी लिए कोसिस करें अपने Free Fire वाले दोस्तों के पास भेजने की तो इसी तरह की और भी आर्टिकल आपको इस website पे पढ़ने को मिल जाएगी

  • free fire lag problem fix Kaise kare
  • how to fix lag in free fire
  • how to fix lag in free fire 1GB Ram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here