Hindi typing Kaise Kare | हिंदी टाइपिंग कैसे करे पूरी जानकरी

दोस्तों क्या आप को hindi typing kaise kare ये जानने में इंट्रेस्ट है तो इस आर्टिकल को आप पुरे अच्छे से पढ़ें क्यूंकि में आपको इस आर्टिकल में hindi typing kaise kare ये पुरे विस्तार के साथ बताने वाला हूँ तो आपको भी इसकी अव्सय्कता पड़ता है तो इस आर्टिकल को आपको निचे तक पढ़नी है ताकि आप hindi typing kaise kare इसके बारे में अच्छे से जान लें।

अभी में आपको 2,3 मेथड बतऊँगा जिससे आप hindi typing कर पाएंगे आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की Mobile phone या Laptop में जो kyeboard होता है ओ सब इंग्लिश वार्ड में होता है इसी लिए आपको ये जानना बहुत जरुरी है की Mobile phone या Laptop में hindi typing kaise kare.

Hindi typing Kaise Kare

जैसा की मेने आपको अभी बताया की सभी Mobile phone या Laptop में English kyeboard आती है और ये बात आपको अच्छे से पता भी होगा लेकिन हमें इतना जरूर पता है की हम Hindi typing कर सकते है और आपको इसकी जरूरत इस लिए पड़ी होगी क्यूंकि हमें इंग्लिश भासा नहीं आती है जिसके कारण हम इंग्लिश को ही हिंदी भासा कर देते है जैसे Kya tum khana khaya ये हो गया हमारा English + Hindi वार्ड जिसे अधिकतर लोग यूज करते है लेकिन आप Kya tum khana khaya ये सब्द को (क्या तुम खाना खाया) इस तरह से भी लिख सकते है मेरे बताये गए ट्रिक के दुवारा।

YOU MIGHT ALSO LIKE:-cbse kya hota hai

hindi typing kaise kare puri jankari

अभी के समय में बहुत सारे ऐसे software इंटरनेट पे आ चुके है जो बहुत आसानी से हिंदी typing कर लेते है जैसे में Akruti sotfware इसे बहुत सारे लोग यूज करते है लेकिन अब इसका भी Ranking थोड़ा Down हो गया है क्यूंकि इंटरनेट पे ऐसे ऐसे tools available करा दिया दिया गया है जो बिना इंटरनेट को एक्स्सेस किये Hindi typing आसानी से कर देता है उसी तरह की में आपको कुछ ऐसे tools को बताऊंगा जो काफी अच्छे tools है जिसे सभी कोई यूज करता है।

अपने Computer में Hindi Typing कैसे करे

जैसा की में आपको बताया की अभी में आपको दो तीन तरिके बतऊँगा की हिंदी में टाइपिंग कैसे कर सकते है और ये जो में बताऊंगा ये online से भी होगा और offline से भी होगा जिस tool के बारे में आपको बताऊंगा उसे काफी लोग पसंद करते है और काफी लोग यूज भी कर रहें है।

quillpad के दुवारा english से hindi में लिखें

आपको online बहुत सारे ऐसे tools मिल जायेंगे जो Hindi typing करते है लेकिन quillpad जो है इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगा क्यूंकि इसे यूज करना बहुत ही आसान है और ये Laptop या computer में wark करता है इससे आप अपनी भासा में लिख सकते है यदि आप लिखते है khna tha tum तो इस tool के जरिये आप इसी सब्द को डाइरेक्ट hindi में लिख सकते है जैसे कँहा था तुम quillpad का काम यही होता है आपकी भासा को ओ पकड़ता है और उसे उस भासा में चेंज करता है जिस भासा से आप लिखना चाहते है।

ये बहुत सारे भाषाओं को चेंज करता है यानि की लगभग india के जितने भी भासा है ये सभी को quillpad के दुवारा चेंज किया जा सकता है यदि आपके पास Texts पहले से लिखा हुआ है तो उसे आप quillpad पे paste करके चेंज कर सकते है यानि की इस tool में बहुत सारे फ्यूचर्स दिए गए है texts को चेंज करने के लिए।

YOU MIGHT ALSO LIKE:- ram kya hota hai 

यदि आपको अपने laptop या computer में इस तरह की software की जरूरत है तो आपको इस तरह की software internet पे देखने को मिल जाएगी लेकिन ये जो tool है ये online है इसे आप डाइरेक्ट google पे search भी कर सकते है और वंहा से भी डाइरेक्ट हिंदी में टाइपिंग कर सकते है इसी लिए आपको google पे quillpad.in करके लिखना है आपके सामने ओ website open हो जाएगी जिसके बाद वंहा पे typing कर सकते है।

इसी तरह से एक और वेबसाइट है जो आपको बिलकुल आसान तरिके से hindi typing करने का सुविधा देता है जिसका नाम easyhindityping.com है इसे भी आप डाइरेक्ट English to Hindi कर सकते है इस tool में भी आपको बहुत सारे फ्यूचर्स देखने को मिलेंगे।

Google Input tools से hindi typing kare बिना इंटरनेट के

computer या Laptop में Google की मदत से आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सकते है बिना कोई परेशानी के जैसा की google में एक setting होता है जिसकी मदत लेकर आप बिना इंटरनेट के हिंदी में टाइपिंग कर सकते है इसके लिए आपको google ओपन करना है और CTRL+G को दबाना है जिसके बाद आपको एक आइकन दिखाई देगा उसमें आप कुछ लिख सकते है।

लेकिन मुझे लगता है की ये आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन यदि आपकी आदत एक बार बन जाती है तो यही tool आपको सबसे अच्छा लगने लगेगा क्यूंकि इसमें भी सारी भाषाओं को चेंज करने की power है और वैसे भी नाम से ही पता चलता है Google input ये google का product है।

और आपको ये तो पता ही होगा की google Word मिस्टेक को छंटने का भी काम करता है यदि आप कोई वार्ड की मीनिंग में कुछ मिस्टेक करते है तो वह वार्ड Ander Line हो जायेगा जिससे आपको ये पता चल जायेगा की कोनसी वार्ड में कहाँ मिस्टेक है इसी लिए लोग इसको भी बहुत जाएदा पसंद करते है अभी में आपको निचे ओ तरीका बता देता हूँ जिससे आप Google input का यूज कर सकते है।

जो Google input होता है इसका कोई भी offline वेबसाइट नहीं है जिसके कारण आप डाइरेक्ट इसकी सविधा नहीं प्राप्त कर पाएंगे लेकिन फिर भी आप इसका यूज कर सकते है बिलकुल आसानी से लेकिन यदि आप चाहे तो Google input को अपनी क्रोम ब्रूजर में Extension कर सकते है और इसके मदत से आप इसका फ़ायदा उठा सकते है लेकिन फिर भी यदि आप बिना कोई Internet access के Google input का यूज करना चाहते है तो आपको केवल Google input tool को डाऊनलोड करना होगा और डाऊनलोड करने का तरीका में निचे बताया हूँ।

गूगल में यदि आप लिखते है Google input तो आप वंहा से डाइरेक्ट online लिख सकते है लेकिन यदि आपको offline लिखना है तो आपको Google input डाऊनलोड करना होगा और डाऊनलोड करने के लिए आपको google पे लिखना होगा Google input डाऊनलोड निचे स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है और वंहा आपको गौर से देखना है कोई google input Download के नाम से कोई आर्टिकल आएगी वंहा से आप आसानी से Google input को डाऊनलोड कर सकते है।

Mobile phone में Hindi Typing kaise kare

मोबाइल में भी English kyeboard ही दिया जाता है लेकिन आप चाहे तो मोबाइल की kyeboard को चेंज भी कर सकते है बहुत ही आसानी से क्यूंकि google के पास सभी कुछ है जिसके मदत से वह लोगों की आवस्यकता को पूरा करता है तो इसी तरह आप बहुत सारी भाषाओं का kyeboard अपने फ़ोन में set कर सकते है इसके लिए आपको Google Induic kyeboard की जरूरत पड़ेगी।

इसको बहुत ही आसानी से यूज किया जा सकता है इसे यदि आप अपने फ़ोन में इंस्टॉल करते है तो इसकी सारी जानकारी आपको बहुत ही आसानी से पता चल जाएगी।

YOU MIGHT ALSO LIKE:- sim card ka ek kona kata hua kyu hota hai

conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताये है की Hindi typing Kaise Kare तो यदि आपको ये Post पसंद आई हो तो एक शेएर जरूर करें और आपको मेरी तरफ से धनवाद इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए यदि आपको कोई सवाल पूछना है तो आप मुझे कम्मेंट में पूछ सकते है।

  • Hindi typing Kaise Kare
  • mobile me hindi typing kaise kare
  • hindi typing kyeboard
  • hindi typing software
  • Hindi typing fast Kaise Kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here