CID OFFICER कैसे बने और योग्यता क्या होनी चहिए |

दोस्तों यदि आप सीआईडी बनना चाहते है तो आपको बता दें की ये सीआईडी किसी बड़े अपराधी को पकड़ने का काम करती है और सीआईडी बनने के लिए आपको क्या क्या करना होगा किन किन परिस्तिन्य से गुजरना होगा यानि की कितना मेंहनत होगा या सभी जानकरी आपको इस artical में देने वला हूँ इसी लिए आप कोसिस करे artical को पुरे अच्छा से पढ़ें की ताकि आपको सीआईडी के बारे में पूरी जानकारी पता चल सके। cid officer kaise bane

और इस सीआईडी के माधियम से आप एक सफल इंसान बन सकते है क्यूंकि ये एक Government job होता है और इसे Government के बताये हुए रास्ते में काम करना होता है यानि की ये एक government agency होते हैं और ये उन criminals को पकड़ते है जो अधिक मात्रा में Crime करते है और police के नजर में भी नहीं आते है।

cid officer kaise bane
pixaby

और इनका टीम भी काफी मजबूत टीम होता है इसमें जो student भाग लेते है यानि सीआईडी बनने के लिए आवेदन (application) करते है उन्हें काफी Struggle के साथ मेंहनत करना पड़ता है उसमें भी कुछ गिने चुने ही सीआईडी पते है तो आप समझ सकते है की कितना मेंहनत करना पड़ता होगा एक सीआईडी बनने में

और इसी बात पे अगर आपको भी सीआईडी बनना है तो आपको सीआईडी कैसे बने इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी आप सीआईडी बनने के लिए सछम हो पाएंगे क्यूंकि अभी के समय में कोई भी कोर्स क्यों न करो आपको उसके बारे में पुरे अच्छी से जानकारी होनी चाहि।

CID OFFICER KAISE BANE.

दोस्तों जैसा की आपको ये पता चल गया की सीआईडीबनने के लिए काफी सरे मेंहनत की जरूरत पड़ती है तो आपको इसके लिए कोई मेंहनत वाला exam भी किल्यर करना होगा जैसे में यूपीएससी (UPSC) हमें सीआईडी बनने का चांस देती है मतलब आप (UPSC) के दुवार सीआईडी बन सकते है क्यूंकि इस exam को किल्यर करने का मतलब ये होता है की आपका दिमाग कितना तेज है आपके पास कितना पावर है मेंहनत करने की तो आपको (UPSC) का exam देना होगा

सीआईडी का काम किसी भी criminals पे नजर रखना होता है यानि की जासूसी (Spying) करना इनका काम होता है लेकिन सिर्फ कोई criminals पे ही लेकिन उन्हें जिनपे भी सक होता है की ये कुछ गलत करने वाला है तो ओ तुरंत उनकी जासूसी करना सुरु कर देते है इस तरह से ओ कई सरे crime को रोके है और रोकते आ रहें है और CID OFFICER 1906 में बनाया गया था जो की पुराने ज़माने के सरकार के दुवारा बनया गया था

और ये दुन्या के हर देश में बनते है लेकिन सरे देश में इनका नाम अलग अलग होता है और ये पुलिस से ही रिलेटेड होते है लेकिन इनका सम्मान पुलिस ऑफिसरों से जाएदा किया जाता है क्यों की ये पोस्ट भी काफी बड़ा रोल निभाता है एक पुलिस ऑफ़िसर के दुवारा

CID KA FULL FORM

Criminal Investigation Department

CID Ka Full Form in Hindi : अपराधशील खोज विभाग

CID KE LIYE RANK

Additional Director General Of Police. (ADG)
Inspector General Of Police. (IG)
Deputy Inspector General. (DIG)
Superintendent Of Police. (SP)
Deputy Superintendent Of Police. (DSP)
Inspector.
Superintendent.
Sub Inspector.
Constable.

CID bnne ke liye tayari kaise kare

यदि आप अभी CID OFFICER की तयारी कर रहे है तो आपको कुछ बातें धयान में रखना होगा जैसे में आपको ये जानना बहुत जारी है की CID OFFICER के लिए आप कोण सा पोस्ट पे जाना चहते तो आपको इस फिल्ड से कई सरे job मिल सकता लेकिन आप ये सोच रहें है की CID OFFICER डाइरेक्ट बन जायेंगे तो ऐसा नहीं है क्यूंकि CID OFFICER बनने से पहले 2 साल का Training लेता है तो आपको लगभग 2 साल का Training तो देना ही होगा एक CID OFFICERर बनने के लिए

और आपकी जब 2 साल वाली Training ख़तम हो जाएगी तो आप सीआईडी के लिए आवेदन कर सकते है और उसके बाद आप अपना सीआईडी बनने की प्रकिर्या सुरु कर सकते है तो वही आपको निचे बताया गया है की सीआईडी कैसे बन सकते है सीआईडी बनने के लिए क्या Qualification चहिये

YOU MAY ALSO LIKE !

CID Officer Banne Ke Liye Qualification 

यदि आप सीआईडी बनना चाह रहें है तो आपको 12 विन क्लास पूरा करना होग।

यदि आप सीआईडी में कोई बड़े ऑफ़िसर के रूप में काम करना चाह रहे है तो आपको उसके लिए graduation कम्पिलित करना होगा

सीआईडी से रिलेटेड कोई भी job के लिए आवेदन कर सकते है चाहे वह लड़का रहे या लड़कीया

और आपको भारत का नागरिक होना आवस्याक है

सीआईडी की ऐज लिमिट

यदि आप जनरल केटेगरी मनाते है तो आपकी age 20 से 27 साल के बिच में होना चाइए

और यदि आप OBC केटेगरी में आते है तो आपको 20 से 30 साल तक का टाइम दिया जाता है एक CID OFFICER बनने के लिए आपको 3 साल का छूट दिया गया है

और यदि आप SC / ST में आते है तो आपको इसमें पुरे 5 साल का छूट दिया जाता है जैसे में 20 साल से लेकर 32 साल के बिच तक CID OFFICER बनने के चांस दिया गया है

सीआईडी चयन प्रक्रिया

सीआईडीबनने के लिए आपको 3 एग्जाम देने की अवश्येकता पड़ेगा क्यांकि सीआईडी का काम आपको बता ही दिए है की अपने देश के रक्ष के लिए अप्राधिओं की जासूसी करनी होती है जो Government के कहने पे करती है

ये तीन चरण को किल्यर करना है आपको

Physical Test

Written Exam

Personal Interview

और सीआईडी बनने के लिए तो आपको exam देना ही पड़ता है लेकिन उससे पहले भी
यानि की आपको CID की चयन प्रकिर्या से पहले भी कुछ exam पास करने होते है जैसे में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार लिखित परीक्षा में पास होना होता है उसके बाद आपको शारीरिक परीक्षण देना होता है और फिर एक लास्ट प्रोसेस होता है जिसे हम साक्षात्कार कहते है और इस एग्जाम में पास हो जाने के बाद आप एक CID OFFICER कहलाते है

CID Officer Exam Pattern 2020

अब exam के बारे में पुरे डिफनेशन के साथ जानते है तो आपको CID बनने के लिए तो 3 exam देना होगा उसी के बारे में पुरे डिटेल में जानिए

टियर-I

सबसे पहले ये बता दें की टियर 1 में नेगेटिव मार्किंग रखा गया है यानि की यदि आप 4 कॉशन गलत करते हो तो आपका एक नंबर काट लिए जायेगा और इस एग्जाम में आपको 200 marks का कॉशन पूछा जायेगा
English Comprehension
General Intelligence
General Awareness
Quantitative Aptitude

टियर-II

दोस्तों इसमें भी आपको नगेटिवेव मार्किंग दिया जाता है इसमें कुछ जाएदा ही नंबर काट लिए जाता है जैसे 2 गलती में 1 नंबर काट लिए जाता है जिसमें से आपको 400 marks के कॉशन पूछे जाते है लेकिन अच्छी बात ये है की इसमें आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है सरे कॉशन को solve करने के लिए

English Language And Comprehension
Quantitative Ability

टियर-III

दोस्तों ये अब लास्ट एग्जाम होता है जिसे आपको देना है इसे आपको face to face देना होता है जिसमें आपको 100 मार्क्स के कॉशन पूछे जाते है यदि आप इन तीनो एग्जाम में पास हो जाते है तो आप एक CID OFFICER कहलाते है और आपको एक अच्छा पोस्ट पे काम करने का मौका मिलता है एक अच्छी सेलरी के साथ

CID OFFICER BNNE KE LIYE KYA KARE

दोस्तों CID OFFICER के लिए आपको क्या क्या करना है ये तो मैं ऊपर में बता हु लेकिन आपको मैं अपने तरफ से कुछ टिप्स tips देना चाहता हूँ आपको CID बनने के लिए एक अच्छी तयारी करने की जरूरत है जो आप एक गोल बना के क्र सकते है यानि की आपको ये सच लेना है की मुझे CID OFFICER बनना है तो इससे आपको चिंता बना रहेगा की मुझे इस टाइम पे पढ़ाई या Training करनी है

और वैसे भी आपको यदि अभी तक ये समझ में नहीं आया है की CID OFFICER करते क्या है तो आप CID OFFICER के सीरयल के एक दो अबिसोढ़ देख सकते है उससे आप डाइरेक्ट भी समझ सकते है की CID OFFICER का काम क्या होता है

आपको हर टाइम अपना दिमाग प्रेजेंट (Mind present) रखना होगा जिससे आपका दिमाग यानि यादाश बिलकुल तेज रहे और ये जरुरी भी है

अपने दिमाग को तेज करने के लिए कुछ वयम करे ताकि आपका दिमाग दिन भर ठंडा रहे जिससे धीरे धीरे आपका दिमाग तेज भी होता चला जायेगा और वैसे आपको ये तो पता ही होगा की सभी का दिमाग तेज ही होता है लेकिन ओ सही से उसे चला नहीं पता है आपको पूरी कोसिस करना है की आपका दिमाग तेज रहे पुरे 24 घंटे

CID Officer Salary

एक CID OFFICER की सेलरी 8000 से 25000 रुपये तक होता है लेकिन उन्हें अलग से भी काफी सुविधाएं दिया गया है जैसे में आने जाने के लिए गाड़ी रहने के लिए घर दिया जाता है महंगाई के लिए भी कुछ छूट दी जाता है CID OFFICER kaise bane

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here