एनडीए (NDA) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

nda-kaise-kare आज की इस आर्टिकल में एन डी ए क्या है NDA KYA HAI एन डी ए कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do NDA in Hindi) एन डी ए करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for NDA) एनडीए में वेतन कितनी होती है (salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in NDA course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

एनडीए एक टॉप लेवल का कोर्स है यह हमारे भारत का सबसे टॉप लेवल का माना जाता है तो अगर आप इंडियन एयर फोर्स या इंडियन आर्मी (indian army) या फिर या फिर navy को जॉइन करना चाहते हो तो इसके लिए आप को एनडीए (NDA) का एग्जाम देना होगा लेकिन दिसतो इसे जुड़ी कुछ खास बातें जो सायद आप को नही पता हो क्यूंकि ये कोई आम एग्जाम नही है इसकी जानकारी आप को अच्छे से होनी चहिये.

इसी लिए आप को एनडीए (NDA) का फर्म भरने से पहले ही सब कुछ अच्छे से पता होना चाहिए इस आर्टिकल में आप को अच्छे से बताने वाले है कि एनडीए क्या होती है और केसे किया जाता है ओर इसमे कितनी यौगयत की जरूरत है ओर कोन सी सब्जेक्ट को ज्यादा पढ़ना चाहिए तो दोस्तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े अच्छे से समझने के लिए.

तो दोस्तो आज के स्टुडेंड को सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये होती है कि जब ओ स्टूडेंट 12वीं पास करेगा तो ओ आगे जाके किस चीज का पढाई करे इसमे लग्भग सारे स्टूडेंट को दिकत हिती है तो दोस्तो अगर आप का मन एनडीए करने का सोच रहा है तो आप को अपनी मैथ (math) को अच्छे से प्रिपेयर करे ओर अब ये जानते है कि (NDA) होती क्या है.

एनडीए क्या है पूरी जानकरी (What is NDA in Hindi)

वेसे एनडीए के फूल फॉर्म नेशनल डिफेंस यकेडमी (National defence academy) होती है ओर इसे हिंदी भासा में राष्ट्रीय रक्छा अकेडमी कहा जाता है जिसमे भारत के तीन फेमॉस सेवाएं है जिसके नाम थलसेना वायु सेना और नोसेन है ओर अगर (NDA) में जाना है तो इसको पास करना होगा ओर आप को ये तीन केटेकरी का भर्ती मिलेगी.

जो कि नाम तो आप जान ही गये थलसेना यानी (indian army) वायु सेना (indian air forse) ओर अंत मे नोसेन (Navy) तो इंसमे जाना है तो इसके लिए हर साल दो बार एनडीए का एग्जाम का प्रारम्भ किया जाता है ओर इंसमे यु पी एस सी (upsc) को करवाती है तो इसमें बैठने के लिए कुछ सरते है जो कि आप को जरूर जानना चाहिए तो चलिये अब जान लेते है इसकी सरते.

एनडीए एग्जाम एलिगीबिलिटी क्राइटेरिया (NDA exam eligibility criteriya)

●आप को इस एग्जाम में बैठने के लिए आप को सादी सुदा नही होना चाहिए अगर आप एक सादी सुदा आदमी है तो आप को इंसमे बैठने की इजाजत नही दी जयेगी

● इंडियन आर्मी बनने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए

● एयर फोर्स ओर नेवी के लिए आप को चाहे physics ओर मैथ ये अच्छे से पढ़नी होगी

●फिजिकल फीटनेश अच्छी खासी होनी चाहिये

● ओर आप की उम्र 16 से 19 के बीच मे होना चाहिए

●ओर ये जो आप की लंबाई होती है कमसे कम 157cm होना जरूरी है

एनडीए (NDA) एग्जाम किलयर कैसे करे

(NDA) का एग्जाम को किलयर करने का कुछ टिप्स है जिसे आप को समझ ना होगा और फॉलो करना होगा.

सबसे पहले आप पढ़ने का एक टाइम को को फिक्स करे और फिर उसी टाइम पे पूरे मन के साथ पढाई करने बैठ जाएं इससे आप का मन पढाई पे होगा और जो भी पढोगे सब अच्छे से याद रहेगा ओर जो सब्जेक्ट जयदा खास है उसे अच्छे से प्रिपेयर करे जैसे में मैथ ओर फिजिक्स ये दोनों को अच्छे से पढ़े.

लेकिन ये आप को 12th में पढ़ना है (NDA) में आप को इसी से रिलेटेड कॉशन पूछे जाएंगे ओर आप एनडीए की सब्जेक्ट या कलस को ढूंढ रहे है तो आप को इंटरनेट मब ऐसी बहुत सारी वीडियो मिल जयेगी जिसमे आप को अच्छे से समझया जाता होगा ओर हो सके तो आप एनडीए के पिछले साल का कॉशन को भी अच्छे से पढ़ ले इससे आप को काफी मदत मिलेगी और आप अपना टाइम को फिक्स करके ही पढ़े ये पहले भी बताए.

एनडीए में भर्ती कैसे ले

थलसेना (indian army) वायु सेना (air force) ओर नोवी सेना (navy) में भर्ती कैसे ले.

एनडीए में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास करे    मैथ या फीजिक्स  सब्जेक्ट से तो दोस्ती अगर आप को इंडियन आर्मी में भर्ती होना है तो आप कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हो 12th में ओर अगर आपको नोवी (navy) या एयर फोर्स (air force) में भर्ती होना है तो आप को मैथ या फिर फीजिक्स को ही चुनना होगा अच्छे से पास हो कर अच्छे मार्क्स लाना होगा कमसे कम 60% तो लाना ही होगा.

 1  एनडीए एंट्रेस एग्जाम दे और किलयर करे

तो दोस्तो एंट्रेस एग्जाम साल में दो बार होता है एनडीए के ओर इसकी फॉर्म भी दो बार निकलती है पहला जून में ओर दूसरा दिसंबर  में ये (upsc) होता है इसे आप अच्छे से दे इसका  फॉर्म भरने के लिए आप upsc के वेबसाइड पे जाके फॉर्म को अप्लाई कर सकते है.

 2  अब (SSB) इंटरव्यू को किलयर करे

एंट्रेस एग्जाम देने के बाद आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे  आप को सवाल पूछे जाते है इंसमे आप को ssb इंटरव्यू देने के लिए बुलाया जाता है ओर दोस्तो इंसमे आप के बहुत तरह के टेस्ट किये जाते है.

जैसे में जान लीजये फिजिकल टेस्ट (physical test) एपप्टी टेस्ट ओर ग्रुप डिस्कशन के लिए बालाया जाता है ओर पर्सनल इंटरव्यू इसी तरह के टेस्ट होते है इसी के लिए आप को बुलाया जाता है इंसमे भी आप को अच्छे से ओर पूरे कॉन्फीडेन्स के साथ जाना होगा.

 3  एनडीए की ट्रेनिग पूरी कर

तो दोस्तो सबसे अंत मे आप को ट्रेनिग के लिए भेजा जाता है ओर आप जिस फील्ड को आप चुने होंगे यानी कि आप अपने लिए जो भी पोस्ट को चुने होंगे उसी के हिसाब से आप को ट्रेनिग के लिये भेजा जयेगा 3yr at Nda and 1yr at ima for army cadets and 3yrs at nda and 1 yr at naval Academy for neval cadets and 3yrs at nda 1 and 1/2 yrs at afa Hedrabad for af cadets तो दोस्ती आप को इसतरह के ट्रेनिग को करना होगा आप को इससे भी अच्छे से करना होगा तो ही आप (NDA) का कोई भी जॉब कर सकते.

Conclusion

एनडीए (NDA) क्या है (What is NDA in Hindi) इसके बारे में तो आप अब अच्छे से समझ ही गये होंगे यदि आप को अभी भी कोई दिकत है (NDA Kaise Kare) तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो में जवाब जरूर दूंगा.

तो दोस्तो अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक करे और शेयर करे ताकि दुसरो को भी पता चल सके तो दोस्तो फिर मिलते है अगले टॉपिक में तब तक के लिए गुड ब्यय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here