बीएड (B.Ed Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

प्रिये दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि सभी student के पास एक सपना होता है इसी लिए आज हम आपके लिए एक article लेके आये है ताकि आप एक अच्छी job पा सकते है तो आज हम एक education कोर्स के बारे में बात करने वाले है तो दोस्तो क्या आपका भी B.ED करने का सपना है। यदि हाँ तो ये आर्टिकल (Article) को आप अच्छे से पढ़े इस (Article) में आपको बताया जाएगा कि बीएड कोर्स क्या है what is B.Ed Course

बीएड कोर्स करने के लिए क्या यौगयत चाहिए What should be the ability to do B.Ed. बीएड करने के बाद जॉब कहाँ मिलेगा Where will you get the job after doing B.Ed बीएड करने के फायदे Benefits of doing B.Ed. बीएड कैसे करे पूरी जानकरी How to complete B.Ed

b ed kaise kare
pixaby

बीएड कोर्स क्या है पूरी जानकारी (What is B.Ed course? Complete information)

बीएड एक ऐसी कोर्स है जिसे करके आप एक टीचर (Teacher) बन सकते है और अपनी शिक्षा को ओरो में बांट सकते है जो कि एक बहुत अच्छी बात है तो दोस्तो आपको बीएड करने के लिए कुछ योग्यता की जरूरत होती है मतलब आपके पास एलीजिबल (Elusive) होनी चहिये तो अब बात आती है कि बीएड कोर्स क्या होता है (What is a B.Ed course full information in hindi) ओर फिर जानेगे बीएड कैसे क्या जाता है (How does B.Ed go)

1. बीएड कोर्स क्या है
2. बीएड कोर्स कोर्स कहा से और कैसे करे
3. बीएड कोर्स कितने साल का होता है
4. बीएड कोर्स में क्या क्या पढाया जाता है
5. बीएड की पढाई के लिए क्या एलिगिविल्टी (Eligibility) चाहिए
6. क्या 12th के बाद बीएड कर सकते है

बीएड कोर्स क्या है कैसे करे पूरी जानकारी (What is B.Ed Course information in hindi)

दोस्तो बीएड का फूल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) होता है और दोस्तो अगर आपको भी दूसरों को बढ़ाने में मजा आता है तो आप बीएड कर सकते है बीएड करने के बाद आप कोई भी स्कूल (school) या कॉलेज का टीचर (Teacher) बन सकते है

और बच्चों को शिक्षा प्रदान कर सकते है दोस्तो बीएड एक पोस्ट गेरजुवेशन (graduation) डिग्री है इसे करने के लिए आपको गेरजुवेट (Graduate) होना होगा तभी आप बीएड में एडमिशन ले सकते हो ओर ये कोर्स 2 साल का कोर्स होता है तो अब जानते है अब हम जानते है बीएड करने की क्या  एलिगिबिलिटी है (Minimum Qualification For B.Ed course) ?

बीएड करने के लिए योग्यता (Qualification for B.Ed.)

1. सबसे पहले आपको गेरजुवेशन पूरी करनी है किसी भी सब्जेक्ट से
2. गेरजुवेशन करने के बाद आपका मार्क्स कमसे कम 50&% होना चाहिए और वेसे हर कॉलेज में % का हिसाब अलग अलग होता है यानी आपको 55% में भी एडमिशन मिल सकता है या फिर 60% भी मांग सकता है

बीएड कोर्स करने के फायदे Benefits of doing B.Ed course

1. बीएड करने से सबसे बड़ी फायदा है आपको (Education) लाइन में जॉब आसानी से मिल जाएगी
2. बीएड करने के बाद आप एक टीचर बन जाते है
3. अपना ज्ञान दूसरे को बांट सकते है
4. बीएड करने के बाद आप अपने रुचि के हिसाब से सरकारी (governmental) या प्राइवेट (Private) स्कूल में टीचर (Teacher) बन सकते है

बीएड करने के बाद आप Educated person कहलाते है आपके अंदर काफी नॉलेज आ जाती है अपने life में कुछ बड़ा करने के लिए कुछ कर सकते है बीएड करके आप कोई अच्छी सी job आसानी से कर सकते है आप अच्छी खासी salary भी पा सकते है आपको उतना मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जितना मेहनत मजदूरी करने में होती है यानि की यदि आप बीएड करके कोई अच्छी job पा लेते है तो आप एक Successful man कहलाते है

top colleges in India for b.ed

  • Kasturi Ram College of Higher Education
  • Delhi University – [DU]
  • Banaras Hindu University – [BHU]
  • Jamia Millia Islamia University-[JMI]
  • Lady Shriram College for Booman
  • Kasturi Ram College Of Higher Education
  • Bombay Teachers Training College

बोएड करने की फीस

दोस्तो जैसा कि आपको मैंने आपको बताया कि बीएड करने के लिए आपको COLLEGE सेलेक्ट करना होता है तो अगर आप Private college से बीएड करना चाहते है तो आपको लग्भग 50 हजार से 70 हजार देने होते है लेकिन अगर आप (government) college से बीएड करते है तो आपको काफी छूट के साथ ADMITION दिया जाता है लग्भग 30 से 40 हजार रुपये लगते है

YOU MAY ALSO LIKE!

बीएड कोर्स (B.Ed Course) कैसे करे पूरी जानकारी

1. 12th पास करे बीएड करने के लिए

दोस्तो अगर आपको टीचर (Teacher) बनना है तो आपको सबसे पहले 12विं पास करनी होगी और दोस्तो ध्यान रहे आपको जो सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट है आप उसी की पढ़ाई कर जैसे मान लो आपको मैथ (Math) में इन्ट्रेस्ट है तो आपको 11th में कॉमर्स (Commerce) ले कर पढाई करनी होगी तो इसी लिए आपको वही सब्जेक्ट से पढाई करनी चाहिए जिसमें आपकी इन्ट्रेस्ट हो

2. ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करे

दोस्तो इसमे भी आपको सेम वही काम करना है जो 12th में किये मतलब आपको उसी सब्जेक्ट से पढाई करनी है जिसमे आपका इंट्रेस्ट हो और आप जिस सब्जेक्ट से स्कूल में पढ़ना चाहते है लेकिन आपको गेरजुवेशन करना होगा तभी आप बीएड कर सकते है

4. B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करे

दोस्तो जब आप गेरजुवेशन करलेते है उसके बाद आपको बीएड करने के लिए कॉलेज चुनना (select) करना होता है जो आप एक प्राइवेट कॉलेज या फिर सरकारी (Government) कॉलेज से कर सकते है बस बात इतनी सी आती है कि प्राइवेट कॉलेज में फीस थोड़ा ज्यादा लगता है और (Government) कॉलेज में थोड़ा कम लेकीन आपको गेरजुवेशन में कमसे कम 50% मार्क्स लाना जरूरी  है

 बीएड की तयारी कैसे करें How to prepare for B.Ed.

दोस्तों इसकी तयारी आपको खुद करनी होगी क्यूंकि ये पढ़ाई आपका भविस्य तय करता है और आपको एक सफल इंसान बनाता है तो आप समझ सकते है की हमरे जीवन के लिए कोई भी पढ़ाई कितना जरुरी होता है इसी प्रकार यदि आप अभी बीएड की पढ़ाई कर लेते हो तो आपको आगे चल के काफी फ़ायदा भी होगा जैसे कीजॉब वगेरा मिलने में आसानी होगा और छोटा मोटा तथा बड़ा जॉब भी मिल जायेगा

बीएड की फीस कितनी है How much is the fee for B.Ed.

यदि आप बीएडकी पढाई कोई बड़े college से करना चहते है तो आपको थोड़े पैसे जाएदा देने होंगे क्यूंकि आप कोई बड़े college यानि की कोई भी प्रावेट college में ADMITION करवाते हो तो आपको पैसे तो जाएदा देने ही होंगे और पैसे की बात करे तो आपको कमसे कम हर साल 50000 से 70000 हजार रुपये देने होंगे
ये सिर्फ एक आंकड़ा था क्यूंकि सरे college पैसे अपने हिसाब से बैठते है और वैसे भी किसी भी प्राइवेट college का फीस एक जैसा नहीं होता सभी में जाएदा और कम होता ही है

बीएड की सैलरी कितनी होती है What is the salary of B.Ed.

यदि आप बीएड की सैलरी के बारे में जानना चाह रहे है तो आप निचे भी पढ़ें आपको ये तो पता ही होगा की सरे कंपनी अपंने काम के हिसाब से सैलरी सेट करते है इसी लिए आपको काम देखना होगा यदि आप कोई सरकारी नौकरी करेंगे तो आपको 20000 से 25000 तक मिलेंगे और वही यदि आप प्राइवेट जॉब करते है तो आपको 15000 से बिस हर तक मिलेंगे लेकिन सरकारी जॉब में कुछ जाएदा भी मिल सकता है और कुछ सरकारी सुविधा भी मिल सकता है

बीएड कोर्स क्या है पूरी जानकारी

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताय है की बीएड कैसे कर सकते है आपको बीएड करने के लिए उसकी जानकारी दिए है उम्मीद करता हूँ की आपको अच्छे से समझ में आये यदि आपको इस website के माधियम से कुछ जानकारी मिलती है तो आप अपने दोस्तों तक भी पहुंचे और बताये की बीएड करने से क्या क्या फायदा है और बीएड कैसे करे

  • What is B.Ed course
  • How to do B.Ed course with course
  • How old is the B.Ed course?
  • What is taught in the B.Ed course?
  • What is the eligibility required for studying B.Ed?
  • Can B.Ed after 12th

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here