एनसीसी (ncc) क्या है Join कैसे करे पूरी जानकारी

ncc kaise kare दोस्तों क्या आप भी ncc Join करने वाले है और ये जानना चाह रहे है की एनसीसी में भर्ती होने के लिए हमें किन किन प्रस्तितियों से गुजरना होगा और एनसीसी की पढ़ाई किस लेवल पे करनी होगी और एनसीसी करने के बाद हमें किस post पे job दिया जायेगा यदि हम आपको ncc के बारे में एक सब्द में बताये तो आपको इसमें ओ सारी जानकारी देने वाला हूँ जो आपको एक ncc officer बनने में मदत कर सकती है.

और ncc officer बनने के लिए आपको सुरवात कहाँ से करनी चाहिए यानि की आपके मन में एनसीसी से जुडी हर सवाल का जब इस artikal में आपको प्राप्त हो जायेगा इसी लिए एनसीसी की पूरी जानकारी विस्तार में जानने के लिए बस आपको artikal को पुरे अच्छे तरह से पढ़ना है ताकि एनसीसी एनसीसी की छोटी से लेकर बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें ncc join kaise kare puri jankari.

ncc kaise join kare
pixaby

 NCC ka Full Form

NATIONAL CADET CROPS राष्ट्रीय कैडेट क्रॉप्स

NCC क्या होता है What is NCC

यदि आपको एनसीसी Qualify करके एनसीसी के दुवारा एक अच्छी खासी JOB चाहिए तो उसके लिए आपको मैं कुछ टिप्स पहले ही दिया हूँ की पहले आप किसी कॉलेज ADMITION करवा लेना है उसके बाद वहां से अपना एनसीसी का फॉर्म भरदो और फिर EXAM किल्यर करलो उसके बाद आपको Training देना सूरी कर दिया जायेगा जिससे आप army मैं आसानी से बन पावोगे

और ये आपका पहला Certificate बना फिर आपको दूसरा Certificate बंनाना है इसके लिए आपको एनसीसी की Training की पहले साल में ही आपको Camp में भाग लेना है उसके बाद दूसरा Certificate लेने के लिए आपको केवल एक एग्जाम देने की अवश्येकता पड़ेगी और आपको दूसरा Certificate मिल जायेगा

अब बात आती है तीसरा Certificate की तो इसमें आपको एक और exam देने की अवश्येकता पड़ेगी लेकिन एक exam थोड़ा काठीन होगा और आपको ये इसकी पेपर को पूरा करने के लिए तीन घंटे का exam देने की अवसक्ता पड़ेगी.

और यदि आपके पास एनसीसी से रिलेट कोई और सवाल है तो आप कमेंट में अपना सवाल लिख दें आपको RAGYAN.COM तरफ से आपका सवाल का जवाब 24 घंटे में आपके मेल पे मिल जायेगा.

(A)सटिफिकेट के लिए कॉलिफिकेशन ncc के दुवारा (A) Calling for certificate by NCC

पहला सटिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको 1 साल की Training देनी होगी उसमें कमसे कम 75% उपस्तिति होनी ही चाहिए और खास बात आपको केंप में Training देना  होगा 75% के साथ

(B) सटिफिकेट के लिए qualification ncc के दुवारा (A) Calling for certificate by NCC

यदि आपको A सटिफिकेट प्राप्त है तो आपको इसमें 10 परसेंट बोनस के नाम पर नंबर दिया जायेगा
जो परोसे A में है उसी से मिलता झूलता B में भी है क्यूंकि इसमें भी आपकी उपस्तिति 75% ही होनी चहिए लेकिन इसमें आपको पिछले साल से पहले NIC/COC/RDC जमा करना बहुत जरुरी है

(C) सटिफिकेट के लिए qualification ncc के दुवारा (A) Calling for certificate by NCC

इसी तरह आपको सटिफिकेट B प्राप्त कर लेना है उसके बाद आपको ये करना है
NCC के तीसरे साल में NCC SENIOR WINGS बनान बहुत जरुरी है

और जिस तरह A और B में उपस्तिति 75% उपस्तिति चहिए उसी तरह इस साल में भी आपको 75% उपस्तिति देनी है
उम्मीदवार को एग्जाम से पहल ही ट्रेनिंग पूरी कर लेनी है

you may also like!

बी.कॉम (B.COM) करने के क्या फायदे है पूरी जानकारी

बी.डी.ओ ऑफिसर (BDO Officer) बनने के लिए क्या करे

NCC Uniform

यदि आप एनसीसी में भर्ती होने वाले हैं तो आपके मन में ये सवाल दौड़ता होगा की हमें एनसीसी की Training देते वक्त हमें तरह का Uniform पहने के लिए कहा जायेगा तो इसी प्रकार आप यदि army की तैयारी करेंगे तो आपको army जैसा ही army पहने दिया जायेगा यानि की खाकी वर्दी और यदि आप नवीय NAVY सेना बनना चाहते है तो आपको उसी तरह का army दिया जायेगा मतलब आप जिस फिल्ड में अपना Corrier बणयेंगे उसी तरह वर्दी भी दिया जायेगा

12TH की पढ़ी के साथ NCC क्र सकते है

यदि आप अभी 12TH में है तो आप एनसीसी का फॉर्म आसानी से भर सकते है और तयारी भी कर सकते है ये अप्पे डिपेंड है की अपने टाइम को कैसे मेंज करते है क्यूंकि सरकार के तरफ से कोई रोक नहीं है आप पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी की तयारी कर सकते है

एनसीसी में भर्ती होने के लिए योग्यता

आपको ये तो पता ही होगा की कोई भी अफसर बनने के लिए आपको भारत कर निवासी होना होगा उसी तरह से एनसीसी में भी वही है आपको भी भारत की निवासी होना होगा

  • जो वेक्ति नेमाप के है वह भी एनसीसी के लिए अप्प्लाई कर सकते है
  • आपको कहि पढाई करनी होगी जैसे कोई college या school उसके बाद ही आप एनसीसी में भर्ती ले पाएंगे
  • आपको अपने सरीर (body) पे ध्यान देना होगा यनि की बॉडी फिटनेस और मानसिक संतुलन तभी आपको admition मिलेगी

एनसीसी के फॉर्म भरने के लिए उम्र

दोस्तों आपकी उम्र एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए 12 साल से 26 साल तक का हटा है आपको इतना टाइम तक ही एनसीसी के लिए अप्प्लाई कर सकते है

एनसीसी क्यों किया जाता है

  1. एनसीसी करवाने का सबसे बड़ा काम ये होता है की अभी के सरे बच्चे को अच्छी ट्रेनिंग (Training) मिले साथ में आने वाले दिन में उन्हें army बनने में आसानी हो.
  2. और सभी बच्चे को एक army की तरह से अपने देश के बच्चों को अपने देश के सम्मान करने के लिए त्यार करना
  3. और बच्चों को अच्छी (Training) दी जाये जिससे उन्हें आने वाले दिन में काम आये
  4. सभी बच्चे आने वाले दिन में अपना जीवन अच्छे से बिता सके क्यूंकि एनसीसी करने के बाद आपको आर्मी बनने में आसानी होता है
  5. अपने देश के लिए कुछ करने का मौका दिया जाता है एनसीसी के दुवारा

और वह अपने तरह से अपनी जीवन को बिता सके यानि की एनसीसी के दुवारा वह बहुत कुछ कर सकते है जैसे अनेको ये जॉब वेकेंसी निकलती है जिसमें एनसीसी की (Certificate) माँगा जाता है

NCC फ्लेग NCC FLAG

जिस प्रकार से एनसीसी को करके हम 3 तरह के अफसर बन सकते है उसी तरह इसमें भी 3 रंग होते है Red is dark blue, light blue होता है

इसमें लाल डार्क सेना के लिए होता है
गहरा ब्लू ,लाइट नव्व्य सेना के लिए होता है
जो लाइट ब्लू होता है ओ वायु सेना के लिए होता है
ये है एनसीसी के झंडे का रंग

NCC की तयारी कैसे करें

दोस्तों एनसीसी की तयारी करने के लिए आपको सबसे पहले आपको एनसीसी के बारे में आप ऊपर जानना है की आखिर एनसीसी होता क्या है और जब आप 10 कलस पास कर लो तो 11th में admition करवाते वक्त ही अपना Selection ncc में करवालो उसके बाद NCC की Training में लग जाओ

और वैसे आप Training कैसे करते है ये जानना चाहते है तो आपको वंहा पे Training अपने हिसाब से दिया जायेगा और वैसे एनसीसी की तयारी उतनी भी कठिन नहीं होती है आपका सवस्त है तो आप एनसीसी की Training आसानी से Qualify कर लेंगे.

एनसीसी में कोण कोण सी ट्रेनिंग किया जाता है

  1. Camp training.
  2. institutional training.
  3. attachment training.
  4. Airwing training.
  5. Naval wing training.
  6. social work.
  7. youth exchange program.
  8. para jumping.
  9. trekking rock climbing.
  10. career counseling.
  11. remount and veterinary unit training.
  12. firing and archery.
  13. republic day camp parade.

ncc ke faide 

दोस्तों यदि आप भी ncc Join करना चाह रहे है और ncc के फायदे (Advantage) के बारे में जानना चाहते है तो आई आपको बताते है सबसे पेहले आपके पास एक Certificate हो जायेगा जिसके मदत से आप army वगेरा में job आसानी से ले सकते है और यदि आप एनसीसी फ़ाइनल कर लिए तो आपको खुद में काफी अच्छा फील होगा की मैं अपने career के लिए कुछ किया.

और आपके मन बाप को भी आप पे गर्व फील होगा और समाज के नजर में आपका काफी जाएदा सम्मान किया जायेगा यदि आप ncc के माधियम से कोई officer बन जाते हो तो और आपके लिए Government के तरफ से भी बुलावा आने का संभावना हो सकता है किसी Commando की Training के लिए ताकि आप एक Commando बन सके और यदि आप NCC B या C Certificate को कॉलिफाई किये है तो आपको CDS की लिखित एग्जाम को दने की कोई जरूरत नहीं है.

Conclusion 

  1. NCC KYA HAI
  2. NCC KAISE JOIN KARE
  3. NCC JOINING ELIGIBILITY CRITERIA
  4. type of NCC certificate
  5. Ncc training Kaise Hota hai

आपको हम अपने तरफ ncc से जुडी बहुत जानकारी देने की कोसिस किया हूँ लेकिन आपको ये लगता है की एनसीसी से जुडी कोई और जानकारी होगी या फिर आपके मन में कोई QUESTION है जो आपको नहीं पता तो वह QUESTION को आप Comment box में लिख दें आपको आपका QUESTION का ANSWER तुरंत ही दे दिया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here