बीकॉम (b.com) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तो अभी के time मे हर student यह चाहता है कि हम अच्छी पढाई करके एक अच्छी job पायें इसके लिए आपको आपको एक अच्छी (gyan)का होना  बहुत जरूरी होती ओर आप जिस भी fild में अपना Career बनाना चाहते है उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी जरूरी है तो ये artikal में आप जानेगे की बीकॉम क्या होता है इसके कैसे किया जाता है बीकॉम के लिए क्या Eligibility होना चाहिए बीकॉम के लिए कितने fees लगते है (What is b.com information in hindi)  ये सारी जानकारी आपको इस post पे मिलने वाली है.

b.com kaise kare
pixaby

बीकॉम के नाम से ही लगता है कि ये कितनी populer कोर्स होगी ये course करने को करने के बाद आप अकाउंटिंग (Accounting) में कही भी job आसानी से ले सकते है (How To Do b.com Full Details In Hindi) ओर इस course को करने के लिए आपको एलिजिबल (eligible) होना चाहिए यानी कि आपके पास कुछ Eligibility होनी चाहिए इसके बाद ही आप बीकॉम course को कर सकते है. b.com kaise kare puri jankari

  • b.com course कहाँ से और कैसे करे.
  • b.com course कोर्स कितने साल age का होता है.
  • b.com course में क्या क्या पढ़ाया जाता है.
  • b.com course की पढाई के लिए क्या (Eligibility) चाहिए.
  • b.com course कब कर सकते है.

बीकॉम कोर्स क्या है पूरी जानकारी हिंदी में (What is b.com information in hindi.)

b.com ka full form

Bachelor of Commerce

जिसे करने के बाद आप अकाउंटिंग  (Accounting)  सिख लेते है ओर इस course में आपको अकाउंटिंग  (Accounting) ही सिखाया जाता है ओर इसे करने के लिए आपको 11TH ओर 12TH में Commerce लेनी होती है ओर ये एक graduation Degree है.

बीकॉम करने के लिए आपको 12th में Commerce लेना है और ये course में अकाउंटिंग (Accounting)  ज्यादा पढ़ाया जाता है जिससे आप हिसाब किताब में पूरा ट्रेंड Trend हो जाते है और कोई bank में job आसानी से ले सकते है अब जानिए बीकॉम करने के लिए Eligibility क्या Eligibility होना चाहिए  (Minimum Qualification For B.com)?

बीकॉम के लिए Eligibility (Minimum Qualification Required To join b.com)

  • 10वीं पास करे अच्छे marks के साथ.
  • 12वीं पास करे 50% के साथ.
  • गेरजुवेशन पास करे अच्छे मार्क्स के साथ.

बीकॉम करने के फायदे (b.com Course Benefits)

आपके मन मे चलता होगा कि इसके क्या क्या फायदे (Advantage) होते है तो दोस्तो इस (Course) में आपको बहुत सारी फायदा (Advantage) देखने को मिलती है लेकिन कुछ इम्पोर्टेन्ट (Important) फायदे (Advantage) के बारे में बताने वाले है वेसे अभी जितने भी (Course) है सभी मे कुछ ना कुछ फायदे (Advantage) होते है.
बीकॉम करने के बाद आपको अकाउंटिंग (Accounting) के fild में पृरी जानकारी हो जाती है.

  • आप एक Graduate student हो जाते है
  • बीकॉम करने के बाद आप M.COM, MBA, MCA जैसे fild में admition करवा सकते है
  • बिना कोई परेशानी के ओर इसे करने के बाद आप कमर्शियल (Commercial) company  में job आसानी से कर सकते है
  • बीकॉम करने के बाद Accounting के कोई भी fild में job कर सकते है

बीकॉम के सब्जेक्ट  subject for b.com

आपको बीकॉम में Accounting से रिलेटेड चीजे पढाई जाती है जिसे जानकार आप अच्छे से ज्ञान पा सकते है

  • बैंकिंग.
  • बुकपिनिंग
  • बिज़नेस लॉ
  • इकोनॉमिक्स
  • इंग्लिश
  • मैथ्स
  • इनकम टैक्स
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

इसी तरह के ओर भी कई सारे subject है जो कि बीकॉम करने के लिए पढाई जाती है.

बीकॉम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी how to do b.com course

  12वीं पास करे 

Accounting के fild में जाने के लिए आपको CA या बीकॉम जैसे COURSE को करना पड़ता है और ओ भी आपको 12th में कॉमर्स  सब्जेक्ट(Commerce) से करना होता है ओर फिर आपको b.com करने के लिए Entrance exam देने की बारी आती है admition लेने के लिए

लेकिन अगर आप चाहे तो बिना Entrance exam दिए बीकॉम कर सकते है लेकिन आपको indian के बेस्ट (best) college के लिए Entrance exam देना होगा तभी आप एक अच्छे college प्राप्त कर सकते है और अपनी पढ़ाई पूरे अच्छे से कर सकते है.

2   b.com के लिए एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे

जैसे ही आप 12th पास कर लेते है उसके बाद आपको एक अच्छे college के लिए Entrance exam देना होता है ओर जब आपका exam खत्म होता है उसके बाद आपको आपके Percentages (%) के हिसाब से college दिया जाएगा.

3.  B.COM की पढाई पूरी करे

b.com 3 साल का course है और इसे आप 12th पास करने के बाद कर सकते है और इसे कोसिस करे अच्छे से पढ़ने की क्योंकि ये एक अकाउंटिंग
(Accounting) कोर्स है

The best college for b.com

  • Sri Ram College of Commerce (Delhi)
  • Lady Shriram College for Women (Delhi)
  • Loyola College (Chennai)
  • St. Xavier’s College (Mumbai)
  • St. Joseph’s College of Commerce (Bangalore)
  • Narsee Monjee College of Commerce and Economics (Mumbai)
  • Symbiosis College of Arts and Commerce  (Chennai)

YOU MAY AlSO LIKE!

बीकॉम की फीस हिंदी में (b.com fees in Hindi)

दोस्तो बीकॉम की fees की बात करे तो बीकॉम की जितनी भी college है सबकी डिमांड (Demand) अलग अलग है यानी कि हर college का fees अलग अलग है लेकिन एक आंकड़ा लगया जाए तो आपको इसमे

लग्भग सिर्फ कोर्स के लिए 5000 से 30,000 रुपये लग सकते है ओर इसमे ओर भी काफी ज्यादा खर्च होते है इसी लिए अधिक जानकारी के लिए.

बीकॉम की सैलरी कितनी होती है How much is B.Com salary

दोस्तों salary की बात करे तो आपको बीकॉम करने के बाद एक अच्छी खासी salary मिल जाएगी जो की आपके लिए काफी अच्छा रहेगा और बात करे कितनी salary मिलेगी तो आपको इसमें सुरवात में 25 हजार से 30 हजार तक मिल जायेंगे और वैसे आपके पास कितना नॉलेज (Knowledge) है

ये सभी बात आप धयान में रखे क्यूंकि आपको एक अच्छी salary के लिए आपके पास नॉलेज (Knowledge) भी होना चाहिए और आने वाले दिनों में आपका salary में भी परिवर्तन किया जायेगा और आप Private जॉब करते है तो आपको company के हिसाब से salary दिया जायेगा.

बीकॉम की तैयारी कैसे करे How to prepare for B.Com

दोस्तों कोई भी पढाई के लिए आपको अपना दिमाग (mind) तेज रखना होगा और पढाई में भी तेज तरार रहना होगा यानि की आपको अपनी पढाई (Study) पे पूरी ध्यान देना होगा और उसके बाद करे बीकॉम की पढाई (Study) की तयारी तो अपना एक Routine भी बना सकते है जैसे कब कितनी पढाई करनी है पड़ने के लिए कब कब बैठना है और खाने पिने का भी Routine बनना है जिससे आपकी पढाई अच्छी तरह से हो सके और इसे हम Time management भी कह सकते है आपको अपना टाइम पे ध्यान देना है और सरे subject को रूटीन के हिसाब से पढ़ना है सभी सब्जेक्ट को समन मन्यता देना है

बीकॉम (b.com) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की बीकॉम क्या है कैसे करे आपको बीकॉम को पूरी जानकारी देने की कोसिस किया हूँ इसी लिए यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों को भी बताई की बीकॉम कैसे कर सकते है बीकॉम करने के लिए क्या करना पड़ता है और अपने दोस्तों को बताने के लिए ये आर्टिकल को आप अपने दोस्तों तक पहुंचा दें आपके दोस्त सभी बातें को समझ लेंगे

  • What is b.com Course information in hindi
  • b.com course kya hai Kaise Kare
  • b.com salary
  • b.com fees
  • b.com subject
  • b.com Course Benefits

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here