एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉब

एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉब तो दोस्तो क्या आप  एमसीए(MCA) के बारे में जानते है की एमसीए (MCA) क्या होती है (What is MCA Course) अगर आप (MCA) के बारे में नही जानते तो आज के आर्टिकल में आप को पूरी जानकारी मिलने वाली है ओर एमसीए करने के लिए क्या यौगयत होनी चहिये. (What must be done to do MCA) एमसीए करने के बाद कितने पैसे कमा सकते हो (How much money can you earn after doing MCA) ओर इसमे करियर कैसे बनाये एमसीए (MCA) की पूरी जानकारी मिलने वाली है इस आर्टिकल में तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

दोस्तो आप को ये पता होगा कि हमरा आज के सारे काम मोबाईल या लैपटॉप से होता है और इसका इस्तेमाल करने के लिए हमे कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है.

MCA

ओर इसी कारण लोगो को ज्यादा मजा आता है कम्प्यूटर पे काम करने में आज के लोगो को इंटरनेट पे काम करने का मजा ही कुछ और है ओर इसमे हमे नये नये  टेक्नोलॉजी(Technology) को सीखने में मिलता इसी कारण अधिकांश स्टुडेंड को इंसमे मजा आता है.

अभी ऐसा समय आ गया है की कंप्यूटर के बिना कुछ होता ही नही है क्योंकि कॉम्प्यूटर से बड़े बड़े काम भी चुटकियों में कर देता है ओर इससे हमें काफी फायदा होता है.

ओर दोस्तो अभी के स्टुडेंड जो कॉम्प्यूटर पे काम करते है ओ हमारे समय को बचने में हमारी मदत कर रहे है मतलब जो इंजीनियर(engineer) होते है ओ नये नये सॉफ्टवेयर को बना कर हमारी मदत करते है.

तो यदि आप कम्यूटर साइंस में इन्ट्रेस्ट रखते हो तो ये आर्टिकल को पढ़े (MCA) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और ये एक कंप्यूटर का कोर्स है.

एमसीए कोर्स क्या है (What is MCA Course in Hindi)

आपको भी फैसले लेने से पहले अच्छे से सोच लेना चाहिए तो ऐसे ही आप एमसीए के बारे में अच्छे से जानले ताकि आप इस कोर्स को अच्छे से कर सकते हो.

(MCA) का फूल फॉर्म मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स (Mca full form master of computer applications) होता है यार इसमे आपको पोस्ट गरजुवेशन का कोर्स है और इंसमे आपको (computer application) की डिग्री प्रोवाइड करती जी.

इसमे आप को कंप्यूटर application बनाने मिलता है ओर सिखाया जाता है ओर हर एक बात जैसे इंसमे क्या होता क्या नही होता है इसके बारे में पुरी जानकारी मिलती है ओर इंसमे आप को कम्प्यूटर application को टेस्ट करने का तरीका भी बताया जाता है ओर इस कोर्स में आप को कम्प्यूटर application को डिज़ाइन करने के लिए सिखाया जाता है साथ साथ कम्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में भी बताया जाता है.

ओर इसमे आपको कंप्यूटर application को हेक होने से कैसे बचाया जाता है इसके बारे में भी बताया जाता है इसमे कम्प्यूटर से सारी भासा सिखाया जाता है जैसे java, c, c++, python, dot net.

ओर इसमे आप को data structures data analyst ये सब सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है क्योंकि आप को इसे अच्छे से यूज करना होता है ताकि आप एक अच्छे कम्प्यूटर एप्लीकेशन बना सकेंगे.

एमसीए कोर्स कैसे करे (MCA Course Kaise Kare)

दोस्तो एमसीए को पोस्ट गरजुवेशन डिग्री का दर्जा दिया गया है लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आप को सबसे पहले (Bachelor Degree) करनी होगी ओर आपको (mca) करने के लिए  सबसे पहले आपको एंट्रेस एग्जाम देना होगा.

एमसीए कोर्स की योगयता (MCA Course Eligibility) 

जैसा कि आप लोग जानते है कि हर कोर्स को करने के लिए कुछ ना कुछ यौगयत होनी जरूरी है तो कुछ इसी तरह (mca) में भी है तो आइए अब जानते है तो दोस्तो एमसीए करने के लिए आपको सबसे पहले मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कंप्यूटर एप्लीकेशन (Computer Application) में अंडर ग्रेजुएशन (Under Graduation) को करनी है अच्छे मार्क्स के साथ लग्भग 50% की जरूरत पड़ेगी  ओर जब 12वी करते हो तो आपको साइंस(science) ओर मैथ (math) से करनी है.

एमसीए कोर्स के फायदे (Benefits of MCA Course)

तो आपलोग ये सुने होंगे कि आप कोई भी क्रय करते है तो आपको उसमे पूरी तरह से एक्सपरएन्स होनी चाहिए तो आप जैसे जैसे इस काम को करते है तो वेसे वेस आपकी एक्सपरएन्स बढ़ती चली जाती है इसी लिए अगर आपके पास एक अच्छी नॉलेज है तो आप को इंसमे काफी फायदा हो जाएगा.

ओर आपको काफी फायदे देखने को मिल जयेंगे जैसे आप चाहये (MCA) करने के बाद आप IT companies में software developer, software analysis, system analyst, project manager, software programmer ये सब मे नोकरी कर सकते है ओर जब आप (MCA) कर लेते हो तो आप कोई भी कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई करवा सकते हो या आप एक टीचर बन सकते हो कंप्यूटर एप्लीकेशन की और जैसा कि आप जानते है कि हमारे देश मे बहुत सारे कॉलेज है जहाँ आप (MCA) कर सकते हो.

एमसीए के बाद करियर स्कोप (MCA Course Career Scop)

दोस्तो कम्यूटर इंजीनियर एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको नोकरी की कमी नही होती बस आपकी मेहनत की जरूरत होती है अगर आप समय के साथ  मेहनत करते रहते हो तो समय आपको एक सफल इंसान बना देता है.

जैसे ही आप इसे कर लेते हो तो आप software company, data company, Cloud Computing company, artificial intelligence, Data Analytics ये सब मे जॉब कर सकते हो और आप चाहे तो कॉलेज में  computer application की लेक्चर भी दे सकते हो.

एमसीए की वेतन (Salary)

दोस्तो जब इस कोर्स को कर लेते हो उसके बाद आपके मन मे ये सवाल आता है कि इस कोर्स को करने के बाद हम कितना कम लेंगे तो दोस्तो आप जब सुरु में जॉइन करोगे तो आप को 2500 हजार से 4500 हजार तक मिलते है लेकिन जब आप इस काम मे अपना पूरा एक्सपीरएन्स बड़ा लेते हो तो आपकी सैलरी लग्भग 45000 हाजर से 100000  तक मिल सकता है ओर आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते है इंसमे आपको 100000 तक मिल सकते है.

Conclusion

तो दोस्तो आपको समझ मे सारी बाते पता चल गया होगा (MCA Course Kaise kare) के बारे में  अच्छा लग तो धनयवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here