आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी

IAS Officer kaise bane दोस्तो आईएएस बनना इतना भी आसान नही है क्योंकि ये वेसे भी इंडिया का सबसे हार्ड कोर्स माना जाता है इसी लिए इसमे सफल होने के लिए आपको काफी हार्ड वर्क (hard wark) और स्मार्ट स्ट्डी (samrt study) की जरूरत पड़ेगी ओर इसके साथ आपको आईएएस (IAS) बनने की पूरी जानकारी होनी चाहिए (How to become an IAS Officer information in hindi) ओर IAS kaise bane ओर क्या यौगयता (Viability) चाहिए.

दोस्तो दुनिया मे जितने भी लोग है सब का एक सपना होता है कि जिन्दगी में कुछ ऐसा करना है जो मेरा आने वाला दिन बहुत ही अच्छे से गुजरे इसी के साथ सबका सपना बड़ा होता है और हम आज बात करने वाले है ias officer के बारे में About IAS Officer जो कि बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स है इसे करने के बाद आप अपनी life को अपने अनुसार चला सकते है लेकिन.

ias officer भारत का सबसे शीर्ष लेवल का कोर्स माना जाता है ओर IAS का exam लग्भग लाखो लोग देते है लेकिन जो ज्यादा तेज तर्रार (Fast paced) होते है उन्हें ही सलेक्ट किया जाता है क्योंकि इसका (question) बहुत ही ज्यादा हार्ड होता है ओर दोस्तो काफी student तो इस बात पे परेसान हो जाते है कि ias officer banne ke liye kya krna pdta hai

IAS kese bne

ओर ओ एग्जाम देने के लिए तयार हो जाते है जो कि गलत है आपको सबसे पहले इसके बारे में जानना चाहिए कि आईएएस क्या है कैसे करे (What is IAS, how to do) तो सबसे पहले आप जानकारी ले लें तो अब हम ये जान लेते है की आईएएस क्या होता है और इसका क्या पावर होता है आईएएस का क्या काम होता है ias officer बनने के लिये क्या कोलिफिक्शन होनी चाहिए.

आईएएस ऑफिसर क्या है (What is IAS in Hindi)

सबसे पहले जानते है आईएएस ias officer का फूल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस (Indian Administrative Service) जिसे हम सॉर्ट में (IAS) के नाम से जानते है ओर इसमे (upsc) का एग्जाम होता है जिसमे (यूपीएससी) हर साल 24 सर्विस के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है जैसे में आईएएस ( ias officer)  आईपीएस ( ips officer) आईआरएस ( irs officer) इतियादी ये सब को (upsc) के दुवारा एग्जाम लिया जाता है.

ओर ये एग्जाम देने के बाद आपको अलग अलग छेत्र में भेजा जाता है जैसे मान लेते है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM) , एसडीएम् (SDM), इतियादी इसी तरह के पोस्ट आपको ias officer एग्जाम को किलयर करने के बाद दिया जाता है ओर इसी तरह जो भी ias officer बन जाते है उन्हें उनके छेत्र में काम करना होता है मतलब जहाँ उनको छेत्र दिया जाता है काम करने के लिए।  अब आपको ये जानना जरूरी है कि कोन कोन ias officer बन सकता है.

आईएएस बनने के लिए क्या यौगयता (Eligibility Criteria For IAS Officer)

  • जो भी उम्मीदवार होंगे उन्हें इंडिया, नेपाल या  भूटान का होना चाहिए.
  • उम्मीदवार को गेरजुवेट (Graduate) होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से.
  • केंडिडेट के उम्र 21 से 32 साल तक होना चाहिए और इस केटेगरी के लोग आईएएस का एग्जाम सिर 6 बार दे सकते है.
  • sc/st के उम्मीदवारों की उम्र 21 से 37 साल तक होना चाहिए और इसके लिए कोई रोक नहीं है, यह जितने बार चाहे उतने बार एग्जाम दे सकते है.
  • obc के उम्मीदवारों की उम्र 21 से 35 साल तक होना चाहिए और इसके उम्मीदवार 9 बार आईएएस का एग्जाम दे सकते है.
  • फिजिकली डिसएबल (Physically disable) उम्मीदवारो के लिए 21 से 42 साल (Age) लिमिट रखा गया है  ओर जेनरल ओर ओबीसी के लिए  एग्जाम देने की अनुमति पूरे 9 बार दिया गया है जिसमे से जेनरल को 6 बार दिया गया है ओर sc/st के लिए कोई रोक नही है ये जीतना चाहे उतना बार एग्जाम(exam) दे सकते है.
  • जम्मू एंड कश्मीर दोमिसिले (Jammu & kasmir domicile) ओबीसी (obc) के लिए(age)लिमिट पूरे 40 साल का है और बात करे जेनरल की तो 37साल है ओर sc/st के लिए 42 साल है ओर (50 years has been kept for physical handicap)
  • फिजिकल हेंडीकैप के लिए 50 साल रखी गयी है.
  • डिसएबल सर्विसमेन और डिसएबल फ्रॉम ड्यूटी(Disabled servicemen and disabled from duty) उम्मीदवार के लिए जनरल =37 yrs , ओबीसी = 38 और SC/ST = 40 रखी गयी है और लिमिट बराबर है.

आईएएस ऑफिसर कैसे बने (How To Become an IAS Officer in Hindi)

 1.  12वीं क्लास पास करे किसी भी सब्जेक्ट से

दोस्तो आपको सबसे पहले 12वीं क्लास पास करना है कोई भी सब्जेक्ट से चाहे ओ साइंस(science) हो या कॉमर्स (Commerce) या फिर (arts) हो आपको आईएएस बनने के लिए 12वीं पास करना ही होगा.

 2.  अब ग्रेजुएशन पूरी करे किसी भी कोर्स में

तो दोस्तो आप जैसे ही 12th पास कर लेते हो तो आपको तुरंत ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी होगी ओर इसी प्रकार आपके पास एक गेरजुवेट (Graduate) डिग्री होनी चाहिए क्योंकि (UPSC) का एग्जाम  गेरजुवेट (Graduate) हुवे बिना नही दे सकते ओर दोस्तो अगर आपको आईएएस (IAS) बनना है तो आपको गेरजुवेट होना ही होगा वरना आपको (UPSC) (Civil service)  के एग्जाम में बैठने नही दिया जाएगा.

 3.  अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे

आप जैसे ही गेरजुवेशन कर लेते हो तो इसके बाद आपको (UPSC) एग्जाम का फॉर्म एप्लाई करना होता है इस एग्जाम को देकर आप (आईएएस) ( ias officer)(आईपीएस) ( ias officer) (आईआरएस) ( irs officer) जैसे पोस्ट पे जा सकते है और दोस्तो ये भारत का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है ओर (upsc) का एग्जाम देने के बाद आपको 3 मैन एग्जाम देना होता है जिन्हें हम प्रेलिमिनारी एग्जाम (The preliminary exam) , दूसरा द मेन एग्जाम (The Main exam) और लास्ट में होता है इंटरव्यू (Interview). के नाम से जानते है.

 4.  अब Preliminary Exam एग्जाम क्लियर करे

जब आप (UPSC) फॉर्म को भर लेते है तो आपको अब Preliminary Exam को किलयर करना होगा जिसमे आपको ऑब्जेकटिव सवाल पूछे जाएंगे और इसमे आपको 2 सब्जेक्ट मिलेंगे जो पूरे 200-200 के होंगे ओर इसे पास करने के बाद ही आप अगले वाले राउंड में जा सकते हो.

 5.  अब (Main Exam) क्लियर करे

तो आप जब Preliminary Exam को दे लेते हो तो उसके बाद आता है मैन एग्जाम (Main Exam) ये थोड़ा मुश्किल होता है तो इसमें आपको पूरे 9 पेपर देने होते है जो कि (written) के साथ (interview) भी देना होता है इसी कारण इस एग्जाम को काफी लोग किलयर (clear) नही कर पाते है इसी लिए अगर आप आईएएस बनने की चाह रखते है तो आप पूरे जोर सोर के साथ अपनी पढ़ाई को पढ़े ताकि आप एक आईएएस (officer)  बन सको.

 6.  अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे

जेसे ही आप ये सारे राउंड को किलयर कर लेते हो उसके बाद आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो कि पूरे 45 मिंट का होता है जिसमे आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है जो कि थोडी कठिन होती है लेकिन आईएएस (IAS) बनने के लिए आपको ये इंटरव्यू में पास होना होगा तभी आप एक आईएएस ऑफिसर बन सकते हो.

Conclusion

तो दोस्तो जैसा कि आज हम ये जाने की आईएएस ऑफिसर क्या होता है (IAS Officer kya hota hai) और इसे कैसे करते है (IAS Officer kaise bane) इसके लिए क्या यौगयत होना चाहिए ias officer कैसे बने ये सारी जानकारी आप बताएं तो अगर ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर करे ओर दोस्तो आप अगर वकिये में ias officer बनना चाहते हो तो आपको कठिन से कठिन मेहनत करनी होगी क्योंकि ये बहुत मुश्किल एग्जाम है इसी लिए इसे भारत (india) का सबसे मुश्किल एग्जाम माना गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here