Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai | डिप्लोमा कितने साल का होता है

दोस्तों आज हम आपको Diploma kitne saal ka hota hai इसके बारे में बताने वाले है क्यूंकि बहुत से ऐसे Student है जो डिप्लोमा के बारे में जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है यदि आप भी उनमे से एक है जो Diploma की जानकारी हिंदी में पढ़ना चाहते है तो यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें इसमें डिप्लोमा के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया गया है

Diploma Kitne Saal Ka Hota Hai

हेलो दोस्तों अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपको हम बताने वाले हैं कि डिप्लोमा कोर्स क्या है, इन्हें कौन कर सकता अथवा नहीं कर सकता है इस कोर्स को करने में कितना समय लगेगा, और इसको करने के क्या फायदे होते हैं? और काफी सारी जानकारी हम इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले है साथ ही हम यह भी बताने वाले हैं कि डिप्लोमा आप कैसे कर सकते हो। यानी इस कोर्स को करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए।

डिप्लोमा कितने साल का होता है (Diploma Kitne Saal ka Hota hai)

तो दोस्तों हम आपको बता दें डिप्लोमा कोर्स अन्य कोर्स एवं डिग्री के मुकाबले काफी कम समय में पूरा होता है और यह सब सोचते हैं कि हमें कम से कम समय में जॉब मिल सके यानी आप डिप्लोमा करते हैं तो आपको बहुत जल्द ही जॉब मिल सकती है जो कि आपके लिए काफी खुसी की बात है।

आपको हम बता दें कि डिप्लोमा एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जो कि पूरे इंडिया में प्रसिद्ध है इस को करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई को पूरी करनी होती है। आपको इस कोर्स को करने के लिए कम से कम 6 महीनों का समय लगता है आपको अपना सब्जेक्ट के हिसाब से पता चलता है कि डिप्लोमा आप कितने वर्ष में पूरा करते हो।

और यदि आपको डिप्लोमा कोर्स प्रोफेशनल तरीकों से करना है तो आपको उस कोर्स को करने में 2 से 3 सालों का समय लग जाता है। और इसकी अवधि आपकी सब्जेक्ट पर भी निर्भर होता है। क्यूंकि डिप्लोमा बहुत तरह के होतें है जैसे इंजीनियर के फिल्ड में भी डिप्लोमा करवाया जाता है तो डॉक्टर के फिल्ड में भी डिप्लोमा करवाया जाता है

यदि हम डिप्लोमा कोर्स की अवधि की बात करें तो यह 6 महीने से 3 साल तक की हो सकती है ये अप्पे निर्भर करती है की आप कोनसी कोर्स करने में इंट्रेस्ट रखते है और हमने आपको ऊपर बताया की यह कोर्स को जो वेक्ति करतें हैं उन्हें जॉब मिलना थोड़ा आसान हो जाता है

Most Read:- डीसीए की फीस कितनी है | DCA Ki Fees Kitni Hai

डिप्लोमा कोर्स क्या है? (What is Diploma course?)

डिप्लोमा एक ऐसा सर्टिफिकेट कोर्स होता है जिसमे किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के द्वारा स्टूडेंट्स को दिया जाता है जिससे यह पता चलता है कि उस स्टूडेंट्स ने किसी विशेष सब्जेक्ट में डिप्लोमा किया हुआ है। आप इस कोर्स को बड़ी-बड़ी डिग्री की तरह आप कोई भी सब्जेक्ट में कर सकते हो।

और डिप्लोमा की कोर्स को बहुत तरह के क्षेत्र में करवाया जाता है यानि डिप्लोमा केवल एक नाम है इसे लगभग सभी फिल्ड में कर सकते है जैसे

  • Medical
  • Technology
  • Engineering
  • Communication
  • Computer
  • Artist
  • Teaching
  • Writter
  • Management etc.

इसके अलावा भी आप अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा कर सकते हो। जिस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट हो।

डिप्लोमा कोर्स कैसे करें? (How to do Diploma Course?)

तो अब हम आपको बता देना चाहते हैं कि आपको डिप्लोमा करने के लिए Government कॉलेज या फिर private कॉलेज से डिप्लोमा करना होगा अगर आप Government कॉलेज से डिप्लोमा करते हैं तो आपको सबसे पहले Entrance Exam पास करना होता है। और यदि आप Private कॉलेज से डिप्लोमा करते हो तो आपको बिना Entrance Exam दिए ही उस कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

आप इस कोर्स चाहें तो आठवीं कक्षा के बाद भी कर सकते हो और आप चाहें तो इस कोर्स को 10वीं कक्षा के बाद भी कर सकते हो और यदि आप इस कोर्स को 12वीं के बाद करना चाहते हो तो बहुत ही आसानी से कर सकते हो हम आपको बता दें कि इस डिप्लोमा कोर्स को आप 12वीं पास कर के ही करें

अगर आप इस कोर्स को 12वीं पास करके करते हो तो यह कोर्स करने में आपको काफी मदद होगी। क्योंकि यदि आप 12वीं तक कि पढ़ाई किये होंगे तो आपके पास काफी नॉलेज होती जिससे इस कोर्स को करने में आसानी होती है लेकिन बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट होतें है जो Private कॉलेज से 10वीं के बाद ही डिप्लोमा करना चाहते है वह भी कर सकते है उनके लिए भी यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है

डिप्लोमा की फ़ीस कितनी होती है? (How much is the diploma fee?)

अगर आपको डिप्लोमा की फीस के बारे में जानना है तो हम आपको बताते हैं कि डिप्लोमा की फीस कितनी है आप जैसे बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो डिप्लोमा की फीस के बारे में जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो अभी हम डिप्लोमा की फीस के बारे में भी जानते है

डिप्लोमा कोर्स की फीस अन्य कोर्स के मुकाबले कम होता है। डिप्लोमा कोर्स की फीस आपकी अलग-अलग कोर्स पर निर्भर होता है। अगर आप डिप्लोमा Engineering के क्षेत्र में करते हैं तब आपको 1.5 से 2 लाख तक का खर्चा हो जाता है।

और अगर आप Diploma Computer In Application यानी DCA की फील्ड से पूरा करना चाहते हैं तब आपको 5 से 10 हज़ार रुपये तक खर्च हो जाता है। जो कि बहुत कम है और आप इस तरह से डिप्लोमा कम खर्च में भी कर सकते हो। यानि डिप्लोमा की कोर्स की फीस की बात करें तो यह आपके कोर्स पे निर्भर करती है की आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे क्यूंकि सभी कॉलेज का फीस अलग अलग होता है

और सभी कोर्स की भी फीस अल अलग होती है लेकिन यदि हम एक आंकड़ा दे तो यदि आप कोई डिप्लोमा कोर्स करते है जो 2 से ३ साल की होती है उसमें आपको 2 लाख तक खर्च करने हो सकते है और यदि आप डिप्लोमा की कोई 6 महीने से 1 साल वाली कोर्स को करते है तो वह कोर्स कम्प्लीट करने में 50 हजार से 1 लाख तक लग सकती है ये निर्भर करती है की आप कौन से कॉलेज से डिप्लोमा कर रहे हो और कोनसे सब्जेक्ट से डिप्लोमा कर रहे हो

Most Read:- DCA Me Kitne Subject Hote Hain | DCA में कितने सब्जेक्ट होतें है

छात्रवृति डिप्लोमा कोर्स के लिए (Scholarship for Diploma Course)

डिप्लोमा कोर्स करने के दौरान Scholarship भी प्रदान की जाती है यानि जो लम्बे समय वाली डिप्लोमा कोर्स होतीं उनमे स्कॉलरशिप भी दिया जाता है जिससे स्टूडेंट को थोड़ा आसान हो जाता है फीस चुकाना और डिप्लोमा की कुछ कोर्स में थोड़े जाएदा स्कॉलशिप दिया जाता है

जैसे -Diploma in Engineering, Diploma in Medical एवं Diploma in Education में पढ़ाई के दौरान Scholarship भी मिल जाता है जो इसमें फीस का लगभग 80% से 90% तक खर्च Scholarship में मिल जाता है। जो स्टूडेंटों के लिए बहुत जाएदा फायदे मंद साबित होता है

Top College For Diploma in India

  • Symbiosis pune
  • Lovely profesaional university
  • Jamia millia islamia university
  • ICFI university (jharkhand)
  • International institute of technology of management sonipat
    etc.

तो ये हैं पूरे इंडिया के टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी इन सब बड़े -बड़े कॉलेजों में आप डिप्लोमा अप्लाई कर सकते हैं। और आप चाहें तो अपने हिसाब से अपने निजी क्षेत्रों से भी आप डिप्लोमा कर सकते हैं। हम तो आपकी जानकारी के लिए बताये हैं बड़े-बडे कॉलेजों के नाम कोई जरूरी भी नही की आप सिर्फ वहीं से डिप्लोमा करें। आप खुद अपने हिसाब से भी अपने निजी क्षेत्र में डिप्लोमा आसानी से कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स के क्या फायदे हैं?

डिप्लोमा करने के बहुत सारे फायदे होतें है यानि यदि कोई स्टूडेंट डिप्लोमा करता है तो उसे काफी सारे फायदे देखने को मिलते है अगर आप डिप्लोमा कर लेते हो तो आपको बहुत से फायदे होने वाले हैं जैसे-

  1. डिप्लोमा कोर्स में थियोरिकल नॉलेज के साथ- साथ प्रक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है। और आपको बता दें कि इस कोर्स में ज्यादातर प्रक्टिकल नॉलेज, स्टूडेंटों को दी जाती है।
  2. इस कोर्स को करने का यह भी फायदा होगा कि आप इस कोर्स को कम से कम समय में पूरा करके एक अच्छे जॉब पा सकते हो।
  3. कई सारी सरकारी या प्राइवेट कंपनियां डिप्लोमा होल्डर्स के लिए बहुत सी जॉब vacancy निकालती हैं आप उस जॉब vacancy में आवेदन देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  4. डिप्लोमा करने पर आपको खर्च कम एवं लाभ (Benifit) अधिक होता है।
  5. डिप्लोमा करके आप प्रक्टिकल work में काफी एक्सपर्ट हो जाते हो जो आपके अनुभव को बहुत बढ़ा देता है।

डिप्लोमा करने के बाद कि सैलरी कितनी होती है?

डिप्लोमा की सैलरी आपकी सब्जेक्ट पर भी निर्भर करता है कि आप किस सब्जेक्ट से डिप्लोमा किये हैं। यानि कुछ स्टूडेंट होतें है जो डिप्लोमा कम्प्यूटर के क्षेत्र में करते है तो कुछ स्टूडेंट डॉक्टर क्षेत्र में करते है तो उसी के हिसाब से आपको सैलरी दी जाती है की आप कोनसे फिल्ड से डिप्लोमा कोर्स पूरा किये हो

तो हम आपको बता दें कि अगर आप डिप्लोमा Engineering के फील्ड से किये हुए हैं तब आपकी सुरु की सैलरी लगभग 25000 से 30000 तक होती है और जैसे ही आपका Experience बढ़ता जाता है तब आपकी सैलरी भी बढ़कर 50000 तक हो जा सकती है।

Most Read:- BCA Me kitne Subject Hote Hain | BCA में कितने सब्जेक्ट होते है

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Diploma kitne saal ka hota hai इसके बारे में बताये है और साथ में ये भी बताये है की Diploma Kya hai, Diploma ki Fees Kitni Hai, Diploma Kaise kare इसके इलावा और भी कई सारी जानकारी दिए है डिप्लोमा से जुडी तो यह हमें जरूर बताये की यह आर्टिकल आपको कैसे लगा

तो हम आशा करते हैं कि आपको डिप्लोमा कोर्स से रिलेटेड हमारे द्वारा जानकारी जो दी गयी है वह जरूर पसंद आई होगी यदि आपको हमारे द्वारा पोस्ट की हुई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी तो हमारे इस पोस्ट को आगे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here