दोस्तों अभी मैं आपको वेब डेवलपर के बारे में बताने वाला हूँ की वेब डेवलपर क्या होता है (What is Web developer in Hindi) और वेब डेवलपर कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become a Web developer in Hindi) और आपको एक वेब डेवलपर बनने के लिए क्या क्या आना चाहिए (Web developer skill) यानि की आपको इस article में ओ सारी जानकारी दूंगा जो आपको एक वेब डेवलपर बनने में आपकी मदत करेगी और आपको वेब डेवलपर की सैलरी के बारे में भी बतऊँगा (Web developer Salary) पूरी जानकरी दूंगा एक वेब डेवलपर बनने के लिए.
दोस्तों आप ये अनुभव कर सकते है की बहुत सरे लोग अपने मोबाईल के माधियम से पढाई लिखाई करते है और कोई भी सवाल जवाब सीधे google पे ही search करते है वही मैं आपसे ये कहना चाहता हूँ india में लगभग 80 % लोग इंटरनेट का उपयोग करते है और इसी लिए आपने ये देख होगा की आप कोई सा भी सवाल करो आपको जवाब तुरंत मिल जाता है.
यह google का काम होता है और इसमें जो काम करते है उसे ही हम वेब डेवलपर कहते है बहुत से ऐसे लोग जो अपना करियर इंटरनेट के माधियम से बनान चाहते है और google भी वैसे स्टूडेंट को ढूंढती है जो उस लेवल पे काम कर सकता है.
और आपको google वेबसाइट के माधियम से जवाब देती है तो अब आपको ये लगता होगा की वेबसाइट बनाते कैसे हैं और वेबसाइट को चालते कैसे है और आपसे ये बतादूँ की वेबसाइट intrnet से कांनेक्ट होता है और intrnet website का address होता है.
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में बतऊँगा web developer क्या होता है web developer से जुडी हर ओ जानकारी दूंगा जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी और ओ भी पूरी डिटेल में सारी जानकारी दूंगा
तो इसी लिए web developer kaise bane जानने के लिए इस article को पुरे अच्छे से पढ़ें
वेब डेवलपर क्या (What is Web developer in Hindi)
दोस्तों वेब डेवलपर बनने से पहले आपको कुछ जानकारी की जरूरत है जो की निचे बता रहा हूँ आपको पहले ये जानना है की web developer hota kya hai और website कैसे बनाते है और wedsite के लिए कोनसा सॉफ्टवेर अच्छा होता है और domain और hosting management कैसे होता है.
दोस्तों आपको ये बता दें की आप अभी जिस वेबसाइट से जानकारी हासिल कर रहे है ये भी coding के दुवारा ही बनाया गया है और जो coding करके वेबसाइट बनाते है उन्हें ही web dewlepr कहते है.
और वेबसाइट में जितने भी काम होते है ये सरे के सरे coding के दुवारा ही किये जाते है जैसे में website का लुक कैसा होगा वेबसाइट काम किस तरह से करेगा वेबसाइट में किस तरह की जानकारियां बताया जायेगा ये सरे काम coding के दुवारा किया जाता है.
वेबसाइट डेवलपमेंट करने वाले दो तरह के होते है
front end development
back end development
Front end Development:
दोस्तों आपको ये बता दूँ की website दिखने में जितना सूंदर लगता है उसे उतना ही मेहनत से बनाया जाता है जो website का Design होता है उसे भी एक web development दुवारा Design किया जाता है और वैसे जो Front end Development होते है उन्हें Client side development भी खा जाता है.
और Client-side development के दुवारा ही वेबसाइट के लुक को बदला जाता है और बदलें के लिए वह Client side development HTML, CSS, JavaScript का उपयोग करते है.
Back end Development:
और अब बात आती है वेब साइट को चलाने के लिए वेब डेवलेपर क्या करते है इसके लिए ये wedsite को चलने के लिए coding करती है जिसे यूजर नहीं देख सकते है और इस काम को Back end Development: के दुवारा किया जाता है और वेबसाइट को रन करवाने के लिए backbone का प्रयोग किया जाता है और websait में जितना भी database होता है सभी को मैनेज करता है जो बहुत कठिन होता है.
दोस्तों यदि आप कोई websaite बना रहे है तो आपको दो लोगों की जरूरत पड़ेगी पहला वेब डिजाइनर और दूसरा वेब डेवलपर होते है पहले वाले का काम वेबसाइट का backend development के दुवारा काम करना और यही वेबसाइट के अंदर वाले हिस्से का काम करते है.
और वेब डेवलपर का काम होता है वेबसाइट को सुन्दर तरिके से डिजाइन करना
जिसके मदत से वेब साइट का लुक अच्छा बने और वेबसाइट दिखने में काफी अच्छा लगे यानि की थीम डिजाइनिंग
और वेब डेवलपर का बहुत सारा काम होता है जैसे में कोई भी वेबसाइट में कुछ भी देखते है या कोई जानकारी हासिल करते है ये जो देता होता है ये सभी को वेब डेव्लवेर दुवारा ही दिखाया जाता है और या भी एक coding के दुवारा होता है.
YOU MAY ALSO LIKE!
- DM कैसे बने और SALARY कितनी होती है पूरी जानकारी
- बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी
- (D.L.E.D Course) क्या है कैसे करे सैलरी कितनी होती है
वेब डेवलपर की योगयता (Web Developer Eligibility)
दोस्तों आप को एक वेब डेव्लवेपर बनने के लिए कुछ योग्यताएं की जरूरत पड़ेगी जो अभी मैं आपको बताने वाला हूँ आप बिना पढ़े एक वेब डेवलेपर नहीं बन सकते यही आपको एक वेब डेवलेपर बनने के लिए कोर्स करना ही होगा
तो यदि आप अभी 10TH में हो तो आपको 12TH की पढाई में computer science/computer programming language से करना है इसे करने के बाद आपको इस फिल्ड में काफी मजा आयेगा और यदि अभी आप 12 TH पढ़ लिए है तो भी आपको आगे की पढाई करने में मजा आएगा.
दोस्तों अभी के समय में आपको बहुत सरे येसे संस्थ दिख जायेंगे जो आपको Web Developer की कोर्स को करवाते है और यदि आप कोई कोर्स के दुवारा Web Developer बनना चाहते है तो आपको उसके लिए 12TH पास होना होगा क्यूंकि कोई भी college में एडमिशन उन्ही student को दिया जाता है जो किसी अच्छे college से 12TH किये होते है अच्छे मार्क्स के साथ
दोस्तों आप वेब डेवलेपर की पढाई 10 वीं क्लास के बाद भी कर सकते है कुछ कोर्स को करके और यदि आप 12 TH के बाद वेब डेवलेपर बनना चाह रहे है तो आपको BCA जैसे कोर्स को करना होगा और आप computer science के दुवारा भी एक web डेवलेपर बन सकते है.
वेब डेवलपर बनने की स्किल्स (Web Developer Skill)
दोस्तों कोई इंसान यदि वेब डेवलेपर बनना चाहता है तो उन के अंदर वेब डेवलेपर की स्किल्स आनी चाहिए यानि की वेब डेवलेपर की बहुत सारी प्रेक्टिस होनी चाहिए वही प्रेक्टिस के बारे में विस्तार से बताता हूँ
कोई भी वेब साइट बनाने के लिए आपको CSS, HTML, PHP, JavaScript, Java, query. जैसे लेंग्वेज़ों के बारे में जानना होगा
Creative and logical रखना जरुरी है वेब डेव्लवेपर बनने के लिए
आपके अंदर ओ skill होना बहुत जरुरी ही जिसके मदत से अपनी वेबसाइट को communication करेंगे और अपने साथियों को बताएँगे
न्य क्या हो सकता है ये सब समझना होगा और मैनेजमेंट स्किल्स होना चाहिए
और आपको अपनी वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए कुछ टूल्स को भी अच्छे से चलना आना चाहिए एक वेब डेवलेपर बनने के लिए
और जो ऊपर बताया की कुछ लेंग्वेज आना चाहिए एक वेब डेवलेपर बनने के लिए
वेब डेवलपर कैसे बने (How To Become a Web developer in Hindi)
दोस्तों आपको एक वेब डेवलेपर बनने के लिए बहुत सरे कॉलेज मिल जायेंगे जो आपको एक Web Developer बना सकता है और (Web Developer Course) के लिए आपके आस पास भी बहुत सरे ये से टूशन कराये जाते है जिसके मदत से आप थोड़ा मोड़ा वेब डिजाइन करने के लिए आ सकता है
लेकिन दोस्तों आपको एक वेब डेवलेपर बनने के लिए कोई कोर्स तो करना पड़ेगा जो आपको एक अच्छा वेब डेवलपर बनना सकता है और उस कोर्स के मदत से कंप्यूटर लेंग्वेज की भी जानकारी हो जाएगी जिसके मदत से आप वेब डेवलेपर बन सकते है.
Diploma in Computer Science
Bachelor in computer application
B.Tech in computer science
दोस्तों यदि आप एक succsesful Web Developer बनना चाह रहे है तो आपको कोई कोर्स करना होगा क्यूंकि यदि आप ये 3 कोर्स को करते है तो आपको इन की satdy के माधियम से सरे बेसिक पढाई और वेब डेवलपर कैसे बनते है इसकी पढाई भी पूरी होगी साथ में आपको कम्प्यूटर के बहुत सरे लेंग्वेज सिखाएं जायेंगे जो आपको एक web developer बनने में आपकी मदत करेगी.
वेब डेवलपर के कोर्स (Web Developer Course)
दोस्तों Web Developer की पढाई में आपसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में कुछ जानकारी दी जाती है और बहुत कुछ सिखाया जाता है जिसके बारे में आपको पुरे विस्तार के सात बताने वाला हूँ
1 HTML COURSE सीखें
दोस्तों ये जो HTML लेंग्वेज है इसके मदत से आपको ये बताया जायेगा की कोई भी web sait को डिजाइनिंग किस तरह से करना है जो वेबसाइट को एक अच्छा लुक दे सके वेबसाइट में कोण सा ऑप्शन कहाँ पे रहे गा ये सभी चीजों को करने के लिए आपको coding HTML सीखना होगा आपको HTML का लेंग्वेज आना बहुत जरुरी है क्यूंकि इससे ही आप Web Developer बन सकते है
2 CSS LANGUAGE सीखें
दोस्तों वेबसाइट में कुछ ऐसे काम होते है जो यूजर को दिखाई नहीं देता है उसी तरह का कुछ coding करना होता है वेबसाइट में और उस coding को CSS लेंवेज दुवारा किया जाता है जैसे में client side scripting language होता है
और ये लेंग्वेज भी काफी बड़ा भूमिका निभाती है एक Web Developer बनने में और वैसे ये CODING थोड़ा हार्ड है लेकिन आप लगातार प्रेक्टिस करते रहेंगे तो आपको ये coding भी आ जायेगा
3 वेब डेवलपर बनने के लिए PHP सीखें
PHP full form
hypertext preprocessor
दोस्तों आप यदि कोई कंपनी में काम करना चाहते हो वेब डेवलपर के पोस्ट पे तो ओ कामपानी आपसे सबसे पहले ये पूछती है की आपको PHP लेंग्वेज आती है या नहीं क्यूंकि बहुत सरे ऐसे कंपनी होते है जो PHP लेंग्वेज के दुवारा ही job देते है
php के दुवारा हम वेबसाइट को Secure रख सकते है यानि की इस लेंग्वेज का उपयोग करके अपनी वेबसाइट को अच्छे तरह से बचा कर रख सकते है.
4 Java Language सीखें
दोस्तों Java Language आपको सिखने में उतना मुश्किल नहीं होगा क्यूंकि ये लेंग्वेज से ही वेबसाइट का लॉजिकल कोडिंग किया जाता है और Language को आप online भी सिख सकते हो यदि आप एक्स्ट्रा दिमाग लगते हो तो
और अब आपको इस कोर्स को कर लेना है और करने के बाद लगातार 6 महीने तक पूरा प्रेक्टिस करना है और फिर आपको अपनी वेबसाइट बनना है और उसपे आपको डिजाइन करना है आप इस तरह से Java Language में एक्सपर्ट हो सकते हो
वेब डेवलपमेंट में करियर स्कोप (Career Scope in Web Development)
दोस्तों जब आप Web Developer बन जाते हो तो आपको किसी भी कंपनी में जॉब मिल जाता है क्यूंकि अभी बहुत ऐसे लोग है जो Developer बनने के लिए पढाई कर रहे है तो यदि आप भी इस फिल्ड की पढाई करते है तो आपको भविष्य में जॉब मिल जायेगा क्यूंकि अभी बहुत सरे लोग इंटरनेट का यूज करते है जिसकी आज से बहुत सारी कम्पनियाँ Ampolis ढूंढ रहे है
दोस्तों जब आप Web Developer बन जाते है तो आप प्राइवेट तथा सरकारी दोनों पोस्ट पे job कर सकते है या आप अपना वेबसाइट भी बना सकते है क्यूंकि आपको बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो अभी वेबसाइट के माधियम से पैसे कमा रहे है.
वेब डेवलपर की वेतन (Web Developer Salary)
दोस्तों यदि आप कहि जॉब करते है तो आपको हर महीने ₹20000 से लेकर ₹25000 तक की कमाई हो जाती है
और जब वेब डेवलपर के फिल्ड में पुराना हो जाते है तो आपको एक महीने में 1 लाख रूपए तक कमाने का मौका मिल जाता है
और इस फिल्ड में आप को ग्रोथ बहुत जाएदा देखने को मिलेगा और आने वाले से में आपके पैसे भी बढ़ा दिया जायेगा .