Facebook ko Kitne Log Chalate hain | Users Of Facebook In World

Helo friends आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी दुनिया मे Facebook App में टोटल Users यानी कि पूरी दुनिया में कितने लोग अभी के समय मे Facebook Use करते हैं। Total Users Of Facebook In World या Facebook ko Kitne Log Chalate hain यह बताएँगे

आज के इस समय मे हर घर में 2 से 3 Screen Touch फोन होता जिसमें वह Social Media से जुड़े हुए होते हैं ऐसे में वे सभी Facebook App Users तो जरूर से होंगे क्यूंकि अभी हर व्यक्ति के मोबाइल में Facebook, Instagaram, Youtube, Whatsapp, जैसे अन्य तरीके के उपयोगी Apps मौजूद होते हैं जिसका Daily Use लोग करते हैं।

Total Users Of Facebook In World, Facebook ko Kitne Log Chalate hain

अभी हम आप सभी को सबसे पहले World Rank में Facebook के Total User को बताने वाले हैं औए उसके साथ ही हम आपको India Rank में Total facebook Users, USA Rank में, Mexico Rank में Indoneshiya Rank में एवं Brazil Rank में Total Facebook Users के बारे में भी बताएंगे जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि Social Media प्लेटफार्म में Facebook App के कितने ज्यादा Active Users हैं और किस किस देश मे कितने Users एक्टिव रहते हैं।

Facebook ko Kitne Log Chalate hain (Total Users Of Facebook In World)

पूरी दुनिया (विश्व) के अन्तर्गत Facebook के Total Users की संख्या 2.9 Billion है। अगर इसी आंकड़ा को Indian भाषा में बताया जाये तो पूरे World में टोटल Facebook Users की संख्या 2.9 अरब हैं। अब आप सब ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ये संख्या कितनी बड़ी स्तर की है।

पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा कोई App के अगर Active Users हैं तो वे हैं Facebook App इस App को पूरे World में सबसे ज्यादा Use किये जाने वाला App माना जाता है। अब आप ये सोचते होंगे कि Active Users का इसमें क्या मतलब है तो आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बताना चाहता हूँ

कि बहुत से लोग अपने Facebook Account खोल कर फिर उसका Password, Phone Number एवं Name आदि भूल जाते हैं और वे फिर से एक New Facebook Account खोल लेते हैं तो ऐसे में पुराना एकाउंट फेक हो गया अब वो बन्दा नया Facebook की Id Use करने लगते है

अगर आप पुराने Facebook Account को बंद कर देते हैं तो वो Account Active Users की लिस्ट में नही आता , आप जिस Account को अभी वर्तमान में Use करते हैं या आप जैसे कई Person Use करते हैं तो उसे ही हम Active Account यानी कि एक्टिव Users कह सकते हैं। पूरे World में Facebook App चलाने वाले कि संख्या 3 अरब के आस पास है यानी कि 2.9 अरब है। जिसे 2.9 Billion भी बताया जाता है।

Must Read:- Free Fire ID and Password In Hindi 

Total User Of Facebook In ndia

हमारे भारत (India) देश में Facebook यूज़र्स की कमी नहीं India ही facebook App की list में Top में सबसे ऊपर यानी कि 1st Rank में आता है। 2.9 Billion टोटल users में से India से ही कुल 370.0 Million facebook के Active Users हैं यानी कि इसी आंकड़ा को इंडियन रूप में बताया जाए तो 37 करोड़ (Crore) People India के अंदर Facebook चलाते हैं जो कि India के Total Population के 22% है।

हमारे India में इस App के बहुत सारे Active Users हैं और कहीं न कहीं आप आपके परिवार के कई लोग या Friends में बहुत से लोग इस App को Use करते होंगे। इस App में Photo Upload, Story Upload, Reels Upload, Daily News Upload जैसे कई Others प्लेटफार्म हैं जिनका उपयोग करके आप मनोरंजन ले सकते हैं और साथ ही आप अपनी Knowledge को काफी ज्यादा high कर सकते हैं facebook को Use करके।

Total Users Of Facebook In USA

USA यानी कि United State of America इस देश मे Total Active Facebook Users कि बात की जाए तो 243.5 millon people हैं। इसी आंकड़े को अगर हम Indian में बताएं तो 24 Crore लोग USA (अमेरिका) में Facebook Users हैं जो कि World में Facebook App Users में 2nd Rank list में आता है ।

ये Users अमेरिका के कुल आबादी की 70% है यानी कि वहाँ के 70% लोग (people) इस App के Users हैं। Facebook App से लोग Social media में बहुत ही ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं किसी भी जगह के बारे में अगर अपको New जानकारी चाहिए तो इसमें Facebook बहुत ही अच्छा App है क्यूंकि इसमें न्यूज़ से रिलेटेड खबर बहुत ही जल्द Viral होता है।

Must Read:-  Computer Course karne ke baad kya kare 

Total Users Of Facebook In Indoneshiya

Indonesiya में भी बहुत से लोग हैं जो Facebook App का इस्तेमाल करते हैं जिसके कारण यह देश Facebook Users की रैंकिंग के list में 3rd Rank पर आता है। बात की जाए इंडोनेशिया में Facebook App के Total यूज़र्स की तो इस देश में 170.9 Million People Active Facebook Users हैं इस आंकड़े को हम Indian रूप में यदि बताएं तो 17 करोड़ लोग इंडोनेशिया में Facebook App Use करते हैं। और ये देश Facebook Active Users की लिस्ट में तीसरे रैंक पर आता है।

Total User Of Facebook In Brazil

अगर बात की जाए Indoneshiya की तो इस देश में भी Facebook यूज़र्स की कमी नहीं है इस Country में कुल 151.1 Million लोग फेसबुक एप को यूज़ करते हैं। इस आंकड़े को अगर हम Indian रूप में जानें तो करीबन 11 करोड़ लोग ब्राज़ील में Daily Active Facebook यूज़र्स हैं। जो कि उस देश के कुल आबादी का 42% लोग फेसबुक का इस्तेमाल अपने कामों के लिए, सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए करते हैं। इंडोनेशिया Facebook यूज़र्स की Ranking में 4th Rank वाला देश है। यह चौथा सबसे बड़ा Facebook User वाला देश है।

Total User Of Facebook In Mexsico

Facebook Users की लिस्ट में 5th Rank में Mexsico देश आता है इस देश के भी फेसबुक यूज़र्स कम नहीं हैं । Mexsico देश मे कुल Active facebook users की संख्या 113.0 million है अगर इस आँकड़े को Indian तरीके से बतलाया जाये तो 13 crore लोग facebook के एक्टिव यूज़र्स हैं।

बहुत से ऐसे देश हैं जिनमें Facebook App इस्तेमाल किया जाता है पर आपको हम उन सभी के बारे में एक एक करके बताने में सक्षम नहीं है जिसके कारण आपको हम Total Facebook Users in World में Top no पर आने वाले 5 देशों के बारे में Detail में जानकारी दिए हैं। ऊपर बताये हुए देशों के अलावे भी कम से कम 90+ और भी अन्य देश हैं जिसमें Facebook App का इस्तेमाल किया जाता है।

Playstore में Facebook App Ke Kitne Downlod Hai

Playstore में Social media प्लेटफार्म के हर एक App Download करने के ऑप्शन होते हैं जिसमें से Facebook App के Total Downloaders की बात करें तो playstore के अंदर Facebook के Total 5 Billion + Download हैं इसे दूसरे भाषा मे कहा जाए तो 500 करोड़ या 5 अरब लोग (In World) इस App को Download किये हुए हैं।

Must Read:- Facebook ka Password kaise Pata kare 

Facebook का मालिक कौन है ?

Facebook App का अविष्कार एक American Mark Zuckerberg ने 4 february 2004 में किया है। Facebook App के CEO की बात की जाए तो इनके CEO भी Mark Zuckerberg ही हैं। Mark Zuckerberg जो कि Facebook के आविष्कारक हैं उनकी 1 Second की कमाई की बात की जाए तो वो 1 Second में 104 डॉलर की कमाई करते हैं। Mark Zuckerberg पूरे World में रिचेस्ट पर्सन की लिस्ट में 8 वें रैंकिंग पर आते हैं Mark Zuckerberg की कमाई का सबसे मुख्य हिस्सा Facebook App ही है।

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Facebook ko Kitne Log Chalate hain या Total User Of Facebook In World और उसके साथ ही हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी दिए हैं कि Total User Of Facebook In ndia, Total User Of Facebook In USA, Total User Of Facebook In Indoneshiya, Total User Of Facebook In Brazil इत्यादि।

Facebook ko Kitne Log Chalate hain हम आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ में जरूर आई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here