MSc ki Fees Kitni hai | MSc की फीस फीस कितनी होती है

अगर आप M.sc कोर्स करना चाहते हैं या MSc ki fees kitni hai यह जानना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिकल को एक बार अवश्य पढ़नी चाहिए। क्यंकि हम आपको इसमें MSc की फीस और इसके इलावा M.sc कोर्स से जुड़ी जानकारी बहुत ही अच्छे तरिके से समझने वाला हूँ जैसे- कुछ निम्न प्रकार से हैं।

MSc ki Fees Kitni hai

आप में से सभी कोई यह चाहते है की हम पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी करें तो जो लोग ग्रेजुवेशन पूरी कर लेते है उन्हें जॉब मिलना आसान हो जाता है लेकिन जो लोग एक बड़ी और अच्छी नोरकरी पाने की चाह रखते है वह MSc जैसे कोर्स को करना चाहते है लेकिन अधिकतर स्टूडेंट यह चाहती है की उन्हें MSc कोर्स की फीस के बारे में पहले से ही पता चल जाये जिससे उन्हें एक आंकड़ा मिल जाये की उन्हें एमएससी में कितना खर्च करना होगा

M.sc कोर्स की फ़ीस कितनी है? (MSc ki Fees Kitni hai)

यदि हम MSc कोर्स की बात करें की MSc ki Fees Kitni hai तो में तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस एक साल में लगभग 25,000 से 3 लाख तक होगी परंतु यह अलग-अलग कॉलेजों में अलग -अलग हो सकती है। इसका मतलब यह है की फीस किसी भी कॉलेज का एक सामान नही होता है हम आपको कुछ कॉलेज के नाम और उनके फीस के बारे में निचे बता रहे है जिससे आपको एक आंकड़ा मिल जायेगा की आपको कितना पैसा लगाना होगा एमएससी कम्प्लीट करने में

और यदि आप प्रोफेशनल तरीके से M.sc करना चाहते हैं तो आपकी फीस अधिक होती है और अगर आप नार्मल तरीके से इस कोर्स को करते हैं जैसे-botany, physics, chemistry, Zoology तो आपको प्रोफेशनल कोर्सेस से कम फीस में हो जाती है। यानी आपकी फीस government, private college एवं subject पर निर्भर होती है।

हमने आपको निचे कुछ कॉलेज के नाम बताये है जिनमे आप एमएससी कर सकते है एमएससी एक मास्टर डिग्री कोर्स है तो आप किसी भी कोर्स को करते है तो वह निर्भर करती है है की आप कितने बड़े कॉलेज से कोर्स कर रहे हो फीस की बात करें तो कॉलेज ही निर्धारित करती है की आपको कितने पैसे देने होंगे हमने आपको निचे जो कॉलेज के नाम बताये है उन कॉलेज में आप एमएससी कोर्स को 2 लाख के अंदर कम्प्लीट कर सकते है

  • Madras Christian College
  • Hindu College, University of Delhi
  • Shoolini University
  • GSFC University
  • Parul University
  • Acharya Narendra Dev College
  • S.S. Jain Subodh Pg College

Most Read:- एमएससी कितने साल की होती है | MSc kitne Saal ki Hoti hai

M.sc कोर्स क्या है?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि M.sc का फुल फॉर्म master of science होता है? और यह एक post Graduate की डिग्री कोर्स है। यह कोर्स को करने में 2 साल का समय लगता है इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन के बाद करते हैं। इस कोर्स को करने के पहले आपको B.sc करना होताहै। अगर आप B.sc कोर्स करते हैं

तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं जिसके लिये आपके B.sc में कम से कम 50% से 55% तक मार्क्स लाना जरूरी होता है। इसके अलावा कुछ अलग-अलग कॉलेजों में सिर्फ़ ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए । B.sc कोर्स से परंतु कोई कोई ऐसी कॉलेज होंतें है जिनमे मार्क्स के आधार पर एडमिशन दिया जाता है यानि पर्सेंटेज के हिसाब से और आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इस कोर्स को आप दो तरीकों से कर सकते हैं।

  1. आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। अगर आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं तो भी आपको इस कोर्स को करने में 2 सालों का समय लगता है। और आपको इस कोर्स को करने के लिए पढ़ाई अच्छे से करनी होती है जिससे आप इस कोर्स में सफल हो सकतें है।
  2. आप इस कोर्स को सीधा 12वीं के बाद कर सकते हैं अगर आप 12वीं कम्प्लीट कर लिए हैं तो भी आप M.sc कर सकते हैं। अगर आप 12वीं के बाद इस कोर्स को करने की सोच रहे हैं तो आपको इस कोर्स को करने में पाँच वर्ष का समय लगेगा जिसके दौरान आप ग्रेजुएशन भी कम्प्लीट कर लोगे और आप 5 साल में आसानी से इस कोर्स को कर सकते हो। अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करके एमएससी करते है तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि आप ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको physics ,chemestry आदि में काफी अच्छी खासी नॉलेज हो जाती है

अब ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस कोर्स को 12वीं के बाद करना चाहते हैं या फिर आप इस कोर्स को
ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं। अब हमारे अनुसार आपको समझ में आ गया होगा कि M. sc कोर्स क्या है?
और इसे कौन कर सकता है।

हम आपको इस कोर्स को करने के लिए काफी सारे सब्जेक्ट के बारे में बताने वाले हैं। M. sc के कितने subject होते हैं। सारे सब्जेक्ट हम बताने वाले हैं जिनके द्वारा आप M.sc कोर्स कर सकते हैं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करते हैं तो आप खुद अपने हिसाब से सब्जेक्ट चुन सकते हैं जो अभी हम नीचे बताये हैं।

Subject Name 

  • Botany
  • Zoology
  • Physics
  • Chemistry
  • Mathmatics
  • Environmental science
  • Computer science
  • Bio chemistry
  • Information technology
  • Micro biology
  • Nursing….. etc.

आपको हम बता दें कि आप इन सब विषयों में से कोई भी एक सब्जेक्ट चुन सकते हैं जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो या फिर आप टीचर बनना चाहते हो आप उस फील्ड में जा सकते हो। क्यूंकि एमएससी की पढाई करने के बाद आप किसी एक सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट हो जाते है जिससे आप अपनी रूचि के अनुसार जॉब प्राप्त कर सकते है

M. sc के लिए ADMISSION कैसे लें।

अगर एडमिशन के बारे में बात की जाय तो आप एडमिशन Direct या Entrance Exam के द्वारा ले सकते है Botany, zoology, physics, chemistry mathmatics ज्यातर सभी कॉलेजों में ये कोर्सेस मौजूद होते हैं जिसके लिए आपको Entrance Exam देना नहीं पड़ता है। वहीं हम बात करें प्रोफेशनल कोर्सेस से अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको Entrance Exam देनी पड़ती है

क्योंकि बहुत से कोलेजों में यह सुविधा नही होती कि आप बिना Entrance Exam के डाइरेक्ट एडमिशन ले सकें। और आपको हम बता दें कि यह बात आपकी कॉलेज पर निर्भर करता है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं। कोई कॉलेज में आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। तो कहीं नहीं देना पड़ता है। यानी यह बात आपकी कॉलेज पर निर्भर होता है।

इस कोर्स की अगर Duration की बात की जाए तो इस कोर्स को करने में कम से कम दो वर्षों का समय लगता है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि इंडिया में टॉप कॉलेजों के नाम जो इस प्रकार हैं-

Top college for M.sc

Loyola College- Chennai
The oxford college of science【TOCS】-Banglore
Madras Christian college-Chennai
christ university- BangaloreAcharya Narendra Dev College
Miranda house College-New Delhi
presidency college-Chennai
Fergusson college-pune
St.xavire’s College-Kolkata इत्यादि टॉप कॉलेज हैं।

Most Read:- एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

M.sc के बाद का कॅरियर –

अगर आप एमएससी की कोर्स कर लेते हो तो आप बहुत सी जॉब कर सकते हैं यानी एमएससी करने के बाद आपके पास बहुत से कोर्सेस करने की ऑप्शन होते हैं जैसे-

  1. Teaching field।
  2. Assistant professior/PGT
  3. Reaserch field
  4. ISRO/DRDO/BARC
  5. Hospital
  6. Biotechnology industries

आप एमएससी करने के बाद Teaching Field में जा सकते हैं यानी अगर आपको टीचर बनना है तो आप टीचिंग फील्ड में जा सकते हैं। इसके अलावा आप रीसर्च में भी अपना आगे का कॅरियर चुन सकते हैं।

और अगर आप Nursing से M.sc किये हैं तो आप Hospital में भी जा सकते हैं। यानी कि आप जिस सब्जेक्ट को लेकर इस कोर्स को किये हुए हैं तो उस फील्ड में जा सकते हैं। यह आपकी सब्जेक्ट पर निर्भर होता है कि आप किस सब्जेक्ट को लेकर M.sc करते हैं। इसके इलावा आप अगर एमएससी की कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप MBA भी कर सकते हैं जो कि आपके लिए बहुत अच्छा कॅरियर हो सकता है।

Most Read:-  BSc ke Baad kya kare | बीएससी के बाद क्या करे

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको MSc ki fees kitni hai इससे जुड़ी काफी सारी जानकारियां मिली होंगी और आपको समझ में आ गया होगा कि एमएससी क्या है? इसे कौन कर सकता है। इस कोर्स को करने में कितना समय लगता है एवं इस कोर्स को करने के बाद के कॅरियर क्या हैं?

दोस्तों आज हम आपको MSc ki fees kitni hai इसकी जानकारी दिए है और मुझे उम्मीद है की एमएससी से जुडी जानकारी आपको समझ में आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम एमएससी से जुडी कई सारी जानकारी देने की कोसिस किये है तो यदि आपको हमारे दुवारा बताई गई बातें समझ में आई होगी तो इसे अप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here