MCA Ke Baad kya kare | एमसीए करने के बाद क्या करे

दोस्तों आपमें से कई सारे ऐसे स्टूडेंट होंगे जो MCA कर चुके होंगे जिनके मन में यह सवाल आता होगा की MCA Ke baad kya kare तो यदि आप एमसीए कर चुके है या एमसीए करने वाले हो तो यह आर्टिकल आप जरूर पढ़ें ताकी आपको MCA के बारे में अच्छे से पता चल सके की एमसीए करने के बाद कॅरियर कैसे बनाई जाती हैं

एमसीए करने के बाद कौन कौन से विकल्प होतें है जिनमे हम अपना कॅरियर बना सकते है या MCA करने के बाद हमें किस तरह की जॉब करनी होगी या फिर यदि आप एमसीए करने के बाद किसी तरह की कोई कोर्स करना चाहते है तो कोनसा कोर्स आप कर सकते है यानी यह आर्टिकल में हम आपको MCA Ke Baad Kya Kare in Hindi इसकी जानकारी बहुत ही विस्तार से बताने वाले है

MCA KE BAAD KYA KARE

यह आर्टिकल में आपको MCA से जुडी जानकारी देने वाले है यानी यदि आप एमएससी करने की सोच रहे है या MCA कर चुके है तो एमएससी करने के बाद आप क्या कर सकते हो कौनसी जॉब पा सकते हो किस चीज में अपना कॅरियर बना सकते हो यही सब जानकारी इसमें दी जाएगी इसीलिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें

एमसीए करने के बाद क्या करे (MCA Ke Baad kya kare)

जैसा की आपको पता है की एमसीए एक ऊँचे लेवल की कोर्स हो जाती है कम्प्यूटर के छेत्र में यह कोर्स आपको ग्रेजुवेशन की भी मान्यता देती है तो इससे आप एक अच्छी जॉब आसानी से पा सकते है यानी एमसीए करने के बाद जॉब पाना इसलिए आसान हो जाता है क्यूंकि बड़ी बड़ी कंपनियां यह चाहती है की हमारे कम्पनी में जाएदा पड़े लिखे स्टूडेंट काम करें जिससे कम्पनी बहुत ही आसानी से एमसीए किये हुए स्टूडेंट को जॉब दे देती है

और यह आपको पहले से पता होगा की एमसीए करने से पहले आपको BCA करना होता है और बीसीए भी एक कम्प्यूटर की कोर्स होती है तो यदि आप बीसीए करने के बाद एमसीए भी कर लेते है तो आपकी एक्सपीरिएंस बहुत ही जाएदा बढ़ जाती है जिससे किसी भी कम्पनी में जॉब लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्यूंकि आपके पास उतना नॉलेज होता है जिससे आप उस कम्पनी में होने वाले कामों को बहुत ही बेहतर तरिके से कर सकते है

एमसीए करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी पा सकते है यानी आज के समय में गोवेर्मेंट भी अपनी सभी चीज ऑनलाइन कर दे रही है और लगभग सभी चीज ऑनलाइन हो भी चुकी है तो आप एमसीए करने के बाद Government जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते है जिसमें आप सरकारी सॉफ्टवेयर को संभल सकते है यानी उसपे काम कर सकते है

एमसीए थोड़ी कठिन कोर्स हो सकती है लेकिन जो स्टूडेंट कम्प्यूटर के छेत्र में काम करना पसद करता है उसके लिए यह कोर्स कठिन नहीं है क्यूंकि हर एक चीज रूचि के अनुसार होता है इसी लिए यदि आप एमसीए करने की सोच रहे है तो आपको कम्प्यूटर के छेत्र में रूचि रखनी होगी क्यूंकि इसमें वेब डेवलपमेंट, कोडिंग, नेटवर्किंग या डेटाबेस की पढाई करवाई जाती है जिसके लिए आपको कम्प्यूटर में इंट्रेस्ट रखना होगा निचे हम आपको कॅरियर बनाने की कुछ ऑप्शन दिए है जिसमें आप अपना कॅरिययर बना सकते है

MCA करने के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते है

एमसीए करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जॉब करने की जिसमें आप जॉब कर सकते है हम आपको निचे कुछ ऑप्शन के बारे में बताये है जिसे आप कर सकते है और यह सारे जॉब आपको बड़ी बड़ी डिजिटल कम्पनी में देखने को मिलेगी जिससे इनकी सैलरी भी अधिक होगी आइये सभी के बारे में हम विस्तार से जान लेते है

system Developer, Software Programmer, Software Developer, System Analyst, Software Consultant

System Developer:- सिस्टम डेवलपर वह होता है जो कम्प्यूटर में चलने वाले सॉफ्टवेयर बनाते है इसमें आप अपना कॅरियर बना सकते है System Developer बहुत प्रकार के होतें है जैसे आप Apps या website बना सकते है इसमें आप खुद का बिजनस भी कर सकते है इसके इलावा आप किसी कम्पनी में जॉब भी ले सकते है ये अप्पे निर्भर करती है की आपको क्या करना है

और एक System Developer की सैलरी की बात करें 30000 से 60000 तक हो सकती है या इससे भी जाएदा क्यूंकि System Developer अपना खुद का भी बिजनस करते है और इससे लाखों कमातें है यदि आप एमसीए किये है तो आपको यह पहले से पता होगा की System Developer क्या होता है लेकिन इसमें हम सभी जॉब के बारे में थोड़ा विस्तार से बतादूँगा जिससे जो स्टूडेंट एमसीए करना चाहते है उन्हें भी सभी के बारे में विस्तार से पता चल सके

Software Programmer:- Software Programmer भी उसी प्रकार की है यानी इसमें आपको कोडिंग के माध्ययम से Apps या website बनानी होती है इसके इलावा आप अलग अलग तरह की Software भी बना सकते है जिसे ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाता है यानी एक Software Programmer को कोडिंग के मदत से Software कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी दी जाती है

आप Software Programmer भी बन सकते है यानी Software Programmer की पद पे जॉब ले सकते है बड़ी बड़ी कम्पनी में Software Programmer की एक अलग पद होती है इसकी भी सैलरी लगभग 60000 तक होती है आ इससे भि जाएदा

Software Developer:- सॉफ्टवेयर डेवलपर का भी काम एक Software Programmer की जैसी ही होती है यानि यह भी ऑनलाइन Application या वेबसाइट बनाने की काम करते है लेकिन इनके दुवारा जो सॉफ्टवेयर बनाया जाता है उसे फ़ोन वगेरा में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है तो यदि आप MCA कम्प्लीट करते हो तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपर आसानी से बन सकते है क्यूंकि एमसीए कोर्स में आपको एक सॉफ्टवेयर के सारे काम के बारे में बताया जाता है जब आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते है तो आपकी सैलरी भी अधिक हो जाती है

MCA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

जो स्टूडेंट एमसीए की कोर्स पूरा कर चूका है उसकी सैलरी की बात करें तो उसे कम्पनी के दुवारा सैलरी दिया जाता है यानि उनकी सैलरी उस कम्पनी पे निर्भर करती है जिस कम्पनी में वह जॉब करते है यद हम एक आंकड़ा दें एमसीए किये हुए स्टूडेंट की सैलरी की तो यदि वह किसी कम्पनी में जॉब करते है तो उन्हें 50 से 60 हजार मिल जाता होगा

लेकिन यदि वही कंही वह खुदका ऑनलाइन बिजनस करते होंगे तो उन्हें उनकी म्हणत के अनुसार पैसे मिल जाते होंगे अपना खुदका ऑनलाइन बिजनस करने वैले की सैलरी की बात करें तो 1 लाख से जाएदा होगा है और वंही यदि उनके पास अच्छा एक्सपीरिएंस है तो उनकी सैलरी 4 से 5 लाख तक भी हो सकती है

Most Read:- डीसीए की फीस कितनी है | DCA Ki Fees Kitni Hai

MCA करने के बाद अपना खुदका बिजनस करें

जब आप एमसीए कोर्स पूरा कर लेते है तो आप चाहो तो अपना खुद का भी बिजनस कर सकते हो जैसे अपना स्टूडियो खोल सकतें है जिसमें आप आप लोगों को ऑनलाइन सुविधा दे सकते है जैसे ऑनलाइन फ्रॉम भरना और ऑनलाइन जातीय, अवसिये वगेरा अप्लाई कर सकते है फ्लाइट टिकट बनाना इसके इलावा और भी बहुत कुछ है

जो ऑनलाइन किया जाता है यह बिजनस आप सुरु कर सकते है यह आपके लिए अच्छा होगा यदि आप जॉब नहीं करना चाहते है तो इसमें भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है धीरे धीरे यह बिजनस को आप बड़ा भी कर सकते है बैंक वगेरा से लिंक करवा कर एमसीए करने के बाद आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होतें है जॉब या बिजनस करने की बस आपको हमेशा मेहनत करनी चाहिए जिससे आपको सफलता मिल सके

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको MCA Ke baad kya kare इसके बारे में बताये है क्या आपको हमारे दुवारा बताई गयी MCA की जानकारी पसंद आई यदि हाँ तो यह आर्टिकल को अपने उन स्टूडेंट को भेजने की कोसिस करें जो MCA करने में इंट्रेस्ट रखते है या एमसीए कर चुके है क्यूंकि यह आर्टिकल में हम जितने भी जानकारी दिए है सभी MCA Ke baad kya kare इससे जुडी जानकारी दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here