पीएचडी कितने साल का होता है | PHD Kitne Saal ka Hota hai

दोस्तों PHD Kitne Saal ka Hota hai यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है यह सवाल उनलोगों का होता है जो PHD करना चाहता है यानि उनके मन में PHD से जुडी जानकारी जानने में बहुत ही जाएदा इंट्रेस्ट होता है क्यूंकि PHD एक बहुत ही बड़ी कोर्स है तो PHD करने से पहले आपके मन में यह सवाल जरूर चल रही होगी की PHD Kitne Saal ki hai और PHD करने के बाद हमें कोनसी जॉब मिलती है हम क्या बन सकते है

PHD Kitne Saal ka Hota hai

आज के समय में जो स्टूडेंट PHD किये होतें है उन्हें समाज में बहुत ही जाएदा सम्मना दिया जाता है क्यूंकि यह बहुत ही ऊँचे लेवल की कोर्स मानी जाती है इसी लिए यदि आप पीएचडी करना चाहते है तो आपको पीएचडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर लेना बहुत जरुरी है जैसे पीएचडी की फीस कितनी है और पीएचडी कितने साल की होती है और पीएचडी करने के बाद हम क्या बन सकते है यही सब जानकारी अभी हम आपको विस्तार से बताने वाले है

पीएचडी कितने साल का होता है (PHD Kitne Saal ka Hota hai)

पीएचडी कोर्स को करने में 3 से 5 साल का समय लगता है यानि पीएचडी कोर्स की अवधि 5 साल की होती है और यह कोर्स बहुत बड़ी योग्यता वाली कोर्स है इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको Post Graduation करनी होगी जिसके बाद ही आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप एक डॉक्टर बन जाते है

पीएचडी करने में इतना समय इस लिए लगता है क्यूंकि यह एक रेसर्चेबल कोर्स है जिसमें आपको बहुत चीजों पे रीसर्च करनी होती है और इसके इलावा उन सभी के बारे में लिखना होता है और उन थीसिस का सब्द बहुत ही जाएदा होता है जिसे पूरा करने में काफी जाएदा समय लग जाता है

ये आपके ऊपर है की आप पीएचडी कितने साल में कम्प्लीट करोगे लेकिन कम से कम 3 साल लगता है यानि यह कोर्स को आप 3 साल में कम्प्लीट कर सकते है लेकिन जाएदा तर स्टूडेंट को पीएचडी करने में 5 साल लग जाते है

यदि आप पीएचडी से जुडी हर तरह की जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़ें :-  पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

पीएचडी की फीस कितनी होती है

पीएचडी की फीस की बात करें तो 50 हजार से 2 लाख के बिच हो सकता है या इससे भी जाएदा डिपेंड करता है आप किस कॉलेज से पढाई करते हो क्यूंकि सरकारी कॉलेज की Fees बहुत ही जाएदा कम होती यानि यदि आप पीएचडी किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आपको हर साल 30 हजार तक देनी होती है जिसमें आपको हर महीने स्टाइपेंड के माध्ययम से 30,000 रुपए मिलते है जिससे आप अपने पढाई के खर्चे आराम से निकल सकते है

इसके इलावा आप उन पैसे को अपनी जरूत के लिए खर्च भी कर सकते हो ये अप्पे निर्भर करत है और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते है तो हर साल आपको 1 लाख से जाएदा खर्च करना हो सकता है इसी लिए आप कोसिस करें सरकारी कॉलेज से पीएचडी करने की और हम आपको निचे बताये है की पीएचडी के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन किस तरह से लिए जाता है

पीएचडी के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन कैसे लें

12वीं पास करें

सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी है किसी भी सब्जेक्ट से लेकिन यह धायण रहे है आप जिस Subject का चुनाव कर रहे है उसमें आपको इंट्रेस्ट है या नहीं इसी लिए जब भी आप 12वीं में एडमिशन लेने जाओ सबसे पहले यह डिसाइड कर लो की आपको कोनसी सब्जेक्ट की पढाई करनी है और उसमें एडमिशन ले लेलो और अच्छे अंक लाने की कोसिस करें

ग्रेजुवेशन करें

जब आप 12वीं पास कर लेते है उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेनी है और जिस सब्जेक्ट में आपको इंट्रेस्ट है उसी सब्जेक्ट से ग्रेजुवेशन करें क्यूंकि पीएचडी करने के लिए सबसे जाएदा आपके अंदर रूचि होना चाहिए तो यदि आप 12th में साइंस Subject की पढाई किये है और इसमें आपको इंट्रेस्ट है तो आप ग्रेजुवेशन भी साइंस के सब्जेक्ट से ही करें इसके लिए आप BSC कर सकते है यह एक ग्रेजुवेशन की कोर्स है

मास्टर डिग्री प्राप्त करें

जब आप ग्रेजुवेट हो जाते हो तो उसके बाद आपको यह समझ आ जाती है की आपको कोनसी सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट बनना है क्यूंकि मास्टर की डिग्री का मतलब होता है की किसी एक सब्जेक्ट में स्पेस्लिस्ट होना तो यदि आप ग्रेजुवेशन में BSc किये है तो आपको मास्टर डिग्री के लिए MSc करनी चाहिए यह एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है और MSC कोर्स की अवधि 2 साल की होती है और इसमें भी अच्छे मार्क्स लाने की कोसिस करें

सरकारी कॉलेज में एडमिशन लें

यदि आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा जैसे UGC NET, RET, GATE यदि आप इनमें से किसी एक एग्जाम को क्रेक कर लेते है तो आप पीएचडी के लिए किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है और यह धायण रहे सब कॉलेज एक जैसा नहीं होता है किसी किसी कॉलेज में उनका खुद का एंट्रेस एग्जाम होता है जो कॉलेज के दुवारा आयोजित करावी जाती है इसी लिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन करवाने जाते हो उसके बारे में जान लो की वह कॉलेज किस बेसेस पे Admition देता है इससे एडमिशन लेना थोड़ा आसान हो जायेगा

जब आप एडमिशन करवा लेते है तो आपको एक इंटरव्यू देना होता है यदि आप उस इंटरव्यू में पास होते हो तो ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलती है तो यदि आपको एक अच्छी कॉलेज में एडमिशन मिल जाती है उसके बाद आपको अपनी पढाई बहुत ही अच्छे ढंग से करनी है इसमें आपको रिसर्च करना होता है आपने सब्जेक्ट के अकॉर्डिग इस कोर्स की अवधि तो 3 साल की होती है लेकिन इसे पूरा करते करते 6 साल तक का समय लग जाता है

Most Read:- एमएससी (MSC) क्या है करने के लिए क्या करे पूरी जानकारी

पीएचडी करें के बाद किस तरह की जॉब कर सकते है

पीएचडी करने के बाद आपको बहुत सारी ऑप्शन मिलती है जॉब करने की जिसमें आप अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते है यानि जब पीएचडी कर लेते हो तो आपके नाम के आगे DR. सब्द लग जाता है जिससे आपका सम्मान समाज में बहुत ही जाएदा बढ़ जाता है

और जब आप पीएचडी कर लेते हो तो आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते है यानि बहुत ही ऊँचे लेवल की पोस्ट प्राप्त कर सकते है पीएचडी करने में जितनी कठनाई आती है उससे कई गुना जाएदा फायदा हो जाता है पीएचडी कम्प्लीट करने के बाद

और यह आपको पता होगा की पीएचडी कोर्स कर लेने के बाद स्टूडेंट की वेलियू बहुत ही जाएदा बढ़ जाती है इसके साथ आपको जिस भी चीज में जॉब मिलती है उसमें आपको बहुत ही जाएदा सैलरी दिया जाता है यदि हम पीएचडी करने के बाद सैलरी की एक आंकड़ा दे तो एक पीएचडी किये हुए स्टूडेंट 3 से 4 लाख महीना कमा सकता है यदि वह अपनी पढाई बहुत ही अच्छे से करता है तो और सैलरी उनकी सब्जेक्ट पे निर्भर करती है की वह कोनसी सब्जेक्ट से पढाई की है

जो स्टूडेंट साइंस सब्जेक्ट से पीएचडी किये होतें है वह रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेक्टर में आसानी से जॉब कर सकते है इसमें उनको बहुत ही अच्छी सैलरी मिलती है और जो स्टूडेंट आर्ट्स सब्जेक्ट से पीएचडी करते है वह लॉ के फिल्ड में लीगल फर्म जॉइन कर सकता है और इससे वह लीगल एडवाइजर बन सकता है इसकी सैलरी भी अधिक होती है

Most Read:- Post Graduation kya hota hai | पोस्ट ग्रेजुएशन क्या होता है

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको PHD Kitne Saal ka Hota hai इसकी सम्पूर्ण जानकारी दिए है और इसके इलावा phd से जुडी कई सारी जानकारी दिए है तो हमें यह जरूर बताये की हमारे दुवारा लिखा गया आर्टिकल आपके लिए साबित हुआ है या नहीं क्यूंकि इसमें हम पीएचडी से जुडी बहुत सारी जानकरी देने की कोसिस किये है इसी लिए हमें यह जरूर बताये की PHD Kitne Saal ki hai

और हाँ हम आपको यह फिर से बता देते है की पीएचडी एक बहुत ही बड़ी कोर्स है यदि आप इसे करते है तो आपको एक अच्छी जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाएगी क्यूंकि यह कोई आम कोर्स नहीं है यह कोर्स एक प्रोफेसनल लेवल की कोर्स है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here