Phd karne ke fayde | पीएचडी करने के क्या फायदे हैं?

दोस्तों आज हम आपको Phd karne ke fayde के बारे में बताऊँगा और पीएचडी से जुडी बहुत सारी जानकारी दूंगा जिससे पीएचडी करना आपके लिए आसान हो जायेगा और इस आर्टिकल में खास क्र आपको Phd करने के फायदे के बारे में बताया जायेगा जो सभी स्टूडेंट जानना चाहते है की पीएचडी करने के बाद हम क्या बन सकते है और हमारी कॅरियर किस प्रकार होती है

Phd karne ke fayde

तो यदि आप भी पीएचडी करने की सोच रखते है तो यह आर्टिकल को आप विस्तार से पढ़ें जिससे Phd karne ke fayde के बारे में आपको बहुत ही विस्तार से समझ आ जाये क्यूंकि पीएचडी एक बहुत बड़ी कोर्स मानी जाती है इस कोर्स में बहुत जाएदा पढाई करनी होती है जिसके करना बहुत जाएदा स्टूडेंट इस कोर्स नहीं कर पते है वैसे आइये जानते है पीएचडी करने के क्या फायदे हैं

Phd करने के क्या फायदे हैं? (Phd karne ke fayde in hindi)

यदि कोई स्टूडेंट पीएचडी कर लेता है तो उसे बहुत ही जाएदा फायदा देखने को मिलता है हमने आपको निचे विस्तार से बताया है जिससे आपको यह अच्छे से समझ में आ जायेगा की पीएचडी करें के क्या क्या फायदे है लेकिन उससे पहले यह जान लें की यदि आप पीएचडी करना चाहते है तो आपको अपनी पढाई पुरे म्हणत के साथ करनी होगी क्यूंकि पीएचडी एक बहुत बड़ी कोर्स है इस कोर्स में सभी कोई सफल नहीं हो पता है

  1. यदि आप पीएचडी की डिग्री हासिल कर लेते हैं तब आपके नाम के आगे Dr. शब्द लग जाता है जो कि इस डिग्री की बड़ी पहचान है।अगर आप पीएचडी कर लेते हो तो आपको डॉक्टर की उपाधी (Title) मिल जाती है यानी आप डॉक्टरी भी कर सकते हैं।
  2. पीएचडी की डिग्री पूरा कर लेते हो तो आप जिस सब्जेक्ट से पीएचडी करते हो तो उस सब्जेक्ट में रीसर्च के बारे में आपको काफी जानकारी मिल जाती है।
  3. पीएचडी की डिग्री को कर लेते हो तो आप प्रोफेसर भी बन सकते हो।
  4. पीएचडी की कोर्स को करने के बाद आपको कॉलेजो अथवा कोई यूनिवर्सिटी में आपको पढ़ाने का अवसर मिल जाता है। जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।
  5. अगर आप पीएचडी कर लेते हो तो आप जिस सब्जेक्ट से पीएचडी किये हों उस सब्जेक्ट के आप मास्टर भी बन सकते हैं। यानी आप इस सब्जेक्ट में काफी एक्सपर्ट हो जाओगे।
  6. जब आपकी एडमिशन हो जाती है पीएचडी कोर्स के लिए तो आपको हर महीने 25 से 30 हजार रूपए दिए जाते है जिससे आप अपनी पढाई का खर्च निकल सकते है और जरूरतों को पूरा कर सकते है पीएचडी करते समय जो पैसे आपको दिए जाते है वह एक स्कॉलरशिप की तरह होती है लेकिन उस पैसे को आप अपने जरूरतों के लिए खर्च कर सकते है और यह स्कॉलरशिप आपको तबतक मिलती है जबतक आपकी पीएचडी कोर्स पूरा नहीं हो जाती है

Most Read:- पीएचडी कितने साल का होता है | PHD Kitne Saal ka Hota hai

पीएचडी कोर्स क्या है? (What is a Ph.D Course)

पीएचडी की फुल फॉर्म Doctor of philosophy होता है

पीएचडी एक बहुत पॉपुलर कोर्स है हम आपको बता दें कि पीएचडी की डिग्री अगर आप पूरा का लेते हैं तो आपके नाम के आगे Dr. लग जाता है। आप कई बार देखे होंगे कि बहुत से लोगों के नाम के आगे Dr. लगा होता है तो तो उनमे से कुछ स्टूडेंट ऐसे होतें है जो पीएचडी किये होतें है

तो कुछ ऐसे स्टूडेंट होतें है जो डॉक्टर की कोई अलग कोर्स किये होते हैं पीएचडी की डिग्री पूरा करना कोई आसान काम नही है अगर आप इस कोर्स को पूरा करना चाहते हैं तो आपको पढ़ाई बहुत लगन और कड़ी मेहनत करके करनी होगी।

Phd करने की योग्यता क्या है?

अगर आप पीएचडी करने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले बारहवीं पास होनी चाहिए और उसके साथ-साथ ग्रेजुएशन भी पूरी होनी चाहिए और जिस सब्जेक्ट से आप ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई करते हैं फिर उन्हीं सब्जेक्ट से आपको आगे की पढ़ाई करनी होती है।

आपको एक बात क्या ध्यान रखना जरूरी होता है कि आप जिस विषय को लेकर 12th किये हो आपको आगे की पढ़ाई भी वही विषयों से करनी पड़ती है और वही विषय से ग्रेजुएशन भी पूरी हुई होनी चाहिए और उसके आगे पोस्ट ग्रेजुएट भी वही विषय से करनी होती है जिस विषय से आप ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई किये हो।

अगर आपको सुरु से सबसे ज्यादा कोई एक सब्जेक्ट में इंट्रेस्ट है तो आपको पीएचडी करने में थोड़ी मदत मिल सकती है क्योंकि आप उस विषय के पढ़ाई 12th के बाद से ही करते आये हो तो आपको उस विषय में काफी नॉलेज भी होगी जिससे आपको पीएचडी करने में थोड़ी मदद मिल जाएगी।

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन तथा मास्टर डिग्री में 55% से 60% मार्क्स होने चाहिए ताकि आपको Phd करने के लिए आगे Entrance Exam देने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। अगर आपक
ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएट यानी मास्टर डिग्री में अच्छे मार्क्स लाये होंगे तो आपको पीएचडी कोर्स करने में आसानी होगी।

और जैसे ही आपकी मास्टर डिग्री यानी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पुरी हो जाती है तो आपको पीएचडी करने के लिए UGC NET एग्जाम को क़िलयर करना होता है। बिना UGC NET एग्जाम दिए आप पीएचडी नहीं कर पाओगे। यानी कि यह एग्जाम Compulsary है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पहले पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर नहीं करना होता था। परंतु अब इस एग्जाम को क्लियर पूरा करना जरूरी होता है।

अगर आप UGC NET एग्जाम को क्लियर कर लेते हो तो आप अपने हिसाब से किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में
पीएचडी करने के लिए Entrance Exam दे सकते हो। और अगर आप इस Entrance Exam को क्लियर कर लेते हो तो आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने के लिए एडमिशन मिल जाती है।

Most Read:- पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

Phd कोर्स करने में कितना समय लगता है? (Phd kitne Saal ka hota hai)

पीएचडी एक बहुत पॉपुलर कोर्स है जिसको पूरा करने में 3 सालों का समय लगता है। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट इस कोर्स को पूरा करने में 5 साल का समय लगता देतें है क्यूंकि यह कोर्स एक कठिन कोर्स मानी जाती है और 5 साल इस लिए लग जाता है।

Top Universities for Phd in india

  • DU-Delhi University
  • JNU- jawahrlal national university
  • BHU-Banaras hindu university
  • AU-Allahabad university
  • AMU – Aligarh muslim university
  • JMIU – Jamia millia islamiya university

और इन यूनिवर्सिटी के अलावा आप अपने स्टेट के हिसाब से आप चाहें तो आप अपने स्टेट से ही पीएचडी कर सकते हो।
अगर आप Delhi university से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको काफ़ी ज्यादा मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होती है क्योंकि Delhi university से पीएचडी करना अन्य university के मुकाबले काफी ज्यादा कठिन होता है।

PHD Karne ke Baad Kya Kare

Phd करने के बाद आगे कॅरियर की बात करें तो हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि आपको पीएचडी के बाद क्या करना चाहिए

  1. हम आपको बता दें कि अगर आप पीएचडी की डिग्री को पूरा कर लिये हैं तो आप Assistant professer भी बन सकते हैं। जिसमें आपको काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है।
  2. पीएचडी की डिग्री मिल जाती है तब आप बड़े कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में भी जॉब कर सकते हो।
  3. पीएचडी डिग्री पूरी हो जाती है तो आप जिस सब्जेक्ट से पीएचडी कोर्स किये हुए हैं आप उस Subject पर रिसर्च भी कर सकते हैं।
  4. पीएचडी कोर्स पूरा करके आप डॉक्टर भी बन सकते हैं और वैसे भी आप पीएचडी कर लेते हो तो आपको नाम के आगे Dr.लग जाता है जो कि आपको डॉक्टर बनने में,आपकी कॉन्फिडेंस को और बढ़ा देता है।

Most Read:- MCA Ke Baad kya kare | एमसीए करने के बाद क्या करे

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको PHD karne ke fayde के बारे में बताये है और पीएचडी से जुडी काफी सारी जानकारी दिया हूँ यह आर्टिकल में आप PHD Karne ke Baad Kya Kare इसके बारे में भी जाने है और पीएचडी कितने साल का होता है इसके इलावा और भी कई सारी जानकारी जाने है इसी लिए यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों को शेएर कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here