पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी (php kaise kare) दोस्तो हर इंसान ये सोचता है कि हम अच्छी पढाई करे और एक अच्छी जिंदगी जिये दोस्तो अच्छी पढाई के लिए आपको सिर्फ मेहनत करना होता है उसके बाद आपको सारा कुछ समझ में आने लगता है तो अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है एक अच्छी पढाई के साथ तो आज में आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसे जानकर  आप एक सफल इंसान बन सकते हो ओर उस कोर्स का नाम पीएचडी (PHD) है तो में आपको बताने वाला हूँ कि पीएचडी (PHD) क्या होता है (What is a PhD in hindi) पीएचडी करने के लिए कितना फीस की जरूरत होती है इसको करने के लिए क्या कोलिफिक्शन चाहिए और ये पीएचडी कितने साल का होता है.

पीएचडी (PhD) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तो पीएचडी एक बहुत ही अच्छी कोर्स है इसे हम कहे तो ये डॉक्टर की पढ़ाई है क्योंकि इसे करने से आपके नाम के आगे डॉ. का शब्द लग जाता है और ये कोई छोटी बात नही है क्योंकि इससे हमे समाज मे काफी इज्जत दी जाती है जो कि बहुत ही गर्व की बात है लेकिन ये काफी हार्ड पढाई है इसमे काफी समय भी लगता है और मेहनत भी तो अब हमे जानना है पीएचडी क्या होता है (What is phd in hindi)

पीएचडी क्या है (what is phd in hindi)

दोस्तो पीएचडी का फुलफोर्म डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी (Doctor of Philosophy) होता है जो कि ये एक डॉक्टर की पढाई है ओर ये बहुत बड़ी कोर्स है ओर ये कोर्स पूरे 3 साल का होता है तब जाके आपके नाम के आगे dr. का शब्द लगता है ओर दोस्तो अगर आप पीएचडी करना चाहते है.

तो उससे पहले आपको मास्टर डिग्री करना होगा तभी आप पीएचडी (PHD) कर सकते है ओर किसी कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चर दे सकते है ओर अगर आप का मन रिसर्च या फिर एनालिसिस करने का हो तो ये भी कर सकते है लेकिन आप के पास मास्टर की डिग्री होना बहुत जरूरी है.

ओर दोस्तो ये बात ध्यान में रखे कि जो भी सब्जेक्ट में आप का इंट्रस्ट होगा उसी सब्जेक्ट से गेरजुवेशन करे ओर उसी से मास्टर डिग्री की पढ़ाई करे ताकि बाद में कोई प्रोब्लेम ना हो.

पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता (What qualifications are required to do PhD)

सबसे पहले आपको गेरजुवेशन पुरी करनी है उसके बाद मास्टर डिग्री लेनी है ओर मार्क्स की बात करे तो आपको कम से कम 55 से 60% होना जरूरी है लेकिन हर कॉलेज में परसेंटेज अलग अलग हिसाब से देखा जाता है.

पीएचडी कोर्स करने के फायदे (Advantage of Phd Course in hindi)

●पीएचडी एक बहुत ही अच्छी कोर्स है इसमे काफी सम्मान दिया जाता है
●आप जिस भी फील्ड से पीएचडी करते है उसमें आप एक्सपर्ट कहलायेंगे
●अगर आपको प्रोफेसर बनना है तो आप पीएचडी करके किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर बन सकते है
●रिसर्च या एनालिसिस में भी काम कर सकते है
●सबसे अच्छी बात की पीएचडी करने पे आपके नाम के आगे डॉ.(dr.)  का शब्द लग जाता है
●पीएचडी करने के बाद आप कोई सा भी जॉब कर सकते है अपने पोजिशन के हिसाब से
●पीएचडी को हम (क्रिएटर ऑफ़ इनफार्मेशन)  के नाम से भी जानते है
●पीएचडी करने के बाद आपको काफी नॉलेज मिलेगा

पीएचडी कैसे करे (PhD Kaise Kare)

 1.  12विं पास करे

दोस्तो अगर आप पीएचडी करने की चाह रखते है तो आपको कोई भी हाल में 12विं पास करना होगा तभी आप पीएचडी कर सकते है और कोसिस करे अच्छे मार्क्स लाने की ओर उसी सब्जेक्ट से करे जिसमे आपका इन्ट्रेस्ट हो ताकि आपको आने वाले समय मे कोई दिकत ना हो.

 2.  ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करे और पढाई पूरी करे

दोस्तो जैसे ही आप 12विं पास करते हो उसके बाद आपको तुरंत गेरजुवेशन के लिए तैयार हो जाना है ओर कोसिस करे कि उसी सब्जेक्ट से करने की जो आप 12th में किये थे  ओर अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने की ताकि पीएचडी की पढ़ाई अच्छे से कर सको.

 3.  मास्टर डिग्री की पढाई पूरी करे

दोस्तो जब आप गेरजुवेशन की डिग्री ले लेते हो तो उसके तुरन्त बाद आपको मास्टर डिग्री की पढ़ाई करनी है ओर याद रखे कि जो सब्जेक्ट से आप गेरजुवेशन किये है उसी से मास्टर डिग्री  (Master Degree) करने की कोसिस करे इससे आपको पीएचडी करने में काफी फायदा होगा ओर मार्क्स कम से कम 60% लाने की कोसिस करे

 4.  UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करे और क्लियर करे

दोस्तो आपको इसके बाद यूजीसी नेट (UGC NET) की एग्जाम देना होगा ये जरूरी है और ये अभी कुछ साल पहले ही लागू हुआ है.

 5.  PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

जब आप UGC NET एग्जाम किलयर कर लेते है उसके बाद आपको कॉलेज में एडमिशन के लिए  एंट्रेस एग्जाम देना होगा और वेसे हर कॉलेज अपने हिसाब से एंट्रेस एग्जाम को कंडक्ट करता है तो अगर आपको पीएचडी करना है तो एंट्रेस एग्जाम देना ही होगा तभी आप एक अच्छे कॉलेज पा सकते है

पीएचडी करने के फीस (PhD fees)

दोस्तो इसमे ये नही कहा जा सकता कि पीएचडी के लिए कितना पैसा लगेगा क्योंकि हर कॉलेज अपने हिसाब से पैसे मांगते है और बात करे प्राइवेट कॉलेज की तो वहाँ पे आपको काफी ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे ओर सरकारी (Government) कॉलेज की तो यहाँ थोड़ा कम खर्च होगा

Conclusion

दोस्तो आप इस आर्टिकल में जाने की पीएचडी (phd) क्या होता है इसे कैसे करते है और इसके लिए क्या यौगयत होना चाहिए ये सभी के बारे में आपको पता चल गया होगा अगर ये पोस्ट पसन्द आया होगा तो शेयर करे और अगर कहि  कुछ समझ मे नही आया होगा तो कमेंट करे तो फिर मिलते है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here