अभी हमलोग IBPS Exam kya hota hai इसके बारे में जानने वाले है इसी के साथ IBPS Exam kaise Crek kare या IBPS Exam Dene Ke Liye kya Yogyata Honi Chahiye यह सभी के बारे में बताएँगे और आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम IBPS Exam के अलग अलग Vacancy के बारे में भी बताने वाले हैं। तो Friends यदि आपको भी IBPS Exam के बारे में विस्तार से जानकारी चाहिए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि हमारे इस अर्टिकल में आपको IBPS Exam के बारे में ही बताया जाएगा।
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की IBPS का एग्जाम Banking के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के Job पाने के लिए आपको देना होता है। सिवाए SBI Bank में जॉब के लिए। SBI बैंक में जॉब करने के लिए आपको SBI गवर्नमेंट के तरफ से अलग Vacancy आती है उस Vacancy में एलिजिबल होकर SBI (State bank of India) बैंक में जॉब पा सकते हैं।
आपको हम बताना चाहते हैं कि हमारे भारत देश में बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे Graduation पूरी करके Banking क्षेत्र में अपनी कॅरियर बनाएं और इस सपने को साकार करने के लिए उन्हें मेहनत काफी अच्छे से करनी पड़ती है। और दोस्तों यदि आप भी अपने भविष्य में Bank में जॉब करना चाहते हैं तो आपको भी मेहनत काफी अच्छे से करनी पड़ती है।
आईबीपीएस एग्जाम क्या होता है? (What Is IPBS Exam)
IBPS का Full Form – Institute of Banking Personal Selection होता है IBPS को कार्मिक चयन संस्थान भी कहा जाता है। IBPS का एग्जाम बैंक में सरकारी नॉकरी जैसे – Bank PO, Bank Clerk अथवा Bank Assistant Officer आदि पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जो कि प्रत्येक साल आयोजित की जाती है।
IBPS का एग्जाम अलग अलग बैंकों में अलग अलग पोस्ट पर जॉब दिलाता है। आपको मैं एक और Important बात बतादूं कि भारत में SBI Bank में जॉब पाने के लिए आपको IBPS का एग्जाम नहीं देना होता है SBI खुद अलग Vacancy निकालती है जिसमें आप आवेदन कर एग्जाम आदि देकर SBI Bank में Clerk, PO, SO आदि की जॉब पा सकते हैं।
[NOTE] IBPS के सभी एग्जाम Computer bases पर Online mode में होती है। इसीलिए आपके पास Computer का ज्ञान होना बेहद ही आवश्यक है।
IBPS Exam में कितने पद होते हैं?
IBPS एग्जाम के Throw आप निम्न पदों पर जॉब पा सकते हैं –
- Bank PO (Probationary Officer)
- Bank Clerk
- Bank Cashier
- Special Officer पद।
- ग्रामीण बैंक Clerk पद।
- ग्रामीण बैंक PO (Probationary Officer)
- IBPS SO (Specialist officer)
- IBPS RRB (Assistant officer)
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल I
- ग्रामीण बैंक ऑफिसर स्केल II
इन पदों पर भर्ती के लिए आपको IBPS का एग्जाम देना पड़ता है परंतु दोस्तों हर अलग अलग पद पर जॉब करने के लिए IBPS द्वारा अलग अलग Vacancies निकाली जाती है। और अलग अलग पद पर जाने के लिए आपको अलग अलग योग्यता भी माँगी जाती है।
यदि आप Bank में Clerk बनना है तो आपको Bank Clerk के लिए कुछ अलग (Different) योग्यता माँगी जाएगी। वहीं यदि आप Bank PO बनना चाहते है तो आपको Bank PO के लिए IBPS एग्जाम में अलग योग्यता मांगी जाती है। और हमें आशा है कि आपको हमारे कहने का मतलब समझ मे आता होगा। तो चलिए आगे इस आर्टिकल में आपको हम IBPS Exam को देने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में बताते हैं। यानी कि आपको IBPS एग्जाम देने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।
Must Read:- Bank Me Po Banne ke liye kya kare
IBPS एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
IBPS (Institute of Banking Personal System) के एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए –
- आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षक संस्थान से Graduate होना चाहिए। आप अपने इंटरेस्ट के According स्ट्रीम से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर सकते हैं।
- ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स होना अनिवार्य है। यदि ग्रेजुएशन में आपके 50% मार्क्स हैं तब आप IBPS का Online एग्जाम दे सकते हैं।
- IBPS की एग्जाम को देने के लिए छात्रों की Age Limit- 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी वे छात्र IBPS के एग्जाम को अप्लाई कर सकते हैं।
- छात्रों के पास Computer का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि IBPS की कोई भी एग्जाम Online मोड में ही होती है। यानी Computer आधारित।
- छात्रों के पास राज्य के आधिकारिक भाषा (language) को समझने, लिखने आदि की जानकारी होनी चाहिए।
तो friends यदि ऊपर बताई हुई सारी योग्यता आपके अंदर पाई जाती है तो आप IBPS Exam के लिए Online apply कर सकते हैं। IBPS एग्जाम की Vacancy प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है। चलिए दोस्तों अब आपको हम IBPS के एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल किस Subjects से होते हैं यह बताते हैं। यानी कि IBPS Exam के Subjects के बारे में आगे आपको बताते हैं।
IBPS Exam में कौन कौन से Subject से प्रश्न पूछे जाते हैं ?
भारत मे प्रत्येक वर्ष IBPS Exam की Vacancy आती है जो भारतीय युवाओं को Bank में नॉकरी देती है और प्रत्येक वर्ष भारत में इस एग्जाम को लाखों छात्र देते हैं और यदि आप भी इस एग्जाम की तैयारी करना चाह रहे हैं तो ऐसे में आपको IBPS में कौन से Subject से प्रश्न पूछे जाते हैं यह तो अवश्य जानना चाहिए तो चलिए IBPS एग्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न दिए जाते हैं जान लेते हैं –
- Reasoning (रीजनिंग)
- English (language)
- Quantitative Aptitude
- Computer Aptitude
- General awareness
अब आपको ऊपर बताये हुए Subjects के बारे में कुछ Dip नॉलेज देते हैं।
Reasoning
यह सब्जेक्ट में आपको काफी जटिल सवाल दिए जाते हैं जिसको हल करना आसान नहीं होता है दोस्तों यदि आप रीजनिंग सब्जेक्ट की पढ़ाई Tips के माध्यम से करते हैं तो तभी आप इस सब्जेक्ट में अच्छा परफॉर्म कर पाते हैं।
रीजनिंग विषय के ज्यादातर सवाल दिमाग से जुड़े होते हैं यानी कि यदि आप दिमाग लगाकर रीजनिंग के सवालों का हल निकालेंगे तो आप अवश्य इस सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।
लगभग हर Competitive Exams में Reasoning सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। तो अब आपको रीजनिंग सब्जेक्ट के बारे में कुछ जानकारी मिल गयी होगी। चलिए अब अगले सब्जेक्ट के बारे में जान लेते हैं।
English –
English एक भाषा है जो कि जिससे IBPS एग्जाम में काफी प्रदान दिये जाते हैं (Letter) आदि। यह सब्जेक्ट एक लैंग्वेज सब्जेक्ट के रूप में है और इसे तो आप बचपन से पढ़ते आ रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि इंग्लिश सब्जेक्ट के बारे में आपको पहले से जरूर कुछ न कुछ जानकारी जरूर होगी।
भारत मे जितने भी Exams होते हैं उसमें लगभग हर एग्जाम में English subject से रिलेटेड प्रश्न होते हैं। और आपको मैं बताना चाहता हूँ कि IBPS की हर एग्जाम में English सब्जेक्ट से प्रश्न दिए जाते हैं।
Must Read:- Ladkiyon ke liye Government job
General Awareness
दोस्तों General Awareness सब्जेक्ट में आपको अभी के समय की घटना क्रम को ध्यान में रखना होता है और वर्तमान समय के बारे में इस सब्जेक्ट में सवाल आपको दिए जाते हैं चलिए आपको एक उदाहरण देकर समझाते हैं
उदाहरण – मान लीजिये अभी कोरोना का टाइम चल रहा है और उसमें किसी एक देश में प्रतिदिन 4 हजार लोगों की मौत हो रही है तो इसी प्रकार की जानकारी को हम General Awareness कहते हैं। इसका सीधा मतलब है कि वर्तमान समय में जो घटना घटित हो रही है उसकी ज्ञान रखना ही General Awareness का काम होता है।
Quantitative Aptitude
यह एक Mathematics सब्जेक्ट है। और IBPS के कुछ Exams में Quantitative aptitude से भी प्रश्न दिए जाते हैं। Quantitative aptitude को हिंदी में मात्रात्मक योग्यता भी कहा जाता है और इस सब्जेक्ट में सारे प्रश्न maths सब्जेक्ट के होते हैं। और आपको तो बचपन से ही Math subject के बारे में पता होगा।
Computer aptitude
इस सब्जेक्ट में आपको Computer से रिलेटेड Question पूछे जाते हैं और आपको मैं बताना चाहता हूँ कि यह हर Competitive Exams के लिए नहीं होता, परंतु IBPS के कुछ पद के Exams में Computer aptitude सब्जेक्ट से प्रश्न दिए जाते हैं।
Must Read:- 12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?
Conclusion
आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको IBPS Exam kya hota hai यह विस्तार से बताने की कोशिश किये हैं और इसके साथ ही आज की इस अर्टिकल में हमने आपको IBPS से रिलेटेड काफी जानकारी भी दिए हैं जैसे कि – IBPS के पद कितने हैं, IBPS एग्जाम के लिए योग्यता क्या मांगी जाती है। इन सब जानकारी के बारे में आपको हमने इस Article में विस्तार से बताने का प्रयत्न किया है।
औऱ हमें आशा है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी। और यदि दोस्तों सच में यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर कर सकते हो।