Judge Banne ke liye kya kare | जज बनने के लिए क्या करें

इस आर्टिकल में हम आपको Judge Banne ke liye kya kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं और इसके साथ साथ इसी आर्टिकल में आपको हम Judge banne ke liye qualification, judge banne ke liye age limit, judge banne ke liye kya karna padta hai यह सभी कुछ बताने वाले है और जज से रिलेटेड काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं तो फ्रेंड्स यदि आपका भी सपना कोर्ट में Judge बनने का है तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं जिससे कि आपको आसानी से पता चल जाएगा कि Judge Kaise Bane एवं जज बनने के लिए क्या करना पड़ता है।

आप तो Judge के बारे में पहले से ही जानते होंगें फिर भी मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Judge वे होते हैं जो अदालत में किसी भी दो मुजरिम के बीच सही और गलत का फैसला लेते हैं। और वह फैसला कोर्ट में सभी को मानना पड़ता है। लेकिन जज बनना कोई आसान काम नहीं है जज बनने के लिए छात्रों को काफी मेहनत करने की आवश्यकता होती है

Judge Banne ke Liye kya kare

और मेहनत के साथ साथ छात्रों को पढ़ाई में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। दोस्तों आपको मैं बताना चाहूंगा कि भारत के प्रत्येक District के कोर्ट में एक Judge होते हैं और उस जिले के अंतर्गत हुई सारे Cases का निर्णय एक जज ही लेता है।

जज बनने के लिए क्या करें? (Judge Banne ke Liye kya kare)

जज बनने के लिए आपको Step by Step पढ़ाई करनी पड़ती है औए उसके बारे में नीचे हम एक एक करके आपको जज बनने के सारे Steps के बारे में बताया है –

  1. सबसे पहले अपकक कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है। आप किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12th Pass कर सकते हैं।
  2. कक्षा 12th पास होने के बाद आपको 5 Year की BA.LLB कोर्स करना पड़ता है।
  3.  यदि आप BA.LLB कोर्स न करके सीधा ग्रेजुएशन करते हैं तो फिर भी आपको 3 Year की LAW कोर्स (LLB) करना पड़ता है।
  4. LLB ( Bachelor of legislative law) कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको Civil judge बनने के लिए सेंट्रल लेवल की एग्जाम के लिए Apply करना होता है।

उस Exam को आपको 3 स्टेज में एग्जाम देनी पड़ती है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

इन सभी Exams के बारे में आगे इसी Article में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

यदि आप तीनों Stages के एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो अंतिम Step में मेरिट लिस्ट जारी होता है यदि मेरिट लिस्ट में आपका Name है तो फाइनली कुछ Year की ट्रेनिंग के बाद आप Civil Judge (District judge) के रूप में काम कर सकते हैं।

आपको तो जज बनने के लिए क्या करें इसके बारे में तो विस्तार से समझ में आ गया होगा। चलिए अब आपको Judge बनने के लिए दी जाने वाली Exams के सभी Stages के बारे में आपको बताते हैं।

Must Read:- Judge ki Salary kitni hoti hai

Civil Court Judge Exam pattern –

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बतादूं कि India के हर राज्य में State Public Service Comission द्वारा प्रत्येक वर्ष judicial Service Examination, District या Subordinate Court Examination का आयोजन किया जाता है। इस Exam में 3 Stage में आपको Exam क्लियर करना पड़ता है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

इन तीनों Exams के बारे में आपको हम एक एक करके बताने वाले हैं –

Prelims Exam

यदि आप जज बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Prelims Exam देना पड़ता है Prelims Exam 2 paper में होता है।

Paper I – पहले पेपर में आपको सामान्य ज्ञान से 150 marks के प्रश्न दिए जाते हैं जिसे हल करने के लिए आपको 2 Hour का समय दिया जाता है।

Paper II – पहले पेपर के बाद आपका दूसरा पेपर में एग्जाम होता है दूसरे पेपर में LAW से 300 Marks का प्रश्न दिए जाते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको 2 Hour का समय दिया जाता है।

यदि आप Prelims Exam (प्रारंभिक परीक्षा) pass कर लेते हैं तो आगे आपको Mains exam यानी कि मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाता है।

Mains Exam

जो Student, Prelims Exam Pass कर लेते हैं वही Student Mains में प्रवेश पाते हैं। Mains Exam कुल 5 Papers में होता है। और प्रत्येक paper के लिए छात्रों को 3 Hour का समय दिया जाता है। तो चलिए अब Mains Exam की Exam Pattern के बारे में समझते हैं –

  • Paper -1 General knowledge, marks -150 Time – 3 Hour
  • Paper -2 Language (subject), marks – 200 Time – 3 Hour
  • Paper -3 LAW – I (Substantive law), marks -200, Time – 3 Hour
  • Paper – 4 LAW – II (Procedure and Evidence) Marks – 200 Time – 3 Hour
  • Paper – 5 LAW – III ( Penal, revenue, and local laws ), marks – 200, Time – 3 Hour

ऊपर बताई हुई Exam Pattern मुख्य परीक्षा के हैं और ये एग्जाम Prelims Exam से काफी कठिन होता है और इस एग्जाम में कई लोग सफल भी हो जाते है तो वंही कई लोग असफल तो अब तो आपको Mains Exam के Exam pattern के बारे में तो अच्छे से समझ में आ ही गया होगा तो चलिए अब आगे Interview के बारे में आपको बताते हैं।

Must Read:- LLB Ke Baad Kya Kare 

Judge बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (Judge Banne ke liye Qualification)

किसी भी कोर्ट के जज बनने के लिए आपके पास निम्न बताई हुई योग्यता होनी चाहिए –

  • बसे पहले आपको कक्षा 12वीं पास करनी पड़ती है।
  • 12वीं के बाद आपको Graduation में Law की पढाई करनी पड़ती है यानी कि Law के माध्यम से अपनी स्नातक की डिग्री को प्राप्त करना। (12वीं के बाद law की कोर्स के माध्यम से के ग्रेजुएशन पूरी करने में छात्रों को 5 year लगते हैं
  • यदि आप ग्रेजुएशन किसी स्ट्रीम के माध्यम से पूरा कर चुके हैं तो फिर भी आपको 3 Year कि Law की कोर्स करनी पड़ती है तभी आप judge बन सकते हैं।
  • judge बनने के लिए आपके पास 7 Year का कानूनी अनुभव होना चाहिए। लेकिन दोस्तों यह बड़े पोस्ट पर Judge बनने के लिए जरूरी होता है। यदि आप District Court के जज बनना चाहते हैं तो आपको ज्यादा Experience नहीं माँगी जाती है।
  • आपको आत्मविश्वाशी होना चाहिए औऱ उसके साथ ही आप एक ईमानदार आदमी (Person) होने चाहिए।
  • आपके पास सही एवं गलत निर्णय लेने की क्षमता भी आपके पास होनी चाहिए।
  • अगर आप Judge बनना चाहते हैं तो आपकी Age limit 62 year से कम होनी चाहिए।
  • आप एक भारतिय Citizen (नागरिक) होने चाहिए।
  • आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए।

यदि आपके पास ऊपर बताई हुई सारी योग्यता हैं तो तभी आप Judge बन सकते हैं।

आपको तो अब Judge बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में तो पता चल गया होगा चलिए अब आपको हम Judge बनने के लिए क्या करें यह विस्तार से बताते हैं।

Interview

यदि आप Prelims एवं Main Exam में Pass हो जाते हैं तो अंतिम में आपको Interview देना पड़ता है और यह Interview total 100 marks का होता है। Interview में आपको ज्यादातर सवाल आपसे आपके बारे में ही पूछा जाता है। और Interview एक मौखिक टेस्ट की तरह ली जाती है।

और दोस्तों यदि आप अंतिम परीक्षा यानी कि Interview में भी सफल हो जाते हैं तो फिर आपको Judge के रूप में नियुक्ति दी जाती है।

Must Read:-LLB Me Kitne Subject Hote Hai 

Conclusion –

आज की इस Article के जरिये हमने आपको Judge Banne ke liye kya kare यह बताया है और इसके साथ साथ हमने आपको जज से रिलेटेड काफी जानकरियां दी है जैसे कि – जज बनने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है, Judge banne ke liye qualification जज बनने के लिए Exam Pattern क्या होते हैं इत्यादि। जानकारी आपको हमने इसी आर्टिकल में दिए हैं।

और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी और यदि सच मे दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here