BSTC Me kon kon Se Subject hote hai | बीएसटीसी में सब्जेक्ट्स

आज हम जानने वाले हैं की BSTC Me kon kon Se Subject hote hai यानी कि BSTC Exam Ki Syllabus Kya Hai, BSTC Exam Pattern kya Hai आज हम इसी सवाल के बारे में विस्तार रूप से आपको बताने वाले हैं। तो फ्रेंड्स क्या आप भी BSTC कोर्स करके राजस्थान में एक Primary Teacher बनना चाहते हैं यदि हाँ तो ऐसे में आपको हमारा यह अर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए जिससे कि आपको BSTC एग्जाम के Subject के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके।

BSTC दो सालों के कोर्स होता है जिसे करने के लिए एक BSTC Entrance Exam देना होता है जो राजस्थान राज्य में Primary Teacher बनने के लिए दिया जाता है यानी कि Friends जो भी छात्र राजस्थान राज्य में Primary Teacher बनना चाहते हैं तो उन्हें कुछ योग्यता पूरी करके सबसे पहले BSTC Entrance Exam पास करना पड़ता है। तभी वे राजस्थान में प्राइमरी टीचर बनने के लिए BSTC कोर्स कर सकते हैं।

Bstc Me kon kon Se Subject hote hai

अब आपके मन मे यह सवाल आता होगा कि Primary Teacher Kya hai तो आपकी जानकारी के लिए आपको मैं बता दूं कि Primary Teacher वे होते हैं जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के Students को शिक्षा देते हैं यानी कि पढ़ाते हैं। चलिए Friends अब एक एक करके सभी जानकारियों को विस्तार से समझते हैं।

BSTC कोर्स क्या है? (What Is BSTC Course)

सबसे पहले आपको हम BSTC Course Kya hai यह बताने वाले हैं और उसके बाद आपको आगे हम BSTC कोर्स को करने के लिए दिए जाने वाले BSTC एंट्रेंस एग्जाम के Subjects के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे। लेकिन सबसे पहले आपको हम BSTC कोर्स के बारे में बताने वाले हैं –

BSTC का Full Form Basic School Teaching Certificate होता है। और यह कोर्स सिर्फ स्पेशलिस्ट राजस्थान राज्य के लिए होता है। और इस कोर्स को करने के बाद आपको राजस्थान सरकार द्वारा सर्टिफिकेट मिलता है कि अब आप REET एग्जाम क्वालीफाई करके राजस्थान में Primary Teacher बन सकते हैं। BSTC कोर्स को DELED के नाम से भी जाना जाता है।

BSTC कोर्स को यदि छात्र कर लेते हैं तो उन्हें Certificate प्रदान किया जाता है जिससे कि वे छात्र राजस्थान राज्य में Primary teacher बन सकते हैं लेकिन उसके साथ साथ छात्र को REET Exam भी पास करना पड़ता है।

जैसा कि आपको हमने ऊपर बताया था कि बीएसटीसी कोर्स 2 सालों का कोर्स है तो Friends इन दो सालों में Students को कक्षा 1 से 5 के बीच टीचिंग के बारे में ही बताया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। यदि आप कक्षा 12वीं पास हो चुके हैं तो आप चाहें तो बीएसटीसी कोर्स कर सकते हैं।

बहुत से Students सोचते हैं कि कक्षा 12वीं पास कौन से स्ट्रीम से होनी चाहिए तो उनको मैं बताना चाहता हूँ कि आप किसी भी स्ट्रीम या विषय से कक्षा 1th पास हैं तो भी आप BSTC Course कर सकते हैं।

बीएसटीसी कोर्स को करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक Website ‘Predeled.com ‘ पर अप्लाई करना होता है। बीएसटीसी कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और इस एंट्रेंस एग्जाम को आप कक्षा 12th पास होकर ही दे सकते हैं।

यदि आप BSTC एंट्रेंस एग्जाम दे देते हैं तो कुछ समय के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है जिसमें आप यदि पास हैं तो आपको BSTC कोर्स करने के लिए कोई भी कॉलेज मिलता है। उस कॉलेज से आपको BSTC कोर्स करना पड़ता है।

फाइनली यदि आप BSTC कोर्स कम्प्लीट कर लेते हैं तो आगे आप REET की एग्जाम को देकर राजस्थान में एक प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। और कक्षा 1 से 5 तक के Students को पढ़ा सकते हैं।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि BSTC Course Kya hai चलिए अब आगे हम BSTC एंट्रेंस एग्जाम में कौन – कौन से Subjects होते हैं? इसी के बारे में आपको बताते हैं।

Must Read:- Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

BSTC Me kon kon Se Subject Hote hai

अब हम आपको BSTC एंट्रेंस एग्जाम में पूछे जाने वाले Subjects या Topic के बारे में विस्तार से बताने वाले है-

BSTC Entrance Exam 4 Sections में होती है-

  1. General Awareness of Rajasthan (राजस्थान का सामान्य ज्ञान ).
  2. Mental Ability (मानसिक योग्यता)
  3. Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता)
  4. Language (भाषा)

ऊपर बताये हुए चार Sections में BSTC Entrance Exam होती है चलिए Friends अब आगे इन चारों Subjects में से जिन जिन टॉपिक से प्रश्न दिए जाते हैं तो उसी टॉपिक के बारे में आगे हम बताते है

General Awareness of Rajasthan

इस सब्जेक्ट में निम्न बताये टॉपिक्स से ज्यादातर प्रश्न एग्जाम में दिए जाते हैं –

  • राजस्थान के सामान्य ज्ञान
  • Current affairs के कुछ प्रश्न
  • Rajasthan के Historical Aspect
  • political aspect
  • Tourism aspect
  • Folklife social aspect
  • Etc.
Mental Ability (Reasoning)

इस सब्जेक्ट में निम्न बताये टॉपिक्स से ज्यादातर प्रश्न एग्जाम में दिए जाते हैं –

  • अंग्रेजी वर्णमाला
  • श्रृंखला
  • वर्गीकरण
  • सदृयस्तआ
  • शब्दो का तार्किक कर्म
  • दिशा व दूरी
  • रक्त संबंध
  • घड़ी
  • कैलेंडर
  • आयु पर आधारित प्रश्न
  • गणित संकिरयाएँ (BODMAS)
  • लुप्त पदों का भरना
  • वेन आरेख
  • आकृति पूर्ति
Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता)

इस सब्जेक्ट में निम्न बताये टॉपिक्स से ज्यादातर प्रश्न एग्जाम में दिए जाते हैं –

  • शिक्षण अधिगम
  • सृजनात्मकता
  • नेतृत्व
  • सम्प्रेषण कौशल
  • सतत व व्यापक मूल्यांकन
  • व्यावसायिक अभिवृति
  • समाजिक संवेदनसिलता
Language (भाषा)

Language subject में आपका English होता है। और सेकंड में आपको Hindi subject या Sanskrit Subject में से कोई एक चुनना होता है। तो friends सबसे पहले हम आपको English Subject से पूछे जाने वाले Topics के बारे बताते हैं –

  • Tense
  • Comprehension
  • Narration
  • Articles
  • Preposition
  • Correction of sentence
  • Spotting Errors
  • Vocabulary
  • Connectives
  • Synonym of antonym
  • One-word substitution
  • Spelling errors
  • Etc.

अब आपको हम Hindi सब्जेक्ट के कुछ Topics के बारे में नीचे बताने वाले हैं । यदि आपका सब्जेक्ट Hindi है तो आप नीचे बताये टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें नीचे बताये टॉपिक्स एग्जाम के दृष्टिकोण से काफी इम्पोर्टेन्ट हैं –

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • समास
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • संधि व संधि विच्छेद
  • तत्सव व तन्द्रव शब्द

इत्यादि टॉपिक्स से BSTC एग्जाम में Hindi सब्जेक्ट से प्रश्न दिए जाते हैं।

Must Read:- 12वीं के बाद टीचर (Teacher) कैसे बने 

BSTC Exam Pattern

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस एग्जाम में टोटल 4 सब्जेक्ट हैं। प्रत्येक सब्जेक्ट से 50 प्रश्न दिए जाते हैं। और प्रत्येक प्रश्न 3 marks का होता है। यानी कि एक सब्जेक्ट में टोटल 150 marks के प्रश्न दिए जाते हैं। तो सभी विषयों से कुल 200 प्रश्न दिए जाते हैं और Total 600 marks के प्रश्न होते हैं। और खास बात ये है की इस एग्जाम में Negative Marking नहीं होती है।

  1. General Awareness (50 Question) 150 अंक का होता है।
  2. Mental ability (50 Questions) 150 अंक का होता है।
  3. Teaching Aptitude (50 Question ) 150 अंक का होता है।
  4. Language [English या Hindi/Sanskrit] इस Subject से

English (अंग्रेजी) – 30 Question
Hindi/Sanskrit – 20 Question

इस सब्जेक्ट से भी कुल 150 अंक का प्रश्न पूछे जाते हैं।

Must Read:-  B ED Me Kitne Subject Hote hai?

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में आपलोगों को Bstc Me kon kon Se Subject hote hai, BSTC Exam Pattern kya Hai, BSTC Exam Syllabus 2022 और इन सभी सवालों के इलावा हम और भी कई तरह के सवाल का जवाब इस आर्टिकल में देने की कोशिस किये है तो यदि आपको इन सभी सवालो के इलावा किसी और भी तरह के सवाल का जवाब चाहिए तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये

और हम अभी जो Bstc Me kon kon Se Subject hote hai यह जो भी बताया है इन सभी को पढ़ने के बाद आपको कैसा लगा ये भी हमें बताये क्यूंकि हमने पूरी कोशिश की है की यह आर्टिकल आपको जरूर से पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here