Science Teacher Kaise Bane | साइंस टीचर कैसे बने

आज की इस आर्टिकल में आपको हम हर बार की तरह एक बार फिर से एक नए टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं और वह टॉपिक होगा Science Teacher Kaise bane जिसमें साइंस टीचर बनने से जुड़ी जानकारी आपको हम विस्तार से बताएंगे और उसके साथ ही Science Teacher से जुड़ी और भी जानकारी आपको बताएंगे जैसे कि Science Teacher Banne Ke Liye Qualifiaction kya honi chahiye, Science Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि।

आज के इस दौर में शिक्षा का महत्व बहुत ही बढ़ चुका है और आने वाले कुछ सालों में अंदाज़ा लगाया जाता है कि हमारे भारत देश में ही बहुत ही कम अशिक्षित लोग पाए जाएंगे। अगर आप आज के टाइम पर एक अच्छी शिक्षक और वो भी Science के Teacher बनना चाहते हैं तो फिर आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़ें जिससे कि आपको Science Teacher Kaise bane In Hindi के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।

Science Teacher Kaise Bane

अभी के वक्त में Class 12th या Graduation के बाद छात्रों के पास बहुत से अलग अलग फील्ड में जाने के ऑप्शन्स मौजूद होते हैं जिसमें से किन्हीं को Doctor बनना है किन्हीं को Engineer तो किन्हीं को एक बेहतर शिक्षक यानी कि Teacher बनना है और न जाने कौन कौन फ़ील्ड्स में जाने के लिए वे तैयार होते हैं। अगर आप एक Science Teacher बनना चाहते हैं तो ये भी एक बहुत ही अच्छी सोच हो सकती है।

Science Teacher Kaise bane

Teacher तो कई प्रकार के होते हैं कोई Primary School के तो कुछ Middle School के टीचर्स होते हैं तो वहीं कुछ टीचर्स High School के होते है

College और University के टीचर्स को हम प्रोफ़ेसर के Name से भी जानते हैं। अगर आप साइंस टीचर यानी कि Science के किसी खास विषय (Subject) के टीचर बनना चाहते हैं तो आप जरूर बन सकते हैं।

साइंस टीचर बनने के लिए आपको निम्न बताए हुए सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा तभी आप एक साइंस टीचर बन सकते हैं और यह स्टेप्स बिलकुल शुरुआत से हम बता रहे हैं –

  • Science Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको Class 10th Pass करना पड़ता है।
  • Class10th के बाद आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Class 12th Science स्ट्रीम से Complete करें।
  • Science स्ट्रीम में आप वही Subject चुनें जिसके आप टीचर बनना चाहते हैं आप PCB (Physics, Chemistry and Biology) Or PCM (Physics, Chemistry Mathematics) में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
  • पर ध्यान रहे की आप जिस भी एक खास Subject के Teacher बनना चाहते हैं तो उस subject को आप Class 12th में अवश्य ही रखें।
  • Class 12th के बाद आपको B.sc (Bachelor Of Science) किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से करना होगा। बीएससी में आप अपना Main Subject उसे ही चुनें जिस Subject के आप आगे चलकर टीचर बनना चाहते हैं।
  • बीएससी पूरी करने के बाद आपको 2 साल का B Ed कोर्स करना होता है। आपके आस-पास के कोई यूनिवर्सिटी या मान्यता प्राप्त कॉलेज जिसमें B Ed कोर्स करवाई जाती है तो आपको उस कॉलेज में एडमिशन लेना होगा और B Ed कोर्स उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पूरा करना होगा।

B Ed कोर्स करने के बाद आपको CTET Exam या TET Exam में से कोई एक Exam के लिए आवेदन करना होता है और फिर उस एग्जाम में Pass भी आपको होना पड़ता है।

  • अगर आप CTET या TET में से किसी भी Exam में सफल रहे तो आप किसी भी School में Science Teacher बनने के लिए Eligible हो जाते हैं यानी कि आप ऊपर बताई सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप एक Science Teacher बन सकते हैं।
  • अपने नज़दीकी किसी भी स्कूल में आवेदन करके आप जॉब हासिल कर सकते हैं और साथ ही अपने बचपन के सपने को साकार कर सकते हैं

परंतु दोस्तों उसके लिए आपको बताई गई शुरुआती स्टेप से, स्टेप बाय स्टेप पूरा करना पड़ता है फिर उसके बाद आप इस क्षेत्र में पूरी तरह से सफल हो सकते हैं। और अपनी जीवन को एक अच्छी तरह से जी सकते हैं।

Must Read:- साइंस (Science) में कितने सब्जेक्ट होते हैं 

Science Teacher Banne Ke Liye Qualifiaction kya honi chahiye

  • किसी भी Students को Science Stream से Class 12th Pass होना चाहिए। विद्यार्थी अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग अपना Subject रख सकते हैं (PCB Or PCM).
  • Students को Bsc (Bachelor Of Science) यानी कि ग्रेजुएशन साइंस स्ट्रीम में करनी पड़ती है।
  • Bsc में छात्र का 50% marks होना जरूरी है।
  • आगे छात्र को 2 साल का B Ed कोर्स करना पड़ता है
  • CTET या TET क्वालीफाई करना पड़ता है यानी की इन Exams में से किसी एक में आपको Pass होना चाहिए।

ऊपर दिए गए Qualification आप अगर पूरा कर देते हैं तो आप एक Science Teacher बन सकते हैं।

Science Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai

Science Teacher की स्टार्टिंग सैलरी जो होती है वो 30,000 rupees प्रति महीने तक एवरेज हो सकती है और फिर आगे कुछ सालों में एक टीचर की सैलरी Increase होती है तो आपकी सैलरी Maximum 50,000 rupees Per Month हो सकती है। Salary अलग अलग States के High Schools के Accourding कुछ कम या ज्यादा हो सकती है।

अगर आप सलाना सैलरी जानने को इच्छुक हैं तो आगे हम उसे भी बताए हैं एक Science Teacher की सालाना सैलरी की बात की जाए तो एक साइंस टीचर की सालाना सैलरी 3,00,000 rupees से 6,00,000 rupees Annual हो सकती है।

B Ed की फीस कितनी होती है ?

जैसा कि आपको मैंने ऊपर बताया है कि Bsc के बाद आपको साइंस टीचर बनने के लिए B Ed करना पड़ता है तो ऐसे बहुत से छात्रों के मन में यह सवाल होता है B Ed की फीस कितनी होती है? तो नीचे आपको हम B Ed कोर्स की अनुमानित फीस के बारे में बताए हैं।

B Ed की फीस College पर डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज से B Ed कोर्स करते हैं या करना चाहते हैं। अगर College प्राइवेट हुआ तो यर जाहिर सी बात होगी कि वहां आपको Government College की तुलना में B Ed की फीस कुछ अधिक देनी पड़ सकती है आगे आपको हम दोनों ही तरीके की Colleges में B Ed कोर्स की अनुमानित फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताए हुए हैं –

Must Read:- 12th ke Baad kya kare Science Student 

Government College Fees (B.Ed Course)

गवर्नमेंट कॉलेज में B Ed कोर्स की फीस 25,000 rupees से 1.5 Lacs rupees तक हो सकती है। यह एक अनुमानित फीस है पूरी फिक्स फीस आपको Colleges में जाकर ही पता करना पड़ता है।

Private College Fees (B.Ed Course)

प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में B Ed कोर्स की फीस 50,000 rupees से 2 Lacs rupees तक हो सकती
है। किन्हीं किन्हीं Private colleges में बताई फीस से कुछ कम या ज्यादा भी हो सकती है।

NOTE – अलग अलग Colleges या Universities जो होते हैं वे कॉलेज फीस Semester के अनुसार भी ले सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताए हैं कि Science Teacher Kaise bane और इसी के साथ आपको हमने Science Teacher बनने से रिलेटेड और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इसी आर्टिकल में बताई है जैसे कि Science Teacher Qualification, Science Teacher Ki Salary Kitni Hoti Hai इत्यादि।

और हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी Science Teacher Kaise bane In Hindi आपको अच्छे से समझ में आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here