Laptop se call kaise kare | लैपटॉप से कॉल कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको Laptop se call kaise kare इसके बारे में बताने वाला हूँ क्यूंकि बहुत सारे लोग के पास लैपटॉप होता है लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है की Laptop se video call kaise kare इसी लिए इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ही विस्तार से Laptop me whatsapp se video call kaise kare यह सब की जानकारी देने वाले है

यदि आपको भी Laptop se call kaise kare यह जननी है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें क्यूंकि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप laptop se video call kaise kare यह जान जायेंगे हम आपको कुछ ट्रिक भी देंगे और कुछ सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के बारे में भी बताएँगे इसी लिए बस आपको यह आर्टिकल पूरी पढ़नी है

Laptop se call kaise kare

आज के समय में इंटरनेट के बारे में जानना बहुत जरुरी हो गया है इसी लिए आपको इंटरनेट के बारे में छोटी से बड़ी चीज की जानकारी होनी बहुत जरुरी है इसी लिए हम इंटरनेट से जुडी एक सुविधा के बारे में बताने वाले है जो आपको जरूर जाननी चाहिए इस सुविधा का लाभ सभी को उठाना चाहिए

लैपटॉप से कॉल कैसे करे (Laptop se call kaise kare)

यदि आप लेपटॉप से कॉल करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने लेपटॉप को इंटरनेट से कंनेक्ट करनी होगी क्यूंकि लेपटॉप में बिना इंटरनेट के Call नहीं किया जा सकता है इसी लिए सबसे पहले लैपटॉप को इंटरनेट कनेक्शन दें और इंटरनेट कनेक्शन आप अपने फ़ोन के Wi-Fi से भी दे सकते है बस आपके फ़ोन में कोई सा भी इंटरनेट कनेक्शन होनी चाहिए

उसके बाद आप अपने लेपटॉप से voice call और video call दोनों ही कर सकते है ये सब करने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की मदत लेनी होगी जैसे skype google voice,Jio 4g voice, google duo,imo, whatsapp और इनके इलावा और भी कई सारी वेबसाइट है जो आपको voice call और video call करवाती है केवल इंटरनेट कनेक्शन के दुवारा

Most Read:- Mobile number se naam kaise pata Karen | मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें

अभी हम बहुत सारे सॉफ्टवेयर और वेबसाइट के नाम बतायनेगे जिनके दुवारा आप voice call और video call कर सकते हो सबसे खास बात यह है की हम आपको किसी एक सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताएँगे की उस सॉफ्टवेयर को आप कैसे यूज कर सकते हो जिसके बाद आप बहुत आसानी से अपने लेपटॉप से किसी को भी voice call और video call कर सकते हो

कॉलिंग सॉफ्टवेयर से कॉल कैसे करे (Calling software se Call Kaise Kare)

अभी हम आपको कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में बताते है जिसके दुवारा आप अपने लेपटॉप में वौइस् और वीडियो कॉल कर पाओगे हम एक लिस्ट में सभी सॉफ्टवेयर के नाम बताये है अब हम आपको यह बता देते है की यह सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर है जो दोनों के पास होनी चाहिए यानि की आप किसी के पास कॉल करना चाहते हो तो आप जिस भी सॉफ्टवेयर से अगले इंसान को कॉल करना चाहते है वही सॉफ्टवेयर उस इंसान के पास होनी चाहिए

एक उद्धरण से समझिये यदि आप Imo से किसी को कॉल करते है तो जिनके पास आप कॉल कर रहे है उनके पास भी imo होनी चाहिए और imo एक बहुत ही फेमस सॉफ्टवेयर है वौइस् और विडिओ कॉल करने के लिए इस एप को केवल इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है इसी तरह जितने भी सॉफ्टवेयर आपको निचे बताये गए है सभी को इंटरनेट की जरूरत है

Skype  – स्काइप
Whatsapp  – व्हाट्सप्प
Google duo – गूगल डुओ
Imo –  ईमो
Line – लाइन
RingCentral – रिंगसेंटरल
Viber – वीबर
WeChat – वीचैट
Wire – वायर
Talky – टाल्की

यदि आप इनमें से किसी को भी इस्तेमाल करना चाहते है तो इसमें आपको एक अकाउंट बनानी होगी और अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी sambit करनी होगी उसके बाद आपके फ़ोन में एक OTP आएगा उसे वंहा पे फील करनी होगी उसके बाद आप उन सभी को कॉल कर सकते है जो वही सॉफ्टवेयर यूज करते है जिसे आप यूज कर रहे हो

JIO Fi से लैपटॉप में कॉल कैसे करें?

यदि हम Jio Fi से लैपटॉप वगेरा में कॉल करना चाहे तो भी बहुत आसानी से कर सकते है और यदि किसी फ़ोन से Jio Fi के दुवारा लैपटॉप में कॉल करने की सोचे तो भी बहुत आसानी से कर सकते है इसके लिए हमें एक सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी और उस सॉफ्टवेयर का नाम jio4g voice है

यह एप फ़ोन में तो आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी लेकिन लेपटॉप में आपको इसे डाउनलोड करने से पहले bluestack software को डाउनलोड करनी है क्यूंकि bluestack software के मदत से ही हम jio4g voice को डाउनलोड कर पाएंगे क्यूंकि लपटॉप में bluestack के दुवारा ही हम किसी एंडरोइड एप को डाउनलोड कर सकते है

जब आप jio4g voice डाउनलोड कर लेते हो तो आपको jio4g voice की एप में कुछ सेटिंग करनी होती है जैसे अपना अकाउंट बनाना और अकाउंट बनाने के लिए आप अपने Jio Fi से लैपटॉप को कंनेक्ट करनी होगी उसके बाद जो नंबर आपकी jio Fi में लगी है उसे आपको Jio4g Voice से रजिस्टर करनी है रिजस्टर करते समय एक Otp आता है और यह OTP उस नंबर पे आएगा जो नंबर आप JIO FI खरीदते वक्त दिए थे इसे हम Alternate number कहते है जब आप इस प्रोसेस को पूरा कर दोगे तो आप अपने लेपटॉप से कॉल कर सकते हो

Most Read:- ऑटोमोबाइल इंजीनियर (Automobile Engineer) क्या है कैसे बने

इंटरनेट से लैपटॉप से कॉल कैसे करें?

अभी के समय में हम अपने लेपटॉप से किसी को भी कॉल कर सकते है लेकिन क्या ये पता है की बिना अपना नंबर शेएर किये हुए हम कॉल भी कर सकते है इसके बारे में अपने सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताते है की कैसे कर सकते है इंटरनेट में आपको सभी तरह की चीज मिल जाएगी इसमें से कुछ ऐसे भी सॉफ्टवेयर है जो बिना नंबर show करवाए कॉल करती है

यह फिर इसे आप प्राइवेट नंबर भी कह सकते है क्यूंकि इससे आपकी नंबर show नहीं करेगी इसके लिए आपको नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दिख रहें होंगे इसे आप विजिट करके कॉल कर सकते है बहुत ही आसान है कॉल करना

  • ievahone.com
  • calleasy.com
  • icall.com
  • globfone.com

ये जो हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताये है इसके मदत से आप फ्री में कॉल कर सकते है बिना अपना नंबर दिखाए यानि की जब आप अपने फ़ोन से किसी के पास कॉल करोगे तो उसके पास आपका परसनल नंबर नहीं दिखेगा

Most Read:- free fire lag problem fix kaise kare | फ्री फायर में Lag प्रॉब्लम कैसे ठीक करे

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको बहुत ही फायदे मंद जानकारी दिए है क्यूंकि जिनके पास लेपटॉप है उनमें से कई सारे लोगों को लैपटॉप से वीडियो कॉल करना नहीं आता है इसी लिए यदि आप इस आर्टिकल को पढ़े होंगे तो आपको यह जरूर समझ में आ गया होगा की Laptop se call kaise kare क्यूंकि हम इस आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है

जिससे आपको समझ में आ गई होगी की laptop se video call kaise kare और यदि अभी भी आपके मन में लैपटॉप से जुडी कोई सवाल चल रही है तो हमें कम्मेंट में जरूर बताये ताकि हम आपको आपका जवाब दे सके खेर इतना जरूर बताएं की Laptop se call kaise kare ये आपको समझ में आ गया या नहीं ताकि हम आपको परसनली भी समझा सकें

उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि हाँ तो इसे आप अपने साथियो को जरूर शेएर करें ताकि उन्हें भी Laptop se call kaise kare यह पता चल सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here