Bvoc Full Form | B.voc क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बीवोक के बारे में बताने वाले है की बीवोक कैसे करे (How to do Bvoc in Hindi) बीवोक करने के लिए क्या योग्यता चाहिए (Eligibility For B.voc) बीवोक क्या है (What is Bvoc Course in Hindi) और बीवोक का फुल फ्रॉम क्या है (Bvoc Full Form in hindi) बीवोक की सारी जानकरी इस आर्टिकल में देने वाले है बीवोक से जुडी छोटी से बड़ी सभी जानकारी आपको इस article में देने वाला हूँ।

आपने लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आपको आपने पढाई पे ध्यान देना होगा क्यूंकि सभी लोग यही चाहते है की हम पढ़ लिख करके एक Successful person बने क्यूंकि आप आपने लाइफ सफल बना लेते हो तो आप पुरे जिंदगी में खुस रहते हो और Successful बनने के लिए आपको सुरु से ही मेहनत करनी होगी तभी आप आने वाले दिनों में अच्छे खासे पैसे कम्मा (Earn) पाएंगे और वैसे भी बहुत सारे student ऐसे है जो कोई सरकारी नौकरी पाना चाहते है क्यूंकि Government Job मिलने के बाद स्टूडेंट का सम्मान बढ़ जाता है।

bvoc kaise kare
pix: pixaby

और साथ में एक अच्छी सैलरी (salary) भी मिलती है जिससे वह आपने लाइफ को बेहतर तरिके से चालते है लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आप अपनी study को अच्छे तरिके से करेंगे क्यूंकि आबादी जाएदा होने के कारण Competition बहुत जाएदा हो गया है जिसके चलते स्टूडेंट को अपनी पढाई बहुत अच्छे ढंग से करनी चहिये इससे ये होगा की आपका माइंड (mind) पढाई में बहुत अच्छा होगा यदि आप अपनी पढाई बचपन से ही अच्छी तरह से किया है तो आप Successful person बन सकते है।

बीवोक कोर्स क्यों करते है Why do B.voc Course

दोस्तों इंडिया के लोग पढ़ लिख करके भी विदेश में job इस लिए करना चाहते है क्यूंकि उन्हें विदेश में Convention डिग्री नहीं दी जाती जो भी जॉब दिया जाता है सभी Experience की हिसाब से दिया जाता है क्यूंकि वहां का जॉब सिर्फ स्किल्स (Skills) को देख कर के दे दिया जाता है।

और इंडिया में यह होता है की आपको लिमिट तक की पढाई चाहिए किसी job को करने के लिए एक लिमिट लगा दिया जाता है की आपको ये job करनी है तो आपके पास इतनी पढाई की Degree होनी चाहिए और बीवोक इस लिए करते है क्यूंकि बीवोक करने के बाद उन्हें Science Technology, Engineering, Fashion Designing, Hotel Management में कहि भी job मिल जाता है

आपको ये पता चल गया की इंडिया के लोग दूसरे देश में जा कर job क्यों करना चाहते है इसी समस्या को दूर करने के लिए सभी लोगों को एक अच्छी Skills सिख्या जाता है और ये भारतीय Skill Development University के दुवरा सभी कॉलेज में लागु किया जायेगा इससे आपको एक अच्छी Skills मिलेगी और उसके बाद आप जंहा चाहो वंहा एक अच्छी जॉब कर सकेंगे एक अच्छी salary के साथ वैसे बहुत सरे येसे भी लोग हैं जिनके पास Skills बहुत है लेकिन वह पेसो के कारण विदेश में job नहीं कर पते है उसने लिए में ये कहूंगा की आप जॉब को search करते रहिये इससे ये होगा की आपके स्किल्स को देख करके कोई कंपनी आपको Permanent job दे दे जो विदेश से अच्छी जॉब हो।

B.voc Full Form
Bachelor in Vocation होता है।

बीवोक कोर्स क्या है (What is Bvoc Course in Hindi)

क्या आपको ये पता है की बीवोक कोर्स कितनी महवपूर्ण कोर्स है क्यूंकि इस कोर्स को करने के बाद student को बहुत सारी स्किल्स आती है जोकि बहुत अच्छी बात है बीवोक में आपको अलग अलग तरह की Skills दी जाती है जितना एक समान Hotel Management की डिग्री और एक सामान्य Engineering की डिग्री की महत्व होती है उससे कई गुना फ़ायदा बीवोक करने से है क्यूंकि bvoc करने के बाद आपको बहुत सारी नॉलेज हो जायेगा जिसके बाद आप आपने मन दुवारा भी जॉब कर सकते है।

बीवोक में आपको बहुत सारे subject मिलते है जिसे करने के बाद आप उस फिल्ड में कहि भी जॉब कर सकते है वैसे बीवोक में आपको Hospitality Management, Hotel Management, Engineering, Arts, Commerce, Dairy Farming की स्किल्स दी जाती है और साथ में टेक्नीकल की भी Skills दी जाती है ये कुछ सब्जेक्ट है बीवोक के और बीवोक पुरे 3 साल का कोर्स है।

ये कोर्स को इस लिए रखा गया है क्यूंकि इस कोर्स के माधियम से लोग अच्छी job कर सके क्यूंकि सभी लोगों के पास टेलेंट होता है लेकिन कुछ लोग अपना Tenant नहीं दिखा पते जिसके कारण उन्हें जॉब मिलने में मुश्किल होती है इसी लिए ये course का मैन मकसद ये है की सभी को एक अच्छी जॉब मिले इस कोर्स के माधियम से लोगों के अंदर छुपे हुए Tenant को बहार निकला जाता है।

और देख जाता है की यह स्टूडेंट क्या क्या कर सकता है यानि अभी मैं आपको ऊपर में कुछ subject के नाम बताये जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की लोगों को किन किन पढाई से उनका Tenant देखा जाता है यह कोर्स काफी अच्छी है वैसे आपने इस course का नाम कभी पहले सुने होंगे लेकिन आप अब जान गए होंगे की बीवोक कोर्स क्या है और अब आपको पुरे विस्तरा के साथ बताने वाले है की bvoc कोर्स कैसे करे।

बीवोक कोर्स कैसे करे (How to do Bvoc in Hindi)

दोस्तों बीवोक कैसे करे ये निचे बताया गया है लेकिन पहले ये जानले की बीवोक से बहुत जल्दी job कैसे लगती है यानि की अभी आप कोई भी course लेलो 3 साल वाला जैसे bcom ,bba ये दोनों काफी अच्छे कोर्स है लेकिन इसे करने के बाद आपको Training दी जाती है उसके बाद आपको एक internship दिया जाता है लेकिन यदि आप बीवोक करते है तो इससे ये फ़ायदा होता है।

की आपको सिर्फ 3 साल लगते है अपनी पढाई पूरी करने में और तुरंत आप job के लिए अप्लाई कर सकते है ऐसा इस लिए है क्यूंकि आपको सिर्फ 3 साल में पढाई के साथ ट्रेनिंग भी दिया जाता है आपको अलग से 6 महीने की ट्रेनिंग नहीं लेना होता है क्यूंकि बीवोक में आपको पढाई के साथ ही Training दे दिया जाता है जिससे आप कोई भी कंपनी में अपना Experience शेएर करके तुरंत जॉब ले सकते है अब जानते है बीवोक कैसे करे आपको बीवोक करने के लिए कुछ योग्यता दिखने होंगे।

YOU MAY ALSO LIKE

बीवोक करने की योगयता (Eligibility For Bvoc)

बीवोक की पढाई करने के लिए आपको 10th पास करना है और हो सके तो iti course को भी करें क्यूंकि ये भी टेक्निकल कोर्स है 12th के जगह पे यदि आप आईटीआई करते है तो बीवोक में एडमिशन आसानी से हो जाएगी और यदि आपको बीवोक की पढाई 12th बाद करनी है तो ये भी आप कर सकते है।

admition लेने के लिए आपको पूरा अलर्ट रहना है जैसे ही जुलाई का महीना आता है आपको पूरा अलर्ट हो जाना है क्यूंकि बीवोक की फ्रॉम july महीने में निकलती है और ये एक Entrance exam का फ्रॉम होता है जो लोग एंट्रेस एग्जाम में पास होते है वह बीवोक के लिए अच्छे college पा सकते है।

और इस कोर्स को करके आपको एक अच्छी Skills मिल जाएगी जिसके बाद आप आपने मन के हिसाब से job कर सकते है आपको जॉब अच्छी तरह से ढूंढ नहीं ताकि आप india में ही अच्छे पैसे कमा सके।

इसका सबसे बड़ा फ़ायदा ये है की ये course पुरे 3 साल का होता है और आप इस कोर्स को सिर्फ एक साल ही करते है तो आपको deploma का सटिफिकेट दिया जायेगा और यदि 2 साल करते है तो आपको एडवांस deploma का सटिफिकेट दिया जाता है और यदि आप पुरे 3 साल इस course को कर लिए तो graduation का डिग्री दिया जाता है।

बीवोक करने के बाद वेतन (Bvoc Salary)

इस course को करने के बाद यदि आप विदेश चले जाते है तो आपको एक अच्छी सैलरी दी जाती है लेकि यदि आप इंडिया में रह करके कोई job करते है तो इंडिया में भी आपको अच्छी सैलरी दी जाती है लगभग 15000 से 20000 हर महीने मिलती है और जैसे जैसे आपका अभाव इस काम में लगता है वैसे वैसे आपका salary भी पढ़ा दिया जाता है।

छात्र का उद्देस्य बीवोक के लिए

आपको एक आंकड़ा के तोर पे बताते है की अधिकतर बच्चे क्या सोचते है विदेश में job करने की आपको सायद ये पता नहीं होगा की 80% स्टूडेंट विदेश में नौकरी करना चाहते है और लगभग 65% लोग जो है ओ Graduate हो कर विदेशी नौकरी करना चाहते है और बाकि के लगभग 45% जो है ओ आराम से विदेश में job कर रहे है और भारत के काफी लोगो यह सोचते है ।

की हमें एक अच्छी job विदेश में ही मिलेगी जो की ऐसा नहीं है यदि आप अपनी पढाई पुरे म्हणत के साथ करते है तो आपको india में ही अच्छी salary वाला जॉब मिल जाता है आपको केवल मन से पढाई करनी होगी और job के लिए अच्छी अच्छी कंपनी में अप्लाई करनी होगी यदि आप एक बार थोड़ा म्हणत कर देते है तो आप आपने देश में ही एक अच्छी salary के साथ जॉब कर सकते है।

और भारत के लोगों से पूछा गया की आप विदेश में job क्यूंकि करना चाहते है तो सरे लोगों का जवाब केवल ये होता है की वंहा हमें अच्छी सैलरी दी जाती है लेकिन आपको एक अच्छी salary इंडिया में भी मिल सकती है लेकिन आपको अच्छे तरिके से जॉब को ढूंढ ना होगा या फिर आप बचपन से ही एक सपना निर्धारत करें की मुझे बड़ा हो कर ये बनना है।

B.voc vs B.tech

दोसो एक इंजिनीअर की कोर्स है यदि बात करे बीटेक की तोयह पुरे 4 साल का कोर्स है बीटेक करने में हमें पुरे 4 साल लगता है और वही हम बीवोक करते है तो 3 साल में ही किल्यर हो जाता है।

यदि आप बीटेक कोर्स को करते है और इसे 1 या 2 साल में ही छोड़ देते है तो आपको कोई फ़ायदा नहीं होता केवल आपका नाम ख़राब होता है और यदि आप बीवोक करते है और इसे बिच में छोड़ते हो तो एक डिप्लोमा की डिग्री दी जाती है।

Top Best College For Bvoc in India

एक लिस्ट देता हूँ जिसमें बताया गया है की india में बीवोक करने के लिए सबसे अच्छे college कोण कोण से है।

SMS, Lucknow
HIMCS, Mathura
HITS, Chennai
Jain University, Bangalore
Parul University

conclusion

दोस्तों आज की इस article में हमने जाना है की बीवोक क्या होता है बीवोक करने के लिए कितनी पढ़ाई करने के जरूरत पड़ती है आपको कितनी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी bvoc कोर्स को करने के लिए और ये भी बताया की अधिकतर लोग विदेश में job करने क्यों चले जाते है यानि की आपको बीवोक से जुडी काफी सारी जानकारी दिए है इस article में इसी लिए यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो plz एक शेएर जरूर करें.

  • bvoc kaise kare
  • bovc full from in hindi
  • bvoc kya hai
  • Eligibility For Bvoc
  • B.voc vs B.tech
  • Top Best College For Bvoc in India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here