What Is Two-Step Verification In Hindi (टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है )

दोस्तों अभी के Technology इतना हाई हो चूका है की किसी भी चीज को आसानी से हैक किया जा सकता यहाँ तक की किसी का एटीम कार्ड (ATM) का पासवर्ड भी हैक किया जाता है और इंटरनेट से जुडी जितनी भी एप है सभी को हैक किया जा सकता है चाहे वह instagram or facebook or gmail हो सभी को हैक किया जा सकता है तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की अपने फ़ोन के सरे इम्पोर्टेन्ट एप को Two-Step Verification लगाना क्यों जरुरी है

(what is two Step Verification in hindi) लेकिन इसे तभी हैक किया जा सकता है जब उस इंसान के पास hack करने का पूरा सिस्टम मालूम हो।

What Is Two-Step Verification In Hindi
PIC:pixaby

कुछ भी हैक करना इतना आसान नहीं है जितना आपको लगता है किसी भी चीज को हैक करने के लिए काफी सरे पढाई करनी होती है तो hacker को समझ में आता है की किसी भी चीज को हैक कैसे किया जाता है लेकिन आपको अपनी सावधनी बनाये रखनी है आपको ये सब चीजें से कैसे बचना है ये मैं इस article में बताने वाला हूँ इसी लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें और अपने आप को बर्बाद होने से बचाएं।

टू स्टेप वेरिफिकेशन किसे कहते है What Is Two-Step Verification In Hindi

दोस्तों two Step Verification को इस लिए ऑन किया जाता है ताकि उसे कोई हैक न कर सके क्यूंकि अभी के टाइम में सारा कुछ ऑनलाइन ही होता है इसी लिए लोग अपने सुरक्च्चे के लिए इस feature का उपयोग करते है एक उद्धरण के माधियम से समझिये यदि आप कोई सामान लेते है और दुकान दर को online पैसे देते है तो ये भी हो सकता है की आप कोई mistec करते ह।

जिसके कारण उसके पास आपका एक्सेस चला जाता है तो फिर वह उसका गलत उपयोग भी कर सकता है लेकिन आपके फ़ोन में two Step Verification फीचर ऑन होता है तो आपको परमिसन देना होगा उसे एक्सेस करने के लिए चाहे वह कोई भी email account या Facebook account हो आप जब तक परमिशन नहीं देते हो तब तक वह बंदा आपको कुछ नहीं बिगड़ सकता ह।

ट्वॉ स्टेप वेरिफिकेशन क्या है What Is Two Step Verification

क्या आप Two Step Verification क्या है इसके बारे में जानना चाहते है यदि हाँ तो समझिये Two Step Verification को हम Two factor Authentication भी कहते है इसका फ़ायदा आपको बताते है यदि आप अपने gmail अकाउंट में पासवर्ड डालते है

और वही pasward आप बैंक अकाउंट में डालते है तो किसी हैकर को एक भी पासवर्ड पता चल जाता है तो आपका दोनों चीज हैक हो जायेगा ये इसलिए क्यूंकि जाएदा तर लोग एक ही pasward को सरे जगहों पे डालते है जो की गलत है आपको हर system में अलग अलग पासवर्ड डालना है।

और यदि आप सभी में Two Step Verification का यूज करते है तो कुछ भी हैक होने से पहले आपके पास नोटिफिकेशन आएगा और उसमें आपको परमिशन माँगा जायेगा अकाउंट ओपन करने के लिए इससे हम कह सकते है की हमरा कोई भी एप बहुत जाएदा Secure हो जाता है Two Step Verification यूज करने से इसी लिए मैं कहता हु की आप पासवर्ड को अच्छे से फील करें ताकि आपका अकाउंट sefe रह सके।

यदि किसी कारण से हैकर को आपका pasward पता चल जाता है तो अभी वह हैकर कुछ नहीं कर सकता क्यूंकि उसके पास एक्सेस तभी जा सकता है जब आप prmition देते है Two Step Verification का पावर का अंदाजा अब आप लगा सकते है।

ट्वॉ-स्टेप वेरिफिकेशन काम कैसे करता है How Is Work Two-Step Verification in Hindi

आपको Two-Step Verification के बारे में बताता हु की यह काम कैसे करता है ये हमारे अकाउंट को safe कैसे रखता है इससे बारे में जानने के बाद आपको पूरा भरोसा हो जायेगा तो अब जानिए अपने Two-Step Verification नाम सुन लिए अब काम जानिए यदि हम whatsap अकॉउंट बनाते है तो उसमें एक otp आता है जिसे डालने के बाद हमारा वाट्सअप अकॉउंट बन जाता ह।

ठीक उसी तरह से Two-Step Verification भी काम करता है यदि आप अपने phone में Two-Step Verification लगते है तो आपका कोई भी एप हैक हो जाता है तो उसे यूज करने के लिए हैकर को उस otp की जरूरत पड़ेगी जो otp आपके फ़ोन में आया होग।

तो आप उस otp को उससे शेएर करते है तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है तो आपको अब Two-Step Verification के बारे में समझ में आया होगा Two-Step Verification मोबाइल नंबर से रजिस्टर किया जाता है जिसके बाद हैकर पासवर्ड जानने के बाद भी किसी एप को हैक नहीं कर सकता तो अब आपको पूरा समझ में आज्ञा होगा।

ट्वॉ-स्टेप वेरिफिकेशन का फ़ायदा और नुकसान (Advantages and disadvantages of double-step verification)

Two Step verification Aapke account ki security code double kar deta hai.
2nd unauthorized access se safe rakhta hai.
3rd Online transaction Ko safe banata hai

ट्वॉ-स्टेप वेरिफिकेशन के नुकसान
(Two-step verification disadvantages)

यदि आप Two-Step Verification का यूज करना चाहते है तो आपको पूरा सतर्क रहना होगा यानि की अपने मोबाइल को अच्छे से रखना होगा क्यूंकि यदि आपका फ़ोन कहि खो जाता है तो आप उस अकाउंट को कभी भी Access नहीं कर पाएंगे और आपको बहुत जाएदा जरुरी है

उस Account का तो आपको बहुत परेशानी होगी उस अकॉउंट को वापस लाने के लिए वैसे यदि आपका फ़ोन कहि खो जाता है तो आपको ओ otp नहीं मिल पायेगा उसी नंबर का दूसरा सिम लेते है और अपना डिटेल डालते है तो सायद आपका अकाउंट फिर से मिल जाये लेकिन सबसे बड़ा नुकसान यही होता है बिना OTP डाले आप अपना अकाउंट को भी एक्सेस नहीं कर पते है।

आपको ये लगता है की मैं अपने phone का अच्छे से ध्यान रख पाउँगा तो आप जरूर इस trick का यूज करें ये आपके लिए काफी फायदे मंद है आप हैकर से बचा सकते है अपने परसनल डिटेल Two-Step Verification बहुत Secure है।

YOU MAY ALSO LIKE!

Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare

क्या आपको ये पता करना है की आपका फ़ोन hack हो चूका है तो आपको निचे पढ़ना है हम आपको विस्तार के साथ बताये है।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने phone में एक एप इंस्टॉल करना है जिसका नाम Free Spyware & Malware Remover है ये app प्ले स्टोर में search करते है तो आपके सामने ये एप आ जायेगा और इसे इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे और जैसे ही आप ओपन करेंगे

आपको Start Scanning का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपे किलिक करना है ये एप आपका phone को पूरा चेक क्र लेगा और यह देखेगा की आपके फ़ोन में कोण कोण सा एप हैक किया गया है यही सब को देख करके आपको बता देगा।

उसके बाद आपके सामने में ओ सरे एप को दिखा देगा जो जो एप हैक किया गया है और सरे एप को hack से हटाने के लिए आपके सामने में Remove Now का ऑप्शन दिखे गा उसपे किलिक कर के सारा एप को सुरछित कर लें आप तभी करें जब आपको लगे की मेरा फ़ोन hack किया गया है।

conclusion

दोस्तों आपको इस आर्टिकल में बताय गया की Two-Step Verification क्या होता है आपको हैकिंग से बचने के लिए ये तरीका बताया गया है यदि आपको ये post पसंद आया होगा तो एक शेएर कर दें और अपने दोस्तों को भी बताएं की Two-Step Verification क्या होता है इससे कैसे बच सकते है आपको हम अपने तरफ से Two-Step Verification की जानकारी दिया हूँ तो एक शेएर जरूर कर दीजिएगा

  • What Is Two-Step Verification In Hindi
  • What Is Two Step Verification
  • How Is Work Two-Step Verification in Hin
  • Mobile Hack Hai Kaise Pata Kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here