Instagram ka Password Kaise Change Kare | इंस्टाग्राम का पासवर्ड

यदि आप Instagram ka Password Change करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ सकते है क्यूंकि इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा की Instagram ka Password Kaise Change kare या instagram ka password kaise change karte hain इसे हम इस तरह से भी कह सकते है की Instagram id ka password kaise change kare

तो यदि आपको यह सीखना है की Instagram ka Password kaise change karte hain तो आपको यह लेख जरूर से पढ़नी होगी क्यूंकि इसमें हम आपको Instagram ka Password Kaise Change kare यह बताएँगे बहुत ही आसान शब्दों में तो यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ते है तो आपको यह जानकारी तो मिल जाएगी की Instagram ka Password Kaise Change kare

Instagram ka Password Kaise Change Kare

आज के समय में इंस्टाग्राम का हर कोई शौकीन हो चूका है क्यूंकि इसमें बहुतों तरह की फ्यूचर देखने को मिलती है जैसे Reels, Story, Quote जिसे हम Entertain होतें है इसके इलावा बहुतों कोई ऐसे भी हैं जो Instagram से पैसे कमातें है।

बहुतों का परसनल Chats भी होतीं हैं इसी की वजह से बात आती है Instagram Ka Password change करने की तो बहुत से ऐसे भी लोग है जिन्हे इंस्टा का पासवर्ड चेंज करना नहीं आता है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आप सिख सकते है की Instagram ka Password kaise Change karte hain

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करे (instagram ka Password Kaise Change kare)

यह तो आप जानते ही होंगे की इंस्टाग्राम आज के समय में Safe रखना कितना जरुरी सा हो गया है क्यूंकि अभी के समय में पॉपुलर लोग का Password Hack हो जा रहा है तो हम जैसे लोगों का क्या हो सकता है जिसके लिए आपको Insta का Password चेंजे करके कोई अच्छी सी पासवर्ड लगा लेनी चाहिए खेर आइये जानते है की Instagram की Password Change करने के लिए क्या करे

सबसे पहले तो आपको ये बतादूँ की आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड Instagram की App के माध्यम से भी कर सकते हो और आप चाहो तो इंस्टाग्राम की Website से भी जो आपके Googel Chrome में ओपन होती है पहले तो हम Instagram App से जानेगे की instagram ka Password Kaise Change kare हम आपको Steps के माध्यम से समझने वाले है

1st Step :- सबसे पहले तो आपको अपना Instagram App Open कर लेना है Open करने के बाद आपको अपने Account में चल जाना है

2nd Step :- अपने Account में जाने के बाद ऊपर Left Side में देखें एक 3 Line का आइकन दिखा रहा होगा जिसपे आपको किल्क करनी है

3rd Step :- जब आप 3 Line वाले आइकन पे किल्क कर लेते हो तो आपके सामने बहुत सारे Option आ जायेंगे जिसमें से आपको ऊपर में ही Setting का Option दिख जायेगा उसपे किल्क करें

4th Step :- Setting में जाने के बाद आपको वंहा पे भी बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिल जायेगा 5th Number पे एक Security नाम का ऑप्शन रहेगा उसपे आपको क्लिक करना है

Must Read:- Instagram me video kaise banaye 

5th Step :- जब आप Security पे क्लिक करते हो तो आपके सामने 1st Number पे ही Password का Option दिखेगा जिसपे आपको क्लिक करना है किल्क करने के बाद आपके सामने एक New Interface देखने को मिलेगा जिसमें आपको अपना पुराना Password डालना है और वंही से अपना Password Change करना है
 instagram ka Password Kaise Change kare

यानी वंहा आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगी एक Current Password, New Password, Re-enter New Password तो पहले वाले में आपको अपना पुराना वाला Password डालना है उसके बाद आपको ओ Password डालना है जिसे आप रखना चाहते हो और उसी के निचे New Password Again में आपको वही पासवर्ड एक बार फिर से लिखना है जो Password आप लगाना चाहते हो

6th Step :- यदि आप अपना New Password लिख चुके है तो आपको ऊपर एक Blue Color Right Tick का आइकन दिखा रहा होगा उसपे आपको क्लिक कर देना है जिसके बाद आपकी Password Change हो जाएगी

Must Read:- Instagram Par Kisi ka Private Account kaise Dekhe

Website के माध्यम से Instagram की Password Kaise Change Kare

आपमें से बहुत से ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम की Website पे Login हैं तो यदि आपको यह भी जानना है की इन्सटाग्राम की वेबसाइट से अपना पासवर्ड कैसे चेंज करें तो में आपको बतादूँ की ऊपर हमने जो तरीका आपको बताया है वह मेथड भी इंस्टाग्राम की वेबसाइट पे Use हो जाएगी क्यूंकि सारी फ्यूचर एक जैसी ही है। लेकिन हम आपको एक और भी तरीका बताने वाले है जिसके माध्यम से आप Instagram का Password Change कर सकते हो।

1st Step :- पहले सुरु तो आपको अपने Google Chrome में Instagram की Website Open करनी है Open करने के बाद आपको वंहा पे Login वाला Interface देखने को मिल रही होगी जिसमें आप Password Forgot भी कर सकते है यदि आप Shortcut तरीके से Password Change करना चाहते है तो इस Link पे किल्क करें

क्लिक करने के बाद एक New Page में Open हो जायेगा वंहा पे आपको अपना Username डालना है और Login हो जाना है Login होते ही आपके सामने एक New Page Open होगी जिसमें आपको अपना Current Password, New Password, Re-enter New Password Type करना है और OK कर देना है जिसके बाद आपकी Password Change हो जाएगी

Must Read:- Instagram Account Private Kaise kare

Instagram Password Change Kya Karna Chahiye

इंस्टाग्राम पासवर्ड चेंज करना या ना करना ये आपके ऊपर निर्भर करती है की आपको अपना Password कब चेंज करनी चाहिए लेकिन हम यह बता सकते हैं की किन लोगों को पासवर्ड जरूर से चेंज कर देनी चाहिए एक तो ओ लोग होतें है जो अपने किसी दोस्त को अपना पासवर्ड बता कर रखते है वैसे लोगों को अपना Password चेंज करते रहनी चाहिए

क्यूंकि यदि आप एक से अधिक दोस्तों में अपना Password शेएर करके रखें है तो यह आपके लिए खतरे की इंडिकेटर दिखा सकती है क्यूंकि यदि कभी उस दोस्त से लड़ाई हो जाती है तो ओ आपकी ID Hack भी कर सकते है ऐसा भी होता है ऐसा वह तब कर सकता है जब उसे आपका पासवर्ड पता हो।

ऐसे में वह आपके Phone Number के जगह पे अपना Phone Number verify कर लेगा और अपना Password डाल देगा जिससे आपकी ID हमेश के लिए उसका हो जायेगा इसी लिए कोश्शि करें अपनी Password को छिपा कर रखने की दिक्कत तो तब आ जाती है जब उस ID में हमारा कुछ परसनल हो।

और आज के समय में इंस्टाग्राम पे बहुत से चीज ऐसी हैं जो परसनल हो चुकी है इसी लिए इस बात का खास धायण रखें की यदि आपको लगता है की आपके इलावा किसी और को आपका पासवर्ड पता है तो अपने पासवर्ड को चेंज करने की।

Conclusion

अभी आपको हमने यह बताया है की Instagram ka Password Kaise Change kare या Instagram ka Password kaise change karte hain और भी बातें बताने की कोशिस किये है जो आपको जरूर से जाननी चाहिए थी इसी लिए यदि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें होंगे तो आपको वह सभी जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी जो हमने आपको ऊपर बताया है

इसी लिए हमें यह आशा है की आपको यह आर्टिकल जरूर से समझ में आई होगी क्यूंकि इसमें हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में सारी जानकारी देने की कोशिश किये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here