आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि B-pharma karne ke fayde और इसी के साथ आपको हम बताएंगे कि B pharma Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye, B pharma karne ke bad job के ऑप्शन आपके पास कौन कौन से मिल सकते हैं इत्यादि।
बहुत से छात्र/छात्रा Class 12th के बाद B Pharma कोर्स करना चाहते हैं और ऐसे में उन छात्रों के मन में यह सवाल रहता है कि b pharma karne se kya fayda hain तो यदि दोस्तों आप भी अपनी कॅरियर में B Pharma कोर्स करना चाहते हैं और यदि आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते हैं b-pharma karne ke fayde तो ऐसे में आप हमारी इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम B pharma karne Ke kya fayda के बारे बताने की पूरी कोशिश करने वाले हैं तो चलिए फ़्रेंड्स आपको हम सबसे पहले ये बता देते हैं कि B Pharma Kya Hai फिर उसके आगे आपको हम बताएंगे कि B pharma Karne Ke Fayde In Hindi
बी फार्मा क्या है (B-Pharma Kya Hai)
B phrama यानी कि Bachelor of Pharmacy यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करने में आपको कुल 4 साल का समय लगता है जो कि कुल 8 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।
B pharma कोर्स के अंदर आपको दवाइयों के बारे में डिटेल रूप से अध्ययन कराया जाता है जो छात्र औषधि बनाने यानी कि दवाई बनाने के डॉक्टर बनना चाहते हैं वैसे छात्र B pharma कोर्स करते हैं। B pharma एक मेडिकल फील्ड की बेस्ट कोर्स है जिसे आप क्लास 12th साइंस के बाद कर सकते हैं।
दवाई, ड्रग्स, अलग अलग प्रकार की औषधि आदि बनाने के बारे में B pharma की कोर्स में आपको सिखाया जाता है साथ ही ये भी बतलाया जाता है कि कौन से मरीज को को कौन-कौन से Time पर किस दवाई का प्रयोग करना पड़ता है इत्यादि।
India में बहुत से ऐसे Lab हैं जहाँ दवाई एवं अलग अलग औषधि बनाई जाती है बी फार्मा कोर्स करने के बाद आपको उन सब Labs में अच्छी से अच्छी Job भी मिल सकती है चलिये अब हम आगे आपको बताते हैं कि B-pharma karne ke fayde क्या क्या हो सकते हैं।
B-pharma करने के फायदे (B-pharma karne ke Fayde)
बी फार्मा कोर्स करने के कई सारे अलग अलग फायदे हैं आपको हम नीचे कुछ फायदे के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं-
1. B Pharma करने के बाद आप चाहें तो खुद का Medicine का Bussiness भी कर सकते हैं क्यूंकि दोस्तों B pharma करने के बाद आपको सरकार के द्वारा एक लाइसेंस दी जाती है जिससे कि आप खुद का मेडिसिन मेडिकल भी खोल सकते हैं।
2. B pharma करने के बाद यदि आप आगे Studies करके अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप आगे M pharma भी कर सकते हैं।
3. B pharma करने के बाद आप चाहें तो कोई Private Hospital में फार्मेसी का कार्य कर सकते हैं।
4. B pharma करने के बाद आप चाहें तो कोई सरकारी हॉस्पिटल में में फार्मेसी का कार्य कर सकते हैं।
5. इस कोर्स को करने के आपको यह भी फायदा होता है कि आप फार्मेसी के बारे में पूरे अच्छे से जान जाते हैं, अगर साधारण प्रकार की बीमारी जैसे कि अगर किसी पेशेंट को बुखार, सर्दी , जुकाम आदि हुआ है तो आप उस पेशेंट को एक बेहतर एवं उचित मार्गदर्शन (दवा) के बारे में भी बता सकते हैं।
6. अगर आप B pharma कोर्स करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप M pharma भी कर सकते हैं और अपनी कॅरियर में बेहतर फार्मेसी बन सकते हैं
Must Read:- B Pharma ki Fees kitni hai
B Pharma Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye
कोई भी मेडिकल कोर्स करने के लिए आप तो जानते ही हैं कि आपको Class 11 में Science स्ट्रीम का चुनाव करना ज़रूरी होता है और वो भी बायोलॉजी विषय के साथ परंतु दोस्तों B pharma कोर्स को करने के लिए आप अगर साइंस स्ट्रीम में Mathematics भी लिए हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न बताये हुए सभी आवश्यक योग्यता होनी चाहिए –
- सबसे पहले आपको Class12th Science Stream से बायोलॉजी या मैथ्स विषय से Pass करना पड़ता है।
- Class 12th में आपके मिनिमम मार्क्स 50% होने चाहिए। आप कोशिश यही करें कि Class 12th में 50% से ऊपर अंक आपके रहे।
B pharma में एडमिशन के लिए आपको MH, CET, UPSEE, IPU, KCET, WBJEE जैसे Entrance Exams में कोई एक एंट्रेंस एग्जाम पास होना पड़ता है और फिर आगे उसी एंट्रेंस एग्जाम में आये अंक के अनुसार आपको फार्मेसी कोर्स के लिए कॉलेज मिलता है।
आयु सीमा (Age Limit) – B pharma के लिए किसी भी Student की Age Limit 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि आपकी ऐज ऊपर बताई हुई Age Limit के अंदर आती है तो आप B pharma की कोर्स को कर सकते हैं।
आपके अंदर अगर ऊपर दिये हुए सभी योग्यता पाई जाती हैं तो आप B pharam कोर्स को कर सकते हैं।
B Pharma Karne Ke Bad Job
B pharma कोर्स को करने के बाद Students के पास कई सारे अलग अलग Job Profiles होते हैं जिनमें वे जा सकते हैं तो उन्हीं Job Profiles के बारे में आगे आपको हम बताने वाले हैं।
Must Read:- D Pharma ki fees kitni hai
After B pharma Job Profiles
- Clinical Research Associate
- Pharmacist in charge
- Pharmacist
- Pharmacy Manager
- Staff pharmacist
- Research Scientist
- Medical Representative
- Clinical pharmacist
- Etc.
B pharma कोर्स करने के बाद छात्र ऊपर बताये हुए Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनमें जाकर वे एक Best Salary Per Month भी कमा सकते हैं। बी फार्मा करने के बाद यदि कोई स्टूडेंट Medicine Store खोलकर यदि ख़ुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहें तो वे कर खुद का दवाइयों का बिजनेस भी कर सकते हैं और मंथली इनकम अच्छी खासी Earn कर सकते हैं।
बहुत से छात्र/छात्राओं के मन में यह सवाल होता है कि वे B pharma इंडिया में कौन से colleges से करें या फिर India के Top Medicle College (B pharma) के बारे में आगे अब आपको हम विस्तार से बताने जा रहे हैं।
Top B pharma College In India
इंडिया में बी फार्मा कोर्स बहुत से मेडिकल कॉलेज करवाते हैं कुछ Private Colleges बेस्ट होते हैं बी फार्मा कोर्स के लिए तो वहीं कुछ Government Colleges होते हैं बी फार्मा कोर्स के लिए आपको हम नीचे India best B.pharma Colleges के बारे में बताने वाले हैं।
Institute Of Clinicle Mumbai
Jamia Hamdard University New Delhi
Birla Institute Of Technology Mesra Ranchi
JSS College of pharmacy ooty
Lovely Professional University
NIMS University
Institute of Chemical Technology Mumbai
Manipal college of Pharmaceutical science
Etc.
ऊपर आपको हमने India ‘s Best B pharama Colleges के बारे में बताये। यदि आप अपनी कॅरियर में बी फार्मा कोर्स करके एक अच्छी फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए हुए India ‘s Best College अथवा Best University से B pharma कोर्स कर सकते हैं।
Must Read:- डी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते है
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताये की B-pharma karne ke fayde और इसी के साथ B pharma कोर्स से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताये हैं जैसे कि B pharma Kya Hai, B pharma Ke Liye Yogayta Kya Honi Chahiye, B pharma Karne Ke Bad Job,Top B pharma College In India इत्यादि।
और हमें आशा है की आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी B pharma Karne Ke Fayde In Hindi अच्छे से जरूर समझ में आई होगी यदि सच में आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी समझ में आती है तो आप इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।