Name of planets in Hindi। सौरमंडल के ग्रहों का नाम हिंदी में

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले Name of planets in hindi के बारे में यानि की ग्रहों के बारे में जो पृथ्वी के लोगों को डाइरेक्ट दिखाई नहीं देता है आज आप जानने वाले है आसमान में रहने वाले ग्रहों के बारे में Hindi Names of Planets ये आपको पृथ्वी पर से दिखाई नहीं देगा लेकिन इसका बहुत ही बड़ा भूमिका होता है हमलोगों के जीवन के लिए और आपने solar system के बारे में सुना होगा क्यूंकि planets में ही सोलर सिस्टम को रखा गया है।

अभी हम आपको Name of planets in hindi ये तो बताएंगे की और साथ में आपको ये भी बतऊँगा की ग्रह हमारे पृथ्वी से कितनी दुरी के बिच है और जितने भी ग्रह होते है सभी के बारे में विस्तार से बताएँगे तो यदि आपको names of all planets in hindi के बारे में जानने में इंट्रेस्ट है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने की कोसिस करें इसे पढ़ने के बाद आपको ग्रहों के नाम और ग्रहों के बारे में बहुत ही अच्छे से पता चल जायेगा क्यूंकि में इस आर्टिकल में आपको अपने शब्दों में समझाने की कोसिस करूँगा।

name of planets in hindi

Names of planets in Hindi and English

जैसा की आपको ये पता है की सौरमंडल में पुरे 8 ग्रह है ये जो 8 ग्रह है और ये सूर्य के चरों और चक्कर लगाते रहते है यानि की जो ग्रह होते है ओ सूर्य के आस पास घूमते रहते है लेकिन जो ग्रह घूमते है ओ अपनी जगह पे घूमते है मतलब उसका एक रास्ता बना होता है तो ग्रह अपने रास्ते पे चलता रहता है और सूर्य जो होता है वह सभी ग्रहों के बिच में होता है और ये आप जान लें की ग्रहों के पास अपनी कोई परसनल रोशनी नहीं होती है उन्हें रोशनी सूर्य के दुवारा प्राप्त होती है।

यानि की सूर्य की जो रोशनी होती है वह सभी ग्रहों में पड़ती है तब जाके ग्रहों में रोशनी आती है जो ग्रह सूर्य के जाएदा नजदीक होता है उसे हम Terrestial planets के नाम से जानते है और जो ग्रह सूर्य से थोड़े दूर होते है उन्हें हम Jovian planets कहते है आपको एक बार फिर बतादूँ की ये काफी इंट्रस्टिंग आर्टिकल होने वाली है और इसे पढ़ने के बाद आपको planets से जुडी बहुत अच्छी नॉलेज प्राप्त होने वाली है।

You Might Also Like:- Graduation Kitne Saal Ki Hoti Hai?| How old is graduation?

Mercury – बुध
Venus – शुक्र
Jupiter – बृहस्पति
Mars – मंगल
Saturn – शनि
Uranus – अरुण
Neptune – वरुण
Earth – पृथ्वी
Pluto – लॉस्ट प्लेनेट

ये में जो आपको प्लैनेट्स के नाम बताये है इसे आप दुबारा पढ़ लें ताकि ये आपको याद हो जाये क्यूंकि इसे याद रखने से आपकी नॉलेज बरकरार रहेगी और ये 8 ग्रहों के नाम आप जानलें लेकिन आप ये भी जानलें की ये आठों ग्रहों मिल कर एक सौरमंडल का निर्माण करते है निचे आपको सारे ग्रहों के बारे में पूरी जानकरी दी जाएगी इसी लिए निचे भी पढ़ने की कोसिस करें।

 1  मरकरी (Mercury in Hindi)

अब हम एक एक करके सारे ग्रहों के बारे में जननेगें तो चलिए अभी हम Mercury in Hindi के बारे में जानते है इसे हम बुध ग्रह कहते है और ये सूर्य के सबसे जाएदा सामने रहने वाला ग्रह है जिसके कारण इस ग्रह में गर्मी बहुत जाएदा होती है यानि की इस ग्रह का तापमान बहुत ही अधिक है और इस ग्रह पे पानी और हाव् नहीं पाया जाता है क्यूंकि ये ग्रह सूर्य के सबसे करीबी ग्रह है और पानी या हाव् इस ग्रह में इस लिए नहीं ठहर पाते क्यूंकि सूर्य के गर्मी के चलते सारा हवा और पानी बेह जाता है।

ये ग्रह को पुरे 88 दिन लगता है सूर्य के चारो और घूमने में यानि की सूर्य के परिक्रमण करने में इसे पुरे 88 दिन का समय लगता है इस ग्रह को वैज्ञानिक लोग भी देखने में थोड़ा कठिनाई महसूस करते है लेकिन जब ये ग्रह सूर्य से थोड़ा दूर चला जाता है तो वैज्ञानिक लोग इस ग्रह को क्षितिज के माधियम से देख पाते है।

 2  वेनस (Venus in Hindi)

ये जो Venus होता है ये शुक्र ग्रह होता है इस ग्रह की चमक बहुत जाएदा होता है कह सकते है की चाँद के बाद जाएदा चमकने वाला ग्रह शुक्र ही है ये ग्रह पृत्वी से जाएदा दूर नहीं है और ये ग्रह जाएदा तर सुबह के समय में ही दीखता है इसी लिए इस ग्रह को लोग मॉर्निंग स्टार भी कहते है।

और आपको बतादूँ की ये ग्रह भी काफी गर्म ग्रह है क्यूंकि ये ग्रह भी सूर्य के आस-पास ही है जिसके कारण इस ग्रह पे गर्मी काफी जाएदा होता है और ये ग्रह की गति बहुत ही धीमी है ये बहुत जाएदा धीरे-धीरे सूर्य का परिक्रमण करती है और ऐसा भी कहा जाता है की ये ग्रह पृथ्वी के जैसा ही है इसी लिए इस ग्रह को प्यार से sister planet भी कहा जाता है और ये तो आपको पता ही है की ये ग्रह बहुत ही जाएदा चमकदार ग्रह है ये ग्रह जाएदा तर सुबह और साम के समय में चमकता है जिसे आप सुबह और साम को पृत्वी पर से इसकी चमकाहट देख सकते है।

 3  जुपिटर (Jupiter in Hindi)

ये जो Jupiter ग्रह है ये काफी जाएदा बड़ा ग्रह है माना जाता है की ये ग्रह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है जो की ये सच है ये सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है इस ग्रह को हम बृहस्पति कहते है और ये ग्रह सूर्य से काफी दूर है मतलब Jupiter पांचवें नंबर पे आता है आप ये अंदाजा लगा सकते है की पृथ्वी इस ग्रह के एक चौथाई के बराबर है इस ग्रह को पुरे 11.9 साल लग जाते है सूर्य के परिक्रमण करने में क्यूंकि ये ग्रह बहुत ही जाएदा बड़ा है।

इस ग्रह में 70 सेंट्रलाइट है और ये ग्रह सूर्य से ऊर्जा लेकर उससे बहुत ही अधिक मात्रा में release करने की छमता रखता है यानि की मिला झूला के बात करें तो इस प्लेनेट में बहुत जाएदा ऊर्जा भरा हुआ है।

You Might Also Like:- IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

 4  मार्स (Mars in Hindi)

इस ग्रह को हम मंगल ग्रह कहते है और इसे English में Mars कहते है ये ग्रह पृथ्वी से चौथे नंबर पे है और ऐसा कहा जाता है की इस ग्रह पे बहुत बड़े बड़े एवरेस्ट है यानि की ये पहाड़ी ग्रह है इस ग्रह में ऐसे ऐसे एवरेस्ट है जो माउंट एवरेस्ट से काफी बड़े बड़े एवरेस्ट इस ग्रह में पाया जाता है और इस ग्रह की दो उप ग्रह भी है।

इस ग्रह को लाल ग्रह भी कहते है क्यूंकि ये ग्रह दिखने में लाल दिखाई देता है क्यूंकि सूर्य इस ग्रह के आस पास ही है जिससे ये ग्रह दिखने में लाल दीखता है क्यूंकि सेंट्रलाइट से Mars की पिचिर ली गई तो Mars उस पिक्चर में लाल दिखाई दे रहा था इसी लिए इस ग्रह को लाल ग्रह भी कहते है और Mars में भी क्लाइमेट चेंज होते रहता है क्यूंकि ये भी झुकी हुई है जिसके चलते है नॉर्थ पोल और साउथ पोल में ये चेंज होते रहता है।

 5  सैटर्न (Saturn in Hindi)

Saturn ग्रह को हम सनी ग्रह कहते है और ये ग्रह भी बहुत बड़ी ग्रह है Jupiter के बाद यही ग्रह सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है ये ग्रह पृथ्वी से सबसे दूर की ग्रह है क्यूंकि ये ग्रह पृथ्वी पर से बहुत छोटी दिखाई देती है जिससे यह साबित होता है की ये ग्रह पृथ्वी पर से देखने में सबसे छोटा लगता है लेकिन वाकिये में ये ग्रह काफी बड़ा है।

Saturn ग्रह को सूर्य की परिक्रमण करने में पुरे 29.5 साल लग जाते है और ये ग्रह सूर्य से 6 नंबर पे आता है इस ग्रह में नाइट्रोजन वायुमंडल मौजूद है।

 6  यूरेनस (Uranus in Hindi)

Uranus ग्रह को हम अरुण ग्रह कहते है और इस ग्रह के पुरे 15 उपग्रह है और ये ग्रह सूर्य से 7 वें नंबर पे आता है और इस ग्रह में बहुत सारे रिंग भी है जिन्हे हम अल्फ़ा बीटा के नाम से जानते है और इस ग्रह की वायुमंडल में मीथेन गैस की मात्रा जाएदा है Uranus ग्रह की जो खोज हुई थी वही बहुत दिनों के बाद हुई थी है यानि की इस ग्रह को बहुत लेट से ढूंढा गया था और इस ग्रह को विलियम नाम का एक आदमी ने ढूंढा था और ये ग्रह सूर्य के चरों और घूमने में 84 साल का समय ले लेता है।

 7  नेप्तुने (Neptune in Hindi)

ये जो Neptune planet है इसे हम वरुण ग्रह कहते है लेकिन इस ग्रह को हिंदी में नेप्तुने कहा जाता है और इंग्लिश में Neptune जो की सुनने में बिलकुल सेम लगता है ये ग्रह सूर्य से सबसे जाएदा दूर में रहने वाला ग्रह है क्यूंकि ये सबसे last में रहने वाला ग्रह है यानि की आठवें नंबर पे रहने वाला ग्रह यही है और इस ग्रह का दो उपग्रह भी होता है इस ग्रह पे जवालामुखी भी पाया जाता है और इस ग्रह की उपग्रह की नाइट्रोजन गैस की मात्रा बहुत जाएदा है।

 8   पृथ्वी (Earth in Hindi)

ये एक ऐसा ग्रह है जिसमें मानव जीवन बसा हुआ है और इस ग्रह के बारे में आपको पता भी होगा क्यूंकि आप इसी ग्रह पे रहते है इस ग्रह को हम पृथ्वी कहते है और इंग्लिश में Earth कहते है यानि की हमारे धरती जो है ओ एक ग्रह है जिसके ऊपर हम लोग रहते है और पृथ्वी के बारे में आपको जाएदा बताने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आपको बहुत ही अच्छे से पता होगा की पृथ्वी पे क्या क्या उपलब्ध है यानि की पृथ्वी पर क्या क्या पाया जाता है।

वैसे आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की पृथ्वी सूर्ये के चारो और घूमने में 365 दिन 5 घंटे और 48 मिनट एवं 40 सेकेंड का समय लेती है जिस तरह से सभी ग्रह घूमते है उसी तरह ये ग्रह भी अपने अक्ष पर घूमती है पश्चिम से पूर्व की तरफ और इस ग्रह पे मानव जीवन के लिए सभी चीजें उपलब्ध है जैसे पानी, पेड़-पौधे, हवा और ओ सभी जीचें की एक जीवित इंसान की जरूरत होती है।

 9   बोना (pluto in Hindi)

pluto planet को बोना ग्रह भी कहा जाता है और इस ग्रह की खोज 18 फ़रवरी 1930 में हुई थी इस ग्रह को क्लाइड टॉमबॉ नाम के वेक्ति ने ढूंढा था ये सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा बोना ग्रह है और इस ग्रहे को सौरमंडल के सबसे बहरी ग्रह माना जाता है और प्लॉटों ग्रह का आकर काफी छोटा है माना जाये तो पृथ्वी का एक हिस्सा के बराबर ये ग्रह है

और ये ग्रह दिखने में गोल आकर का है और इस ग्रह की रंग काला, नारंगी और सफ़ेद है यानि ये तीनो रंग की मिलावट है इस ग्रह में वैसे तो 8 ह ग्रह होते है लेकिन इस ग्रह को मिला कर 9 ग्रह कह सकते है लेकिन मुख्य रूप से 8 ग्रह ही माना जाता है

You Might Also Like:- Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे पूरी जानकारी

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पढ़ कर बहुत कुछ जानने को मिला होगा क्यूंकि हमने इस आर्टिकल में आपको Name of planets in Hindi के बारे में बताया और आपको hindi names of planets of solar system के बारे में भी बताने की कोसिस किया हूँ और साथ में आपको names of all planets in hindi के बारे में भी बताया हूँ

तो यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों को जरूर भेजें और यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ में ना आया हो तो आप हमें पूछ सकते है आपको आपका जवाब कम्मेंट में मिल जायेगा।

  • Name of planets in Hindi
  • Hindi names of planets of the solar system
  • names of all planets in Hindi
  • Hindi Names of Planets
  • pluto planet name in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here