Sub inspector ki Salary kitni Hoti Hai | S.I की सैलरी कितनी है

यह आपको मालूम होगा की कोई भी Student कुछ भी बनने से पहले यह जरूर सोचता है कि यदि वह उसमे जॉब पा ले तो उसकी Salary कितनी हो सकती है। तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ही सवाल के जवाब शेएर वाले हैं और आज हम मुख्य तौर पर Sub inspector ki salary kitni hoti hai इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं यानी अभी हम Si ki Salary Kitni Hoti hai यह जानेगे और यदि आपको भी sub Inspector की सैलरी के बारे में जानना है तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढियेगा।

और हमारी इस आर्टिकल में Sub inspector ki salary kitni hai इसके अलावा भी आपको अन्य जानकारी जैसे की Sub Inspector Kaise Bane (How to Become Sub Inspector) Sub Inspector बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए। (Qualification to Become a Sub Inspector) आदि भी जानकारी आपको विस्तार से मिलने वाली है तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा। जिससे कि आप हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी से परिचित हो सकें।

Sub inspector ki salary kitni hoti hai

आज के समय मे Sub Inspector बनना लगभग हम सब भारतीयों का सपना होता है लेकिन उनमें से बहुत कम ही छात्र अपने सपने को पूरा कर पाते हैं क्योंकि कुछ Students के पास सही जानकारी नहीं होती है या फिर कुछ स्टूडेंट Sub Inspector का ऑनलाइन एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं।

सब इंस्पेक्टर क्या है (What Is Sub Inspector)

किसी भी इलाके के डिस्ट्रिक्ट थाने इंचार्ज ही Sub Inspector कहलाते हैं और भी कई छोटे थाने के इंचार्ज होते हैं परंतु वे हवलदार होते हैं Sub Inspector केवल District थाने के इंचार्ज होते हैं।

Sub Inspector को हिंदी में उप निरीक्षक कहा जाता है और बहुत से इलाकों में इसे दारोगा के नाम से भी जाना जाता है। यह Inspector की सहायता करने के लिए नियुक्त किये जाते हैं। Sub Inspector के बाद यदि उनका प्रमोशन होता है तो उन्हें Inspector बनाया जाता है।

Must Read:- फ़ूड इंस्पेक्टर (Food Inspector) क्या है कैसे बने | योगयता, वेतन

Sub inspector ki salary kitni hoti hai

Sub Inspector को सुरुवात में कुछ कम सैलरी मिल सकती है परंतु थोड़े सालों के बाद उनकी सैलरी काफी अधिक हो जाती है। यदि कोई Sub Inspector के पद पर नियुक्त होते हैं तो उनकी स्टार्टिंग एवरेज सैलरी 32,000 से 35,000 रुपये तक हो सकती है और यह अलग अलग राज्यों में थोड़ा कम या ज्यादा हो सकती है। और आपको हम बताना चाहते हैं कि ऊपर हमने जो सैलरी आपको बताई है वह ग्रेड पे एवं Basic pay आदि जोड़ कर बताई है।

अब हम आपको कुछ सालों के Experience के बाद Sub Inspector को दी जाने वाली सैलरी के बारे में बताते हैं एक Sub Inspector को एक या दो सालों के Experience के बाद उनकी सैलरी 50,000 से 60,000 रुपये पर month या उससे और भी ज्यादा हो सकती है और यह सभी Salary अलग अलग State के According अलग अलग हो सकती है और हम आपको India के कुछ States के अलग अलग Sub-Inspector की Salary के बारे में निचे बताई गई है

MP (Madhya Prades) sub Inspector की एवरेज सैलरी – Basic pay – 36,200 rupees की होती है जो Monthly Total Salary – 45,974 से 51,544 रुपये तक हो सकती है।

UP (Uttar Pradesh) Sub Inspector एवरेज सैलरी – Basic pay – 9300 से 34,800 rupees की होती है जो Monthly Total Salary – 24,000 से 80,400 रुपये तक हो सकती है।

Bihar Sub Inspector की एवरेज सैलरी – Basic Pay – 35,400 rupees की होती है जो Monthly Total salary – 49,772 से 54,412 रुपये तक हो सकती है। सुरुवात में जब आपकी जॉब लगेगी तब आपको कम सैलरी दी जाती है लेकिन जैसे ही आपका उस काम मे Experience बढ़ता है तो वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है।

Rajasthan police (Sub Inspector) की एवरेज Salary – Basic pay – 37,800 rupees की होती है जो Monthly total Gross salary – 46,136 से 49,936 rupees हो सकती है।

Andhra Pradesh Sub Inspector salary – Basic Pay – 34,500 rupees की होती है जो Monthly Total Gross salary – 49,000 से 64,000 rupees तक हो सकती है।

Jharkhand police (Sub Inspector) Salary – Basic pay – 35,000 rupees की होती है जिसमें Grade pay – ₹4900 दिया जाता है जो Monthly total gross salary – 49,500 rupees तक हो सकती है।

तो दोस्तों ऊपर हमने आपको SI यानी कि Sub Inspector की सैलरी के बारे में विस्तार से बताया है और यह सैलरी हमने आपको State to State भी बताया है। Sub Inspector की सैलरी Every Year उनकी Experience के अनुसार बढ़ती जाती है।

Must Read:- Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

सब इंस्पेक्टर कैसे बनें (How To Become Sub Inspector)

Sub Inspector बनने के लिए आपके पास नीचे बताए हुए सारे योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए तभी आप SI (Sub Inspector) बन सकते हैं।

Sub Inspector बनने के लिए योग्यता –

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करनी होती है। आप अपनी ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई किसी भी स्ट्रीम से पूरी कर सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएशन पूरी नहीं करेंगे तो आप SI नहीं बन सकते हैं।

उम्र सीमा (Age Limit) –

यदि उम्र की बात की जाए तो SI की एग्जाम में आवेदन के लिए छात्रों की Age 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। Age limit में कुछ अलग अलग जातियों को कुछ छूट दिया जाता है। यदि छात्र OBC कास्ट के हैं तो उन्हें 3 साल की छूट दी जाती है। और वहीं यदि छात्र SC/ST कास्ट के हैं तो उन्हें 5 साल की छूट दी जाती है।

Candidates की लंबाई –

Sub inspector बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार को 172 Cm होना जरूरी है वहीं यदि कोई कैंडिडेट SC/ST वाले हैं तो उनकी लम्बाई 169cm होनी चाहिए।

Sub Inspector बनने के लिए किसी भी पुरुष उम्मीदवार की चेस्ट 83cm तक होनी चाहिए और चेस्ट फुलाने पर 87Cm होनी चाहिए वहीं कुछ अलग कास्ट के उम्मीदवार को कुछ छूट भी दी जा सकती है।

यदि महिला उम्मीदवार की लम्बाई की बात की जाए तो एक महिला की लंबाई 160cm होनी चाहिए और यदि वह महिला Sc/St कास्ट से बिलोंग करती है तो उनकी लम्बाई कम से कम 157Cm होना चाहिए।

ऊपर बताए हुए यदि सारे योग्यता (Eligibility) आपके पास होंगे तो आप SI (Sub Inspector) बन सकते हैं अब हम आगे आपको Sub Inspector बनने के लिए एक एक करके सारे स्टेप्स बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप Sub Inspector बन सकते हैं।

Sub Inspector बनने के लिए निम्न कुछ steps दिए गए हैं –

Sub Inspector बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से अपनी Graduation पूरी करनी पड़ती है। और ग्रेजुएशन में आप Minimum 45% मार्क्स भी ला सकते हैं इसमें आपका सिर्फ ग्रेजुएशन पूरी हुई होनी चाहिए मार्क्स की मांग नहीं कि जाती है।

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको सबसे पहले Online SI (Sub Inspector) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा उसके बाद एक निश्चित समय पर आप Online एग्जाम दे सकते हैं उस Exam में पास होने के बाद ही आप Sub Inspector बन सकते हैं।

ऑनलाइन एग्जाम पास करने के बाद आपका Documents Verification होता है उसमें आपके सारे Documents पेपर चेक किये जाते हैं यदि आप उसमे भी पास हो जाते हैं तो आपको अंतिम पड़ाव यानी कि लास्ट फेस के लिए मेडिकल Test के लिए बुलाया जाता है।

Medical Testing में आपकी लंबाई आदि सब मापा जाता है और आपकी चेस्ट कि चौड़ाई आदि सब चेक किया जाता है और यदि आप इस दौरान भी पास हो गए तो आपको फिर SI (Sub Inspector) की ट्रेनिगं के लिए भेज दिया जाता है। कुछ महीनों की Training के बाद ही आपकी पोस्टिंग एक Sub Inspector के तौर पर हो सकती है।

Must Read:- Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai | इनकम टैक्स ऑफिसर

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Sub inspector ki Salary Kitni hoti hai इसके बारे में विस्तार से बताया है और उसके साथ ही हमने आपको Sub Inspector Kaise bane यह भी विस्तार से बताया है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ मे आई होगी

अंत में यही बोलूंगा की यदि आप Sub Inspector बनना चाहते है तो इसकी पढाई आप पुरे जोरो सोर से कीजिए क्यूंकि यदि आप चाहो तो इसकी एग्जाम वगेरा आसानी से क्रेक कर सकते हो इसके लिए बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी उसके बाद आप जरूर एक सफल SI Officer बन जाओगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here