Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

दोस्तों यह आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai यह बताएँगे यानी आज की इस आर्टिकल में आपको Government Teacher से रिलेटड जानकारी जानने को मिलेगी तो यदि आप Government Teacher ki Salary Kitni hai यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

आप लोगों में से बहुत से ऐसे Student होंगे जो एक टीचर बनने की चाह रखते है लेकिन ओ कहते हैं ना की कभी भी कुछ बनने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए तो यदि आप एक Government Teacher बनने की सोच रहे है तो यह सवाल तो आपके मन में जरूर आया होगा की Salary of Government Teacher या ऐसा भी सोच रहे होंगे की Salary of Government Teacher Per Month तो यही सब सवालो का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है

Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai

जैसा की आपको पता है की Government Teacher बनने के लिए आपको अपनी पढाई बहुत ही बेहतर तरिके से करनी होगी जिसके बाद ही आप एक Government Teacher बन पाओगे तो इसके लिए आपको यह भी पता होना चाहिए की Government Teacher Kaise Bane या Government Teacher Banne ke liye Yogyata honi chahiye इसके इलावा भी हम आपको बहुत कुछ बताने वाले है

Government Teacher ki Salary kitni hoti hai

सरकारी स्कूल हो या सरकारी कॉलेज सभी में सभी का पद अलग अलग होता है यानी सभी शिक्षक की सैलरी अलग अलग होती है और Government Teacher की सैलरी उनकी Post पे निर्भर करती है की वह किस Post पे हैं तो यदि कोई स्टूडेंट Government Teacher बनता है तो उन्हें सबसे पहले उनकी पद की नियुक्ति की जाती है जिसके दुवारा ही यह पता चलता है की उन्हें कितना सैलरी दिया जायेगा

तो यदि कोई शिक्षक Primary Teacher बनता है तो उन्हें ₹9,300 से ₹34,800 दिया जाता है और अलग से Grade Pay के तोर पे ₹4,800 दिया जाता है और इन्हे 7th pay commission pay scale भी प्रोवाइड की जाती है जो सिर्फ सरकारी कर्मचारी के लिए ही होता है जिन्हे ₹29,900 से ₹1,04,400 दिया जाता है

तो यदि हम एक शब्दों में सरकारी टीचर की सैलरी के बारे में जानने तो सारी सुविधाएं वगेरा मिलाकर ₹40,000 से ₹42,000 तक की सैलरी होती है और यदि हम सरकारी प्रिंसिपल (Government Principal) की salary के बारे में जाने तो इनकी काफी अच्छी सैलरी होती है जो निचे बताई गई है

एक Government Principal की सैलरी ₹15,000 से ₹39,100 की होती है जिन्हे Grade Pay के तोर पे अलग से ₹6,600 दिया जाता है और इसमें भी पदाधिकारी को 7th pay commission pay scale प्रोवाइड करवाई जाती है जिनसे उनकी सैलरी में बढ़ोती होती है वर वह सैलरी 46,800 से 1,17,300 तक की होती है और इन सब के इलावा उन्हें अलग से भी सुविधा दिया जाता है

Must Read:- Automobile Engineer ki Salary kitni hoti hai

PrivateTeacher ki Salary kitni hoti hai

यह आपको पता होगा की Government School से जाएदा तो Private School बन चुके है जिनमे एक अच्छे टीचर की मांग हमेश से होती है तो कई सारे Teacher Private School में पढ़ाने लगते है जिसकी सैलरी थोड़ी कम होती है Government Teacher के मुकाबले लेकिन Private School में Teacher की जॉब बहुत ही आसानी से मिल जाती है जबकी Government School में Teacher बनने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी होती है

तो हम आपको यह बता दें की एक Private Teacher की सैलरी उनके स्कूल पे निर्भर करती है की उनकी स्कूल कितनी बड़ी और कितनी पॉपुलर है यदि वह स्कूल बड़े List में आती होगी तो उसमें आपको एक अच्छी सैलरी दी जा सकती है क्यूंकि Private School बहुत सारे खुल चुके है जिसमें सभी स्कूल बहुत जाएदा फेमस नहीं हुए है

एक Private Teacher की सैलरी ₹8,000 से ₹25,000 तक की हो सकरी है यह वह स्कूल पे निर्भर करती है की वह स्कूल का इनकम कितना है या वह स्कूल कितना बड़ा और फेमस है

Must Read:- Professor ki Salary kitni hoti hai 

Government Teacher Kaise bane

यदि आप एक Government Teacher बनने की सोच रहे है तो आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए जिससे आप Government Teacher बनने के लिए आवेदन कर सको तो अभी हम उन योग्ततों के बारे में विस्तार से बताएँगे

एक Government Teacher बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होगी किसी भी सब्जेक्ट से लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको 12वीं उसी सब्जेक्ट से पास करनी है जिस सब्जेक्ट में आप सबसे जाएदा रूचि रखते हो क्यूंकि आप एक Teacher बनने की सोच रहे हो तो आपको उस सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से जानना होगा जिस सब्जेक्ट को आप पढ़ाना चाहते हो

जब आप 12वीं कम्प्लीट कर लेते हो उसके बाद आपको ग्रेजुवेशन में एडमिशन लेनी है और ग्रेजुवेशन की पढाई पूरी करनी है और उसी सब्जेक्ट से जिस सब्जेक्ट से आप 12वीं पास किये होंगे उसके बाद आपको Bed की एग्जाम देनी है और उस एग्जाम को किल्यर करनी है जब आप उस एग्जाम में पास हो जाते है उसके बाद आपको TET या CTET जैसे एंट्रेस एग्जाम को क्रेक करना है

BEd Course:- अब बात करतें है BEd kaise kare तो आपको बतादूँ की बीएड दो साल का कोर्स है और यह कोर्स करना उन लोगों के लिए बहुत जाएदा जरुरी होता है जो अपना कॅरियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th पास करना होगा उसके बाद ही आप BEd के लिए किसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है

TET or CTET:- इस एग्जाम को हम एंट्रेस एग्जाम भी कह सकते है क्यूंकि इस एग्जाम में पास होने के बाद आप Teacher बनने के लिए आवेदन कर सकते है यानी आपको एक Teacher तभी बनाया जाता है जब आप TET या CTET जैसे एग्जाम को क्रेक करते हो तो आपकी एक मेरिट लिस्ट त्यार की जाती है उसी के अनुसार आपको Job की Post के लिए सलैक्ट की जाती है की आपको कोनसी पद नियुक्त की जाएगी

Must Read:- 12वीं के बाद टीचर (Teacher) कैसे बने 

TET or CTET की Eligibility

यानी की यदि आप TET or CTET जैसे एग्जाम को किल्यर करने की सोच रहे हो तो आपको बतादूँ की इस एग्जाम में दो तरह के पेपर देनी होती है पेपर 1 और पेपर 2 यानी इसमें फर्क ये है की यदि आप 1 से 5 क्लास के स्टूडेंट को पढ़ना चाहते है तो आपको पेपर 1 किल्यर करना होगा

और यदि आप 5 से 10 क्लास तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते है यानी 5 क्लास से ऊपर के बच्चों को तो आपको पेपर 2 किल्यर करना होगा तभी आप एक सरकारी टीचर बन सकते है और इस एग्जाम में बैठने के लिए आपके पास ग्रेजुवेशन और BEd की डिग्री होनी चाहिए

Must Read:- Army ki Salary kitni Hoti hai 

Conclusion 

दोस्तों आज हम Government Teacher ki Salary Kitni Hoti hai इसके बारे में जाने है और इसी के साथ यह बताने की कोसिस किये है की Government Teacher Kaise Bane तो क्या आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल गया की एक Government Teacher ki Salary Kitni hai

क्यूंकि इस आर्टिकल में हम यह बहुत ही विस्तार तरिके से बताने की कोसिस किये है की Salary of Government Teacher Per Month कितनी होती है तो हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Salary of Government Teacher यह समझ में आ गयी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here