Professor ki Salary kitni hoti hai | प्रोफेशर की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Professor ki Salary kitni hoti hai या Teacher ki Salary kitni hoti hai तो आप सही वेबसाइट पे आये है अभी हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में यह बताएँगे की Professor ki salary kitni hai तो यह सब जानने के लिए आपको आर्टिकल अंत तक पढ़नी होगी

आज के समय मे काफी सारे Student शिक्षक बनने की सोचते हैं और उनमें से कई स्टूडेंट शिक्षक के उच्च पद को हासिल करना चाहते हैं यानी कि प्रोफेशर बनना चाहते हैं और ऐसे में कुछ छात्रों के मन मे यह सवाल होता है कि Professor ki Salary kitni hoti hai तो आज हम आपको पूरी Detail में प्रोफेशर की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

Professor ki Salary kitni hoti hai

साथ ही साथ प्रोफेशर बनने आदि काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी आज हम आपको इसी आर्टिकल में देने वाले हैं और ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढियेगा जिससे कि आपको हमारे द्वारा दी हुई सभी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

Professor Kya Hota Hai (What Is Professor)

दोस्तों Professor की सैलरी जानने से पहले हम आपको प्रोफेशर क्या है? यह जानना चाहिए प्रोफेशर एक शिक्षक के रूप में काफी ऊँचे पद में से एक है। एक प्रोफेशर Colleges अथवा University आदि के टीचर होते हैं। और Colleges में पढ़ाने का काम इन्हीं सब का काम होता है आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताना चाहते हैं कि Professor किसी भी एक सब्जेक्ट में स्पेशलिस्ट होते हैं।

एक Professor बनने के लिए छात्रों को काफी मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई पूरी करनी होती है और यदि इनकी सैलरी की बात की जाए तो अलग-अलग प्रोफेशर को अलग अलग Salary दी जाती है। जिसके बारे में आगे विस्तार से हम आपको बताने वाले हैं।

Must Read:- Instagram Se Video kaise Download karen 

Professor Ki Salary kitni hoti hai

प्रोफेशर की सैलरी अलग-अलग प्रोफेशर के लिए कुछ कम एवं कुछ ज्यादा हो सकती है क्योंकि यदि कोई प्रोफेशर New है तो वैसे प्रोफेशर को सुरु में अनुभवी Professors की Salary से कुछ रुपये कम मिल सकती है।

यदि कोई Assistant professors की नॉकरी करता है तो उन्हें सुरूवाती सैलरी ₹57,000 प्रति माह तक मिल सकती है। और यदि कोई Assistant professors उच्च यूनिवर्सिटी में जॉब करता है तो उनकी 1 महीने की सैलरी 1 लाख से भी ज्यादा हो सकती है। और हम आपको यह एक एवरेज सैलरी बता रहें हैं।

प्रोफेशर की सैलरी उनके Academic level पर भी निर्भर होती है क्योंकि यदि किसी प्रोफेशर की Academic level हाई है तो वैसे प्रोफेशर को 1 महीने की सैलरी काफी अधिक मिलती है आगे हम आपको Assistant professors के अलग अलग level के सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

  • Assistant Professor Academic level 10 तो उसे First Salary – ₹57000 प्रति महीना
  • Assistant Professor Academic level 11 First Salary – ₹68900 प्रति महीना
  • Assistant professor Academic level 12 First Salary – ₹80,000 प्रति महीना
  • Assistant professor Academic level 13 First Salary – ₹1,31,000 प्रति महीना
  • Assistant Professor Academic level 14 First Salary – ₹1,44,000 प्रति महीना
  • Assistant professor Academic level 15 First Salary – ₹1,82,000 प्रति महीना

अब आपको एक Assistant Professor की Level vise सैलरी समझ में आ ही गयी होगी ।

अब बहुत से स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल आता होगा कि Assistant Professor कैसे बनते हैं? तो आगे हम आपको Assistant Professor Kaise Bane इसके बारे में भी बताने वाले हैं।

Must Read:- 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे 

Professor Kaise Bane (How to become a professor)

अब हम जान लेते हैं कि प्रोफेशर कैसे बनते हैं एवं प्रोफेशर बनने के लिए क्या Eligibility चाहिए होती है। तो छात्र Professor 2 तरीकों से बन सकते हैं और उन दोनों तरीकों की एलीजिबलिटी के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं।

प्रोफेशर बनने के लिए सबसे पहले छात्रों को अपने मन चाहे Subjects से अपनी ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी करनी होती है। और छात्र जिस भी Subject से अपनी ग्रेजुएशन पूरी किये हैं उन subjects में से कोई एक Main सब्जेक्ट चुन कर छात्र को अपनी Post ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है।

यदि छात्र प्रोफेशर बनना चाहते हैं और वे अपनी Post Graduation (PG) कम्पलीट कर चुके हैं तो उन्हें UGC NET एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है परंतु UGC NET एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए छात्रों को पुरे अच्छे से मेहनत करके एग्जाम देना पड़ता है और छात्र UGC NET एग्जाम को पास करते हैं तब जाकर वह प्रोफेशर की योग्यता (Eligibility) पूरा कर पाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि UGC NET Qualify करने के बाद कोई भी स्टूडेंट सीधा प्रोफेशर नहीं बन सकते है प्रोफेशर बनने के लिए योग्यता पूरी होने के बाद छात्र को किसी भी College में समय समय पर प्रोफेशर Vacancy निकलती है तो उनमें छात्र अपनी योग्यता को उसमें अप्लाई करके प्रोफेशर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और उस Vacancy में आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और आप इंटरव्यू में पास होकर एक Professor बन सकते हैं। चलिए अब हम जान लेते हैं कि प्रोफेशर दूसरे तरीके से कैसे बन सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से भी में छात्रों को सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन यानी स्नातक की डिग्री किसी भी सब्जेक्ट से पूरी करनी होती है। ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद छात्रों को अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है और वह भी कोई एक Main subjects से और छात्रों को यह मालूम होना चाहिए कि छात्र जिस सब्जेक्ट के प्रोफेशर बनना चाहते हैं तो उन्हें उसी सब्जेक्ट से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करनी पड़ती है।

यदि कोई स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद PHD या M.Phil. जैसी डिग्री कोर्स को करता है तो उन्हें NET एग्जाम को दिए बिना ही प्रोफेशर बन सकता है। और यह प्रोफेशर बनने का दूसरा तरीका है। पीएचडी या M.Phil. डिग्री कोर्स किये हुए छात्र अपनी Interview को देकर वह किसी भी कॉलेज में आई Vacancy द्वारा College के Professor बन सकते हैं।

अब यह आपके ऊपर Depend करता है कि आप कौन से तरीके से प्रोफेशर बनना चाहते हैं और ऊपर बताए दोनों तरीकों से आप प्रोफेशर बन सकते हैं।

Must Read:- BSc ke Baad Mbbs kaise kare

Professor Banne ke Liye Taiyari kaise karen

बहुत से छात्र/छात्रा यह सोचते हैं कि प्रोफेशर बनने के लिए वह तैयारी कब से सुरु कर सकते हैं। तो उन्हें बतादूँ की यदि आप अभी 12वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं और यदि आप आगे चलकर अपनी कैरियर टीचिंग लाइन में बनाना चाहते हैं तो आपको अभी 12वीं के बाद से ही प्रोफेशर बनने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

और 12वीं के बाद आपको जो Subject सबसे Best लगता है आप उसी Subject में स्पेशलिस्ट होकर अपनी B.A/B.sc/B.Com होनर्स की 3 ईयर की अंडर ग्रेजुएट कोर्स को कर सकते हो।

आप ग्रेजुएशन को पूरी करने के बाद UGC NET की परीक्षा की तैयारी सुरु कर सकते हैं और यह आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है क्योंकि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम Year में आप UGC NET की एग्जाम को दे सकते हो ऐसे में यदि आपकी तैयारी पहले से होगी तो आप UGC NET एक बार में ही क्वालीफाई कर सकते हैं।

Must Read:- ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें 

Conclusion

दोस्तों यह Post में हम आपको Professor ki Salary kitni hoti hai यह बताये है और अभी हम आपको यह भी बताने की कोसिस किये है की Teacher ki Salary kitni hoti hai यानि यह आर्टिकल में हम आपको Professor ki Salary से जुडी जानकारी दिए है जैसे Assistant professors ki Salary kitni hai

और इसके इलावा और भी कई जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने की कोसिस किये है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह Post में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको यह आर्टिकल पढ़ने में मजा आया तो आप हमारे इस आर्टिकल को आपने साथिओं के साथ जरूर शेएर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here