12th ke Baad kya kare Science Student | 12वीं के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट

दोस्तों आज की आर्टिकल में हम जानेंगे 12th ke baad kya kare science student या जो स्टूडेंट 12th साइंस स्ट्रीम से पास हुए है वह क्या कर सकते है यदि आप यह जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है की 12th ke baad kya kare science student in hindi तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़नी है

यदि कोई छात्र Science Stream से 12वीं कक्षा पास हो चुका है या पास होने वाला है और वह यह सोचता है कि वह अब आगे कौन सी कोर्स करे जिससे वह कोई अच्छा जॉब पा सके। या फिर कोई कोर्स करके वह बेहतर अनुभव पाकर कोई प्राइवेट या सरकारी जॉब पा सके। और यदि आपका भी सवाल कुछ इसी प्रकार से है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढिये ताकि आपको यह समझ में आ सके कि 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के बाद आगे कौन सा कोर्स किया जा सकता है। और आज हम आपको यही बताने वाले हैं।

12th ke Baad kya kare Science Student

आज के समय में बहुत से विद्यार्थी पढ़ लिखर साइंस फील्ड में अपनी बेहतर कॅरियर बनाने की सोचते हैं कोई सोचता है Doctor बनना तो कोई Engineer बनना तो वहीं कोई C.A बनने की सोचता है बहुत से छात्र अलग अलग तरह की कोर्स करने की सोचते हैं तो आज हम आपको साइंस स्ट्रीम के छात्र 12th ke baad kya kare यह विस्तार से बताने वाले हैं और ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा।

12th ke Baad kya kare Science Student

यदि हम साइंस सब्जेक्ट की बात करें तो आपको बतादूँ की जो भी स्टूडेंट साइंस में एडमिशन लेते है उनके पास दो ऑप्शन होता है यानि 12th में आप साइंस दो तरिके से कर सकते है जैसे एक PCB होता है और दूसरा PCM होता है ये दोनों में केवल Biology और Mathematics का फर्क होता है

  • PCB:- Physics, Chemistry, Biology
  • PCM:- Physics, Chemistry, Mathematics

यह दोनों तरह के छात्र अलग अलग कोर्स के बारे में सोचते जैसा कि माना जाता है कि जो स्टूडेंट 11वीं में PCM subjects चुना है वह Engineer के क्षेत्र में जाना चाहता है और वहीं जो स्टूडेंट 11वीं कक्षा में PCB subjects चुना है वह Doctor की क्षेत्र में जाना चाहता है परंतु सभी विद्यार्थियों का सिर्फ यही सपना नहीं होता है वह साइंस स्ट्रीम का चुनाव करके बहुत से क्षेत्रों में जा सकते हैं

और मैं आपको सबसे पहले PCM सब्जेक्ट्स वाले छात्रों के बारे में आगे वह कौन से कोर्स कर सकते हैं उनके बारे में बताने वाला हूँ उसके बाद मैं आपको PCB सब्जेक्ट्स वाले छात्रों के बारे में भी आपको बताऊंगा।

Must Read:- Computer Science Me kitne Subject Hote hai 

12th के बाद PCM वाले स्टूडेंट क्या करे

B.sc Mathematics:- आप साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा के बाद B.sc की कोर्स को कर सकते हो यह एक 3 Year का Undergraduate कोर्स है और इस कोर्स की पढ़ाई सेमस्टर वाइस होती है। जो छात्र Maths में ज्यादा रुचि रखते हैं वह चाहें तो 12वीं कक्षा के बाद Bsc की 3 साल की कोर्स को कर सकते हैं।

Bsc आप कोई एक Main सब्जेक्ट्स से भी कर सकते हो जिसे हम Bsc होनर्स के नाम से जानते हैं Bsc होनर्स आप कौन से क्षेत्र से कर सकते हो यह मैं आपको आगे बताने वाला हूँ

  • Bsc Agriculture /Horticulture – इसकी Duration 4 Year होती है।
  • BSc Computer science etc.

इस कॉर्से को करने के बाद विद्यार्थी आफॅ M.sc की 2 साल की कोर्स भी कर सकता है जिससे कि साइंस में स्टूडेंट की मास्टर डिग्री पूरी हो जाती है। यदि कोई भी छात्र Bsc की 3 ईयर की कॉर्से को करता है तो वह आगे रीसर्च, आदि में भी जॉब कर सकता है साथ ही वह Government नॉकरी भी कर सकता है क्योंकि Bsc करने के बाद स्टूडेंट की बैचलर डिग्री पूरी हो जाती है और उसके बाद विद्यार्थी आगे गवर्नमेंट जॉब जैसे IAS, IPS, SSC आदि जॉब के लिए आवेदन कर सकता है।

B.Tech (Bachelor of Technology):-12वीं कक्षा के बाद बहुत से छात्र या छात्राएं B.Tech की अंडर ग्रेजुएट की कोर्स को करते हैं और इस कोर्स को करने में आपको पूरे 4 साल का समय लग जाता है जिसमे आपकी बैचलर डिग्री भी पूरी हो जाती है और यदि आप B.Tech की 4 साल की कोर्स को पूरा करते हैं तो आपको बहुत अच्छे अच्छे स्टेज पे नॉकरी मिल सकती है।

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि B.Tech की कोर्स को आप बहुत से क्षेत्र (Branch) से कर सकते हो कुछ Top Branch के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं

  • B.Tech in Civil Engineering
  • B.Tech in Electrical engineering
  • B.Tech in Mechanical engineering
  • B.Tech in Agriculture Engineering
  • B.Tech in Computer science Engineering
  • B.Tech in electronics & electrical engineering

B.Tech में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले IIT द्वारा लिए एंट्रेंस एग्जाम(Jee Main and Jee Advance) क्लियर करना होता है उसके बाद ही आप किसी सरकारी कॉलेज में B. tech के लिए एडमिशन ले सकते हो।

LLB (Bachelor of Legislative law):- दोस्तों यह कोर्स ग्रेजुएशन लेवल की कोर्स है फिर भी आप इस कोर्स को 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो दोस्तों यदि आप कानून के क्षेत्र में रुचि रखते हैं या आप आगे चलकर वकील, जज आदि बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि इस कोर्स को यदि आप 12वीं कक्षा के बाद करते हैं तो आपको इसे पूरा करने में 5 Year का समय लगता है।

वहीं यदि आप इसे ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में पूरे 3 Year का समय लगता है इससे अच्छा है कि आप इसे 12वीं कक्षा के बाद ही करें क्योंकि इसे 12th Class के बाद करने से आपकी 1 Year का समय बच जाता है। तो अब यह आपको डिसाइड करना है की आपको 12th के बाद LLB करना है या Graduation के बाद

Must Read:- Class 11th Science Subject 

BCA (Bachelor of Computer Application):- 12th class साइंस स्ट्रीम में PCM विषय से पास होने के बाद आप चाहो तो BCA की कोर्स को कर सकते हो इस कोर्स को करने में आपको 3 से 4 साल का समय लगता है BCA कोर्स को करने के बाद Computer Application में आप काफी एक्सपर्ट हो जाते हैं और उसके बाद आप MCA की कोर्स को भी कर सकते हो जिसकी ड्यूरेशन 2 Year होती है।

यदि आप साइंस लिए है और आपको कम्प्यूटर पे काम करने की रूचि है तो आप BCA कर सकते हो क्यूंकि बीसीए करने के बाद आपको जो भी जॉब मिलेगी वह पूरी तरह से कम्प्यूटर पे ही आधारित होगी

B.Arch (Bachelor of Articheture):- बहुत से स्टूडेंट यह सोचते हैं कि वह पढ़ाई करके कोई ऐसा इंजीनियर बने जिसमें वह नए बड़े बड़े बिल्डिंग आदि की डिजाइन बना सके तो उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा कॅरियर ऑप्शन Articheture का साबित हो सकता है क्योंकि इस क्षेत्र में आपको नॉकरी मिलने के काफी Opportunities है ।

आज के समय मे बड़े बड़े शहर में बड़ी बड़ी बिल्डिंस बनती है और ऐसे में उन ब्लिडिंग की डिजाइन आदि सब Articheture ही बनाते हैं और इस क्षेत्र में आपके जॉब्स के चांस अच्छे होते हैं।

B.Ed (Bachelor of education):- दोस्तों जो छात्र पढ़ाई करके गवर्नमेंट टीचर बनना चाहता है वैसे छात्र को सबसे पहले B.ed की कोर्स को करना होता है इस कोर्स को आप यदि Graduation के बाद करते हैं तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में 2 सालों का समय लगता है।

और आप चाहें तो B.ed के बाद आगे M.ed भी कर सकते हो। और M.ed की कोर्स को करने के बाद आप Government टीचर के लिए आवेदन कर सकते हो। बहुत से छात्र जो आगे चलकर Maths, science आदि के टीचर बनने की सोचते हैं उनके लिए यह ऑप्शन बेस्ट हो सकता है।

अबतक हमने आपको Science में PCM subjects चुने हुए विद्यार्थियों के Course के बारे में बताया है अब मैं आपको आगे Science स्ट्रीम के PCB (Physics, chemistry and Biology) लेने वाले Student की कॅरियर किस तरह की होगी वह बताऊंगा

Must Read:- Bsc Karne Ke Fayde

12th के बाद PCB वाले स्टूडेंट क्या करे

MBBS:- यदि आप भी साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास हुए हैं तो आपको मैं बताना चाहता हूँ कि आप 12वीं के बाद 5.5 साल का MBBS की कोर्स को कर सकते हो जो छात्र अपनी कॅरियर में डॉक्टर बनने की सोचते हैं वैसे छात्र एवं छात्रा को MBBS की साढ़े 5 साल की कोर्स को पूरा करना होता है।

इस कोर्स को आप AIIMS (All india institute of medical science) के माध्यम से कर सकते हो AIIMS में एडमिशन के लिए NTA द्वारा प्रत्येक वर्ष NEET एंट्रेंस एग्जाम निकाली जाती है जिसे पास करके आप AIIMS में MBBS Course के लिए Admission ले सकते हो।

Bsc nursing:- यदि आप बायोलॉजी से अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और यदि आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा के बाद Bsc नर्सिंग की कोर्स को करनी होती है इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल की होती है।

आप इस कोर्स को तभी करें जब आप नर्सिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं Bsc nursing में एडमिशन के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जो कि स्टेट लेवल द्वारा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है। यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तो उस एंट्रेंस एग्जाम में आये अंक के अनुसार आपको कॉलेज मिलता है। उसके बाद आप Bsc nursing में एडमिशन ले सकते हो।

B.pharma:- B. pharma एक बैचलर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो इस कोर्स में आपको मरीज के लिए दवाई (Medicine) आदि कैसे बनाई जाती है इन सब के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स को करने में आपको 4 साल का समय लग जाता है इस कोर्स में टोटल 8 सेमस्टर होते हैं और प्रत्येक सेमस्टर 6 महीनों के होता है।

इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपके 12वीं कक्षा में कम से 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए और यह कोर्स भारत मे कई College में करवाई जाती है और आप भारत के किसी भी कॉलेज से इस कोर्स को कर सकते हो।

B.sc (Biology):- आप 12वीं कक्षा के बाद नॉर्मल B.sc की कोर्स को कर सकते हो और इस कोर्स को करने में आपको 3 सालों के समय लगता है और इस कोर्स के दौरान आपको 6 सेमस्टर में पढ़ाई करनी होती है Bsc आप किसी भी मान्यता प्राप्त College से कर सकते हो।

इस कोर्स को करने में आपकी प्राइवेट कॉलेज में कम से कम आपको 2 से 3 लाख फीस देनी होती है और वहीं Government कॉलेज में आपकी फीस कम से कम 1 लाख तक हो सकती है। इस कोर्स को करने के बाद आप आगे M.sc (Master of science) की कोर्स भी कर सकते हो। इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत तरह के ग्रेजुएशन लेवल तक कि गोवर्नमेंट अथवा प्राइवेट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Must Read:- BSC Nursing Ke Baad Kya Kare

BHMS (Bachelor of Homeopathic medicine and surgery):- दोस्तों यदि आप PCB (physics, chemistry and biology) विषय के साथ यदि आप अपनी 12वीं कक्षा पूरी किये हैं तो आप अपने बैचलर डिग्री पूरी करने के लिए BHMS की 5 Year की कोर्स को कर सकते हो इस कोर्स में आपको मेडिकल क्षेत्र के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी सिखाई जाती है।

इस कोर्स को करने के लिए आपके 12वीं कक्षा में 50% से 55% अंक होने जरूरी होते हैं इस कोर्स में एडमिशन के लिए कई कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहाँ आपको सिर्फ मौखिक टेस्ट के माध्यम से एडमिशन मिल जाता है।

Conclusion

दोस्तो आज हमने जाना है की 12th ke baad kya kare science student यदि आप भी एक साइंस स्टूडेंट है तो अब अपको भी पता चल गया होगा की एक Science स्टूडेंट को 12th ke Baad Kya Karna Chahiye अभी हम अपको बहुत सारे कोर्स के बारे में बताये है यानि 12th ke baad Konsa Course Kare या 12th ke baad kya kare science student in hindi 

हम अपको PCM और PCB यह दोनों केटेगरी के बारे में बताये है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल अपको पसंद आई होगी यदि आप हमरे दुवार लिखी गयी आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप हमारे वेबसाइट पे विजिट करते रहिये

धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here