Bsc Karne Ke Fayde | बीएससी करने के फायदे और कॅरियर

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं Bsc karne ke Fayde के बारे में एवं Bsc Kya Hai और इसके अलावा हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि Bsc करने के बाद आप अपने आगे के कॅरियर में कौन-कौन से कोर्स कर सकते हो या bsc करने के बाद किस तरह के फील्ड में जा सकते हो पूरी विस्तार से आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपके सारे सवालों का जवाब हम पूरी विस्तार से बताने वाले हैं।

और यदि आप Bsc कर रहे हैं या फिर आप Bsc करने की सोच रहें हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल में B.sc से रिलेटेड बहुत कुछ नई जानकारियां सीखने को मिल सकती है। तो ऐसे में आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। जिससे कि B.sc के फायदे आदि से रिलेटेड जानकारी आपको मिल सके।

Bsc Karne Ke Fayde

आज की इस दुनिया मे विज्ञान की तरफ हर विद्यार्थियों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है आज की दुनिया मे साइंस subject को लेकर बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं तो इसका सीधा कारण यह है कि Science से मिलने वाले benifts (लाभ) यानी कि दोस्तों साइंस लेने के बाद विद्यार्थियों के पास आगे कॅरियर के लिए काफी सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं जिसके कारण आज साइंस स्ट्रीम को बहुत से छात्र एवं छात्राएं चुनती है जो कि हमारे देश के लिए काफी गर्व की बात है।

स्टूडेंट साइंस के अलावा और भी सब्जेक्ट चुनते हैं परंतु आज के समय मे विज्ञान काफी प्रचलित हो चुका है और इसीलिए साइंस के तरफ हर विद्यार्थी की रुचि बढ़ती जा रही है जो कि काफी अच्छा फैसला हमारे देश के लिए हो सकता है।

बीएससी करने के फायदे (Bsc karne ke Fayde)

यदि हम बीएससी करने के फायदे के बारे में बताएं तो B.sc करने का सबसे पहला फायदा आपको यह होगा कि आप Graduate हो जाते हो यानी आप B.sc करके अपनी Bachelor यानी स्नातक की डिग्री B.sc से पूरी कर लेते हो। और यदि आप अपनी बैचलर डिग्री B.sc से पूरी कर लेते हो तो दोस्तों आपके कॅरियर में काफी सारी कोर्स करने के रास्ते खुल जाते हैं या Bsc करके आप कोई भी जॉब के क्षेत्र में जा सकते हो

क्योंकि यदि आप Bsc कर लोगे तो आप Law के क्षेत्र में भी जा सकते हो या आप Scientist जैसे बड़े पद के क्षेत्र में भी अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हो या आप कंप्यूटर के क्षेत्र में जाना चाहो तो आप कंप्यूटर के क्षेत्र में भी जा सकते हो। और आप Research के भी फील्ड में भी B.sc कम्पलीट करने के बाद

और यदि आप सरकारी नॉकरी करना चाहो जैसे कि Teaching , IAS, SSC, Banking जैसे क्षेत्र में भी जा सकते हो। जो कि B. sc करने के फायदे आपके लिए हो सकते हैं। इसे भी हम एक फायदा मान सकते है Bsc करने का एक ये भी फायदा होगा कि Bsc करने के दौरान Scholarship के तौर पर विद्यार्थियों को कुछ पैसे भी दिए जाते हैं जिससे कि विद्यार्थी को B.sc करने में उन पैसों से कुछ help हो सके।

B.sc करने के बाद आपको Science के फील्ड में काफी सारी अच्छी जानकारियां (नॉलेज) मि जाती है जिससे कि आप आगे रीसर्च में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं।

Only For You

Bsc क्या है? (What is Bsc)

B.sc एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे आप 12वीं कक्षा पास करके कर सकते हो 12वीं के बाद आप इस बैचलर डिग्री कोर्स को कर सकते हो। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास होनी होगी वो भी Science stream से साइंस में आप Mathematics से या BIO से B.sc कोर्स कर सकते हो। यानि दो ऑप्शन मिलते है

B.sc करने में आपको 3 सालों के समय लगता है यानी आपके तीन साल में आपकी स्नातक की डिग्री वो भी Science से कम्पलीट हो जाती है। जिससे आप आगे M.sc भी कर सकते हो।

1. B. sc नार्मल आप कर सकते हो यदि आपको अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए कोई कोर्स के लिए सिर्फ B.sc की डिग्री चाहिए तो आप नार्मल तरीके से आप B.sc कर सकते हो। इसमें आपको 3 सालों में 2 साल तीन सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होती है और इसके Final ईयर में दो सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी होती और आपको हम नीचे कुछ ऐसे कॅरियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिसे आप B.sc के बाद उस ऑप्शन को चाहें तो चुन सकते हो।

2.  दूसरा तरीका आप B.sc होनर्स कर सकते हो Bsc होनर्स में आप Bsc के तीनों सालों में एक ही विषय पर पढ़ाई कर सकते हो जिससे कि आप कोई एक विषय मे Specialist बन सकते हो। जिससे कि आप आगे पढ़ाई करके जिस एक सब्जेक्ट को चुन कर B.sc होनर्स किये हुए हैं उस सब्जेक्ट के आप आगे Bed करके उस सब्जेक्ट के मास्टर भी बन सकते हो। आपका वह एक सब्जेक्ट आगे बहुत से क्षेत्रों में काम आ सकता है। आगे आप BSc करके किसी बड़ी कंपनी में जॉब भी ले सकते हो।

बीसीए करने के बाद कोनसी कोर्स करे

M.sc (Master of science):- B.sc के बाद आप M. sc भी कर सकते हो यह एक बहुत पॉपुलर कोर्स है बहुत से स्टूडेंट Bsc करने के बाद इस कोर्स को करते हैं। जिसे यदि आप कर लेते हैं तो इसका मतलब होगा कि आप साइंस में अपनी मास्टर डिग्री ले ली है। M.Sc करने के बाद आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरी हो जाती है जिसके बाद आप चाहें तो PHD भी कर सकते है। और M.sc आप बहुत से विषयों से कर सकते है जैसे कि आप M.sc –

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology
  • Zoology
  • Botany

यह सब विषयों में से आप कोई एक विषय से चाहें तो आप M.sc कर सकते हो जिसको करने बाद आपके आगे की कॅरियर काफी अच्छे हो सकते हैं इस कोर्स को पूरा करने में 2 सालों का समय लग जाता है।

MCA (Master of Computer Application):- आप B.sc के बाद MCA भी कर सकते हो जो कि आपके लिये काफी अच्छा कॅरियर साबित हो सकता है और यहाँ पर आपको Computer develope से संबंधित बहुत सी जानकारी के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद भी आप एक अच्छे जॉब पा सकते हो।

इस कोर्स की करने में आपको 2 सालों का समय लग जाता है और इस कोर्स को आप 2 सालों में कम्पलीट कर लेते हो इसमें आपको कंप्यूटर Application के बारे में पढ़ाया जाता है।

Most Read:- MSc ki Fees Kitni hai | MSc की फीस फीस कितनी होती है

LLB (Bachelor of legislative law):- आप Bsc के बाद आप LLB भी कर सकते हो अगर आप कानून जे क्षेत्र में जाना चाहते हो तो आप इस कोर्स को कर सकते हो या आप आगे चलकर वकील, जज बनने की सोचते हैं तो आप LLB की कोर्स कर सकते हो। LLB कोर्स करने में आपको 3 सालों का समय लग जाता है जिसके बाद आप 1 साल की Training लेकर आगे वकील की पढ़ाई कर सकते हो।

MBA (Master of business administration):- B.sc के बाद आप चाहें तो MBA भी कर सकते हो जिसमें आपको बिजनस से रिलेटेड बहुत सी पढ़ाई करवाई जाती है MBA 2 साल का कोर्स होता है जिसे पूरा करके आप अच्छे जॉब कर सकते हो MBA करने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम को देना होता है जैसे – CAT, XAT, CMAT इत्यादि।

इस कोर्स को यदि आप कोई अच्छा कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं तो आपको और अच्छा परिणाम मिल सकता है हम आपको यह सुझाव देना चाहते हैं कि आप यदि IIM कॉलेज से इस कोर्स को करेंगे तो आपकीं life काफी अच्छी हो सकता है। MBA आप कई ब्रान्चों से कर सकते हो जैसे कि Finance, HR , Accounting, Marketing से भी कर सकते हैं। इन सब मे आपको जो अच्छा लगे आप उस ब्रांच से MBA कर सकते हो।

B. ED (Bachelor of Education):- आप अगर अपने आगे की कॅरियर टीचिंग फील्ड में बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप B. ED की कोर्स को कर सकते हो इस कोर्स को करने में आपको 2 सालों का समय लग जाता है। और इसके बाद यदि आप हाई स्कूल के स्टूडेंटों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको PGT एवं TGT एग्जाम को क्लियर करना होगा।

B.ED करके यदि आप 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के टीचर बनना चाहते हैं तो आपको TET qualifie करना होता है। जिसके बाद आप एक अच्छे टीचर बन सकते हो।

M.Tech (Master of Technology) Graduation:- में यदि आपने B. Tech किया है तो आगे आप M.Tech (Master ऑफ Technology) का कोर्स भी कर सकते हो। इस कोर्स की duration 2 year की होती है।

Bsc करने के बाद short courses –

  • PGDM (Post Graduate Diploma in Management)
  • PGPM (Postgraduate program in management)
  • PGDM (Post Graduate Diploma in digital marketing)
  • MMS (Master of Management Studies)

Most Read:- BA Karne ke Fayde | बीए करने के बाद कोनसी कॅरियर बनायें

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Bsc Karne Ke Fayde (Benifits of B.sc), Bsc Kya Hai एवं B.sc के बाद आगे आप कौन-कौन से कॅरियर में जा सकते हो इन सब सवालों का जवाब आज आपको हमने पूरे विस्तार से इस आर्टिकल में बताए हैं। और हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी से समझ मे आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा Bsc Karne Ke Fayde से जुड़ी दी हुई जकड़ी आपको पसंद आई होगी तो आप हमारे इस Article को अपने Friends के साथ शेयर कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here