Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai | इनकम टैक्स ऑफिसर

अभी हम यह जानने वाले है की Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai या Starting Salary of Income Tax Officer यानि अभी हम आपको Income Tax Officer की सैलरी से रिलेटेड अलग अलग प्रकार से जानकारी देने वाले है जैसे Income Tax Department ki Salary kitni hoti hai, Salary of Income Tax Officer Per Month या Income Tax Officer Salary per Month in india तो कुछ इस तरह के सवाल लोगों दुवारा पूछा जाता है

जिसके बारे में अभी हम बहुत विस्तार से चर्चा करने वाले है की Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai या Starting Salary of Income Tax Officer तो यदि आप यह जानना चाहते है की salary of income tax officer per month तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है जिससे आपको यह समझ में आ सके की Income Tax Officer ki Salary Kitni hai

Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai

आपको यह तो पता ही होगा की यह एक सरकारी नौकरी होती है जिसमें एक अधिक सैलरी के साथ अच्छी सुविधा भी प्राप्त होती है तो ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा की Income Tax Officer ki Salary kitni hoti hai या Income tax Officer Kaise Bane तो यह सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें

Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai

आपको हम यह ऊपर बताये है की Income Tax Officer सरकारी पद पे काम करते है यानि यह सरकारी नौकरी है और सरकारी नौकरी में Salary के साथ अन्य और भी सुविधाएं दी जाती है जैसे Medical Allowance, TA, HRA और Phone bill, Electricity bill और इन्ही के साथ पद को धायण में रखते हुए और भी सुविधाएं दी जा सकती है

बात करें income tax officer ki salary kitni hoti hai तो इनकी सैलरी सुरवात में 39,100 रुपये होती है जो समय के साथ बढ़ते चली जाती है और 1,42,400 रूपए तक भी हो सकती है यह निर्भर करती है की आप किस Post पे नियुक्त है तो निचे बहुत से Post की सैलरी बताई गई है की कौन से Post पे कितना सैलरी मिलता है और कौन कौन सी सुविधा दी जाती है और अभी हम आपको एक एक करके सभी Post की सैलरी के बारे में बताते है

Assistant Commissioner of Income Tax:- जो Assistant Commissioner of Income Tax के पद पे नियुक्त होतें है उन्हें ₹15,600 से ₹39,100  तक की सैलरी दी जाती है इसमें उन्हें Grade Pay के तोर पे ₹5,400 दिया जाता है और इसके साथ Phone bill, Electricity bill, Medical यह सब सुविधाएं दी जाती है

Deputy Commissioner of Income Tax:- जो Deputy Commissioner of Income Tax के पद पे नियुक्त होतें है उन्हें भी ₹15,600 से ₹39,100 तक की सैलरी दी जाती है लेकिन इन्हे Grade Pay के तोर पे ₹6,600 रुपये मिलती है और इन्हे भी वह सारी सुविधा दी जाती है

Joint Commissioner of Income Tax:- यह पोस्ट भी Income Tax Job के अंतर्गत आता है इसमें भी अधिकारी को ₹15,600 से ₹39,100 ही दिए जाते है लेकिन इन्हे Grade Pay के तोर पे ₹7,600 रूपए दिया जाता है और इन्हे भी वही सारी सुविधा दी जाती है

Additional Commissioner of Income Tax:- यह थोड़ा ऊँचे लेवल का पद होता है इसमें इनकम टैक्स अधिकारी को ₹37,400 से ₹67,000 तक की सैलरी दी जाती है और इनमें उन्हें Grade Pay के तोर पे भी ₹8,700 तक दिया जाता है जो काफी अच्छी बात है

Commissioner of Income Tax:- इनकी भी सैलरी ₹37,400 से ₹67,000 तक होती है यानि जो Commissioner of Income Tax के पोस्ट पे होतें है उन्हें भी ₹37,400 से ₹67,000 की सैलरी दी जाती लेकिन इसमें उन्हें Grade Pay के तोर पे 10,000 दिया जाता है

Principal Commissioner of Income Tax:- ये भी ऊँचे लेवल का Post है इसी लिए इन्हे ₹67,000 से ₹79,000 तक की सैलरी दी जाती है और इन्हे Grade Pay के तोर पे शून्य वेतन दिया जाता है यानि Grade Pay के तोर पे एक रुपये में भी नहीं दिया जाता है

Chief Commissioner of Income Tax:- इन्हे ₹75,500 से ₹80,000 तक की सैलरी दी जाती है और इन्हे भी Grade Pay के तोर पे कोई पैसा नहीं दिया जाता है बाकी के सारी सुविधा इन्हे दी जाती है

Principal Chief Commissioner of Income Tax:- यह सबसे उन्हें लेवल का Post होता है इसमें अधिकारी को ₹80,000 दिया जाता है जो Fix होता है इनके इलावा इन्हे भी Grade Pay के तोर पे कोई पैसा नहीं दिया जाता है और इन्हे भी सारी सुविधा दी जाती है

Income Tax Officer ka Kya Kaam Hota hai

इनकम टैक्स अफसर का काम Tax Collection का होता है यानि यह Tax Collect करते है या जो लोग Tax नहीं देतें है उनकी खोज करते है जैसे में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Tax से बचने के लिए अपने पैसे को छिपा कर रखते है जिसे हम Black Money कहते है तो ऐसे में जिनके पास Black Money हो यह वह Tax देने से इंकार कर रहा है तो उनपे कार्यवाही की जाती है

और इन्हे यह अधिकार संविधान दुवारा दिया गया है यह चाहें तो किसी की भी प्रॉपर्टी या धन को Analysis कर सकते है और ऐसा इस लिए किया जाता है क्यूंकि बहुतों बार बहुत से जगह चोरी वगेरा हो जाता है जिससे जानने के लिए उन्हें जिसपे भी सक होता है उसके बारे में यह जान सकते है

सीधे शब्दों में कहा जाये तो इनका काम लोगों की Income को Analysis करना होता है की वह पूरी तरह से Tax Pay कर रहा है या नहीं यदि नहीं करता है तो उनपे कार्यवाही की जा सकती है और सारे Tax को मैनेज भी इन्ही के दुवारा किया जाता है

Income Tax Officer Kaise Bane

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी जानने के बाद आपको यह जानने की इच्छा हो रही होगी की इनकम टैक्स ऑफिसर Kaise Bane तो आपको बतादूँ की इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको SSC CGL की एग्जाम देनी होगी और यदि आप उस एग्जाम में पास होतें है तो आपको किसी एक पोस्ट पे नीयुक्त की जाएगी वह Post जाएदा High लेवल का नहीं होगा लेकिन आगे आप अपने म्हणत से प्रमोशन के तोर पे एक ऊँचे पद पे भी जा सकते है

Income Tax Officer बनने का दूसरा रास्ता भी है जिसके दुवारा आप Income Tax Officer बन सकते है और यदि आप इस तरिके से इनकम टैक्स ऑफिसर बनते है तो आपको एक ऊँचे लेवल की Post पे जॉब दी जाती है और इस तरिके से इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए अप्पको UPSC जैसे एग्जाम को किल्यर करना होगा यानि इसकी एग्जाम UPSC दुवारा ली जाएगी

जो थोड़ी कठिन तो होती है लेकिन यदि आप पुरे मन के साथ इसकी पढाई करो तो यह एग्जाम आप जरूर क्रेक कर पाओगे यदि आप इस एग्जाम के दुवारा इनकम टैक्स ऑफिसर बनते हो तो ऊपर जितने भी Post की सैलरी हम आपको बताये उनमें से किसी एक Post पे जॉब आपको मिल सकती है

Eligibility For Income Tax Officer

यदि आप SSC CGL या UPSC से Income Tax Officer बनने की सोच रहे हो तो आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिसके बाद ही आप इन Exam में शामिल हो सकते हैं

आपको अपनी Graduation तक की पढाई पूरी करनी है चाहे वह कोई भी स्ट्रीम से हो यदि आप ग्रेजुवेशन कम्प्लीट कर चुके है तो आप SSC CGL या UPSC एग्जाम दे सकते है इसके इलावा उन्हें भारत का नागरिक होना होता है यदि आप SSC CGL या UPSC के एग्जाम के बारे में डिटेल में जाना चाहते है तो इस Link पे किल्क करें

Conclusion

जैसा की अभी हमने यह जाना है की Income Tax Officer ki Salary Kitni Hoti hai या Income tax Officer Kaise Bane इसके इलवा और भी बहुत सी जानकारी हमने अभी प्राप्त की है जो Income Tax Officer ki Salary से जुडी है यानि अभी हम आपको यह बहुत ही विस्तार से बताने की कोसिस किये है की Income Tax Officer ki Salary Kitni hai

इसके इलवा हम आपको अलग अलग Post की भी सैलरी के बारे में आपको बताये है तो हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि आप इस तरह की आर्टिकल पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारे Website पे आते रहिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here