दोस्तों आज हम आपको Mbbs Doctor ki Salary kitni hoti hai यह बताएँगे है यानि अभी हम आपको Doctor ki Salary कितनी होती है यह बताने वाले है तो यदि आप आगे चल कर MBBS की कोर्स करने की सोचते है और यह जानने में इंट्रेस्ट रखते है की Mbbs Doctor ki Salary Kitni hai तो आपको यह आर्टिकल धायण से पढ़ना है
अभी हम आपको यह भी बताएँगे की Mbbs Me Admission Kaise Le और Mbbs Doctor ki Salary kitni hoti hai इसी लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें वैसे भी आज के समय में बहुत से ऐसे स्टूडेंट है जो 12th के बाद Bio लेकर MBBS डॉक्टर बनना चाहते हैं और भारत मे लाखों स्टूडेंट प्रत्येक वर्ष MBBS की कोर्स को करना चाहते हैं और बाहत से विद्यार्थी इस कोर्स को पूरा भी करते हैं।
एमबीबीएस डॉक्टर की Salary कितनी होती है? (Doctor ki Salary )
MBBS डॉक्टर की सैलरी डॉक्टर के अनुभव के द्वारा पता चलता है यदि कोई स्टूडेंट अभी फ़िलहाल में ही डॉक्टर बना हैं तो उस Doctor को अनुभवी डॉक्टर की सैलरी से कुछ रुपये कम भी मिल सकता हैं। और सीधा MBBS डॉक्टर की सैलरी की बात की जाए तो इसकी Salary ₹50,000 से ₹80,000 तक प्रत्येक महीने हो सकती है और डॉक्टर का अनुभव (Exeperience) बढ़ने पर उनकी सैलरी और भी बढ़ सकती है।
AIIMS (All India Institute of Medical science)
यह एक इंस्टीटूट है जो दिल्ली में स्थापित है। निचे हम Mbbs की सैलरी की केटेगरी के बारे में बताये है यानि किस लेवल की डॉक्टर की सैलरी किस तरह की होती है अभी निचे हम आपको सभी राज्य के Mbbs डॉक्टर की सैलरी के बारे में बताएँगे तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हो
- Junior Resident salary – ₹64000/ months
- Pool officer salary – ₹40000/ months
- Senior Resident salary – ₹74,000/months
- Consultant – Ad – hoc – ₹ 1,35000/months
- Professor salary – ₹2,00000/ months
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि MBBS डॉक्टर की सैलरी हर अलग-अलग राज्य के Accourding अलग-अलग होता है आगे हम आपको कुछ राज्य में MBBS डॉक्टर की सुरूवाती सैलरी के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए
MBBS Doctor की सुरूवाती Average salary (According to State) –
Uttarpradesh (UP)
उतरप्रदेस में जो अभी फ़िलहाल में डॉक्टर बने है MBBS कोर्स करके उनकी सैलरी 40000 से 50000 के बिच होती है और जो पुराने Mbbs डॉक्टर हैं उतरप्रदेस में उनकी सैलरी 50000 से 1.2 लाख तक होता है या 1.2 लाख से जाएदा भी हो जाता है और जो बहुत बड़े डॉक्टर होतें है उनकी सैलरी तो 2 लाख से भी जाएदा होता है अभी हम आपको जितने भी सैलरी के बारे में बतांएगे सभी एक आंकड़ा देंगे उसके दुवारा आप अंदाजा लगा सकते है की एक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती होगी
Himachal Pradesh (HP)
हिमाचलप्रदेश में जो Mbbs डॉक्टर है उनकी सैलरी 40000 तक होती है या इससे थोड़ा जाएदा
Maharastra
महाराष्ट्र के Mbbs डॉक्टर की सैलरी 58000 तक होती है
Uttrakhand
जो स्टूडेंट उत्तराखंड में डॉक्टर है यानि जो Mbbs किये है और उत्तराखंड में डॉक्टर के पद पे काम कर रहे है उनकी सैलरी 70000 तक है
Madhya Pradesh
Medical officer (Doctor) salary – ₹60,000/ months
Andhra Pradesh
MBBS Doctor Salary – ₹56,200 / Months
Telangana
MBBS Doctor Salary – ₹43,000/ Months
West Bengal
MBBS doctor Average salary – ₹42,500/ Months
Karnataka
MBBS doctor Average salary – ₹46,500 / Months
Tamilnadu
• MBBS doctor Average salary – ₹34,000/months
• Apollo Hospitals Resident doctor salary- ₹52,500 /months
Kerala
MBBS doctor Average salary – ₹46,600 /months
Bihar
Medical (Doctor) officer salary – ₹45,800 / months
GOA
MBBS doctor Average salary – ₹58,300 /Months
Assam
MBBS doctor Average salary – ₹46,000 / months
ऊपर हमने आपको MBBS डॉक्टर की सैलरी State लेवल पे बताई हैं और यह कुछ ज्यादा या कम हो सकती है दोस्तों यदि आप भी MBBS डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप उसके सैलरी के बारे में मत सोचिए क्योंकि एक MBBS डॉक्टर की Salary डॉक्टर के अनुभव बढ़ने पर काफी बढ़ा दी जाती है।
Must Read:- 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे
MBBS डॉक्टर कैसे बनें (How to Become a MBBS doctor)?
अब मैं आपको आगे और विस्तार से बताने वाला हूँ कि Mbbs Doctor Kaise Bane और MBBS डॉक्टर बनने के लिए क्या-क्या करना होता है। MBBS डॉक्टर बनने के लिए किसी भी student को सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करनी होती है और कक्षा 10वीं के बाद MBBS डॉक्टर बनने के लिए किसी भी छात्र को अपनी 11वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा की पढ़ाई Science (Biology) से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूरी करनी पड़ती है। MBBS डॉक्टर बनने के लिए छात्र को मुख्यता 4 विषय अनिवार्य माना गया है।
- English
- Physics
- Chemistry
- Biology
यह चारों विषय के साथ छात्रों को कक्षा 12वीं की पढ़ाई को पूरा करना होता है तभी छात्र MBBS डॉक्टर बन सकते हो। जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि MBBS डॉक्टर बनने के लिए छात्र को 12वीं पास करनी होती है और मैं आपको यह भी जानकारी देना चाहता हूँ कि MBBS डॉक्टर बनने के लिए छात्रों को अपनी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स से पास होना पड़ता है तो आप MBBS डॉक्टर बनने के लिए Eligible होते हैं।
NEET Entrance Exam देना होता है
दोस्तों यह आपको भी मालूम होगा कि छात्र को MBBS डॉक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद सबसे पहले NEET (National Eligibility Cum Entrance test) एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ता है। और यह एग्जाम प्रत्येक साल NTA (National testing Agencey) द्वारा आयोजित की जाती है इस एंट्रेंस एग्जाम में प्रत्येक वर्ष 15 लाख से भी अधिक Student NEET की एंट्रेंस एग्जाम को देते हैं
और बहुत ही कम विद्यार्थी इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं और इसका मुख्य कारण है कि इस एंट्रेंस एग्जाम में Cutt off मार्क्स भी होते हैं।साथ ही Negative marking भी होता है। और इस एंट्रेंस एग्जाम में सवाल काफी कठिन आते हैं जिसके लिए विद्यार्थी को अच्छे ढंग से पढ़ाई करने की आवश्यकता होती है।
दोस्तों अब हम आपको NEET एंट्रेंस एग्जाम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताने वाले हैं जो हर विद्यार्थियों को जानना काफी आवश्यक है-
Must Read:- Doctor Banne Ke Liye Kitne Percentage Chahiye
NEET (National Eligibility Cum Entrance test)
यह एक एंट्रेंस एग्जाम एग्जाम जिसे पास करके कोई भी Student अपनी MBBS एवं BDS जैसे UG मेडिकल कोर्सेस में Admission ले सकते हैं। यह Entrance एग्जाम प्रत्येक वर्ष NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जाती है। NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए Student की उम्र (Age) 17 से 25 वर्ष के बीच होना जरूरी होता है तभी वह छात्र NEET एंट्रेंस एग्जाम को दे सकता है।
NEET एंट्रेंस एग्जाम में Total प्रश्न की संख्या 180 होते हैं और यह सभी प्रश्न Objective Type (MCQ) होते हैं जिसमें छात्र को 4 ऑप्शन मिलते हैं और 4 ऑप्शन्स में से एक सही (Correct option) चुनना होता है। NEET एंट्रेंस एग्जाम Offline मोड में होती है NEET एंट्रेंस एग्जाम को देने के लिए छात्रों को 180 minutes यानि 3 Hour का समय मिलता है।
NEET एंट्रेंस एग्जाम में कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं नीचे हमने आपको बताया है।
- Physics
- Chemistry
- Zoology
- Botany
इन चारों Subjects से NEET एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि NEET एंट्रेस एग्जाम में प्रत्येक Subjects से 45 Question प्रश्न पूछे जाते हैं। NEET एंट्रेंस एग्जाम में 1 Question सही करने पर आपको 4 Marks दिए जाते हैं। वहीं इस Exam में Negative marking भी होता है
इस Exam में यदि आप 1 प्रश्न गलत करते हैं तो आपका अलग से 1 मार्क्स कट जाता है। इसीलिए इस Exam के प्रश्न आप सोच समझ कर ही उसका उत्तर दें जो प्रश्न आप नहीं जानते हैं उन्हें आप छोड़ दें अंदाजा Tick करने पर बाद में यदि वहां आप गलत tick किये होंगे तो आपका अलग से 1 मार्क्स कटित होता है।
NEET Entrance एग्जाम 13 अलग अलग भाषाओं में आयोजित की जाती है जैसे कि HIndi , English, Assamese, Bengal, Gujrati, kanada, marathi, Punjabi, Tamil, Teluegu, Odia, Urdu and Punjabi अब आपको NEET (National eligibility cum entrance test) के बारे में लगभग सभी प्रकार की जानकारी मिल ही गयी होगी और अब हम आपको आगे MBBS कोर्स में Admission की फीस के बारे में आपको बताने वाले हैं।
MBBS की फीस कितनी होती है?
दोस्तों यह तो लभगभ हर MBBS कोर्स करने वाले छात्र/छात्राओं के मन मे सवाल होता है कि उन्हें MBBS डॉक्टर बनने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है तो MBBS कोर्स की फीस आपकी College पे निर्भर होता है कि आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि MBBS कोर्स की Fees Government एवं Private College पे निर्भर होती है। और आगे हम आपको दोनों प्रकार की कॉलेजों की फीस के बारे में आपको बताने वाले हैं
Must Read:- Doctor Banne Me Kitna Paisa Lagega
Government College (MBBS Course Fees) –
यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम में काफी अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण होते हैं तभी आप Government कॉलेज से अपनी MBBS की 5.5 साल की कोर्स को पूरा कर सकते हो और यदि हम आपको Government College में MBBS कोर्स की फीस के बारे में बताएं तो Government Medical College की एवरेज फीस 50 हज़ार से लेकर 4 लाख के बीच होती है और यदि आप इस कोर्स को Government कॉलेज से करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको NEET एग्जाम की तैयारी अच्छे से करने की जरूरत होती है।
Private College (MBBS Course Fees) –
अब हम आपको प्राइवेट कॉलेज में MBBS कोर्स की Fees के बारे में बताते हैं यदि आप NEET एंट्रेंस एग्जाम में ज्यादा Rank से नहीं पास हुए हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते हैं तो ऐसे में आपको MBBS की 5.5 साल की कोर्स को किसी Private Medical college से करनी पड़ती है तो अब हम आपको किसी private medical college की Average फीस के बारे में बताते हैं प्राइवेट कॉलेज में MBBS कोर्स की एवरेज फीस 5 लाख से 15 लाख रुपये तक हो सकती है और इससे कुछ और अधिक भी हो सकती है।
Must Read:- MBBS Me Kitne Subject Hote Hai
Conclusion
दोस्तों आज हम सब Mbbs Doctor ki Salary kitni hoti hai इसके बारे में जाना है यानि इस आर्टिकल में हम आपको Mbbs Doctor ki Salary Kitni hai इसके बारे में बताये है क्या आपको Doctor ki Salary कितनी होती है यह अच्छे से समझ में आया यदि आपको Doctor ki Salary से रिलेडेड किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है
हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी क्यूंकि इस आर्टिकल में हम आपको यह पुरे विस्तार से बताया हूँ की Mbbs Doctor ki Salary kitni hoti hai तो में यह आसा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी