Instagram Se Video kaise Download karen | इंस्टाग्राम रील्स कैसे डाउनलोड करें

अभी हम आपको Instagram Se Video kaise Download karen यह बताएँगे क्यूंकि आज के समय में Instagram बहुत जाएदा पॉपुलर हो चुकी है सोसल मिडिया पे दुनिया भर के लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है इंस्टाग्राम पे हर दिन बहुत से फोटो और विडिओ अपलोड किया जाता है और यह सब जो अपलोड होता है वह हममें और आपमें से ही कोई एक होतें है

यानि सारे क्रिएटर ही होते है तो जब हम इंस्टाग्राम पे किसी तरह की कोई फोटो या वीडियो देखते है तो उसे डाउनलोड करने का मन करता है और हमारे मन में यह सवाल चलने लगता है की Instagram Se Video kaise Download karen लेकिन इंस्टाग्राम ऐप में ऐसा कोई फ्यूचर्स नहीं दिया गया है जिससे आप फोटो और वीडियो को डाइरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो

Instagram Se Video kaise Download karen

इसमें डाइरेक्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन इस लिए नहीं दिया गया है क्यूंकि इंस्टाग्राम की Security काफी मजबूत है यानि यह बहुत ही जाएदा Secure है फिर भी हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिसे जाएदा लोग नहीं जानते है यानि एक तरीका बताऊंगा जिससे आप Instagram से डाइरेक्ट Reels डाउनलोड कर सकते है अभी हम आपको कुछ टिप्स देंगे जिससे आप इंस्टाग्राम की फोटो वीडियो या Reels को आसानी से डाउनलोड कर पाओगे तो यह जानने के लिए आपको यह Post पूरा पढ़ना है इसमें हम आपको Instagram Se Video kaise Download karen यह बताने वाले है

यदि आप भी इंस्टाग्राम की फोटो और वीडियो या Reels को अपने फ़ोन के Gallery में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको हमारे दुवारा बताई गयी Tips को अच्छे से पढ़ना होगा तभी आपको यह समझ में आएगा की instagram se video kaise download karen gallery mein तो आइये जानते है (How to Download Instagram Videos)

Instagram se video Kaise download Karen

अभी हम जो टिप्स आपको देंगे उसकी मदत से आसानी से Instagram se video download कर सकते हो जैसा की हम आपको ऊपर बताये है की Instagram App में फोटो वीडियो या रील्स डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है इसी लिए आपको किसी 3rd पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा या आप किसी 3rd पार्टी Website का इस्तेमाल भी कर सकते है यह दोनों तरिके से Instagram se video आसानी से डाउनलोड कर सकते हो

Must Read:- Instagram me video kaise banaye 

Website Se Instagram video kaise download karen

यदि आप अपने फ़ोन में Apps नहीं रखना चाहते है तो आप वेबसाइट के माध्यम से भी इंस्टाग्राम विडिओ डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन में Google Chrome ओपन करना है और वंहा पे आपको insta video saver लिखना है उसके बाद आपके सामने बहुत से वेबसाइट के लिस्ट आ जायेंगे

उनमे से एक Storysaver.net करके एक वेबसाइट होगी उसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको उस Id का Username डालना है जिस Id की Story आप अपने फ़ोन में Save करना चाहते है ID डालते ही आपको एक Captcha को टिक करना होगा उसके बाद आपके सामने उस ID में जितने भी स्टोरी होंगी सभी Show होने लगेगी और वंहा से आप Story डाउनलोड कर सकते हो

इसके इलावा यदि आप Photo या Videio डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Google Chrome ओपन करना है और उसमें www.save-insta.com सर्च करना है और इसे ओपन करना है आप जैसे ही इस Website को ओपन करते है वंहा पे आपको एक Link Box दिख जायेगा जिसमें आपको उस वीडियो के लिंक को Paste करना है

जिस विडिओ को आप डाउनलोड करना चाहते है इसमें आप केवल लिंक से ही फोटो या विडिओ को डाउनलोड कर सकते है यानि जब आप इस वेबसाइट को ओपन करते है उसके बाद आपको वापिस इंस्टाग्राम में जाना है और वंहा जो फोटो या विडिओ आपको पसंद आती है उसकी Link को आपको Copy करना है

और उस Link को आपको www.save-insta.com पे Paste करना है जब आप Link Paste कर देते हो तो आपके सामने वह विडिओ या फोटो आ जाता है और उसी के निचे एक Download करने का ऑप्शन दिखा जाता है जिसपे किलिक करने के बाद वह विडिओ आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी

Apps se Instagram video kaise download karen

दोस्तों यदि आप अपने फ़ोन में Instagram se video Save Karne Ke Liye कोई App रखना चाहते है तो हम आपको एक App के बारे में भी बता देतें है जिससे आप Instagram की विडिओ, फोटो या रील्स डाइरेक्ट अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकोगे आपको Play store पे जाना है और सर्च करना है FastSave for Insta और इस App को आपको इंस्टॉल करना है यह ऐप Apple Store पे भी मिल जाएगा यह ऐप भी एक Secure ऐप में से एक है

जब यह डाउनलोड हो जाये तो इसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आपके सामने Open Instagram का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करना है यह आपको डाइरेक्ट Instagram पे Redirect कर देगा और वंहा से आपको उस विडिओ का फोटो का Link Copy करना है जिसे आपको डाउनलोड करना है

जब आप कोई सा लिंक Copy कर लेते है तो उसके बाद वह फोटो या विडिओ डाइरेक्ट आपके फ़ोन में Download हो जाता है और हम आपको यह भी बतादूँ की यदि यदि आपको कोई फोटो पसंद आ जाती है और उसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास समय नहीं होता तो आप उस फोटो को सिर्फ एक किलिक में कैसे Save कर सकते है

Must Read:- google me apna photo kaise dale 

Instagram Se Photo Save Kaise Karte Hai

यदि आप Instagram का इस्तेमाल कर रहे होतें है और आपको कोई Video या photo पसंद आ जाती है लेकिन उसी समय आपको तुरंत कोई काम आ जाता है तो उस फोटो को आप एक किलिक में Instagram में Save करके रख सकते है जब आपको Time मिले तो आप उसे डाउनलोड कर लें

इसके लिए आपको आपके Instagram App ओपन करना है और आपके सामने बहुत से Post यानि फोटो, विडिओ दिख रहें होंगे उस फोटो के Right Side के निचे एक Save का आइकन दिख रहा होगा उसपे किलिक कर देना है जैसे निचे Photo में दिखाया गया है और जब आपको Time मिले तो इसे आप अपने Profile में जा कर देख सकते है

How to Download Instagram Videos

जैसे आप अपने Profile पे किलिक करते है वैसे ही आपके सामने ऊपर में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा उसपे किलिक करें जैसे 3 डॉट पे किलिक करते है आपको निचे में Saved का ऑप्शन मिल जायेगा उसपे किल्क करके उस फोटो को आप डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर वाल मेथड का इस्तेमाल करना है

Must Read:- Facebook ka Password kaise Pata kare

Instagram Se Dairect Video Kaise Download Kare

यदि आप इंस्टाग्राम में वीडियो रील्स देखतें है तो आपके मन में यह सवाल जरूर चलता होगा की Instagram से वीडियो डाइरेक्ट कैसे डाउनलोड करें तो हम आपको बतादें की एक रास्ता है जिससे आप डाइरेक्ट वीडियो रील्स डाउनलोड कर सकोगे यदि आप इस मेथड का इस्तेमाल करते हो तो आपको किसी 3rd पार्टी ऐप की जरुरत नहीं पड़ेगी

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram को ओपन करना है उसके बाद आपको Reels पे जाना है वंहा से आप Video देख पाते हो और वंही से शेएर भी कर पाते हो तो आपको शेएर के ऑप्शन पे किल्क करना है उसके बाद ऊपर में आपको Add Reel To your Story का ऑप्शन दिखेगा उसपे किल्क करना है उसके बाद आप Video Editing के पेज में चले जाओगे और वंहा से आपको उस Reel को Save कर लेना है ये डाइरेक्ट आपके फ़ोन में Download हो जायेगा

Must Read:- What Is Two-Step Verification In Hindi (टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है )

Conclusion

दोस्तों ऊपर हमने आपको Instagram Se Video kaise Download karen यह बताया है और यह हम आपको कई तरिके से बताया हूँ यानि 2 से 3 मेथड से हम यह बताये है की Instagram Se Video kaise Download karen Gallery mein तो यदि आपको अभी भी इंस्टाग्राम से रिलेटेड किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कम्मेंट में पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here