12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे | 12th Bio ke Baad kya kare

दोस्तों अभी हम आपको यह बताएँगे की 12th bio ke baad kya kare या Bio se kaun kaun si naukari mil sakti hai यानी अभी हम आपको 12th bio ke baad kya kare इससे रिलेटेड जानकारी देने वाले है यदि आप भी 12वीं में साइंस स्ट्रीम की पढाई बायोलॉजी सब्जेक्ट से करते है तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए

अभी हम आपको 12th bio ke baad kya kare इसे जुडी जानकारी देंगे जैसे bsc bio ke baad kya kare या 12 ke baad kya kare biology wale इन सब की जानकारी देने वाले है आजकल बहुत से स्टूडेंट अपनी कैरियर में बायोलॉजी से अपनी साइंस स्ट्रीम की पढ़ाई पूरा करते हैं और वैसे छात्र को यह पता नहीं होता है कि वह Biology सब्जेक्ट के बाद आगे अपनी कैरियर में कौन कौन से कोर्स करे जिससे उन छात्रों को अच्छी जॉब ऑप्शन मिल सके।

12th Bio ke Baad kya kare

आज हम जानने वाले हैं कि Biology सब्जेक्ट से आप पढ़ाई करके अपनी कैरियर में कौन-कौन सी कोर्स करके एक अच्छे जॉब पा सकते हैं यदि आप भी अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई Science स्ट्रीम से Biology सब्जेक्ट लेकर पास हुए हैं तो ऐसे में आप हमारे इस Article को पूरा जरूर पढियेगा क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में Biology के बाद क्या करे यानी Career ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताई गई है।

12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे (12th Bio ke Baad kya kare)

पूरी दुनिया में आज के समय मे सभी स्टूडेंट अपनी भविष्य के बारे में जरूर कुछ न कुछ सोचते हैं कोई डॉक्टर बनने की चाह रखता है तो कोई इंजीनियर बनने की चाह रखता है और बहुत से छात्र Scientist बनने की सोचते हैं और अलग अलग स्टूडेंट अपनी कैरियर में अलग अलग पोस्ट पे जाना पसंद करते हैं और उन्हीं कुछ पोस्ट में से बायोलॉजी स्टूडेंट के आगे की कैरियर के बारे में हम आपको बताने वाले है।

Must Read:-  बायोलॉजी क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी

Biology Student Career Option –

आज के टाइम में Biology स्टूडेंट के पास काफी सारे Courses करने के options रहते हैं और उन कोर्स को करके वह छात्र अपनी भविष्य में काफी अच्छी job पा सकते हैं और आगे में आपको कुछ कोर्स के बारे में बताया हूँ जिसे आप 12वीं Bio के बाद कर सकते हो-

BSC Biology

बहुत से छात्र/छात्रा अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करके BSC (Bio) से करते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आपकी बैचलर डिग्री पूरी हो जाती है और आप इस कोर्स को करने के बाद आगे जॉब कर सकते हो कुछ जॉब प्रोफाइल के बारे में भी आगे हम आपको बताने वाले हैं-

Job profile after BSC (Biology)
  • Quality Control Executive
  • Lab technician
  • Clinical process Associate
  • Medical officer
  • Biology researcher
  • Farming Consultant

दोस्तों आप ऊपर बताये जॉब प्रोफाइल में भी Bsc के बाद आवेदन कर सकते हो। अब हम आपको आग Hieghr स्टडीज के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप चाहें तो BSC के बाद कर सकते हो।

BSc (Career option)

  • MSC in biology
  • MSC in Applied biology
  • MSC in Botany
  • MSC in Zoology
  • etc.

MBBS (Bachelor of medicine and bachelor of surgery)

दोस्तों बहुत से छात्र/छात्रा अपनी 12वीं कक्षा में Biology विषय चुनने के बाद आगे अपनी कैरियर में डॉक्टर बनने की सोचते हैं और जो छात्र अपनी कैरियर में Doctor बनना चाहते हैं तो वैसे छात्र को MBBS कोर्स को करना पड़ता है और इस कोर्स की अवधि 5.5 साल होती है इस कोर्स को करने के बाद आपको 1 Year की इंटर्नशिप करवाई जाती है और इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छे Doctor बन सकते हैं।

MBBS की कोर्स को करने के लिए छात्र को NEET Entrance exam देने होते हैं जो छात्र/छात्रा NEET एंट्रेस एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास होते हैं तो वैसे छात्र को MBBS कोर्स करने के लिए Government Collège दिया जाता है और इस कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से करना आसान होता है। क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज की फीस प्राइवेट कॉलेज की फीस से काफी कम होती है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि NEET एंट्रेस एग्जाम देने के लिए आपकी कक्षा 12वीं में 50% से 60% मार्क्स होने चाहिए। और यदि आप 5.5 साल की MBBS कोर्स को सफलतापूर्वक कर लेते हैं तो आप अपने Name के आगे Dr. लगा सकते हो।

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए

B.pharma

B.pharma कोर्स वही छात्र कर सकते हैं जो छात्र अपनी 12वीं कक्षा में Biology सब्जेक्ट लेकर पास हुए हैं और यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। B.pharma कोर्स करने में किसी भी छात्र को 4 Year का समय लगता है।

12th Biology के छात्र इस कोर्स को आराम से कर सकते हैं इस कोर्स को करने के दौरान छात्र को Medicines (औसधि) बनाने की जानकारी दी जाती है। B.pharma कोर्स करने में एडमिशन के लिए छात्र को 12वीं कक्षा में 55% 60% मार्क्स होने चाहिए।

After B.pharma course job profile –

  • Health inspector
  • Drug therapist
  • Drug inspector
  • Drug coordinator
  • Chemical drug Technician

इसके अलावा भी आप काफी सारे गवर्नमेंट जॉब कर लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे- SSC, IAS, IPS, PSC इत्यादि काफी सारे Government जॉब्स के लिए आप B.pharma के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

BSC Nursing

यदि आप आगे अपनी कैरियर में नर्सिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको BSC Nursing की 3 Year की कोर्स को करनी पड़ती है। इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (PCB) विषयों के साथ पास होना चाहिये।

BSC नर्सिंग की कोर्स में Admission के लिए छात्रों को कुछ Entrance exam देने हो सकते हैं और यह एंट्रेंस एग्जाम स्टेट लेवल पे आधारित होते हैं। Bsc नर्सिंग कोर्स के लिए दिए एंट्रेंस एग्जाम में आये Rank के हिसाब से आपको College में Admission मिलता है यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में अधिक अंक लाये होंगे तो आपको कोई अच्छा Government कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

वहीं यदि आप अपने एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो आपको BSC नर्सिंग कोर्स को करने के लिए कोई प्राइवेट कॉलेज दी जाती है जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में काफी अधिक फीस देनी पड़ सकती है ऐसे में दोस्तों किसी भी छात्र को BSC नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिए।

Must Read:- नर्स (Nurse) कैसे बने | नर्स कोर्स की पूरी जानकरी

After BSC nursing job profile –

  • Nurse Manager
  • Home care nurse
  • Nurse
  • Junior Psychiatric nurse
  • Nursing educator
  • Nursing Assistant
  • Nursing tutor
  • Ward nurse & Infection control nurse
  • Nurse & patient Educator

इत्यादि जॉब की तैयारी आप BSC नर्सिंग कोर्स को करने के बाद कर सकते हो।

BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)

यह एक MBBS कोर्स की ही तरह Medical कोर्स है और इस BHMS कोर्स को करने में छात्रों को 5.5 साल का समय लगता है जो छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो वे छात्र अपने Name के आगे Doctor (Dr) सब्द का प्रयोग कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्र को कक्षा 12वीं साइंस (PCB) विषय से पास होना चाहिए। साथ ही जो छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं उस छात्र को 12वी कक्षा में 55% 60% मार्क्स होने चाहिए।

इस कोर्स में छात्रों को मेडिकल लाइन से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है BHMS कोर्स करने के बाद छात्र के सामने काफी Job profile के ऑप्शन मौजूद होते हैं। जो नीचे बताये गए हैं।

BHMS course (Job profiles) –

  • Consultant
  • Lecture
  • Public Health Specialist
  • Medical Assistant
  • Doctor
  • Scientist
  • SPA Director
  • Pharmacist

इत्यादि पोस्ट पे आप BHMS कोर्स करने के बाद जा सकते है। एवं ऊपर बताए पोस्ट पे नॉकरी कर सकते हैं।

Must Read:- BSc Nursing ki Fees Kitni hai

BDS (Bachelor of Dental Surgery) –

यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो Science (Biology) लेकर अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करते हैं इस कोर्स को करने के बाद छात्र दाँत के Doctor बनते हैं इस कोर्स को करने में 5.5 Year का समय लगता है।

यह कोर्स MBBS की ही तरह एक डॉक्टरी कोर्स है इस कोर्स को पूरा करने के बाद भी आप अपने Name के आगे Doctor (Dr.) सब्द लगा सकते हो। BDS कोर्स में Admission के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। NEET एंट्रेंस एग्जाम को देकर इसमें पास होकर भी आप इस BDS Course के लिए Admission ले सकते हैं।

NEET एंट्रेंस एग्जाम के अलावा भी छात्र अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम के दुवारा BDS कोर्स में एडमिशन ले सकते हो। BDS कोर्स कम्पलीट करने के बाद छात्र को बहुत से कैरियर Option मिल जाते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं-

BDS course after job profile –

  • Research Institutes
  • Dental Surgeon
  • Dentist
  • Dental Assistant
  • Professior
  • SSC
  • UPSC

इत्यादि जॉब प्रोफाइल में आप BDS कोर्स करके नॉकरी कर सकते हैं।

LLB (Bachelor of legislative law)

यदि कोई छात्र जज एवं वकील बनना चाहता है तो वैसे छात्र कक्षा 12वीं के बाद 5 Year की LLB कोर्स को कर सकते हैं। आप इस कोर्स को तभी करें जब आपका इंट्रेस्ट वकील, जज आदि बनने में है। LLB कोर्स को बहुत से Student अपनी ग्रेजुएशन पूरी करके करना चाहते हैं लेकिन ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट को इस कोर्स को करने में 3 Year का समय लगता है इससे अच्छा है कि 12वीं कक्षा के बाद ही इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र इस कोर्स को करें।

LLB कोर्स में Admission के लिए Entrance Exam पास करना बहुत जरूरी होता है। इस कोर्स को BCI (Bar Counsil of India ) के द्वारा प्रत्येक वर्ष कंडक्ट करवाई जाती है। LLB के कुछ Entrance exam के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं-

  • CLAT
  • MHT CET
  • SET SLAT
  • TS LAWSUIT
  • DU LLB Entrance exam

इत्यादि एंट्रेंस एग्जाम को देकर आप LLB की 5 Year की कोर्स 12वी के बाद कर सकते हो।

LLB after Job profile –

  • Advocate
  • Law lecture
  • Law officer
  • Junior Lawer
  • Paralegal
  • Law Associate

इत्यादि Job LLB कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। इन सब Job के लिए अलग अलग Recuirement हो सकती है।

Must Read:- BSC Nursing Ke Baad Kya Kare 

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल में हम आपको 12th Bio ke Baad kya kare यह बताये है यानी यह बताने की कोसिस किये है की Bio se kaun kaun si naukari mil sakti hai और इसी आर्टिकल में हम आपको bsc bio ke baad kya kare यह भी बताया है यानी इस आर्टिकल में हम आपको जॉब और कोर्स दोनों के बारे में बताये है

यदि आप 12th में Bio लिए है और आगे चल कर एक डॉक्टर बनने की चाह रखते है तो इस आर्टिकल में डॉक्टर बनने के तरिके बताया गया है यदि आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें होंगे तो आपको यह पता चल गया होगा की डॉक्टर कैसे बनते है इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here