BSc ke Baad Mbbs kaise kare | बीएससी के बाद एमबीबीएस कैसे करे

दोस्तों अभी हम यह जानेगे की BSc ke baad Mbbs kaise kare यानि बहुत स्टूडेंट है जो BSc करने के बाद MBBS की कोर्स करने की चाह रखते है लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती है की BSc ke baad Mbbs kar sakte hai या नहीं इसी लिए इस आर्टिकल को धायण से पढ़ें इसमें हम यह समझाएं है की BSc ke baad Mbbs kaise kare

BSc ke Baad Mbbs kaise kare

आज के समय मे हर कोई पढ़ लिख कर Job करना चाहता है आज की इस समय में हर student अपनी पढ़ाई पूरी करके एक बेहतर जॉब करके अपना भविष्य उज्ज्वल करने की सोचता है और आज के समय में विज्ञान विषय से पढ़ाई करने वाले छात्र/छत्राओं के पास Doctor बनने की काफी अवसर होते हैं परंतु Students को विज्ञान के साथ ही साथ Biology विषय का भी चयन करना जरूरी होता है तभी वह अपनी पढ़ाई करके Doctor बन सकते हैं।

BSc Nursing ke baad MBBS Kaise Kare

दोस्तों आप तो जानते ही होंगे कि आज की इस दुनिया में लगभग बहुत से छात्र/छात्रा Doctor बनने की सोचते हैं और यह बात आप भी जानते हैं कि Doctor बनने के लिए किसी भी छात्र के पास MBBS की डिग्री होनी बहुत जरूरी है यदि छात्र के पास MBBS की डिग्री है तभी वह एक सफल डॉक्टर बन सकता है।

और बात करें BSc ke Baad Mbbs Kaise Kare तो आपको बतादूँ की बीएससी के बाद भी आप एमबीबीएस कर सकते है इसमें वही प्रोसेस होती है जो 12th के बाद होती है तो यदि आपके मन में यह सवाल चल रहा है की BSc ke baad Mbbs kar sakte hai या नहीं तो आप यह जान लें की BSc ke Baad Mbbs बहुत ही आसानी से कर सकते है

Must Read:- 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे 

BSc Nursing

सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि यह 3 Year की अंडर ग्रेजुएट Nursing Course है Bsc Nursing कोर्स को करके छात्र Nursing के क्षेत्र में अपना भविष्य में कैरियर बना सकते हैं।

BSc Nursing:- Bachelor of science in nursing के नाम से भी जाना जाता है यह कोर्स भारत में बहुत प्रचिलित कोर्स में से एक है। परंतु यदि कोई छात्र यह उम्मीद करता है कि Bsc nursing कोर्स को करके वह एक बड़ा Doctor बने तो उसे Doctor बनने के लिए BSc Nursing कॉर्से करने का कोई भी फायदा नहीं होगा।

क्योंकि दोस्तों जैसा कि कोई अन्य स्टूडेंट को Doctor बनने के लिए साढ़े 5 साल यानि (5.5) की Mbbs कोर्स को करना पड़ता है सैम वैसे ही Bsc Nursing की Corse किये हुए स्टूडेंट को भी MBBS Course को करना होता है।

MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)

डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्रों को MBBS कोर्स को करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह Medical क्षेत्र में छात्रों को ग्रेजुएट करता है दोस्तों इस कोर्स को करने में किसी भी छात्र को 5.5 Year का समय लगता है जिसमे 4.5 Year पढ़ाई करनी होती है तो वहीं 1 Year इंटर्नशिप करवाई जाती है।

इस कॉर्से मे Admission के लिए NEET एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है यदि कोई Student Neet की एंट्रेंस एग्जाम को पास नहीं कर पाता है तो वह छात्र MBBS कोर्स को करने के लिए एडमिशन नहीं ले सकते उन्हें फिर से अगले साल NEET की तैयारी मेहनत लगाकर करनी पड़ती है और यदि वह अगले वर्ष NEET परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ तो फिर आगे वह MBBS की कोर्स को कर सकता है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवाना चाहते है तो बिना एंट्रेस एग्जाम दिए भी एडमिशन ले सकते हो

BSc Nursing Career option –

यदि कोई Student BSc nursing की बैचलर डिग्री कोर्स कर चुका है तो वैसे छात्रों के पास काफी सारे डॉक्टर फील्ड में न जाकर Nursing के क्षेत्र में जाने के कई सारे Options मौजूद होते हैं जिनमें वह Apply करके उस फील्ड में जा सकते हैं जैसे कि Nursing आदि और भी बहुत से कैरियर ऑप्शन के बारे में हमने आगे बताया है जिसमें छात्र BSc Nursing के बाद जा सकते हैं।

कई सारे Student सोचते हैं कि BSc Nursing के क्षेत्र में Job profile बहुत कम है उसमें Student Job नहीं कर सकते हैं। तो दोस्तों BSc Nursing करने वाले छात्रों के पास भी काफी सारी Jobs profile हैं जिनमें आप Work करके काफी Income कर सकते हैं तो आगे हम आपको BSc Nursing की Job profile के बारे में आगे बताने वाले हैं।

Must Read:- ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें | EMI Kaise Check Kare

Job Profile of BSc Nursing –
  • Staff Nurse
  • Industrial Nurse
  • Assistant Nursing Superintendent
  • Nursing Superintendent
  • Nursing Supervisor and Ward sister
  • Nursing service Administrator

इन सब जॉब के अलावा भी Students कोई क्लीनिकल, फार्मा कम्पनीज, Hospital आदि में Job कर सकते हैं और काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और यदि कोई Student BSc nursing कोर्स को करने के बाद Mbbs Doctor बनना चाहता है तो उसे अन्य Students के ही तरह NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्वालीफाई करना पड़ता है

और उसके बाद अन्य Students की ही तरह उन्हें भी साढ़े 5 Year की MBBS की कोर्स को करना पड़ेगा तभी वह Student अपनी कैरियर में Doctor बन सकता है और उस Student को BSc Nursing करने का कोई फायदा नहीं होगा सिर्फ उनके पास BSc Nursing कोर्स की डिग्री होगी।

BSc Nursing Ke Baad Doctor Kaise Bane

यदि कोई Student BSc Nursing की 3 Year की कोर्स को कर लेता है तो वैसे छात्रों को Nursing के फील्ड में कैरियर बनाना होता है यदि कोई छात्र/छात्रा BSc Nursing की बैचलर डिग्री कोर्स को कर चुका है और ऐसे में यदि वह Student डॉक्टर बनना चाहता है तो भी वह छात्र Doctor बन सकता है।

लेकिन वैसे Students को डॉक्टर बनने के लिए MBBS की कोर्स को करना पड़ता है और mbbs कोर्स को करने के लिए नीचे बताई Eligibility छात्र के पास होना चाहिए तभी वह MBBS कोर्स को कर सकता है।

Must Read:- सिटी स्कैन (CT Scan) कैसे करते हैं 

MBBS Course Eligibility

NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा। यदि छात्र BSc नर्सिंग कॉर्से किया हुआ है तो उसे और कोई शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन Doctor बनने के लिए छात्र को NEET एंट्रेंस एग्जाम को देना पड़ता है और NEET में पास होने के बाद NEET एंट्रेंस एग्जाम में आये रैंक के हिसाब से वह Student भारत के किसी भी Governmental College में वह अपनी MBBS की पढ़ाई को पूरा कर सकता है।

यानि आपको एक अच्छी कॉलेज प्रोवाइड करवाई जाती है जिसमें आप MBBS Course करते हो और वह कॉलेज सरकारी होती है क्यूंकि प्राइवेट कॉलेज में आप डाइरेक्ट एडमिशन ले सकते है बिना NEET एग्जाम पास किये आगे हम आपको कुछ India के Top Colleges के नाम बताने वाले हैं जिससे छात्र चाहें तो MBBS कोर्स उसी में से कोई एक कॉलेज से कर सकते हैं। और आपको यह बतादूँ की यदि आप BSc के बाद Mbbs कोर्स करना चाहते है तो सकते है

अब हम आपको आगे India के top colleges के बारे में बताने वाला हुँ जिससे छात्र MBBS कोर्स को कर सकते हो। परंतु उन Colleges में Name Admission के लिए छात्रों को NEET एंट्रेंस एग्जाम में काफी अच्छे Rank लाने पड़ते हैं। तभी वहाँ पे उन्हें Admission मिल सकता है।

India Top Colleges For MBBS Course

  • Maulana Azad Medical College, New Delhi : (Total seats – 250)
  • King George’s Medical University, Lucknow : (Total seats – 250)
  • Institutes of medical science, Varanasi : (Total seats – 84)
  • Christian Medical College, Vellore : (Total seats – 100)
  • Armed Forces Medical College, Pune : (Total seats – 130)
  • Lady Harding Medical College, New Delhi : (Total seats – 200)
  • University of medical sciences, New Delhi : (Total seats – 150)

ऊपर हमने आपको India के कुछ Top Medical कॉलेजेस के नाम एवं टोटल Seats के बारे मे आपको बताये है जिससे आप MBBS कोर्स को कर सकते हैं।

Must Read:- Gmail Account Remove Kaise Kare | जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल के माधियम से हम आपको BSc ke baad Mbbs kaise kare यह बताये है इस Post में आपने अभी यह भी जाना है की BSc ke baad Mbbs kar sakte hai या नहीं और हम आपको यह भी बताये है की BSc Kya Hai और Mbbs Kya Hai इसके इलावा और भी बहुत सी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दिए है

इसी लिए हम यह आशा करते है की BSc ke baad Mbbs kaise kare यह Post आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट में हम आपको बहुत सी ऐसी जानकारी देने की कोसिस किये है जो आपके लिए फायदे मंद साबित हुआ होगा आप चाहें तो यह आर्टिकल को आपने साथिओं के साथ शेएर कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here