ईएमआई (EMI) कैसे चेक करें | EMI Kaise Check Kare

दोस्तों अभी हम EMI Kaise Check Kare इसके बारे में जानने वाले यानि बहुत से लोग कोई सामान खरीदते है तो वह EMI पे खरीद ते है तो उन्हें यह जाना बहुत जरुरी होता है की EMI Kya Hai (What is EMI) और Gadi Ki Kist Kaise Dekhe क्यूंकि अभी के समय में जाएदा तर मोटर गाड़ी ही ईएमआई पे ली जाती है

तो जो लोग गाड़ी क़िस्त पे लेने की सोच रहे है उन्हें तो जानना जरुरी है ही साथ में सभी लोगों को यह यह जानना चाहिए की Mobile Ka EMI Kaise Nikale, EMI Kaise Nikale या Gadi Ka EMI Kaise Nikale यानि की उन्हें EMI Kya Hota Hai यह जानना चाहिए क्यूंकि आज के समय में EMI पे ही हम छोटे से बड़े सामन को खरीदतें है

EMI Kaise Check Kare

यह आर्टिकल में आपको EMI Kya Hai यह तो बताएँगे ही साथ में यह भी बताएँगे की EMI Kaise Nikale यानि Kist Kaise Check Kare और यह बहुतों को नहीं पता होता है की Gadi Ki Kist Kaise Dekhe इसी लिए हम आपको इस आर्टिकल के माधियम से बहुत ही विस्तार से बताएँगे की Emi Kya hai

Emi Kya hai (What is EMI)

EMI का मतलब क़िस्त होता है यानि जब हमें Bike या किसी तरह का कोई सामान लेना होता है और हमारे पास उस सामान को लेने के लिए पुरे पैसे नहीं होतें है तो उस समय हम उस सामान को EMI पर लेते है जिससे हम उस सामान के पैसे धीरे धीरे चूका सकें जैसे आप एक बाइक लेना चाहते है और उस बाइक का Price 1,00,000 है और इतने पैसे आपके पास नहीं है तो आप उस समय उस Bike को ईएमआई पे खरीद सकते हो

EMI पे होता ये है की जब आप उस Bike को खरीदोगे तो उस समय आपको 30% Down Payment करनी होती है यानि कुछ पैसे देने होते है उसके बाद आप उस Bike को खरीद सकते हो लेकिन बाकी के जितने पैसे बचतें है ओ सभी पैसे को धीरे धीरे चुकाना होता है जैसे आप 1 लाख का गाड़ी लिए उसमें से आप 30 हजार दिए तो उसमें 70 हजार बच गये जो आपको चुकानी होती EMI के रूप में

और EMI के रूप में आप उस पैसे को इस तरह से चूका सकते हो जैसे हर महीने आपको 3900 तक देने होंगे 23 महीना तक यानि यह आप्पे डिपेंड करता है की आप अपनी किस्तें कितने साल के लिए करवाते है अधिकतर लोग 23 महीना का क़िस्त बंधवाते है तो यह होता है ईएमआई यानि एक प्रकार से Loan भी कह सकते है इसे हम थोड़ा और विस्तार से जानते है की EMI Kaise Nikale

Must Read:- Bank Se Education loan kaise le 

ईएमआई कैसे निकाले (EMI Kaise Nikale)

जैसे की हम आपको बताये है की EMI एक Loan होता है जिसे हमें हर महीने चुकानी होती है जैसे में हम आपको समझाते है Loan बैंक से ली जाती है यह सभी को पता है लेकिन यह सभी को पता नहीं होता है की उस Loan को कैसे चुकाया जाता है तो हम आपको जो बता रहें है उसे धायण से पढ़ें मान लेते है की हम एक Loan लिए और वह लोन का Amount 4,00,000 है तो उस लोन को चुकाने का समय उस समय तय किया जाता है जब आप लोन ले रहे होतें है

अधिकतर लोन की अवधि 24 महीने की होती है आप चाहें तो लोन की अवधि को कम या जाएदा कर सकतें है जैसे 12 महीने 24 महीने या 36 महीने का करवा सकते है इससे और भी जाएदा जा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करती है तो यदि आप 4,00,000 का लोन लेते है और उसे 24 महीने में चुकाना चाहते है तो यह Bank के Interest के ऊपर निर्भर करती है की आपको 1 महीना में कितना पैसा चुकाना होगा

यदि Bank आपसे 10.5% Interest लेता है तो हर महीने आपको 18,550 रूपए देने होतें है जो पुरे 24 महीना में 4,45,210 रुपये होता है इसमें 45,210 रूपए बैंक आपसे Interest लेता है यानि यदि आप 4,00,000 से जाएदा या कम का लोन लेते है तो यह कम या जाएदा होता है यदि आप 6,00,000 का लोन लेना चाहते है और 6,00,000 का EMI जानना चाहते है तो निचे आपको हर तरह के Amount की EMI निकलना सिखाया गया है

Bike Ki Kist Onlline Kaise Check Kare

बाइक की किस्ती को ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको Google में जाना है और सर्च बॉक्स में EMI Calculator लिखना है उसके बाद आपको EMI Calculator के बहुत से Website के लिस्ट आ जायेंगे उनमे से किसी भी वेबसाइट को आपको ओपन करना है और वंहा पे आपको अपना Loan Amount डालना है और जिस भी बैंक से आप लोन लेना चाहते है उस बैंक में लोन के लिए कितना % Interest लिया जाता है वह पता कर लें जैसे 10% या 11% हो सकता है उसके बाद आपको सारी डिटेल दिख जाएगी

Must Read:- Facebook ka Password kaise Pata kare

EMI Pe Bike Kaise Le

अभी के जो लोग हैं उन्हें यह पता है की EMI में सभी कुछ खरीद सकते है लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जो यह सही से नहीं जानते है की ईएमआई पे सभी कुछ उपलब्ध करवाया जाता है अधिकतर लोग यही जानते है की EMI पे केवल Bike ही लिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं हैं आप चाहो तो EMI पे Phone, Car या Truck ले सकते है इसके इलावा और भी बहुत कुछ है जो EMI पे बेचा जाता है

क्यूंकि EMI का मतलब हम आपको ऊपर समझा चुके है की EMI का मतलब Loan होता है और लोन किसी भी रूप से लिया जा सकता है लोन हमें बैंक के दुवारा दी जाती है यह आपको पता है तो जब आप बाइक खरीदते हो तो आपका जितना भी Loan Amount बनता है वह सभी शोरूम वाले को दिया जाता है जिसके बाद आपको हर महीने Bank को किस्ती देनी होती है यह हम आपको ऊपर विस्तार से समझा चुके है

Bike EMI पे लेने के लिए आपको अपने नजदीकी शोरूम जाना है और वंहा आपको जो बाइक लेनी है उसकी Price Final करना है यानि Price वगेरा आपको वंहा के डीलर समझा देंगे और EMI पे बाइक खरीदने के लिए आपको सुरवात में कुछ Down Payment करनी होती है उसके बाद जितना भी पैसे बचता है वह Bank देती है यानि Loan के रूप में जैसे एक उद्धरण के माधियम से समझिये

आपको 1 लाख की बाइक खरीदनी है तो 1 लाख की बाइक खरीदने के लिए आपको कमसे कम 27 हजार Down Payment करना होगा उसके बाद जो बचा जैसे 73 हजार वह बैंक आपको लोन देती है और वह लोन डाइरेक्ट शोरूम में जाती है उसके बाद Showroom से आपको कोई मतलब नहीं होता है आपको सिर्फ उस बैंक से मतलब होता है जिस Bank से आप finance करवाया है

और आप यदि सही समय में सारे EMI भर देतें है तो आपका एक अच्छा Credit बन जाता है जिससे आने वाले दिनों में आप और भी बड़ी चीज आसानी से खरीद सकोगे और यदि किसी कारण EMI समय पे नहीं चूका पाते है तो बैंक Bike खींच सकती है और आपका Credit भी ख़राब कर सकती है यानि यह काम बैंक का होता है

Must Read:- 12th के बाद बैंक (Bank) में जॉब कैसे करें?

EMI Pe Ghar Kaise Le

ईएमआई पे होम लोन लिया जाता है यानि घर बनवाने के लिए बैंक लोन प्रोवाइड करवाती है जिसे हम EMI की तरह हर महीने में भर सकते है लेकिन Home Loan आसानी से नहीं मिलता है इसके लिए जरुरी Documents होना होता है और इसके इलावा और भी कई सारे प्रोसेस होतें है जिसके बाद Home Loan मिलता है

यदि आप Home Loan लेना चाहते है तो उसके लिए आपको PAN Card, Income Certificate, Income Proof और Voter ID or Aadhar Card जैसे डॉक्यूमेंट्स लगते है और इसके इलावा जिस बैंक से आप Loan लेना चाहते है उस Bank की 6 महीने की History भी देखी जाती है इसके साथ एक गवाह (Witness) भी मांगी जाती है

इतना सब कुछ होने के बाद जिस जमीन पे आप घर बनवाओगे उस जमीन का Paper लिया जाता है और उसे अपने पास Security के तोर पे रखा जाता है और उस जमीन के बारे में थोड़ी गहराई से जाना जाता है जैसे जमीन आपका ही है या किसी और की तो ये सब करने के बाद यदि सारे Documents और सभी कुछ सही होता है तो आपका लोन पास हो जाता है और 25 से 30 दिन लगते है Bank Account में पैसे आने में तो अब यह जान लें की Loan का भुगतान आप किस किस तरिके से कर सकते है

Loan Return kaise kiya jata hai

बैंक के तरफ से जो लोन आपको मिलती है उसे दो तरिके से चुकाया जाता है जैसे एक आप Online Payment कर सकते है और दूसरा Offline payment आपको करना होता है तो हम आपको बतादें की Online payment आपके Debit Card/Credit Card से लिया जाता है या फिर लोन देतें समय बैंक आपसे चेक पे साइन करवाती है तो वह चेक से भी ऑनलाइन पेमेंट हो जाती है ये सब Loan लेते वक्त ही फिक्स किया जाता है की आपको कोनसे मेथड से पेमेंट करनी है

यदि आप Offline Payment करना चाहते है तो आपको बतादूँ की ऑफलाइन में भी दो तरिके से पैसे का भुगतान किया जाता है एक आपको हर महीने Bank जा कर पैसे जमा करवाने होतें है और दूसरा यह हो सकता है की बैंक का कोई वेक्ति आपके घर आ करके पैसे ले जाता है

Must Read:- कॉमर्स (Commerce) से क्या बन सकते हैं? Commerce Details in hindi

Conclusion

दोस्तों अभी हम आपको EMI Kaise Check Kare यह बताये है और EMI Kya Hai (What Is EMI) यह भी बताये इसके इलावा और भी अपने इस आर्टिकल में बहुत कुछ जाना है EMI से रिलेटेड तो अब प हमें कम्मनेट में यह बताये की EMI Kaise Nikale यह आर्टिकल आपको कैसे लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here