सिटी स्कैन (CT Scan) कैसे करते हैं | CT Scan Kaise Karte Hain

दोस्तों अभी हम आपको CT Scan Kaise Karte Hain यह बताने वाले है यानि अभी हम आपको CT Scan kya hai (What is CT Scan In Hindi) और CT Scanner full form के बारे में बताने वाले है अभी आप CT Scan के बारे में बहुत ही विस्तार से जान जाओगे की CT Scan Kya hai

हम आपको यह बतादें की CT Scan बहुत तरह की होती है जिनके बारे में हम अभी विस्तार से जानेगे अभी हम CT Scan Full Form In Hindi के बारे में भी जानेंगे और CT Scan के दुवारा इंसान के शरीर के किसी खास अंग का 3D फोटो ली जाती है जिसमें यह पता चलता है की उस इंसान के अंदर कौन इन्फेक्शन है

 CT Scan Kaise Karte Hain

और Ct Scan पूरी तरह से Computerized Tomography है जिससे Dimensional x-ray किया जाता है अभी के समय में जो कोरोना चल रही है इसमें इस मशीन का बहुत जाएदा इस्तेमाल किया गया है इन्फेक्शन को जानने के लिए और CT Scan बहुत ही जाएदा पावर फुल Scanner माना जाता है क्यूंकि इसे बिना Doctor की सलाह लिए करवाते है तो यह कोई गहरा प्रभाव डाल सकता है आपके शरीर के ऊपर इसी लिए इसका उपयोग आप तभी करें जब बहुत जाएदा जरुरी हो

और CT Scan की तरह एक MRI Scan भी होता है यह दोनों अलग अलग होतें है तो अभी हम आपको MRI Kaise Hota Hai यह भी बताने वाले है यानि इन दोनों Scanner के बारे में आपको समझायेंगे इसी लिए आप इस आर्टिकल को Last तक जरूर पढ़ें

CT Scan Kaise Karte hain (CT Scan Kya Hota Hai)

सिटी स्कैन हम उसे कहते है जिसकी मदत से हम अपने शरीर में होने वाली शारीरिक बीमारियों का पता लगाते है और यह Computer और x-ray से मिलकर होता है यानी हमारे शरीर में जो शारीरिक बीमारियों होती है उनका पता हम सिटी स्कैन के दुवारा लगताते है और CT Scan Computer और X-ray से मिलकर काम करती है

अभी तो हम CT scan का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर लेते है लेकिन पहले के जो लोग थें उस समय CT Scan का अविष्कार नहीं किया गया था सिटी स्कैन का अविष्कार (Invention) ब्रिटिश सर गॉडफ्रे हंसफील्ड और डॉ एलन कोर्मेक ने की थी तब से ही CT scan का इस्तेमाल किया जाने लगा

और सिटी स्कैन का इस्तेमाल लोग तब करते है जब उन्हें अपनी पुराणी बीमारी या ना दिखने वाली बीमारी के बारे में जानना होता है जैसे CT Scan से सिर, दिल, कंधो और पेट को स्कैन किया जाता है उनमें से कोई ऐसी बीमारी होती है जिसे हम नहीं देख सकते है या कोई ऐसी बीमारी होती है जो बहुत पुराणी होती है

तो सिटी स्कैन के दुवारा हम यह पता लगा सकते है की बीमारी कितनी पुराणी है और कितनी बड़ी या कोनसी बीमारी है यह हमें हमारी शरीर को स्कैन करने पे ही पता चलती है और सिटी स्कैन के दुवारा मनुष्य के शरीर के मुख्य अंगों को स्कैन किया जाता है

Must Read:- नीट (NEET) में पास होने के लिए कितना नंबर चाहिए 

CT Scanner Full Form In Hindi

CT Scan Full-Form ”Computed Tomography Scan” होता है और इसे Hindi में भी कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन कहा जाता है और इस Test को मनुष्य के शरीर के मुख्य अंगों पे किया जाता है जब मनुष्य CT Scan करवा रहे होतें है तो उन्हें किसी तरह की कोई दर्द मेहसूस नहीं होती है

CT Scan Kaise Hota Hai

CT Scan मशीन के दुवारा होता है यह आपको पहले से मालूम है अब आप यह जाने की CT Scan Kaise Hota hai तो आपको बतादूँ की जब सिटी स्कैन के लिए मरीज को मशीन में प्रवेस करवाया जाता है तब उन्हें खाली पेट रहने के लिए बोला जाता है और यदि वह मरीज अपने शरीर में धातु या चांदी की कोई वस्तु पेहेन कर रहता है तो उन्हें वह वस्तु उतारने के लिए बोला जाता है यानी उस मरीज के शरीर में एक भी लोहे की वस्तु नहीं होनी चाहिए

और जब वह मरीज पूरी तरह से त्यार होता है सिटी स्कैन में प्रवेस होने के लिए तो उन्हें सिटी स्कैन के मशीन के टेबल पर लेटाया जाता है और उनसे कहा जाता है की आपको बिलकुल एक अवस्था में रहना है यानी हिलना बिलकुल नहीं है यदि Scan के समय मरीज थोड़ा हिल जाता है तो जो 3D Photo बनती है वह फट जाती है जिससे बीमारी का पता नहीं चल पता है इसी लिए यह कहा जाता है की मशीन के अंदर एक अवस्था में रहना है

जब सिटी स्कैन होता है तो मशीन के अंदर जो मरीज होता है उसे स्कैन किया जाता है यानी मशीन में एक एक्स-रे बीम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे वह मरीज के शरीर के आस-पास चक्कर लगाता है जिससे मनुष्य के शरीर की (Tranche) श्रृंखला बनाई जाती है और वह कम्प्यूटर को यह जानकरी देती है की मनुष्य के अंदर किस तरह की “रोग” है

और उसके बाद कम्प्यूटर के दुवारा सिटी स्कैन मशीन से मिली फोटो को यह 3D फोटो में कन्वर्ट करता है जिसके बाद ही उस फोटो को Doctor समझ पाते है यानी सिटी स्कैन मशीन और कम्प्यूटर मिलकरके बीमारी का पता लगताते है की वह किस तरह की बीमारी है अब शायद आप यह समझ गए होंगे की CT Scan Kaise Hota Hai अब हम आपको यह बताएँगे की CT Scan Kyu Kiya Jata Hai

CT Scan Kyu Hota Hai

सिटी स्कैन तब करवाई जाती है जब मनुष्य के शरीर में किसी तरह की बीमारी या चोट लग जाती है मान लेते है किसी मनुष्य को सीर में चोट लगती है और यदि सीर से खून नहीं आती है तो आपने बहुतों के मुंह से सुना होगा की सीर में खून जम गया है तो ऐसी स्थिति में सिटी स्कैन करवाने की जरुरत होती है जिससे यह पता चल सके की सीर में और भी किसी तरह की कोई बीमारी तो नहीं हो गई है

या सिटी स्कैन के दुवारा और भी कई प्रकार के टेस्ट की जाती है जैसे कैंसर रोग हृदय रोग, रक्त वाहिकाओं, आंतरिक चोंटे या हड्डी फ्रैक्चर इस तरह की जाँच सिटी स्कैन के दुवारा किया जाता है और भी कुछ जाँच है जो सिटी स्कैन मशीन के दुवारा किया जाता है अब हम MRI Kya hai यह जान लेते है

Must Read:- 12th ke Baad kya kare Science Student 

MRI Kya Hai

एमआरआई मशीन के दुवारा शरीर के अंदर वाले हिस्से को Scan किया जाता है जैसे MRI Full From MAGNETIC RESONANCE IMAGING होता है तो इस मशीन की मदत से मनुष्य के शरीर की अंदर वाले पार्ट की तस्वीर ली जाती है और अंदर वाले पार्ट के बारे में निचे हम बताये है फ़िलहाल ये जान लें की जो तस्वीर ली जाती है उसे MRI Scanner के दुवारा ली जाती है जिससे यह पता चल जाता है की मनुष्य के अंदर वाले हिस्से में किसी तरह की कोई बीमारी है या नहीं और MRI Scanner जो तस्वीर लेती है उसे Doctor से दिखवाना होता है उसके बाद डॉक्टर ही आपको एक अच्छी सलह देती है

MRI Scan Kyu Kiya Jata Hai

जैसा की अभी हम आपको ऊपर यह बताये की Mri Scan के दुवारा मनुष्य के शरीर के अंदर वाले हिस्से की जाँच की जाती है यानी ह्रदय (heart), मस्तिष्क (brain), लिवर (liver), गर्भाशय (uterus), किडनी (kidney) ये सभी की जाँच की जाती है तो MRI Scan के दुवारा इसकी तस्वीर ली जाती है यह मशीन भी Body को Scan करती है

और इस मशीन से जो Report बनती है वह एक ठोस रिपोेर्ट होता है यानी MRI Scan के दुवारा जो बीमारी आपके शरीर में बताई जाती है वह लगभग सही होती है इसी लिए अपने देखा होगा की इस तरह की बीमारी किसी को होती है तो उसकी दवाई लम्बे समय तक चलती है यानी उस बीमारी का इलाज जो होता है उसे डॉक्टर अपने अनुसार करता है

Must Read:- एमबीबीएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है 

MRI Scan Kaise Hota Hai

जब मरीज को MRI से Scan किया जाता है तो सबसे पहले उन्हें एक Galen Line Contrast Dye को हाथ के नस में लगाते है जिससे डॉक्टर शरीर में होने वाली संरचना को आसानी से देख सके जब मरीज के हाथ में Galen Line Contrast Dye लगा दिया जाता है तो मरीज को टेबल पे लेटा दिया जाता है

और मरीज के पैरों में एक बेल्ट बंध दिया जाता है जिससे मरीज जाएदा उधम ना मचाये क्यूंकि इस मशीन में कुछ चुंबकिये पदार्थ होतें है जिससे मरीज को थोड़ी दिक्कत होती है और जिस टेबल पे मरीज को लेटाया जाता है उसमें सभी कुछ सेट होता है जैसे पैरों में जो बेल्ट लगती है वह भी मशीन से अटैच होती है जिससे मरीज जाएदा हिल नहीं पता है

और मरीज के पैरों को इसलिए भी बांधा जाता है ताकी जब मरीज को मशीन के दुवारा Scan किया जाता है तो Scan सही से हो पाए यानी जो छवि होती है वह पूरी तरह से साफ आये और जो चित्र बनती है वह कम्प्यूटर में दिखाई देने लगती है

और जब मरीज मशीन के अंदर जातें हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई आवाज सुनाई दे सकती है इसी लिए उस समय एयरप्लग या रुई का इस्तेमाल किया जाता ही

Must Read:- 12वीं के बाद बायोलॉजी वाले स्टूडेंट क्या करे 

CT Scan और MRI में क्या अंतर है

  • CT Scan और MRI Scan दोनों में कुछ अंतर है यानी CT Scan से हमारे शरीर में किसी तरह की कोई आवाज या कोई दर्द नहीं होता है जबकी MRI Scan से Scan करने में कुछ आवाज आती है और थोड़ी हलचल भी होती है
  • CT Scan में X-Ray का उपयोग किया जाता है जबकी MRI में किसी तरह की कोई X-Ray का इस्तेमाल नहीं किया जाता है
  • CT Scan हमारे मस्तिष्क, हड्डीओं और प्रजनन को स्कैन करता है जबकी MRI हमारे शरीर के अंदर के अंगों को Scan करता है

Conclusion

दोस्तों ऊपर हम आपको CT Scan Kaise Karte Hain यह बताएं है यानी इस आर्टिकल में आपने जाना की CT Scan kya hai (What is CT Scan In Hindi) और CT Scan से जुडी कई साडी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में दिये इसी लिए हम यह उम्मीद करते है की CT Scan Kaise Karte Hain यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here