जज (Judge) की सैलरी कितनी होती है | Judge ki Salary kitni hoti hai

अभी हम जानेंगे judge ki Salary kitni hoti hai यानि आज हम आप सभी को जज की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं और आज हम आपको हर अलग अलग जज की salary के बारे में भी आगे विस्तार से बताने वाले हैं।के बारे में बताएँगे जैसे civil judge ki salary kitni hoti hai, supreme court ke judge ki salary kitni hoti hai

या High Court ke Judge ki Salary kitni hoti hai और district judge ki salary kitni hoti hai तो यदि आपको भी इस तरह की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा जिससे कि आपको जज की सैलरी के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो सके।

Judge ki Salary Kitni Hoti Hai

पूरे भारत देश मे जितने भी कोर्ट हैं उन सभी Court में एक Main जज होता है तो कई सारे ऐसे स्टूडेंट है जो अपनी पढाई को अच्छे ढंग से करके आने वाले दिन में एक जज बनने की चाह रखते है और वैसे छात्र/छात्राओं के मन में यह सवाल होता है कि जज की Salary (तनख्वाह) कितनी होती है और इसी के बारे में हम आपको विस्तार से आगे बताने वाले हैं।

जज की सैलरी कितनी होती है (Judge ki Salary Kitni Hoti Hai)

आपको हम सबसे पहले बताना चाहते हैं कि Judge कई तरह के होते हैं कोई High Court के जज होते हैं तो वहीं कोई जज District Court के होते हैं तो वहीं कोई जज Supreme Court के होते हैं तो हम आपको आगे Judge कितने तरह के होते हैं और उनकी सैलरी कितनी होती है यह बताने वाले हैं।

  • District Court Judge
  • High Court Judge
  • Supreme Court Judge

District Court Judge:- सबसे पहले हम District Court के जज के बारे में जान लेते हैं भारत मे टोटल जितने भी जिले हैं उन सभी में एक कोर्ट होता है और हर Court में एक जज की जरुरत होती हैं जिससे जनता के समस्याओं का समाधान हो सके तो यदि कोई समस्या का समाधान District court से नहीं हो पाता है तो वैसे में कोई भी केस राज्य स्तर पे यानी हाई कोर्ट में उसका समाधान होता है। और High Court हर राज्य में एक होता है।

अब दोस्तों आप सभों को District judge की salary के बारे में बताते हैं किसी भी District Judge को 1 महीने की सैलरी ₹80,000 से ₹1,00000 तक होती है और यह अलग अलग States (राज्य) के अनुसार कुछ रुपये कम या ज्यादा हो सकती है। तो यदि कोई स्टूडेंट जज बनने की चाह रखता है और वह जज बनने के लिए अपनी आवश्यक पढ़ाई पूरी कर लेता है तो उन्हें सबसे पहले District Judge बनना होता है और सबसे पहले उस जज को District court में ही वकालत करनी पड़ती है।

Must Read:- वकील (Lawyer) कैसे बने पूरी जानकारी

High Court Judge:- अब हम आपको हाई कोर्ट के जज के बारे में बताते हैं दोस्तों हाई कोर्ट भारत के हर अलग अलग राज्य में होता है और यह कोर्ट एक राज्य में एक ही होता है और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जो Case डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज से नहीं सॉल्व होता है तो उस Case को आगे High Court में solve किया जाता है।

और यदि हम आपको High Court के judge की Salary के बारे में बताएं तो High Court के जज की सैलरी 1 महीने की 2 लाख से 2.5 लाख रुपये तक होती है और सैलरी मिलने के साथ साथ उन्हें काफी सारी सुविधाएं भी सरकार के द्वारा दी जाती है जैसे -कहीं आने जाने के लिए Car, आदि सभी सुविद्याएँ सरकार की तरफ से High court के जज को मिलती है।

हाई कोर्ट का जज की पद काफी पावरफुल होता है इसीलिए बहुत से समय मे हाई कोर्ट के जज अपने साथ सिक्योरिटी गार्ड्स भी रखते हैं जो कि उन्हें भारत सरकार सुविधा के तौर पे देती है सिक्योरिटी गार्ड्स हाई कोर्ट के जज की बहुत सुरक्षा करते हैं।

Supreme Court Judge:- Supreme Court जो कि भारत की राज्यधानी दिल्ली शहर में स्थित है और यह भारत के सबसे बड़ा कोर्ट में से एक है यदि High Court में कोई Case solve नहीं हो पाता है तो उस Case को Supreme Court में चला जाता है और जो फैसला सुप्रीम कोर्ट का होता है वही अंत मे सभी को मानना पड़ता है और दोस्तों supreme कोर्ट का जज बनने के लिए काफी पढ़ाई करनी होती है एवं सुप्रीम कोर्ट का जज बनने के लिए आपको हाई कोर्ट का भी जज होना जरूरी होता है।

यदि बात को जाए सुप्रीम कोर्ट के जज की Salary की तो सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी 2.5 लाख से 2.8 लाख रुपये /महीने होती है और उसके साथ- साथ और भी काफी सारी अन्य प्रकार की सुविद्याएँ सुप्रीम कोर्ट के जज को सरकार के द्वारा मिलती है। जैसे कि घर, गाड़ी, सिक्योरिटी इत्यादि जितनी भी फेसिलिटी होती है वह सभी फेसिलिटी सुप्रीम कोर्ट के जज को दी जाती हैं।

Supreme Court में बहुत से बड़े-बड़े Case सॉल्व किये जाते हैं और सुप्रीम कोर्ट का जज जो फैसला करते हैं वो हर एक को मानना होता है और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज काफी अनुभवी होते हैं तभी तो उनको इतनी सैलरी (₹2,80000) मिलती है।

Must Read:- LLB Ke Baad Kya Kare 

जज कैसे बनते हैं? (Judge Kaise Bane)

दोस्तों अभी भी बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल होगा कि आखिर Judge बनते कैसे हैं? और जज बनने के लिए पढ़ाई कितनी करनी पड़ती है? तो आगे इसी आर्टिकल में हम आपको जज कैसे बनें। यह सॉर्ट कार्ट यानी आसान शब्दों में बताने वाले हैं और यदि आप इसे ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको और अच्छे से जानकारी समझ में आती जाएगी।

जज बनने के लिए किसी भी छात्र/छात्रा को पढ़ाई करनी पड़ती है और एक विशेष डिग्री को हासिल करनी होती है। इसका मतलब किसी भी छात्र को Law की डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है यदि कोई छात्र/ छात्रा Law की पढ़ाई किये बिना जज बनना चाहता है तो ऐसा संभव नहीं हो सकता है।

क्योंकि दोस्तों law की पढ़ाई करने के बाद छात्रों को भारत के संविधान की लगभग सभी धारा आदि महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो जाती है और एक जज या वकील बनने के लिए किसी भी Student को Law की डिग्री हासिल होनी जरूरी होती है।

Law की डिग्री के लिए छात्र चाहें तो कक्षा 12वीं के बाद 5 Year की LLB (Bachelor of legislative law) कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स को करने में छात्र को किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी होता है। यदि कोई छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुका है तो फिर भी LLB की कोर्स को कर सकता है परंतु ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद जो छात्र LLB कोर्स करते हैं तो उन्हें उस कोर्स को पूरा करने में 3 ईयर का समय लगता है।

यदि कोई छात्र LLB course को कर लेते हैं तो आपको आगे कुछ टाइप के एग्जाम भी देने हो सकते हैं और उस Exam में यदि छात्र पास होते हैं तो उसके बाद छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उस इंटरव्यू में पास होने के बाद छात्रों को सेलेक्ट किया जाता है सेलेक्ट किये गए छात्रों को 1 या 2 साल की ट्रेनिंग लेनी होती है उसके बाद ही छात्र judge बन सकते हैं।

कोई भी Student यदि Law की पढ़ाई पूरी करता है तो उनके पास भारत की संविधान के बारे में काफी सारी नॉलेज होती है जिसके बाद वह वकील अथवा जज बन सकते हैं। परंतु दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि LLB कोर्स करना कोई आसान काम नहीं इस कोर्स को करने के लिए किसी भी छात्र के पास पढ़ने का जज़्बा एवं जुनून होना चाहिए तभी वह आगे जज बन सकता है। जज बनने के लिए उन्हे इंटरव्यू भी देना हो सकता है।

आगे हम आपको India के कुछ Top University के बारे में बताते हैं जिससे आप LLB कोर्स को कर सकते हैं और यदि कोई छात्र Top यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करता है तो वैसे छात्र को जज आदि बनने के लिए काफी Advantages मिलती है।

Must Read:- LLB Me Kitne Subject Hote Hai

Top LLB College and University in India

  • Jaipur National University (JNU) Jaipur Rajasthan
  • symbiosis law school (SLS) Noida Uttar Pradesh
  • National law school of India (Bangalore)
  • West bangal National University of juridical Science
  • Rajiv gandhi National University of Law patiyala
  • National University law of Hyderabad
  • Teerthankar Mahaveer university
    Moradabad, Uttarpradesh
  • kalinga institute of industrial Technology Oddisha

ऊपर मैंने आपको LLB कोर्स करने के लिए India के कुछ Top University के बारे में आपको बताया है और यदि आप ऊपर बताए India के कुछ Top यूनिवर्सिटीज से LLB कोर्स को पूरा करते हैं तो आपको जज बनने के लिए थोड़ी आसानी जरूर होती है। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं

कि यदि कोई भी छात्र किसी भी College अथवा यूनिवर्सिटी में LLB (Bachelor of legislative law) कोर्स के लिए Admission लेते हैं तो वैसे छात्रों को Admission से पहले ही उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी के फीस स्ट्रक्चर (Fees) के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है। और कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स के लिए Admission लेने से पहले ही पता कर लें कि उस कॉलेज में क्या-क्या सुविद्याएँ हैं यह जानना छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होता है।

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको Judge ki Salary kitni hoti hai यह बताये है और इसके इलावा Judge से जुडी कई सारी जानकारी देने की कोसिस किये है जैसे civil judge ki salary kitni hoti hai, supreme court ke judge ki salary kitni hoti hai और भी प्रकार के जज होतें है उनके बारे में भी हम आपको बताये है

इसी लिए हम यह आसा करते है की Judge ki Salary kitni hoti hai यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी और यदि आप हमारे दुवारा और भी लिखी गई आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो आप हमारे website पे सर्च कर सकते है इस website पे Education से रिलेटेड बहुत सी आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here