सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी है | Civil Engineer ki Salary kitni hai

आज के समय मे काफी सारे Students Engineering के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इंजीनियरिंग में एक ब्रांच Civil Engineer का भी होता है तो बहुत से स्टूडेंट Civil Engineer बनने की चाह रखते है इसी लिए वह यह जानने में बहुत जाएदा इंट्रेस्ट रखते है की Civil Engineer ki salary kitni hai तो यदि आप भी यह जानना चाहते है की Civil Engineer ka salary kitna hai तो इस आर्टिकल को निचे तक पढ़ें

और वैसे छात्रों को कक्षा 10वीं के बाद ही Science (PCM) विषय से पढ़ाई करनी होती है। जो छात्र कक्षा 12वीं Science (PCM ) विषय से पूरा करता है वही छात्र अपनी कैरियर में Engineering के फील्ड में जा सकता है। यदि आपका भी सपना है सिविल इंजीनियर बनने की तो आपको भी अपनी 11वीं कक्षा में Science (PCM) से पढ़ाई करनी होती है। और आपको सिविल इंजीनियर बनने के लिए अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है।

Civil Engineer ki Salary kitni hai

आज के समय मे Engineering कई ब्रांच से किये जाते हैं जैसे- Civil engineer, Electrical engineer, Mechanical engineer and Agriculture Engineer इत्यादि ब्रांच हैं और इसमें हर तरह के फील्ड में अलग-अलग Work करना होता है। और Engineer के हर अलग- अलग पोस्ट की नॉकरी पर अलग-अलग सैलरी दी जाती है आज हम आपको Civil Engineer की Salary के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

सिविल इंजीनियर क्या है? (Civil Engineer kya kaam karte hain?)

दोस्तों यह एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग की पोस्ट है Civil Engineer आप दो तरीकों से बन सकते हैं-

  • Diploma in Civil Engineering
  • B.Tech in Civil Engineering

आज के समय में ऊपर बताये दोनों तरीकों से आप इस Civil engineering की पोस्ट के लिए पढाई कर सकते हैं। एक Civil Engineer का काम होता है बड़े-बड़े Buildings, बड़े Dam, बड़े मॉल, हवाई अड्डे आदि का नक्शा बनाना होता है यानी कि ऊपर बताये हुए सभी कामों में से उन सभी का नक्शा तैयार करना ही एक Civil Engineer का काम होता है। और यह इंजीनियर पोस्ट काफी प्रचलित कोर्स में से एक है।

Must Read:- Civil Engineering Me Kitne Subject Hote hai 

सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है (Civil Engineer ki Salary kitni hai)

Civil Engineering की सैलरी की बात करें तो इस कोर्स को करने के आपको 2 ऑप्शन मिलते है तो दोनों तरिके से करने की सैलरी अलग अलग होती है निचे हम विस्तार से जाने है

  • Diploma in Civil Engineering Salary
  • B.Tech in Civil Engineering Salary

सिविल इंजीनियर की कोर्स आप दो तरीकों से कर सकते हैं और यह दोनों तरीकों में अलग अलग सैलरी दी जाती है तो हम एक एक करके दोनों Engineer की सैलरी के बारे में बताने वाले हैं।

Diploma in Civil Engineering (Salary) –

डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को करने में छात्र को 1 से 2 सालों तक का समय लग सकता है। और Diploma in civil Engineering की सैलरी 2 तरीकों की जॉब पे निर्भर होती है

  • Government sector job
  • Private sector Job

यदि आप डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को करते हैं और यदि आप Government सेक्टर में जॉब करते हैं तो ऐसे में आपकी एवरेज सैलरी ₹35,000 से ₹45,000 रुपये तक पर Months हो सकती है और इसकी सैलरी आप कौन से Compony में वर्क कर रहे हैं उसपे भी निर्भर करता है। जैसे-जैसे आपका Experience बढ़ता है तो वैसे-वैसे आपकी सैलरी और भी बढ़ सकती है।

अब हम आपको बताते हैं कि यदि आप डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को करते हैं और ऐसे में यदि आपकी जॉब Private सेक्टर में लग जाती है तो आपकी सुरूवाती एवरेज सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 तक हो सकती है। और जैसे-जैसे आपका उस फील्ड में Experience बढ़ता है तो वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि आप किस तरह की Compony में जॉब करते हैं तो इसकी सैलरी Compony पे भी निर्भर करती है।

B.Tech in Civil Engineering (Salary)

अब हम जानने वाले हैं कि यदि आप Civil Engineering की कोर्स में अपनी स्नातक की डिग्री को करना चाहते हैं तो आपकी Monthly Income (Salary) क्या हो सकती है? यदि आप भी अपनी Bachelor डिग्री Civil Engineering की कोर्स को पूरा करके करना चाहते हैं तो आप बहुत अच्छे स्तर पे जॉब पा सकते हैं और इसकी सैलरी आपके जॉब केटेगरी के ऊपर निर्भर करती है यानि आप किस क्षेत्र में जॉब करते हैं उस पे निर्भर होती है।

  • Private sector job
  • Government sector job

यदि आप B.tech in civil Engineering की कोर्स को करते हैं और ऐसे में यदि आप कोई प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो ऐसे में आपकी सुरूवाती एवरेज सैलरी ₹20,000 से ₹30,000 तक हो सकती है और जैसे जैसे आपका Experience बढ़ता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है। और इसकी सैलरी आप किस Compony में जॉब करते हैं उसपे भी काफी निर्भर करती है।

यदि आप B.tech in Civil Engineering की अंडर ग्रेजुएट कोर्स को करते हैं और ऐसे में यदि आपकी जॉब Government सेक्टर में होती है तो आपकी starting salary ₹50,000 से ₹60,000 तक पर Months हो सकती है। और यह आपकी कॉन्फिडेंस स्किल्स पर भी निर्भर करती है यदि आप अच्छे Experience के साथ काम करते हैं तो आगे आपकी सैलरी भी काफी अच्छी खासी बढ़ सकती है।

अब आपको यह समझ मे आ गया होगा कि एक सिविल Engineer की Monthly Income यानी सैलरी क्या होती है और अब हम आगे जानने वाले हैं कि आप Civil Engineer कैसे बन सकते हो।

Must Read:- Civil Engineering karne ke fayde

सिविल इंजीनियर कैसे बने (Civil Engineer kaise Bane?)

अब हम आपको बताने वाले हैं कि Civil Engineer kaise Bane यानी कि एक Civil Engineer बनने के लिए क्या Qualification (योग्यता) होनी चाहिए? चलिये आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

दोस्तो Engineer दो प्रकार के होते हैं-

  • Junior Civil Engineer
  • Senior Civil Engineer
Junior Civil Engineer-

यदि आप सिविल इंजीनियर के क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर के तौर पे Work करना चाहते हैं तो वैसे Civil Engineer को कम Qualification की जरूरत होती है

यदि आप जूनियर सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको Diploma की कोर्स को करना पड़ता है और उस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता की बात की जाए तो आपको सबसे पहले 10वीं या 12वीं कक्षा Science स्ट्रीम से पास करनी होती है और आपको कक्षा 12th में कम से कम 60% मार्क्स लाने होते हैं तभी आप इसके अगले Admission प्रोसेस के लिए एलिजिबल हो पाते हैं।

Admission process:- हम आपको बता देना चाहते हैं कि Diploma in Civil Engineering की कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी College में सबसे पहले Entrance exam देने होते हैं। और यदि आप उस Entrance एग्जाम में सफल होते हैं तो आपको Entrance exam में आये रैंक के हिसाब से किसी कॉलेज में Admission मिल सकता है और फिर आप उस कॉलेज से डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं। और फिर आप कोई अच्छा गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट सेक्टर में जॉब पा सकते हैं।

Must Read:- Mechanical Engineering karne ke fayde

Senior civil Engineer-

यदि आप Engineering के क्षेत्र में सीनियर इंजीनियर के तौर पे काम करना चाहते हैं तो आपको जूनियर Civil engineer से कुछ ज्यादा Qualification की जरूरत पड़ती है।

यदि आप एक सीनियर इंजीनियर के तौर पे काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले B.Tech in Civil Engineering की 4 ईयर की अंडर ग्रेजुएट कोर्स को करना पड़ता है और इस कोर्स को करने के लिए यदि योग्यता की बात की जाए तो आगे हम आपको बताने वाले हैं।

Qualification (योग्यता) –

सबसे पहले छात्र को कक्षा 12वीं Science स्ट्रीम से पूरी करनी पड़ती है साथ ही आपको Physics, Chemistry एवं Mathematics विषय होना अनिवार्य है। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कक्षा 12वीं में आपके 60% मार्क्स होना चाहिए तभी आप B.Tech in Civil Engineering की कोर्स को कर सकते हैं।

आपको JEE Entrance एग्जाम को clear करना होता है यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में सफल होते हैं तो आप किसी भी कॉलेज से B.tech in Civil Engineering की कोर्स को कर सकते हैं। यदि अप्प JEE एंट्रेस एग्जाम नहीं देना चाहते है तो आपको कोई प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन करवाना होगा

Admission process:- यदि ऊपर बताये सभी योग्यता आपके पास हैं तो आप B.tech in Civil Engineering की अंडर Graduate कोर्स को कर सकते हो। और इस कोर्स को करने के लिए आपको Admission एंट्रेंस एग्जाम में आये Rank के हिसाब से करना होता है। ऐसे में यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी होती है तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

Must Read:- सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ?

Conclusion

दोस्तों आज हमने आपको Civil Engineer ki salary kitni hai इसके बारे में बताया साथ ही हमने आपको Civil Engineer Kya Hai एवं Civil Engineer Kaise Bane यह सब के बारे में आज हमने आपको पूरी विस्तार से बताया है

और हम उम्मीद करते हैं की Civil Engineer ki salary kitni hai यह आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी पसंद आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने Friends के साथ शेयर भी कर सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here