Civil Engineering karne ke fayde | सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे

दोस्तों आज हम आपको Civil Engineering karne ke fayde और Civil Engineering से जुडी जानकारी देने वाले है इस आर्टिकल में आपको Civil Engineering ke fayde के बारे में बताया जायेगा इसमें आपको Benifit Of Civil Engineering के इलावा और भी बहुत सारी जानकारी दी जाएगी जैसे Civil Engineer Kaise Bane और civil engineer ki salary kitni hai और भी बहुत सारी जानकारी दी जाएगी

हर वेक्ति का एक सपना होता है की वह पढाई करके एक बड़ा आदमी बने इसी लिए वह अलग अलग फिल्ड की पढाई करता है लेकिन बहुत से लोग होतें है जो अपना कॅरियर Engineering के फिल्ड में बनान चाहते है लेकिन उन्हें पढाई सही दिशा में करनी होती है जिसके बाद वह अपना कॅरियर बेहतर तरिके से बना पाते है अभी के समय में बहुत से ऐसे कोर्स हैं जिनके दुवारा आप एक अच्छी कॅरियर बना सकते है

लेकिन अभी हम आपको Civil Engineering karne ke fayde के बारे में बताने वाले है क्यूंकि यह एक Engineer कोर्स है और यह तो आपको पता ही होगा की इंजीनियर के फिल्ड में कितना अच्छा कॅरियर बनता है इसी लिए यदि आप Civil Engineering ke fayde और Civil Engineer Kaise Bane इससे जुडी जानकारी जानने में इंट्रेस्ट रखते है तो इस आर्टिकल पुरे ध्यान से पढ़ें

civil engineering karne ke fayde

लेकिन यदि आप ऐसा सोच रहे है की Civil Engineering बनते ही आपको अच्छी खासी सैलरी मिलने लगेगी तो सायद ऐसा नहीं होगा क्यूंकि सबसे जाएदा इम्पोर्टेन्ट होता है एक्सपीरिएंस जो आपको Civil Engineer बनने के बाद Civil Engineer के काम करते वक्त मिलती है लेकिन Civil Engineer बनने के बाद ही आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है ये सभी के बारे में निचे विस्तार से बताया गया है

सिविल इंजीनियर बनने के फायदे (Benifit Of Civil Engineering)

यदि आप Civil Engineer बनने की सोच रहे है तो आपको बतादूँ की सिविल इंजीनियर बनने के बाद आपको बहुत सारा फायदा देखने को मिलता है जिनके बारे में हम निचे विस्तार से जाने है

सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यदि आप खुद का मालिक बनना चाहते है यानि किसी के अंदर काम नहीं करना चाहते है तो यह सुविधा आपको Civil Engineering में देखने को मिलता है यानि यदि आप Civil Engineer बन जाते है तो आपको डिजाइन करना आ जायेगा जिसे आप मार्किट में लोगों को बेच सकते है या फिर लोगों के मन के अनुसार आप घरों की डिजाइन कर सकते है इसमें आप खुद का बॉस होतें है

यदि आप किसी कम्पनी में जॉब करने की सोचते है तो उसमें आपको सैलरी भी ठीक ठाक मिल जाती है सुरवात में आपको 20 से 30 हजार मिलती है जैसे जैसे आप उस कम्पनी में पुराने और अच्छा एक्सपीरिएंस लेने लगते है तो आपकी सैलरी भी बढ़ा दी जाती है

और यदि आप अच्छी एक्सपीरिएंस लेना चाहते है तो आपको किसी कम्पनी में 2 साल तक काम करना होगा जिसके बाद आपको बहुत जाएदा एक्सपीरिएंस हो जायेगा डिजाइनिंग के फिल्ड में और यदि आपको बहुत जाएदा एक्सपीरिएंस हो जाता है तो आप खुद प्रोजेक्ट बना कर बेच सकते है ये भी आपका खुद का बिजनस हो जायेगा

सिविल इंजीनियर जो होतें है उनका काम होता है प्रोजेक्ट पे काम करना यदि आपको इस फिल्ड में अधिक नॉलेज हो जाती है तो आप भी किसी प्रोजेक्ट का कॉन्टेक्ट ले सकते है और प्रोजेक्ट के बदले अच्छी खासी पैसे भी दिए जाते है यदि ये सब आप कर पाओगे तो आपको जॉब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Most Read:- सीईओ (CEO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

यदि आप सिविल इंजीनियर बन कर बिजनस मेन बनना चाहते है तो बन सकते है इसके लिए ये भी जरुरी नहीं है की आपको पहले किसी कम्पनी में जॉब करनी होगी यदि आप पूरी मेहनत के साथ इस फिल्ड में काम करते है तो आप 4 से 5 साल के अंदर एक बिजनस मेन बन सकते है यानि आप खुद से कॉन्टेक्ट ले कर लोगों के लिए प्रोजेक्ट बना सकते है इसके इलावा कोई कोई लोग अपना एक एजेंसी भी खोलते है तो आप भी अपना खुद का एक एजेंसी खोल सकते है

जैसा की यह आपको पता है की घर तो हमेसा से बनते आ रहा है और हमेश बनता रहेगा क्यूंकि यह जरूरत की चीज होती है वैसे ही घरों को डिजाइन करने वाले वेक्ति की भी जरूत बहुत जाएदा होती है और इसी वजह से सिविल इंजीनियर की मांग हमेश से रहती है और हमेंशा रहेगी क्यूंकि यदि किसी को बिल्डिंग बनवानी है तो उसे सिविल इंजीनियर की जरूरत पड़ती है बड़े बड़े बिल्डिंग और घरों की डिजाइन निकालने के लिए

जब आप एक सिविल इंजीनियर बन जाते है तो आप कॉन्टेक्ट वगेरा ले सकते है किसी बिल्डिंग वगेरा की जिसमें आप अपने प्रोजेक्ट के माध्ययम से बिल्डिंग या घर को एक अच्छी डिजाइन दे सके अभी के समय में कोई भी वेक्ति घर बनवाने की सोचता है तो उसके मन में सबसे पहला सवाल होता है की घर की डिजाइन की प्रकार की जाएगी जिसके लिए वह सिविल इंजीनियर की मदत लेते है

ये सब हम आपको एक फायदे के रूप में बताये है सिविल इंजीनियर बनने के बाद आपको बहुत सारी फिल्ड की नॉलेज मिल जाती है सिविल इंजीनियरिंग से जुडी जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है

क्या लड़की सिविल इंजीनियर बन सकती है

यदि बात की जाये लड़की की तो लड़की भी सिविल इंजीनियर बन सकती है लेकिन ये थोड़ा कठिन हो सकता है क्यूंकि लड़की सिविल इंजीनियर तो बन जाएगी लेकिन उसमें जो काम करना होता है जिसमें  थोड़ी दिक्कत आ सकती है क्यूंकि सिविल इंजीनियर जो होतें है वह किसी एक जगह पे बैठ कर काम नहीं करते है उन्हें बहुत काम करना होता है जैसे सारे मजदूरों को समझाना की डिजाइन कैसे निकालना है उन्हें बिल्डिंग वगेरा में जा कर बताना होता है बिच मैदान में जाना होता है यानी सिविल इंजीनियर को बहुत सारा काम होता है

इसी लिए लड़किओं के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन इसे लड़की भी कर सकती है क्यूंकि लड़कियों का यह अधिकार होता है की वह हर चीज में अपना कॅरियर बना सके इसी लिए लड़कियां भी सिविल इंजीनियर बन सकती है बहुत से लड़कियां का यह सपना भी होता है तो अब आप समझ सकते है की लड़कियां भी सिविल इंजीनियर बनती है

लेकिन ये धायण में रखें की आपको वह सारी काम करनी होगी जो एक सिविल इंजीनियर करते है यानी मजदूरों का समझाना इसके इलावा बहुत चीज है जो आपको सिविल इंजीनियर बनने के बाद समझ आ जाएगी

सिविल इंजीनियर बनने के बाद कुछ समस्या

सिविल इंजीनियर बन जाने के बाद आपको कुछ प्रॉब्लम आ सकती है जिसके बारे में आप पहले ही जान लें जिससे आपको सारी बातें अच्छे से समझ आ जाये वैसे तो सिविल इंजीनियर बनने के बहुत सारे फायदे है हमने ऊपर आपको जितने भी फायदे बताये है उससे भी जाएदा फायदे है लेकिन कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में आप अभी ही जान लें

सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये हो सकती है की यदि आप सिविल इंजीनियर बन जाते है और जॉब के लिए कंही अप्लाई करते है तो शायद जॉब मिलना मुश्किल हो सकता है क्यूंकि कोई भी कम्पनी जॉब देने से पहले आपकी एक्सपीरिएंस देखती है यदि आपके पास एक्सपीरिएंस होती है तो ही वह आपको जॉब देती है

Most Read:- सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ?

यदि आप सरकारी जॉब के बारे में सोच रहे है तो सरकारी जॉब के लिए भी आपको एक्सपीरिएंस मांगी जाती है तो यदि आप एक्सपीरिएंस बना सकते है तो आप सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स आराम से करें क्यूंकि एक्सपीरिएंस बहुत जरुरी होती है यदि आप जल्दी एक्सपीरिएंस लेना चाहते है तो उसके लिए आपको उस सिविल इंजीनियर के अंदर काम करना होगा जिसके पास पहले से एक्सपीरिएंस हो उसी के मदत से आप एक्सपीरिएंस हासिल कर सकते हो और इसके लिए आपको 1 से 2 साल का समय लग सकता है

जिसके बाद आप एक अच्छी सैलरी पा सकते है और यदि आप तुरंत जॉब पाना चाहते है और यदि जॉब मिल जाती है तो आपको 20 से 25 हजार सैलरी मिल जायेंगे ये समय के साथ बढ़ता जायेगा और यदि आप इससे जाएदा कमाने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले एक्सपीरिएंस चाहिए होता है जिसके बाद ही आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो

Civil Engineer kaise bane

Civil Engineer बनने के लिए आपको 12th पास करनी होगी साइंस सब्जेक्ट के साथ और 12th के बाद आपको कुछ कोर्सेस मिलते है जिन्हे करके आप सिविल इंजीनियर बन सकते है पहला की आप डिप्लोमा कर सकते है या बीटेक कर सकते है पहले डिप्लोमा होता है उसके बाद बीटेक होती है तो आप बीटेक भी कर सकते है 12th के बाद इसके बाद एमटेक जैसी भी कोर्स होतीं है लेकिन आपको बीटेक करनी है यानी बीटेक इन सिविल इंजीनियर जिसके बाद आप एक सिविल इंजीनियर बन सकते है

Most Read:- IPS Banne ke liye konsi Book Padhna Chahiye | आईपीएस बुक

Conclusion

दोस्तों आज हम आपको   Karne ke Fayde के बारे में बताए है क्या आपको Civil Engineering ke fayde के बारे में अच्छे से पता चला क्यूंकि इसमें हम आपको Civil Engineer Kaise Bane और Benifit Of Civil Engineering के बारे में बहुत ही विस्तार से बताये है क्या आपको यह आर्टिकल पसंद आई

हमें उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी यदि इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो आप चाहो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेएर कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here