दोस्तों आज हम आपको बहुत ही सरल भाषा एवं सरल शब्दों में बताने वाला हूँ कि Civil Engineering Me Kitne Subject Hote hai और यदि आप भी अपना कॅरियर Civil Engineering के क्षेत्र में आगे चलकर बनाना चाहते हो और ऐसे में आपको आज हम Civil Engineering Me Kitne Subject Hote hai और इनके अलावा भी civil Engineering से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये देने वाले हैं।
आज की इस दुनिया में लगभग हर छात्र Engineering की फील्ड में अपनी कॅरियर बनाना चाहते हैं और Engineering करने के भी कई ब्रांच हैं जैसे कि Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering इत्यादि इनके अलावा भी Engineering के काफी फील्ड हैं। और यदि आपको Civil Engineering के क्षेत्र में जाना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हो क्योंकि हमने इस आर्टिकल में Civil Engineering के विषय के बारे में आपको विस्तार से बताया है।
Civil Engineering Me Kitne Subject Hote hai
सबसे पहले हम आपको सिविल इंजीनियरिंग के सारे सब्जेक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं यदि आप Civil Engineer बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है उसके बाद आप 4 साल की B.Tech in civil Engineering की कोर्स को कर सकते हो इसमें 8 सेमेस्टर होते हैं और हर सेमेस्टर के कुछ अलग अलग विषय होते हैं और यह सारे विषयों की जानकारी निम्नलिखित है।
Civil Engineering 1st Semester subjects –
- Physics -1
- Mathematics -1
- Manufacturing process
- Engineer Graphics & Drawing
- Fcpc
- Engineering Mechanics
ऊपर बताये गए सभी विषयों को आपको 1st Semester के अंतर्गत पढ़ने होतें हैं और यह सभी विषय कुछ अलग अलग कॉलेज में 1 या 2 सब्जेक्ट अलग हो सकते हैं अब आगे हम जानेंगे 2nd सेमेस्टर के बारे में –
Must Read:- Civil Engineering karne ke fayde | सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे
Civil Engineering 2nd Semester subjects –
- Mathematics -2
- Physics -2
- Chemistry
- Electrical Technology
- Biotechnology
- Communication skills
ऊपर हमने बताया कि 2nd सेमेस्टर के विषयों के बारे में और आपको हम यह बता दें कि ऊपर बताये दोनों सेमेस्टर 1st Year के अंतर्गत आते हैं।
Civil Engineering 3rd semester subjects-
- Mathematics -3
- Introduction to Civil Engineering
- Introduction to Solid Mechanics
- Introduction to Fluid Mechanics
- surveying &Geomatics
- Building Construction practice
ऊपर बताये विषय 3rd सेमस्टर में आते हैं।
Civil Engineering 4th Semester subjects –
- Engineering Mechanics
- Civil Engineering – Societal &Global impact
- Structure Analysis -1
- Design of steel structure -1
- Soil Mechanics
- Hydraulic Engineering
ऊपर बताये सारे सब्जेक्ट्स 4th सेमस्टर में छात्र को पढ़ने होते हैं और 3rd एवं 4th सेमस्टर 2nd Year में आते हैं।
अब आगे हम जान लेते हैं कि पाँचवा सेमस्टर में कौन -कौन विषय विद्यार्थियों को पढ़ने होते हैं।
Civil Engineering 5th semester Subjects –
- Professional practice, Law, and ethics
- Structural Analysis -2
- Design of concrete structure-1
- Hydrology
- Engineering Geology
- Geotechnical Engineering
Civil Engineering 6th semester Subjects –
- Design of steel structure -2
- Transportation Engineering
- Irrigation Engineering
- Cyber Law & Ethics
- Construction Engineering and management
- Disaster Preparedness & planning
5th और 6th Semester के सब्जेक्ट्स 3rd ईयर में आते हैं।
Must Read:- Polytechnic Me Kitne Subject Hote Hai
Civil Engineering 7th Semester subjects –
- Design of concrete structure -ll
- Energy science and engineering
- water resources Engineering
- Metro systems and Engineering
- Rock Mechanics
- Railway Engineering
- Minor project
ये सारे सब्जेक्ट्स civil Engineering के 7th सेमस्टर में आपको पढ़ने होते हैं।
Civil Engineering 8th semester Subjects –
- Engineering Economics, Estimation & costing
- Bridge Engineering
- ICT development
- Traffic Engineering & Management
- Major project -2
ये कुछ सब्जेक्ट्स ऊपर हमने बताया जो कि 8th सेमेस्टर में आपको पढ़ने होते हैं। और आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह सारे विषय हर राज्यों में एक ही तरह नहीं होंगे कुछ राज्य या फिर यूनिवर्सिटी में 1 या 2 सब्जेक्ट्स अलग भी हो सकते हैं।
और यदि आप इस 4 year की B.Tech in civil Engineering की कोर्स को कर लेते हैं तो आपकी B.tech In civil Engineering में आपकी बैचलर डिग्री पूरी हो जाती है जिससे आप ग्रेजुएट हो जाते हो और आप चाहें तो इसके आगे M.Tech In Civil Engineering की कोर्स को भी कर सकते हो जिसकी अवधि 2 साल की होती है।
M.Tech In Civil Engineering की कॉर्स यदि आप करेंगे तो आपकी Engineering के field में Post Graduation यानी (PG) भी कम्पलीट हो जाती है।
Civil Engineer का काम क्या है?
एक Civil Engineer का काम किसी भी प्रोजेक्ट की डिज़ाइन को तैयार करना होता है और कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स के डिज़ाइन को बनाने होते हैं एक civil Engineer एयरपोर्ट आदि की डिजाइनों को भी बनाते हैं बड़ी बड़ी बिल्डिंग वगेरा की डिजाइन करते है ये कार्य काफी जिम्मेदारी और जोखिम से भरे होते हैं।
Civil Engineer Kaise Bane?
हम आपकीं जानकारी के लिए बता दें कि Civil Engineer दो प्रकार के होते हैं –
- Junior civil Engineer
- Senior civil Engineer
Junior Civil Engineer:- सबसे पहले हम बात करते हैं कि Junior civil Engineer बनने के लिए योग्यता यानी कि Qualification क्या होनी चाहिए – अगर आप जूनियर सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले 10वीं कक्षा पास करनी होती है। और 10वीं कक्षा में अच्छे मार्क्स होने चाहिए। उसके बाद आप 3 साल की Diploma कोर्स को कर सकते हो।
Admission process:- डिप्लोमा कॉर्स को करने लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास हो जाते हैं तो आपके एंट्रेंस एग्जाम में आए अंकों के अनुसार आपको कॉलेज मिलेगा। उसके बाद आप 3 ईयर की डिप्लोमा कोर्स को Diploma In Civil Engineering के क्षेत्र में कर सकते हो।
Diploma कम्पलीट करने के बाद आप चाहें तो प्राइवेट कम्पनी में जॉब कर सकते हो या आप Government जॉब्स के लिए भी Apply कर सकते हो। और उसके बाद आप एक अच्छे जूनियर सिविल इंजीनियर बन सकते हो।
Senior Civil Engineer:- तो अब हम बात करते कि सीनियर सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्ता क्या होनी चाहिए यानी कि Qualification क्या होनी चाहिए – तो यदि आप एक सीनियर सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको Engineering के फील्ड में डिग्री करनी होगी। जैसे – B.Tech in Civil Engineering जो कि 4 साल का डिग्री कोर्स होती है जिसे आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हो।
B.Tech in civil Engineering करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी पड़ती है। और वह भी Science Stream से Science में आपके (PCM) सब्जेक्ट्स होने चाहिए साथ ही English विषय भी होने जरूरी है तभी आप B.Tech In civil Engineering की डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हो।
और यह भी जान लें कि कक्षा 12वीं में आपके कम से कम 60% मार्क्स होने जरूरी होते हैं तो ही आप आगे B.Tech in Civil Engineering की डिग्री कॉर्से को कर सकते हो।
Admission process:- इसमें Admission के लिए आपको सबसे पहले Entrance Exam देना होगा यह एंट्रेंस एग्जाम (IIT) Jee एग्जाम को आपको पास करना होता है और यदि आप उस एंट्रेंस एग्जाम में पास होते हैं तो आपको उस एंट्रेंस एग्जाम में आये अंक के अनुसार कोई अच्छा कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है। उसके बाद आप 4 साल की B.Tech डिग्री को कर सकते हो।
और यदि आपको इस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने है तो आपको उसके लिए काफी मेहनत करनी होती है और आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो आप जरूर उस एंट्रेंस एग्जाम में सफल होंगे।
B.Tech in Civil Engineering Ke Baad Kya Kare
इस कॉर्से को कम्पलीट करने के बाद आपको Internship करनी चाहिए। इंटर्नशिप करने से आपको Experience मिलता है और आपको सैलरी भी मिलती है। अगर आपको अच्छे Experience हो जाते हैं तो आप किसी भी Compony में यदि जॉब करते हैं तो आपकी Salary काफी अच्छी हो सकती है।
Must Read:- ITI में कितने विषय होते हैं? | How many subjects are in iTI
Conclusion
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में आप सभों को एक Civil Engineer Kaise Bane और साथ ही Civil Engineering me kitne subject hote hai इन सब के बारे में आपको हमने बताया है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा सभी दी हुई जानकारी अच्छी से समझ में आई होगी और यदि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी हुई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।